Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

रामनगर के सिगड़ी ठुठी गांव में शॉर्ट सर्किट से आग, कई घर जलकर खाक

IAImran Ajij
Nov 17, 2025 17:32:37
Bagaha, Bihar
Pashchim Champaran zila ke Ramnagar thana kshetra, Sigdi Thuthi gaon mein kal raat achanak ghar mein aag lag gayi. Aag ki laflate itni bhayavah thi ki dekhte hi dekhte aagne kai anya gharon ke saath panch bakriyon, dhaan, chaaval, aur nagdi karib 80 hazar rupaye cash bhi jale. Aag lagne ki wajah short-circuit batayi ja rahi hai. Aag lagne se gaon mein afra-tafri mach gayi. Jald hi damkal ki team pahunchi aur graiyon ke sahyog se kathin mehnat ke baad ab aag par kaabu paaya gaya hai, lekin sab kuch khaak mein mil gaya. Pidit logon ke hisaab se chaar ghar jale hain aur lakhon ka nuksan hua hai. Puri ghatna Ramnagar thana kshetra ke Sigdi Thuthi gaon ki hai. Jaaant ke mutabiq kal raat aag lagi to bijli ki supply ko bhi turant kaat diya gaya tha. Aankhon dekh par aadharit jaanakari ke mutabik aghaam ki sthiti aur nuksan ki jankari abhi prashasan dwara pushti nahi ki gayi hai. Baat-cheet ke roop mein mahila-urdh grahita pidit aur ward sadasya ki baaton ko samne rakha gaya hai.
136
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Nov 17, 2025 19:00:14
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के थरवई इलाके में युवती के शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ग्यारहवीं में पढ़ने वाली युवती कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी और शव मिट्टी में दफना दिया गया था। आरोपी युवती का प्रेमी था, जो सेना में नायक के पद पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि प्रेमिका और आरोपी के बीच इंस्टा पर दोस्ती से रिश्ते बने, जिसके बाद दोनों संपर्क में आए थे। परिवार ने शादी के दबाव की बात बताई; आरोपी की शादी अन्य जगह तय हो गई थी, इसलिए उसने हत्या की योजना बनाई। 10 नवंबर को युवती को मिलने बुलाया गया, जिसे सुनसान जगह पर ले जाकर चाकुओं से वार कर शव मिट्टी में दबा दिया गया। 15 नवंबर को शव मिलने पर मामले की जांच शुरू हुई और मृतक कैंट थाने की रहने वाली पाई गई। 10 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज थी। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में आरोपी की पहचान मोबाइल नंबर से हुई। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो जघन्य हत्याकांड का खुलासा हो गया। डीसीपी-गंगा नगर ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
290
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 17, 2025 18:46:23
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के अकबरपुर गांव में रात 8 बजे एक बाइक सवार युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। राजकांत पासवान अकबरपुर गांव का रहनेवाला था। वह स्टेशन रोड पर एक मोबाइल शॉप में काम करता था। वह अपने एक दोस्त अमित के साथ मोबाइल शॉप से घर लौट रहा था। तभी सैयद नेहाल आईटीआई कॉलेज के पास कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया। अमित किसी तरह जान बचाकर भाग गया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से राजकांत का गला रेत कर बीच सड़क पर फेंक दिया। अकबरपुर गांव में युवक की हत्या की खबर मिलते ही हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने पास की एक प्लाईवुड कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे को दिखाने के लिए कहा। कैमरा खराब होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने कंपनी के गेट पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। आक्रोशित भीड़ डेडबॉडी को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने में जुटी है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच में जुटी है।
215
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 17, 2025 18:45:13
:नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में हंगामा, मतदान देर से शुरू होने पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने चुनाव अधिकारी को जमकर फटकार लगाई-कहा निकम्मे हैं ये लोग--वीडियो वायरल मेरठ के नगर निगम की पार्षद कार्यकारिणी के चुनाव में तय समय से सवा घंटे बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका। मतदान प्रक्रिया में हुई इस देरी को लेकर हॉल में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही और पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई। इसी दौरान राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और लोकसभा सांसद अरुण गोविल और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मतदान केंद्र पर पहुँचे । लेकिन निर्धारित समय पर मतदान न शुरू होने से उन्होंने नाराज़गी जाहिर की और अधिकारियों से कड़े शब्दों में सवाल पूछे। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने चुनाव अधिकारी से बैलेट पेपर मांगा लेकिन अधिकारी ने बैलेट पेपर नही दिया । इस पर राज्यसभा सांसद का पारा चढ़ गया वो अधिकारी पर ज़ोर से चिल्लाने लगे । उन्होंने कहा या तो बैलेट पेपर दो या यहां से भाग जाओ । उन्होंने कहा कि वो मेज भी पलट सकते हैं । हंगामे और अफरा-तफरी के बीच अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रक्रिया शुरू कराई गई है। हंगामे की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
172
comment0
Report
Nov 17, 2025 18:38:17
203
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 17, 2025 18:35:41
Delhi, Delhi:बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दिल्ली विधानसभा आज एक अनोखे आयोजन का गवाह बनी। ‘मेरा युवा भारत’ कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित जिलों से आए 200 युवा दिल्ली पहुंचे, जहाँ न सिर्फ़ उनका सम्मान किया गया बल्कि इन्हें दिल्ली विधानसभा को क़रीब से महसूस करने का मौका भी मिला. दिल्ली विधानसभा में आज आदिवासी परंपराओं की झलक दिखाई दी। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित आठ जिलों—बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, पश्चिमी सिंहभूम, बालाघाट, कंधमाल, कालाहांडी और गढ़चिरौली से 200 युवा दिल्ली पहुंचे। इनके साथ CRPF, BSF और ITBP के 20 अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य इन युवाओं को दिल्ली के लोकतांत्रिक संस्थानों और ऐतिहासिक धरोहरों से रुबरु कराना था। विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने पहले सभी युवाओं को सदन का भ्रमण कराया। और उसके बाद इन युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आदिवासी समाज की परंपराओं की एक बड़ी झलक भी पेश की. विजेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष, दिल्ली विधानसभा इस क्रम में बताए गए कुछ युवा ऐसे भी थे जो पहली बार राजधानी दिल्ली जैसे बड़े शहर को करीब से देख रहे थे। इसके अलावा इनमें से कुछ युवाओं ने नक्सली हिंसाओं में अपने परिजनों को खोया है; ऐसे में यह आयोजन इन युवाओं को देश के विकास की तस्वीर को नज़दीक से दिखाने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने की पहल के तौर पर एक बड़ा कदम साबित हुआ. दरअसल दिल्ली विधानसभा में इस तरह के कार्यक्रम के ज़रिए नक्सल प्रभावित इलाक़ों के युवाओं को मुख्यधारा से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी.
82
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 17, 2025 18:34:32
Delhi, Delhi:दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र के नजफगढ़ जोन के DC संतोष राय सड़क पर उतरकर पानी का छिड़काव कर रहे हैं। बिजवासन लोकेशन पर एंकर— दक्षिण पश्चिम दिल्ली बिजवासन विधानसभा के भीतर दिल्ली नगर निगम निजफगढ़ जोन के DC संतोष राय SDM, PWD सहित सड़क पर उतरे प्रदूषण को कम करने के लिए नजफगढ़ जोन के DC संतोष राय ने खुद सड़क पर छिड़काव किया। पार्क पर छिड़काव करने लगे DC संतोष राय। नजफगढ़ जोन ने कहा कि इलाके में प्रदूषण कम करने के लिए जमीन पर उतरे हैं, सड़क पर मिट्टी की धूल न उड़े साथ ही सड़क टूटी हुई गड्ढे और फुटपाथ को ठीक किया जाएगा, सड़क किनारे मिट्टी हटाई जाएगी। नजफगढ़ जोन इलाके में प्रदूषण कम करने के लिए जमीन पर हर प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के चलते दिन-रात प्रशासन लगा हुआ है और अधिकारी सख्त आदेश दे चुके हैं। 121... शरद भारद्वाज... बाइट जयवीर राणा पार्षद BJP बिजवासन। बाइट— संतोष राय DC निगम नजफगढ़ जोन.
92
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 17, 2025 18:33:54
Delhi, Delhi:दिल्ली की सड़कों से खत्म हो गंदगी का अंबार और समस्याओं से मिले जनता को निजात... कमर कस सभी विभाग के अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे शहरी विकास मंत्री आशीष सूद... अधिकारियों को सख्त निर्देश जल्द से जल्द हो समस्या का समाधान वरना एक्शन के लिए तैयार रहे अधिकारी... लोकेशन : शिवाजी एंक्लेव,वेस्ट दिल्ली रिपोर्ट :राजेश शर्मा दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी के सभी विधायक और मंत्री दिल्ली को क्लीन करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं और लगातार वो अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर उन समस्याओं को समझकर जनता से सीधे मुखातिब हो रहे हैं और उन समस्याओं से जनता को जल्द से जल्द निजात दिलाने की जिद्दोजहद में जुट गए हैं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और शहरी विकास मंत्री श्री आशीष सूद ने आज पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी एंक्लेव एनिमल अस्पताल के बाहर फैला कूड़े कचरे का निरीक्षण किया साथ ही जगह जगह सड़क पर फैली गंदगी सड़कों पर जमा सीवर नालियों के गंदे पानी को देखकर साथ में मौजूद एमसीडी पीडब्ल्यूडी और डूसिव के अधिकारियों समेत साथ में स्थानीय भाजपा विधायक और निगम पार्षद भी मौजूद रहे सभी को मंत्री आशीष सूद ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस इलाके में जनता को समस्याओं से निजात दिलाई जाए अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती है तो उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी जो इन गंभीर समस्याओं पर ध्यान नही देता । बाइट : आशीष सूद, शहरी विकास मंत्री और कैबिनेट मंत्री
143
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 17, 2025 18:33:23
Delhi, Delhi:310 ग्राम चरस के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार. तिलक नगर थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक ड्रग्स तस्कर को 310 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है, साथ में स्कूटी भी बरामद की गई है. पकड़े गए ड्रग्स तस्कर की पहचान महेंद्र गुप्ता, 52, निवासी दर्शन बिहार, बुराड़ी दिल्ली के रूप में हुई है. डीसीपी शरद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम स्वर्ग लोक आश्रम अनमोल वाटिका के पीछे नो ब्लॉक तिलक नगर में गश्त कर रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर स्कूटी छोड़कर भागने लगा; पुलिस ने उसका पीछा किया और थोड़ी देर के बाद उसे घर दबोच लिया. तलाशी के दौरान 310 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है और पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि इसके ग्रुप में और कौन-कौन लोग हैं और कहां से यह चरस खरीदा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
155
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 17, 2025 18:33:10
Delhi, Delhi:दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नगर निगम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 5,000 किलो प्रतिबंधित पन्नियाँ जप्त कीं। नोचों-छाप दुकानदारों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की छापेमारियाँ जारी रहने के संकेत दिए गए हैं ताकि इलाका प्लास्टिक मुक्त बने। निगम पार्षद अनिल त्यागी के अनुसार इस कार्रवाई से वातावरण और सफाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आगे ऐसे मामले सामने आए तो दुकानदारों पर भारी जुर्माना और लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। इस दौरान स्थानीय LIC इन्स्पेक्टर एवं MCD के अधिकारी भी मौजूद रहे। सरकार से अपील की गई है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान सख्ती से चलाया जाए ताकि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार हो सके।
119
comment0
Report
Advertisement
Back to top