Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन की मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने किया विरोध प्रदर्शन

Jul 31, 2024 07:04:49
Supaul, Bihar

सुपौल रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लंबी दूरी की ट्रेन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुपौल सांसद दिलेश्वर कामेत की ओर से सदन में लंबी दूरी की ट्रेन की मांग किए जाने के बावजूद रेल मंत्री ने इसे अस्वीकार कर दिया। लक्ष्मण कुमार झा ने चेतावनी दी कि अगर सुपौल से पटना, दिल्ली, और मुंबई के लिए ट्रेन की सुविधा जल्द नहीं दी गई, तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से रेल चक्का जाम करेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Sept 16, 2025 17:48:05
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:एंकर।जबलपुर में मत्स्य पालन विभाग ने प्रतिबंधित थाईलैंड मांगुर मछली पर कार्रवाई की है विभाग ने मछली के लगभग 8000 बच्चे जप्त किए हैं। यह कार्रवाई मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक राजा राजतिलक धुर्वे ने की है इस आक्रामक प्रजाति की मछली को भारत सरकार ने जैव विविधता वायु डाइवर्सिटी और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को होने वाले गंभीर नुकसान के कारण प्रतिबंधित कर दिया है विभाग को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित थाईलैंड मांगुर मछली के बच्चे ट्रेन से पश्चिम बंगाल से जबलपुर ले जाए जा रहे हैं मछलियां आमतौर पर अवैध रूप से भारत के विभिन्न हिस्सों में फैलाई जाती हैं सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गाड़ी को स्टेशन के पास रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान टीम को तीन कंटेनर में भरकर ले गए 8000 थाईलैंड मांगुर मछली के बच्चे मिले हैं एनजीटी ने थाईलैंड मांगुर मछली को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है सरकार का निर्देश से जहां भी इस तरह के प्रबंध मछलियां पाई जाती हैं उन्हें तुरंत नष्ट कर दिया जाए पकड़े गए मछली के बच्चों को गोकलपुर स्थित शासकीय परिक्षेत्र में ले जाकर गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया बाइट राजा राजतिलक धुर्वे सहायक संचालक मत्स्य उद्योग विभाग
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 16, 2025 17:47:51
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले के स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2017-18 में बिना टेंडर काम को लेकर हुए भ्रष्टाचार को लेकर की अब उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर विजिलेंस के निरीक्षक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ और सीएचसी कटरा बाजार में प्रशासनिक भवन व आवासों के मरम्मत और स्थलीय विकास के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार को लेकर के अयोध्या के विजिलेंस थाने में पूर्व सपा विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। गोंडा के पूर्व सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव,गोंडा की पूर्व एडी स्वास्थ्य डॉक्टर आभा आशुतोष,बहराइच के पयागपुर से पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, इनके पिता राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार और निविदा की फाइल गायब होने को लेकर तत्कालीन कनिष्ठ सहायक रामचंद्र सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। विजिलेंस जांच में निकाल कर आया कि 2017-2018 में गोंडा के सीएचसी हलधरमऊ और कटरा बाजार में प्रशासनिक भवन, आवासों के मरम्मत और स्थलीय विकास कार्य को लेकर के बिना टेंडर कराए ही नियम विरुद्ध तरीके से मेसर्स आरपी ग्रुप आफ कंस्ट्रक्शन बहराइच को अनुचित लाभ के लिए कार्य दे दिया गया। गोंडा के अवर अभियंता से कार्य की एमबी न करा के बहराइच के अवर अभियंता राम कुशल वर्मा से कराई गई और इसी तरीके से गोंडा की पूर्व एडी स्वास्थ्य डॉक्टर आभा आशुतोष,गोंडा के पूर्व सीएमओ संतोष कुमार श्रीवास्तव,मेसर्स आरपी ग्रुप आफ कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,पयागपुर के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कर एक दूसरे को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया है। संबंधित फार्म के खाते की जांच की गई। तो पता चला कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के पिता राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के नाम से संचालित है। जिसमें चार बार मे कुल 416513 रुपए अपने पिता के फार्म से मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त किया गया है।जांच में यहां भी निकाल कर आया कि पूर्व सीएमओ गोंडा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के उपकरण फर्नीचर मरम्मत की अनुरक्षण कार्य को लेकर एक निविदा कराई गई थी।लेकिन उसकी पत्रावली रामचंद्र सोनी तत्कालीन कनिष्ठ लिपिक द्वारा नहीं उपलब्ध कराई गई और गायब है ऐसे में यह भी दोषी पाए गए है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 16, 2025 17:47:42
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली में एक युवक ने गोल्डी बरार जिंदाबाद और लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद लिखकर सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट कर दिया। उसने दिशा पाटनी की खबर भी शेयर की। इसके साथ ही उसने एक बैंक मैनेजर को गोली मारने की धमकी दी है। गोल्डी बरार गैंग की बरेली में दस्तक और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग की घटना भुनाने में स्थानीय शातिर भी जुट गए हैं। एक नशेड़ी युवक ने दिशा पाटनी मामले की खबर के साथ बैंक मैनेजर को धमकी दी। उसने पुलिस अफसरों से गालीगलौज के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। पुलिस ने उसे गिरफ्त में लिया दरोगा जितेंद्र कुमार की ओर से राज कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। राज कश्यप के बारे में जानकारी की गई तो पता लगा कि वह सूखा नशा करता है और पहले अपने पिता व भाई पर भी हमला कर चुका है। उसके खिलाफ पहले से दो मुकदमे बारादरी थाने में ही दर्ज हैं। राज कश्यप ने गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दो तीन वीडियो व ऑडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। साथ में दिशा पाटनी मामले की खबर व गिरोह के धमकी देने वाली सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की। दूसरे धर्म से जुड़े बैंक मैनेजर का नाम लेकर धमकाया, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी कि सिस्टम सुधार लो, बैंक मैनेजर पर कार्रवाई नहीं की तो वह 11 दिन में मैनेजर की हत्या कर देगा। शुरू में पुलिस इस मामले को गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा मामला मान रही थी लेकिन जांच में पता लगा कि ये नशेड़ी युवक की हरकत है। राज की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंची और पति को माफ करने की बात कहने लगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि एक टीम संबंधित बैंक भेजकर जांच कराई जा रही है कि मैनेजर से राज कश्यप का क्या विवाद हुआ था। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि राज कश्यप नाम के शख्स ने जिस तरह गोल्डी बरार व लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर पोस्ट डाली, उसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। गिरफ्तारी में पता लगा कि ये नशेड़ी की हरकत है। आरोपी को रिपोर्ट लिखकर कोर्ट में पेश किया गया है। बाइट पंकज श्रीवास्तव, सीओ थर्ड
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 16, 2025 17:47:32
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर में BSF जवान ने सुसाइड किया:ब्लेड से हाथ की नसें काटी, 6 दिन पहले छुट्‌टी से था लौटा जैसलमेर जैसलमेर में BSF के जवान ने सुसाइड कर लिया। जवान का शव एक गेस्ट हाउस में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। गेस्ट हाउस के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची। देखा तो जवान के हाथ की नसें कटी हुई थीं। पास में ही ब्लेड पड़ा था। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर गेस्ट हाउस के कमरे को सीज कर दिया है। घटना शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित एक गेस्ट हाउस की है। वीओ : शहर कोतवाल प्रेमदान रत्नू ने बताया कि मृतक जवान शिन्स मोन TM (40) केरल के कथार कोड का रहने वाला था। वह BSF की 192 BN(बटालियन) में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था। वह करीब 8 महीने से जैसलमेर में पोस्टेड था। सवाना गेस्ट हाउस के मालिक ने बताया कि जवान के रूम का दरवाजा 2 दिन से नहीं खुला था। इसके बाद मंगलवार शाम करीब 5 बजे हमने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी। कमरे में खून बिखरा हुआ था। BSF के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि जवान 10 सितंबर को केरल से आया था। तब से ही गेस्ट हाउस में रुका था। फिलहाल शव को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। फिलहाल सुसाइड के कारणों की तलाश की जा रही है। बाईट-प्रेमदान रत्नू -शहर कोतवाल
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 16, 2025 17:47:18
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी- Ramphool_mehra जिले के दौरे पर कांग्रेस पदाधिकारी पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पहुंचे बूंदी GST रिफॉर्म्स को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशान, कहा - GST बोले तो 'गब्बर टेक्स' राज्य सरकार ने किसानों के साथ मुआवजे के नाम पर किया छलावा विधानसभा जासूसी मामले पर राज्य सरकार ने साधा निशाना नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा में नहीं बोलने देने का लगाया आरोप, जनता की आवाज दबाने में लगाया आरोप डोटासरा ने कहा किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसी जनजागरण आंदोलन जारी रखेगी ========= नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा - प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है, राज्य सरकार दावे तो चढ़कर कर रही है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है, GST को लेकर सरकार लूट रही झूठी वाही-वाही केंद्र सरकार ने जीएसटी के नाम पर जनता को लूटा इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी जिला प्रमुख चंद्रावती कवर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद... 1,बाईट।टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष 2 बाईट। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 16, 2025 17:46:44
Ajmer, Rajasthan:अजमेर के दरगाह इलाका मे 83 आरएएफ बटालियन के ज़रिए रुट फ्लैग मार्च निकाला गया। 16 से 20 सितंबर तक अजमेर शहर में मुख़्तलीफ पुलिस थाना इलाका की डेमोग्राफी चेकिंग के तौर पर ये फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। दरगाह थाना, गंज थाना, सदर कोतवाली और क्लॉक टावर थाना इलाका का रैपिड एक्शन फोर्स ने जायज़ा लिया। 83 आरएएफ बटालियन की अस्सिटेंट कमांडेंट नंदिनी शर्मा ने बताया कि कमांडेंट दीप कुमार जैन हमारे कमांडेंट है और उनके क्यादत में एक टीम लालवास जयपुर से आई है। हर साल हम इस तरह के दौरे करते हैं। इसको डीफीमराइजेशन एक्सरसाइज कहते हैं। यह आरएएफ की रूटीन एक्सरसाइज रहती हैं। इसमें हम अपनी तैयारी यक़ीनी बनाते हैं कि हम कम से कम वक़्त में किसी भी दंगा फसाद जैसे हालात में किसी भी इलाके में पहुंच सके, क्योंकि हमारा कॉल ऑन टाइम आधे घंटे का है। नंदिनी शर्मा ने बताया की वो अपनी तैयारी टेस्ट करने के लिए डेमोग्राफिक क्या है, पापुलेशन क्या है,एंट्री ओर एक्जिट क्या है, यह सब चेक किया जाता है। अभी उनका 5 रोज़ का दौरा है। 16 से लेकर 20 सितंबर तक का दौरा चलेगा। जिसमे सबसे पहले दरगाह थाना इलाका,इसके बाद गंज थाना फिर सदर कोतवाली थाना और आखिर में क्लॉक टावर थाना इलाका का जायज़ा कर फ्लैग मार्च निकाला गया है। बाईट, नंदिनी शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट, 83 आरएएफ बटालियन, लालवास, जयपुर
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 16, 2025 17:46:33
Dehradun, Uttarakhand:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी TT फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर उत्तराखंड में भारी बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है । राजधानी देहरादून में अब तक 13 की मौत हो चुकी है । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आपदा कंट्रोल रूम में देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की । zee मीडिया से खास बात करते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रदेश में कई जगह बड़ा नुकसान हुआ है । सड़कों से लेकर पुलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है । पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आपदा को लेकर सीएम से प्रदेश का हालचाल जाना है । मंगलवार को सीएम पुष्कर धामी का जन्मदिन था लेकिन जन्मदिन मनाने के बजाय सीएम पुष्कर धामी ने सुबह से ही आपदा को लेकर मोर्चा संभाल के रखा । सीएम ने कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ इस आपदा की घड़ी में उनका खड़ा रहना ज़्यादा जरूरी है । टिक टेक पुष्कर धामी सीएम उत्तराखंड
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 16, 2025 17:46:26
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में खूब गरजे प्रशांत किशोर, संजय जायसवाल को बोले तूचपुटिया नेता, जीवेश मिश्रा को बताया नकली दवाई विक्रेता, राजद- कांग्रेस ने पहले लूट लिया बिहार Anchor- जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर आज मुजफ्फरपुर के सकरा पहुँचे, बिहार बदलाव सभा को लेलर सकरा के बलिराम हाईस्कूल मैदान में से बोलते हुए प्रशांत किशोर ने एक बार फिर पीएम मोदी, लालू, नीतीश, 'तेजस्वी पर हमला बोला. वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होने बीजेपी सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष 'डॉ संजय जायसवाल 'को लेकर कहा कि जब गीदर की मौत आती हैं तो वो शहर की तरफ जाता हैं,वही हाल संजय जायसवाल का है, उनके जैसा तुचपुटिया 'नेता का दुर्दीन आता हैं तो वो प्रशांत किशोर से उलझता हैं. उन्होने कहा था कि मुझे जेल में डलवा देंगे तो अबतक जेल में क्यों नही डलवाए. वहीं प्रशांत किशोर ने जीवेश मिश्रा द्वारा पत्रकार को पीटने के मामले को लेकर कहा कि जीवेश जो नकली दवा का काम करते है उनके जैसे लोग जब मंत्री बनेगा तो पत्रकार को पिटेगा ही. वहीं कांग्रेस द्वारा अडानी को जमीन देने के आरोप पर प्रशांत किशोर बोले कि अब अडानी के लिए बचा ही क्या हैं, यहाँ संपत्ति तो पहले ही कांग्रेस -राजद के लोगो ने लूट लियाहैं. बाइट - प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 16, 2025 17:46:12
Jaipur, Rajasthan:विधायकों की ख़रीद फरोख्त के आरोपों से जुड़ें केस में एफआर हाईकोर्ट ने एसीबी की एफआर पर केस किया बंद पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले जांच एजेंसियों पर डाला जा रहा दबाव तथ्य तोड़-मरोड़कर लगवाई जा रही एफआर ऐसे में कोर्ट के सामने एफआर मंजूर करने के सिवा नहीं बचता कोई चारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर गहलोत का पलटवार गहलोत बोले,शेखावत अगर इतने ही ईमानदार हैं तो विधायकों से खरीद-फरोख्त की बात करने वाले ऑडियो की जांच के लिए आज तक वॉइस सैंपल क्यों नहीं दिया? संजय जैन वाले मुकदमे में वो बार-बार अदालत में वॉइस सैंपल देने का विरोध क्यों करते हैं? यदि वो ईमानदार हैं? तो एक बार वॉइस सैंपल देकर अपनी ईमानदारी साबित करें। सरकार बदलने के बाद पहले संजीवनी केस और अब दूसरे मामलों में जांच एजेंसियों पर दबाव डालकर तथ्य तोड़-मरोड़कर एफआर लगाई जा रही है जिससे कोर्ट के सामने कोई और चारा नहीं बचता है। जुलाई-अगस्त 2020 में सरकार गिराने के लिए 30 विधायकों के समर्थन वापसी के दावे, 20 विधायकों को मानेसर ले जाना, अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान और जफर इस्लाम से मुलाकात, कांग्रेस नेताओं पर ईडी, आईटी और सीबीआई के छापे, विधायकों को रिश्वत के मामले, बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के ऊपर अचानक मुकदमे समेत सभी यादें प्रदेशवासियों के मन में ताज़ा हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने ही कुछ दिन पूर्व ही सरकार गिराने के संदर्भ में बयान दिया था कि उस समय वो भाजपा का सहयोग कर रहे थे। तब महीनेभर पहले मध्य प्रदेश में जैसे सरकार गिराई गई थी वही प्रयास राजस्थान में हुए इसमें किसी को शक नहीं है। कांग्रेस आलाकमान और जनता के आशीर्वाद से वह प्रयास असफल हुआ था और हमारी सरकार 5 साल चली। इससे श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत सभी लोग मन मसोस कर रह गए। इस प्रकार गजेन्द्र सिंह शेखावत चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयास के इस पाप से कभी मुक्त नहीं हो सकते। बाबूलाल धायल ज़ी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 16, 2025 17:46:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:SC: खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति बदलने की मांग वाली याचिका खारिज, 609ZN_KHAJURAHO_VISHNU_R खजुराहो के जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की 7 फुट की खंडित मूर्ति को दोबारा पूरी तरह से स्थापित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार किया 'आप भगवान से ही प्रार्थना कीजिए', भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति को फिर से स्थापित करने की मांग पर SC ने ऐसा क्यों सुप्रीम कोर्ट ने खजुराहो के जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की 7 फुट की खंडित मूर्ति को दोबारा पूरी तरह से स्थापित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार किया है। याचिकाकर्ता का कहना था कि मुगल काल मे आक्रांताओं ने इस प्रतिमा का सिर काट दिया था लेकिन ये आज भी खंडित अवस्था में ही है। इसे दोबारा स्थापित किया जाना चाहिए। ASI के अधिकार क्षेत्र का मामला सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार करते कहा कि यह विषय ASI के अधिकार क्षेत्र का है. इसमें कोर्ट अपनी ओर से कोई आदेश नहीं दे सकता है. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी. आर. गवई ने याचिकाकर्ता से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा 'अब आप भगवान से ही प्रार्थना कीजिए।आप कहते हैं कि आप भगवान विष्णु के परम भक्त हैं। वही आपकी सहायता कर सकते हैं मुगल काल मे खंडित की गई मूर्ति सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका हिसार के रहने वाले राकेश दलाल की ओर से दायर की गई है। उनकी ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि खजुराहो के मंदिर, जिनकी संख्या पहले लगभग 88 से 100 तक थी, चंद्रवंशी राजाओं द्वारा बनाए गए थे। प्राचीन समय में इन मंदिरों में पूजा केवल पूर्णिमा और अमावस्या की रातों को होती थी। ये मंदिर पाठशाला के रूप में भी उपयोग किए जाते थे।11वीं से 18वीं शताब्दी के बीच जब मुग़ल आक्रमणकारी भारत में मंदिरों को नष्ट कर रहे थे, तब खजुराहो जिले के जावरी मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु की 7 फुट लंबी प्रतिमा का सिर काट दिया गया था। यह प्रतिमा आज तक उसी स्थिति में है। ASI ने इंकार किया याचिका में आरोप लगाया कि आज़ादी के 77 साल बाद भी, केंद्र और राज्य सरकार ने खजुराहो मंदिरों के पुनर्निर्माण व विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। इससे श्रद्धालुओं के पूजा करने के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है। याचिका में कहा गया था कि 2019 से 2024 तक याचिकाकर्ता कई बार गृह मंत्री, पुरातत्व विभाग (ASI), सांसदों और राज्य सरकार को पत्र लिख चुके है। इसको लेकर कई बार धरना, जागरण और प्रदर्शन भी किए। ASI की ओर से बार-बार जवाब दिया गया है कि मौजूदा नियमों के मुताबिक इस मूर्ति के संरक्षण और रख रखाव के लिए प्रयास किए जा रहे है। हालांकि इस मूर्ति की फिर से स्थापना संभव नहीं है क्योंकि ये संरक्षण के नियमों के खिलाफ होगा। NOTE - PDF IN GROUP
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 16, 2025 17:45:40
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग:-टेंट पंडाल में काम कर रहें श्रमिक की हाईटेंशन बिजली करेंट की चापेट में आने मौत, आक्रोशित परिजनों ने मृतिक श्रमिक का शव चौराहे में रखकर किया चक्काजाम, टेंट संचालक के खिलाफ कार्यवाही की माँग को लेकर आड़े परिजन, परिजनों के चक्का जाम हंगमा के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला,हिनौता गाँव निवासी श्रमिक अनीश साकेत की हुई है मौत,मृतक परिजन ने टेंट संचालक पर पुलिस से मिलकर मामलें को दबाने का लगया है आरोप,मुख्यालाय DSP अमन मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद शान्त हुआ है हंगमा, न्यू बस स्टैंड के पाश हाईटेंशन बिजली करेंट की चापेट में आने से हुई है श्रमिक की मौत,घण्टों से अधिक वक्त तक चला है अस्पताल चौराहे में हंगमा,पुलिस मार्ग कायम कर जाँच कार्यवाही में जुटी, जमोडी थाना क्षेत्र का पूरा मामला।।। बाइट डीएसपी अमन मिश्रा
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 16, 2025 17:45:24
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर थाना क्षेत्र की एक महिला ने सोना-चांदी के कारोबारी मुक्तेश जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वह पिछले 5 से 6 साल से मुक्तेश जैन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे और मुक्तेश ने उसे शादी का भरोसा भी दिया। महिला का आरोप है कि इस रिश्ते से उसका एक बच्चा भी है, लेकिन अब अचानक मुक्तेश ने उसके साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। यही नहीं, महिला का कहना है कि मुक्तेश उस पर दबाव डाल रहा है कि वह 3 लाख रुपए लेकर यह रिश्ता खत्म कर दे। जबकि महिला का साफ कहना है कि वह मुक्तेश जैन के साथ ही रहना चाहती है और इस तरह से रिश्ता खत्म करना उसके और उसके बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। महिला ने आरोप लगाया कि उसने अपनी जिंदगी के कई साल मुक्तेश को दिए, लेकिन अब वह शादी के अपने वादे से मुकर गए हैं। इससे महिला मानसिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर परेशान है। न्याय की गुहार लगाते हुए महिला मंगलवार को एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत अधिकारियों को सौंपी। उसने मांग की है कि प्रशासन और पुलिस उसे न्याय दिलाए और मुक्तेश जैन को उसके किए वादों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बाध्य किया जाए। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइट-पीड़ित महिला बाइट-कृष्णपाल सिंह,सीएसपी, ग्वालियर
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Sept 16, 2025 17:45:12
Sukma, Chhattisgarh:एंकर - भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा सुकमा दौरे पर पहुँचे। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन की मजबूती पर ज़ोर दिया। राहुल टिकरिहा ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा—कांग्रेस डर गई है और इसी वजह से झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद राहुल टिकरिहा लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं और युवाओं में ऊर्जा भर रहे हैं। इसी कड़ी में वे सुकमा पहुँचे, जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। टिकरिहा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान रहने और पार्टी की मजबूती के लिए लगातार सक्रिय रहने का आह्वान किया। वीडियो बाईट- राहुल टिकरिहा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top