
सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन की मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने किया विरोध प्रदर्शन
सुपौल रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लंबी दूरी की ट्रेन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुपौल सांसद दिलेश्वर कामेत की ओर से सदन में लंबी दूरी की ट्रेन की मांग किए जाने के बावजूद रेल मंत्री ने इसे अस्वीकार कर दिया। लक्ष्मण कुमार झा ने चेतावनी दी कि अगर सुपौल से पटना, दिल्ली, और मुंबई के लिए ट्रेन की सुविधा जल्द नहीं दी गई, तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से रेल चक्का जाम करेगी।
सुपौल में रघुनाथपुर नहर किनारे गला मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर नहर किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुपौल में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल
सुपौल नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भेलाई में दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोग और परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है।
सुपौल के सिमरा में घास काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक लड़की जख्मी
सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमरा में घास काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष की एक लड़की जख्मी हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।
सुपौल में कोसी नदी में गई एक व्यक्ति की जान
सुपौल जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित कोसी नदी में एक व्यक्ति की जान चली गई है। जान जाने की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा सदर थाने की पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है।