सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन की मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने किया विरोध प्रदर्शन
सुपौल रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लंबी दूरी की ट्रेन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुपौल सांसद दिलेश्वर कामेत की ओर से सदन में लंबी दूरी की ट्रेन की मांग किए जाने के बावजूद रेल मंत्री ने इसे अस्वीकार कर दिया। लक्ष्मण कुमार झा ने चेतावनी दी कि अगर सुपौल से पटना, दिल्ली, और मुंबई के लिए ट्रेन की सुविधा जल्द नहीं दी गई, तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से रेल चक्का जाम करेगी।
सुपौल में रघुनाथपुर नहर किनारे गला मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर नहर किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुपौल में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल
सुपौल नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भेलाई में दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोग और परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है।
सुपौल के सिमरा में घास काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक लड़की जख्मी
सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमरा में घास काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष की एक लड़की जख्मी हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।
सुपौल में कोसी नदी में गई एक व्यक्ति की जान
सुपौल जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित कोसी नदी में एक व्यक्ति की जान चली गई है। जान जाने की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा सदर थाने की पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है।
ब्रह्मपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सुपौल जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलभद्रपुर पंचायत के बरहमपुर गांव में ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसकी सूचना बीरपुर थाना के पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल लाया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं घटना के तुरंत बाद ही चालक मौके से फरार हो गया है। वीरपुर पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सुपौल सदर अस्पताल में NHM कर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान आज एक कर्मी हुआ बेहोश
बिहार के सुपौल में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एक एनएचएम कर्मी अचानक बेहोश हो गया।जिसका इलाज किया जा रहा है,हालंकि वह फिलहाल खतरे से बाहर है। आपको बता दे कि सुपौल में बीते पांच दिनों से जिले के कूल 256 एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। कर्मियों का कहना है कि सरकार एफआरएस लागू कर हमलोगो के साथ सौतला व्यवहार किया है। इसके अलावा इन लोगो ने समान काम के बदले समान वेतन सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे है।
सुपौल में ट्रैक्टर हादसे में 9 वर्षीय बच्चे की गई जान
सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के बरहमपुर वार्ड नंबर 5 में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदा अस्पताल सुपौल भेजा। वहां चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
करियो वार्ड नंबर 12 में एक गर्भवती महिला को मारपीट कर किया बुरी तरह घायल
सुपौल के थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 से एक मामला सामने आया है, जहां मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के घटना के क्रम में एक पक्ष से एक गर्भवती महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया गया। वहीं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार जारी है। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने क्या कुछ कहा आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में…
सुपौल में शराब पीने से इनकार पर युवक पर हुआ हमला
सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाड में एक युवक को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की गई। युवक के इनकार करने पर उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायल युवक को परिजन सदर अस्पताल सुपौल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुपौल में जमीनी विवाद के चलते हुई गोलीबारी
सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के डेहरिया वार्ड नंबर 9 में जमीनी विवाद को लेकर अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों पर गोलियां चलाईं। एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दूसरा निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में है। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद था, जिसके कारण मंगलवार की देर शाम को जीजा और साले को गोली मारी गई। परिजन इस घटना को जमीन विवाद से जोड़ रहे हैं।
सुपौल में मिक्सर से करंट लगने पर महिला हुई गंभीर रूप से घायल
सुपौल सदर थाना क्षेत्र के महेशपुर वार्ड नंबर एक में एक महिला को मिक्सर मशीन से मसाला पीसते समय जोरदार बिजली का करंट लग गया। महिला की स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे सदर अस्पताल सुपौल ले गए, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार जारी है।
सुपौल के भीमपुर की सुरसर नदी में मिला अज्ञात महिला का शव
सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र की सुरसर नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भीमपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है।
सुपौल में किराना दुकान में हुई चोरी के चलते नगदी और सामान हुआ गायब
सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 में स्थित महर्षि किराना जनरल स्टोर में मंगलवार की रात चोरी हुई। अज्ञात चोर ने दुकान का फाटक तोड़कर नगदी और सामान चुरा लिया। स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत सुपौल सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।