Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852218

पिपरा कर जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

Jul 20, 2024 13:05:50
Pipra, Bihar

पिपरा थाना क्षेत्र के गिदराही वार्ड नंबर 1 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। साथ ही सत्यदेव साह और उनके रिश्तेदारों रामशरण, राम नारायण, दयानंद तथा शिवन साह के बीच आवासीय जमीन को लेकर महीनों से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वहीं दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हुए। सूचना पाकर पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 06:30:49
Patna, Bihar:भोजपुरी अभिनेता और छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने तेज प्रताप यादव ने कहा कि नाचने वाले रोजगार खेसारी लाल यादव देंगे इस पर कहा कि बड़े भाई हैं उन्हीं लोगों से मिलकर के वह कुछ भी बोल रहे हैं.उनको जवाब देना मेरे लिए जरूरी नहीं है. पवन सिंह, निरहुआ लगातार आरोप आप पर लगा रहे हैं कह रहे हैं कि रवि किशन ने आईफा जीता आपने क्यों नहीं जीता, उन्होंने ग्रेजुएशन किया है आपने ग्रेजुएशन क्यों नहीं किया इस पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं मेरे पास औकात नहीं थी कि मैं ग्रेजुएशन कर सकूं. वह अमीर के बेटा थे वह पीएचडी भी कर सकते थे. मैं गरीब से पैदा हुआ हूं और आप सबको बता दू कि मैं एनडीए के सारे नेताओं को चार दिन के अंदर पागल घोषित कर दूंगा. यह लोग रे तुकार पर आ गए हैं खेसारी को बोलने के लिए. मैं इनको रे तुकार नहीं करूंगा क्योंकि मैं संस्कारी बेटा हूं और संस्कारी मां-बाप का बेटा हूं तो मेरे अंदर कभी भी ऐसी भावना नहीं आएगी. निरहुआ ने आपको कहा कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसको खेसारी ने ठगा नहीं इस पर कहा कि उनसे पूछिए उनको मैंने कितना ठगा है. वे लोग पूरे बिहार को ठगे हैं और मैं आज बात कर रहा हूं तो उनको बुरा लग रहा है. मैं रोजी रोजगार की बात कर रहा हूं वह धर्म की बातें कर रहे हैं. मैं धर्म विरोधी कभी न था ना कभी हू कभी रहूंगा. मैं जय श्री राम अभी बोल रहा हूं. जय श्री राम में मेरा बेरोजगारी छिपा हुआ है मैं पूरी दुनिया से जय श्री राम बोलवा दूं लेकिन इनको धर्म के आड़ में वोट लेना है लेकिन उसकी चर्चा हमेशा से यह लोग धर्म के नाम मंदिर मस्जिद के नाम. मैं राम पर गाना गया हूं मैं राम का एक्ट किया हूं. धर्म के नाम जरूरी है लेकिन हमें कम करने के लिए शिक्षा भी जरूरी है. रोजगार पर बात करते नहीं आप सिर्फ मंदिर मस्जिद पर बात करते हैं. 20 साल के बच्चे शिक्षा से दूर है और 20 साल से नीतीश कुमार जी की सरकार है बेरोजगारी से 20 साल के बच्चे मर रहे हैं मैं वही सवाल कर रहा हूं. NDA के नेता दो चार हमारे बड़े भाई हैं यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और कह दे कल से बेहतर कॉलेज बनेगा शिलान्यास होगा मैं वादा करता हूं जीवन में कभी चुनाव लौरंगा और ना ही शपथ ग्रहण करूंगा और नाही सर्टिफिकेट लेने कहीं जाऊंगा. यह लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं बिहार बेरोजगारी से डूब रहा है शिक्षा अस्पताल से दूर है उस पे बात करो. चुनाव प्रचार करने आप जा रहे हैं क्या लग रहा है महागठबंधन की सरकार बनेगी इस पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले चरण में 100 में 100 आया रहा है हमलोगो के. खेसारी के आने के बाद सरकार बदलेगी आप इन लोगों की भाषा देखिए किस हिसाब से बोल रहे हैं. भाषा क मर्यादा उन लोगों को होना चाहिए. मैं तेजाजी का छोटा भाई हूं हमेशा से उनका प्यार आशीर्वाद हमको मिला. निरहुआ कह रहे है कि आपका नाम खेसारी लाल यादव नहीं अहंकारी लाल यादव होना चाहिए इस पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि उनकी भाषा की गरिमा देखिए जो बड़े भाई होकर जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं इसका मतलब नहीं लग रहा है. चार दिन के अंदर इन सबको पागल कर दूंगा. Yadumulā भी आपको कहा जा रहा है इस पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि मुसलमान हमारा देश के हिस्सा नहीं है शायद और बेहतर बिहार के लिए मैं बात करता हूं तो अगर मैं यदूमुल्ला हूं तो मुझे मंजूर है यदूमुला होना. मुझे कोई फर्क नहीं है मैं क्या हूं. आप सबको यही रोक दो यही रहने के लिए रोजगार दे दो अगर आप सभी लोग तुम्हें कुछ नहीं कहूंगा लेकिन अगर मैं इस तरह की बातें करता हूं अगर मैं यदूमुल्ला हूं तो यस आई एम यदुमुल्ला.
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 06:25:08
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 08, 2025 06:20:54
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को लखनऊ उच्च न्यायालय से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में दायर याचिका सुनवाई से पहले ही वापस ले ली जिसके बाद उच्च न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया है। बीएसए तिवारी के खिलाफ नगर कोतवाली में रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने अपनी याचिका में एफआईआर को रद्द करने की मांग करते ہوئے आरोपों को निराधार बताया था। साथ ही याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह विभाग उत्तर प्रदेश सहित 3 अन्य और गोंडा एसपी, नगर कोतवाल गोंडा, वादी मुकदमा मनोज कुमार पांडे को पार्टी भी बनाया था। न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन और न्यायमूर्ति राजीव भारती की खंडपीठ द्वारा इस याचिका पर 7 नवंबर को सुनवाई होनी थी। याचिका सूचीबद्ध भी हो चुकी थी, लेकिन सुनवाई से ठीक पहले बीएसए ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका वापस लेने का प्रार्थना पत्र दिया। उच्च न्यायालय ने इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। उच्च न्यायालय से राहत न मिलने के कारण बीएसए अतुल कुमार तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गोंडा पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। अब जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्रा और जिला समन्वयक जेम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 08, 2025 06:20:34
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज़ /हरिद्वार हरिद्वार के न्यू देवभूमि अस्पताल में फिर लापरवाही! डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत, भड़के परिजन बोले \"यहां मौत बांटी जा रही है\" हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कॉलोनी में बने न्यू देवभूमि अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय आरती, निवासी भोगपुर, की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरती का प्रसव अस्पताल में चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी जान चली गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन आग-बबूला हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यू देवभूमि अस्पताल में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां इलाज के नाम पर मरीजों की जान जोखिम में डाली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है, वहीं इलाके में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 08, 2025 06:19:59
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हैडलाइन- महाराजगंज प्रशुता की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा सीएमओ ने सील कराया अस्पताल एंकर- महाराजगंज जनपद के कोठीभार स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान अधिक रक्तस्राव से प्रसूता की मौत हो गई नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया और आधे घंटे तक सड़क को जाम कर दिया । हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीम व अपर जिला चिकित्सा अधिकारी ने सीएमओ के आदेश के बाद अस्पताल को सील कर दिया । अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए वहीं मृतका के पति के तहरीर पर अस्पताल के अज्ञात चिकित्सकों के खिलाफ कोठीभार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का भी केस दर्ज कर लिया है जानकारी के मुताबिक कोठीभार थाना के ग्राम परसिया के रहने वाले अनिल कुमार की पत्नी बबली देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनो ने सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने जिला अस्पताल ना ले जाकर एक निजी अस्पताल शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया ऑपरेशन से एक बच्चे का जन्म हुआ लेकिन प्रस्तुता को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा जिससे उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया । सीएमओ श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कर कर अस्पताल को सील कर दिया गया है साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई भी की जा रही है ।
1
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 08, 2025 06:19:35
Srinagar, :दक्षिण कश्मीर में चील से टक्कर के बाद ट्रेन सेवा रोकी गई, पायलट सुरक्षित अनंतनाग, 8 नवंबर, शनिवार सुबह एक छोटी सी घटना घटी जब ट्रेन संख्या 74626 (बारामूला-बनिहाल सेवा) दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा और अनंतनाग रेलवे स्टेशनों के बीच से गुजरते समय एक चील से टकरा गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चील ट्रेन के आगे के शीशे से टकरा गई, जिससे लोको पायलट विशाल को मामूली चोटें आईं। घायल पायलट को अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने टक्कर के तुरंत बाद यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगे की यात्रा शुरू करने से पहले लोकोमोटिव का विस्तृत निरीक्षण करने के लिए ट्रेन को अनंतनाग स्टेशन पर रोक दिया। अधिकारियों ने कहा कि सभी एहतियाती उपाय किए गए और यात्रियों की सुरक्षा रेलवे विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।
2
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Nov 08, 2025 06:18:59
Satara, Maharashtra:सातारा: राज्यभरात अनेक पक्षप्रवेश वेगवेगळ्या पक्षांमध्ये होत असताना साताऱ्यातही मोठा राजकीय भूकंप पाहायला मिळत आहे. शरद पवार पक्षाचे जिल्हाध्यक्ष सुनील माने हे त्यांच्या कार्यकर्त्यांसह उद्या रहिमतपूर येथे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांच्या राष्ट्रवादी पक्षात प्रवेश करत आहेत.. गेली अनेक वर्षापासून ते शरद पवारांच्या सोबत राजकारणात सक्रिय होते. या दरम्यान त्यांनी दोन्ही राष्ट्रवादी एकत्र असताना युवा अध्यक्ष, कार्याध्यक्ष, जिल्हाध्यक्ष अशी महत्त्वाची पदांची जबाबदारी पार पाडली होती.मात्र काल त्यांनी त्यांच्या जिल्हाध्यक्ष पदाचा राजीनामा प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे यांच्याकडे सुपूर्द करून हा निर्णय घेतला असल्याचे त्यांनी सांगितले... शरद पवार पक्षाच्या विचारांशी जुळणारा अजित पवारांचा पक्ष असल्यामुळे हा सर्व कार्यकर्त्यांना विचारात घेऊन घेतला झाला असल्याचे ते म्हणाले. यामुळे आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीत रहिमतपूर परिसरात मोठी राजकीय उलाढाल होणार असल्याचे चित्र पाहायला मिळणार आहे.
1
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 08, 2025 06:17:59
Noida, Uttar Pradesh:तेज रफ्तार बस की टक्कर से युवती की मौत सेंट्रल नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवती अपनी मां के साथ ड्यूटी पर जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
2
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 08, 2025 06:17:37
4
comment0
Report
MSManish Shanker
Nov 08, 2025 06:16:55
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:मोहाली नगर निगम की सीमा विस्तार प्रक्रिया जहां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, भारत के महानिबंधक एवं जनगणना आयुक्त श्री मृत्युंजय कुमार नारायण (भा.प्र.से.) द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र ने इस मामले को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि भारत की जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक सभी प्रशासनिक सीमाओं में होने वाले परिवर्तन पूरे कर लेने जरूरी हैं। इस तिथि के बाद किसी भी जिले, तहसील, उप-मंडल, राजस्व गांव या नगर निगम की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि जनगणना की प्रक्रिया के लिए ये सीमाएं स्थिर (फ्रीज) कर दी जाएंगी। उसी परिप्रेक्ष्य में मोहाली नगर निगम की सीमा विस्तार प्रक्रिया को भी अब गति मिल गई है। पंजाब सरकार द्वारा सीमा विस्तार से संबंधित प्रारंभिक अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी थी और आज यानी 6 नवंबर 2025 इस पर निवासियों द्वारा आपत्तियां देने की अंतिम तिथि थी। अब स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव द्वारा इन आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी, जिसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी की जानी आवश्यक होगी ताकि जनगणना की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी इस पत्र में साफ कहा गया है कि 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक किसी भी प्रशासनिक इकाई की सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे 31 दिसंबर 2025 तक सभी प्रस्तावित सीमाई परिवर्तन को अंतिम रूप देकर लागू करें और इसकी सूचना राज्य के जनगणना निदेशालय एवं भारत के महानिबंधक कार्यालय को तत्काल भेजें। अप्रैल 2026 से शुरू होगी जनगणना का पहला चरण। पत्र के अनुसार, घर सूचीकरण एवं आवास जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होगा, जिसके बाद फरवरी 2027 में जनसंख्या गणना की जाएगी। इसलिए, मोहाली समेत सभी नगर निगमों और प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं दिसंबर 2025 तक तय कर देना अब अनिवार्य हो गया है।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top