Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

सुपौल से चंद्रहास चौपाल हारने के बाद दिया बयान

Jun 06, 2024 13:22:45
Supaul, Bihar

सदर बाजार के सम्राट अशोक सभागार परिसर में चंद्रहास चौपाल ने प्रेस वार्ता की जिसमें उनेहोंने कहा कि जिस तरह से विरोधी दल की ओर से चुनाव में बड़े बड़े नेता और मंत्री ने लगातार केम्पेनिंग कर, हमे कमजोर करने की कोशिश की। बावजूद हमारे साथ जनता का अपार समर्थन रहा। हमारे कार्यकर्ता हमेशा मौके पर डटे रहे। हमें अप्रत्याशित वोट भी मिले लेकिन हम धन बल और सत्ता बल के सामने हार गए। साथ ही कहा कि सत्ताधारी दल के द्वारा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से मतदाताओं को लुभाने का कार्य करवाया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATALOK TRIPATHI
Jan 28, 2026 06:20:07
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर कोडिन कफ सिरप मामला: शुभम सिंह की NDPS एक्ट की धारा 68F के तहत ₹1.85 करोड़ की संपत्ति फ्रीज संपत्ति आरोपी शुभम सिंह ने अवैध कमाई से मां के नाम पर बनाई थी एसपी डॉ ईरज राजा ने कफ सिरप मामले में कार्रवाई को लेकर की पुष्टि गाजीपुर कोतवाली में पंजीकृत केस संख्या 896/25 में कोडिन कफ सिरप तस्करी का बड़ा खुलासा एसपी ने कहा झारखंड की शैली ट्रेडर्स से फर्जी कागजों पर कोडिन कफ सिरप का मूवमेंट दर्शाया गया जांच में सामने आया कि कफ सिरप वास्तविक रूप से गाजीपुर आया ही नहीं कई फर्मों की मिलीभगत से कागजों में ही ट्रांजैक्शन दिखाया गया कूट रचित बिल्टी और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर NDPS एक्ट के तहत अपराध मुख्य आरोपी शुभम सिंह पर करोड़ों की अवैध खरीद का आरोप कफ सिरप की खेप बांग्लादेश बॉर्डर पर भी पकड़ी गई, कंसाइनमेंट मैच मामला SAFEMA के तहत सक्षम अधिकारी को भेजा गया, आगे और बड़ी कार्रवाई तय कोडिन कफ सिरप तस्करी के एक बड़े मामले में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 896/25 के तहत की जा रही जांच के दौरान मनी ट्रेल और कफ सिरप मूवमेंट की गहन पड़ताल की गई। जांच में सामने आया कि झारखंड की शैली ट्रेडर्स से कोडिन कफ सिरप का फर्जी मूवमेंट दिखाया गया था। विभिन्न फर्मों द्वारा केवल कागजों में ही कफ सिरप की खरीद-बिक्री दर्शाई गई, जबकि वास्तविक रूप से कफ सिरप गाजीपुर आया ही नहीं। औषधि विभाग द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में यह भी स्पष्ट हुआ कि फर्जी तरीके से कूट रचित बिल्टियां तैयार की गई थीं और कफ सिरप का दुरुपयोग नशे के उद्देश्य से किया गया। इस मामले में NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, इस पूरे रैकेट का मुख्य आरोपी शुभम सिंह है, जिसने शैली ट्रेडर्स से करोड़ों रुपये की कफ सिरप खरीद दर्शाई। अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर नशे के लिए इन कंसाइनमेंट को भेजा गया। कई खेपें बांग्लादेश बॉर्डर पर भी पकड़ी गईं, जिनका मिलान गाजीपुर केस से हुआ। एसपी डॉ इरज राजा ने बताया कि आरोपी वर्षों से इस अवैध व्यापार में संलिप्त था और इसी अवैध कमाई से उसने अपनी मां के नाम ₹1 करोड़ 85 लाख की संपत्ति अर्जित की थी। NDPS एक्ट की धारा 68F के तहत उक्त संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है। मामले को आगे की कार्रवाई के लिए SAFEMA के तहत सक्षम अधिकारी को भेजा गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। अन्य फर्मों और व्यक्तियों की संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। गाजीपुर जनपद में 68F के तहत यह पहली और बड़ी कार्रवाई है और आगे भी इससे बड़ी कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 28, 2026 06:18:58
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 06:18:00
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Jan 28, 2026 06:17:24
Jaipur, Rajasthan:जयपुर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- 'अजीत पवार जी के विमान दुर्घटना में निधन की सूचना अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी है।' 'एक कुशल प्रशासक, दूरदर्शी नेता और समर्पित जनसेवक के रूप में उन्होंने महाराष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।' 'उनका जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।' 'इस दुःख की घड़ी में मेरी गहन संवेदनाएँ उनके परिजनों, समर्थकों के साथ हैं।' 'ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें' 'और शोकाकुल पवार परिवार को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।' ओम शान्ति!
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 28, 2026 06:17:15
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव अजित दादांच्या अपघाती निधनामुळे जळगावात राष्ट्रवादीचे जिल्हाध्यक्ष संजय पवार यांच्यासह कार्यकर्त्यांचा आक्रोश... संजय पवार यांच्या निवासस्थानी कार्यकर्ते एकत्र जमले असून मोठा आक्रोश करताना पाहायला मिळत आहे अजित दादांच्या निधनाची बातमी ऐकताच संजय पवार यांनी हंबरडा फोडला, त्यांच्या घरी कार्यकर्ते जमायला सुरुवात.. जिल्हाध्यक्ष संजय पवार यांच्या बरोबरच सर्व कार्यकर्ते अक्षरधा लहान मुलांसारख रडत आक्रोश करत आहेत... अजित दादांच्या आठवणीत कार्यकर्ते अश्रूंना मोकळी वाट करून देत सर्वांच्या भावना अनावर झाल्या आहेत. माजी मंत्री गुलाबराव देवकर यांच्यासह इतर कार्यकर्ते बारामती कडे रवाना झाले आहेत..
0
comment0
Report
ARAmit Raj
Jan 28, 2026 06:16:28
:महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी समेत अन्य लोगों के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। श्री अजित पवार जी का सम्पूर्ण जीवन कृषक कल्याण, जनसेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहा। उनका असमय देहावसान न केवल उनके परिजनों एवं समर्थकों के लिए, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की अद्भुत शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 28, 2026 06:05:45
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: उज्जैन का मौसम कल से पूरी तरह से बदल गया है। कल शहर के कई हिस्सों में हल्की मावठी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, और कल शाम होते-होते तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली। मंगलवार शाम को तेज बारिश और ओलावृष्टि ने महिदपुर, घटिया और तराना तहसील में किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुँचाया है। इस मौसम की मार से प्रभावित फसलों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें नींबू आकार के बर्फ के टुकड़े गिरते हुए देखे जा रहे हैं। हालांकि, यह बारिश खेती के लिहाज से, विशेषकर रबी की फसलों के लिए 'अमृत' मानी जा रही है। इससे किसानों में खुशी की लहर है, लेकिन अचानक बढ़ी ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 28, 2026 06:05:33
Noida, Uttar Pradesh:Ajit Pawar का राजनीतिक सफ़र शुरुआती दौर 1982: राजनीति में प्रवेश 1987: पहली बार बारामती से विधायक (MLA) चुने गए इसके बाद लगातार कई बार बारामती विधानसभा सीट से जीत मंत्री पद और सरकार में भूमिका 1991–1993: महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री 1999: एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की स्थापना के बाद सक्रिय भूमिका उपमुख्यमंत्री बनने का सफ़र - पहली बार उपमुख्यमंत्री 2010 – 2014 सरकार: कांग्रेस–एनसीपी गठबंधन मुख्यमंत्री: पृथ्वीराज चव्हाण विभाग: वित्त, योजना, ऊर्जा (महत्वपूर्ण फैसले) - दूसरी बार उपमुख्यमंत्री 2019 – 2022 सरकार: महाविकास अघाड़ी मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे कोविड और आर्थिक संकट के दौर में अहम भूमिका - तीसरी बार उपमुख्यमंत्री 2023 – वर्तमान (2026) सरकार: बीजेपी शिंदे गुट एनसीपी (अजित पवार गुट) मुख्यमंत्री: एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के साथ वित्त मंत्री की जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व 2023: एनसीपी में बड़ा राजनीतिक विभाजन अजित पवार बने एनसीपी (अजित पवार गुट) के प्रमुख चेहरा केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर सत्ता में भागीदारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top