सुपौल में उफनाई नदी में बह गया चचरी, मजबूरी में जुगाड़ के सहारे जान जोखिम में डालकर करते हैं नदी पार
सुपौल के छातापुर झखारगढ़ स्थित सुरसर नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद सप्ताह भर पहले धोबी घाट के पास सूरसर नदी पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया। जिसके बाद प्रशासनिक स्तर से नाव का व्यवस्था नहीं किए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कहा गया कि सुरसर नदी में उफान की वजह से सप्ताह भर पहले सुरसर नदी के पानी की तेज धारा में चचरी बह गई है। चूंकि नदी पार करना गांव वालों की मजबूरी है लिहाजा गांव के लोग जुगाड़ का नाव बना कर अब नदी पार कर रहे हैं। जिससे हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|