Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

सुपौल में किराना दुकान में हुई चोरी के चलते नगदी और सामान हुआ गायब

Jul 24, 2024 13:28:44
Supaul, Bihar

सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 में स्थित महर्षि किराना जनरल स्टोर में मंगलवार की रात चोरी हुई। अज्ञात चोर ने दुकान का फाटक तोड़कर नगदी और सामान चुरा लिया। स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत सुपौल सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTManish Thakur
Nov 20, 2025 13:01:01
Kullu, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों पर कई पद लंबे समय से खाली चल रहे है। ऐसे में जनता के कार्य आसान हो सके। इसके लिए सरकार को जल्द से जल्द इन सभी खाली पदों को भरना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश में कर्मचारियों की समस्याएं भी लंबित है। उसके समाधान के लिए भी प्रदेश सरकार को जेसीसी की बैठक बुलानी चाहिए। यह सभी मुद्दे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के स्थापना दिवस पर कर्मचारियों के द्वारा उठाए गए। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपना स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तो वही कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि बीते 3 सालों से ना तो जेसीसी की बैठक बुलाई गई है और ना ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो पाया है। स्थापना दिवस के अवसर पर भी विधायक सुंदर ठाकुर के माध्यम से 100 मांगों का एक पत्र प्रदेश सरकार को भेजा गया है। ताकि इन सब का जल्द से जल्द समाधान हो सके। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी लगातार प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और सरकार की हर योजना को आम जनता पहुंच रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। कर्मचारी महासंघ सरकार से मांग करता है कि जल्द से जल्द जेसीसी की बैठक बुलाई जाए और कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया जाए।
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:58:55
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार सचिव महोदय डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में “नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कैम्प का उद्देश्य भवन स्वामियों से प्राप्त मानचित्रों, नोटिसों तथा शमन से संबंधित प्रकरणों का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना था। सचिव महोदय ने कैम्प के दौरान उपस्थित सभी अनुभागों को निर्देशित किया कि मानचित्र आपत्तियां, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की (प्रार्थनापत्रों) का तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:58:20
144
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:57:44
Orai, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल में लगातार बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में आज उरई रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 129 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे कुल ₹1,07,120/- की जुर्माना राशि वसूल की गई।इस अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ के रूप में श्री डी.आर. बोहरे, इम्तिआज़ रहमान, डी.के. साहू , अंशुल त्रिपाठी, आसिफ अली , देवी सिंह मीणा,ज्ञान सिंह ,अरुण कुमार राइ, एवं अभिषेक भदौरिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।भारतीय रेल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा मान्य टिकट के साथ ही यात्रा करें। बिना टिकट या अनियमित यात्रा करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:50:10
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:49:35
69
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 20, 2025 12:49:25
65
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 20, 2025 12:48:42
Nalhar, Haryana:मेवात में शादियों में थार की छत पर स्टंटबाजी पर अब सख्त शिकंजा, डीएसपी अजायब सिंह ने दी कड़ी चेतावनी नूह जिले में शादियों के दौरान थार और अन्य लग्जरी वाहनों की छत पर खड़े होकर स्टंट करने वाले युवाओं पर अब पुलिस सख्त रुख अपनाने जा रही है। फिरोज़पुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की खतरनाक हरकतों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में कई बार बारात जुलूसों में युवक खुलेआम नियमों की अवहेलना करते हुए वीडियो बनाते नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल खुद के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी बड़ा खतरा है। “खुशियों के मौके को हादसों में बदलने जैसी ऐसी लापरवाहियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी,” उन्होंने कहा। पुलिस प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शादी समारोहों के रूट पर विशेष निगरानी रखी जाए। गश्ती दलों को सक्रिय किया गया है और आवश्यक होने पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर मौके पर ही चालान, वाहन जब्ती और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों व रिश्तेदारों को ऐसे स्टंट न करने दें और सुरक्षित एवं जिम्मेदार तरीके से समारोह मनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और इस दिशा में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
27
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 20, 2025 12:48:25
Jaipur, Rajasthan:एयरपोर्ट की बाउंड्री से लेकर प्रताप नगर के नालों तक, झोटवाड़ा की गलीयों से लेकर मानसरोवर की बस्तियों तक… राजधानी में गैस माफिया का अवैध रिफिलिंग नेटवर्क इतना फैल चुका है कि अब यह ‘चलता-फिरता बम फैक्ट्री’ बन चुका है। सबसे खतरनाक बात सिस्टम के पास आज भी यह पता लगाने का कोई मैकेनिकल तरीका ही नहीं है कि किस सिलेंडर को किस एजेंसी ने भेजा। यानि अवैध रिफिलिंग करो, धड़ल्ले से बेचो…और पकड़े जाओ तो “हमारा नहीं, किसी का भी हो सकता है” कहकर हाथ झाड़ लो। शहर में घरेलू गैस सिलेंडरों से कॉमर्शियल सिलेंडर बनाने का अवैध रिफिलिंग रैकेट अब किसी गली-कूचे का खेल नहीं, बल्कि एक फुल-फ्लेज्ड माफिया नेटवर्क बन चुका है। जिसमें गैस एजेंसियों, डिलीवरी स्टाफ और रिफिलिंग गिरोह की खुली मिलीभगत बेधड़क चल रही है। एयरपोर्ट रोड से लेकर मानसरोवर और झोटवाड़ा तक, मानो शहर गैस माफियाओं के लिए ‘सेफ ज़ोन कॉरिडोर’ बन चुका है। सबसे बड़ा फर्क यही इस सिस्टम में ट्रैकिंग नाम की कोई चीज मौजूद ही नहीं है। तेल कंपनियों के प्लांट से निकलने वाला सिलेंडर आखिर किस एजेंसी तक गया, कौन उसे उठाता है और वह कौन से घर तक पहुंचता है। इसका कोई मैकेनाइज्ड रिकॉर्ड नहीं है। गैस एजेंसी के संचालक इस ‘ब्लाइंड ज़ोन’ का फायदा उठाकर ग्रामीण इलाकों से घरेलू सिलेंडर उठवा कर शहर के अंदर रिफिलिंग नेटवर्क के हवाले कर देते हैं। OTP सिस्टम का पूरी तरह से लागू नही होना बस यही छेद इस धंधे का सबसे बड़ा हथियार है। बाइट-राकेश रस्तौगी, जिलाध्यक्ष, LPG वितरक यूं समझे खेल। -जयपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का बड़ा खेल। -घरेलू सिलेंडरों से कॉमर्शियल सिलेंडर में रिफलिंग। -जयपुर में घरेलू LPG सिलेंडरों को अवैध तरीके से कॉमर्शियल सिलेंडरों में बदलने का नेटवर्क। -ज्यादा मुनाफा और टार्गेट पूरा करने के लिए गैस एजेंसियों-कर्मचारियों की मिलीभगत -जब्त सिलेंडरों में आमतौर पर घरेलू LPG सिलेंडर ही पाए गए -ये सिलेंडर ग्रामीण एजेंसियों से उठते हैं -इन्हें शहर लाकर कॉमर्शियल सिलेंडरों में रिफिल किया जाता है -फिर इन्हें बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है यूं समझिए मुनाफे का गणित। -14.2 किलो घरेलू सिलेंडर में गैस 60 रुपये किलो पड़ती है。 -19 किलो कॉमर्शियल सिलेंडर में 85 रुपये किलो गैस पड़ती है。 -25 रुपये किलो का घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर में आता फर्क。 -4 घरेलू सिलेंडर से रिफलिंग करके 3 कॉमर्शियल सिलेंडर भरे जाते हैं。 -4 घरेलू सिलेंडरों की लागत- 3400 रुपये आती है。 -उनसे तैयार 3 कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 4800 रुपये。 -यानी तीन कॉमर्शियल सिलेंडर बेचने पर होता 1400 रुपये का मुनाफा। क्यों हो रही है अवैध रिफिलिंग? तेल कंपनियों में OTP सिस्टम पूरी तरह से लागू नही。 इसी का फायदा गैस एजेंसी संचालक-हॉकर्स उठाते। उज्जवला कनेक्शनों धारकों को हर साल 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते। अधिकतर उपभोक्ता साल में 3 से 4 रिफेलिंग करवाते। और शेष बचे सिलेंडर का हॉकर्स OTP लेकर बाजार में बेच देते। ऐसे में उपभोक्ता को सब्सिडी मिलती रहती है। और सिलेंडर शहर में रिफिलिंग माफिया तक पहुंचता रहता है। बड़ी सिस्टम खामी-कोई ट्रैकिंग सिस्टम नहीं -सिलेंडर पर कोई चिप, QR या ट्रेसिंग सिस्टम नहीं。 -यह नहीं पता चलता कि कौन सा सिलेंडर किस एजेंसी को गया। तेल कंपनियों की R&D ने अब तक कोई तकनीक नहीं बनाई。 इसी ब्लाइंड ज़ोन का फायदा उठा रहा है गैस माफिया। शहर जिला रसद विभाग की टीमों ने दो अलग अलग दिन इन गैस माफियाओं पर कार्रवाई शुरू की। उसने यह साफ कर दिया कि मामला बेहद गहरा है और गैस एजेंसियों की भूमिका संदिग्ध। प्रताप नगर सेक्टर 16–17 नाले की पुलिया पर 107 सिलेंडर, रिफिलिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पेटीएम मशीन और एक आरोपी पकड़ा गया। श्रीनांगल, सांगानेर 77 सिलेंडर, पिकअप और डिजिटल रिकॉर्ड तक मिले। गंगानिवाड़ी मैरिज गार्डन, एयरपोर्ट की दीवार के पास सबसे खतरनाक खुलासा यही हुआ। एयरपोर्ट जैसी हाई-सिक्योरिटी ज़ोन के पास 296 सिलेंडर, 4 पिकअप, इलेक्ट्रॉनिक कांटे और मशीनें बरामद हुईं। इससे पहले मानसरोवर इलाके में 235 सिलेंडर जब्त किए। ब्रो-प्रियव्रत सिंह चारण, DSO, प्रथम। बहरहाल, एयरपोर्ट से झोटवाड़ा तक फैल चुका है ‘गैस माफिया का रूट’। हर बड़ी कार्रवाई का लोकेशन एक ही कहानी कहता है। एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास चालू प्लांट, प्रताप नगर के नालों पर सिलेंडर भरने की फैक्ट्री, सांगानेर-जगतपुरा का अवैध हब, मानसरोवर और झोटवाड़ा में चल रहे गोदाम यानि राजधानी का कोई इलाका अब सुरक्षित नहीं। सिर्फ मुनाफा नहीं शहर में किसी भी दिन हो सकता है बड़ा ब्लास्ट।
47
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 20, 2025 12:47:35
Kanpur, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट के बाद लगातार मुसलमानों के नाम आने के बाद कानपुर के मुसलमानों ने कहा कि वह गद्दार है। एंकर—दिल्ली में ब्लास्ट के बाद मुसलमान डॉक्टरों के गिरफ्तारी पर कानपुर के मुस्लिम व्यक्तियों ने कहा कि हमारे शहर में या देश में जो भी ऐसा कर रहे हैं, वे देशद्रोही हैं; देश का संविधान ऐसा अधिकार नहीं देता। देश के नागरिक हैं ही नहीं, हमारे देश के लोग ऐसे नहीं हैं; शांतिप्रिय लोग हैं। आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और यह कर रहा है, यह शर्मनाक है और देश के लिए घातक है। उनको ऊपर देखने की जरूरत है; एक के चक्र में पूरी बदनामी हो रही है। उनको अल्लाह का डर होना चाहिए। आतंकवादी की कोई जाति नहीं होती। आतंकवादी की साजिश जो भी कर रहा है, यह शर्मनाक है; मैं दुआ करता हूँ कि अल्लाह ताला उन्हें हिदायत दे और देश के हित में काम करें। भारत हमारा है, उनके भी भारत है; ऐसे लोगों की मानसिकता और सोच है।
32
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 20, 2025 12:47:03
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस हॉस्पिटल से डॉक्टर आदिल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया गया तो सभी चौंक गए। डॉक्टर आदिल पर जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगाते हुए CCTV में कैद होने का आरोप था। डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक गिरफ्तारी की धाराएं सामने आईं। डॉक्टर आदिल की मंशा यहां पर अपने आतंकी नेटवर्क को खड़ा करने की थी। डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद उनके लॉकर से एक-47 मिला। वहीं फरीदाबाद में डॉक्टर मुस्लिम, डॉक्टर शाहीन और दिल्ली धमाकों में डॉक्टर उमर आदि भी पकड़े गए। लखनऊ के डॉक्टर परवेज जो किशनपुर में भी रह चुके थे और यही से उन्होंने अपनी खरीदारी की थी, इसे पुलिस ने बरामद किया। एक के बाद एक गिरफ्तारी जारी रही। डॉक्टर आदिल यहां लगभग एक साल से थे और उनका उद्देश्य लोगों को गुमराह करना था। एटीएस और अन्य जांच एजेंसी ने डॉक्टर आदिल से इलाज कराने वाले मरीजों की लिस्ट अपने कब्जे में ली है, साथ ही गैजेट्स और वे जहां रहते थे, पड़ोसी से पूछताछ की गई है। कितने लोगों के संपर्क में थे, छुट्टी के दिन वे कहां जाते थे—इन सब बातों पर जांच की नजर बनी है। यह बात सच है कि अगर डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी न होती तो वह अपने चोले में इस आतंकी नेटवर्क को कितनी तरकीबों से फैलाते, यह इतिहास बन गया होता। इस बारे में कुछ मुस्लिम नागरिकों ने कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। उनका कहना है कि यह देश उनके लिए है, देश के लिए जान न्योछावर करनी चाहिए, न कि जान लेनी चाहिए, और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषी होने पर कड़ी सजा मिले, ताकि आने वाली पीढ़ी को पता चले कि कोई देश से गद्दारी कर आतंकवाद का साथ देता है तो उसका क्या हश्र होता है।
44
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 20, 2025 12:46:36
Raipur, Chhattisgarh:जमीन की दर को लेकर नई गाईडलाईन के मामले पर जमीन कारोबार से जुड़े वकील और आमलोगों की अपनी-अपनी राय है. जहां वकील का कहना है कि पारदर्शिता की दिशा में सरकार का ये अच्छा फैसला है. कच्चे में जो काम होता था सरकार के नए गाईडलाईन से वो अब पक्के में होगा. सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. पहले कच्चे में लेनदेन ज्यादा का होता था और रजिस्ट्री कम पक्के रेट में होती थी. वहीं आमलोगों की मिलीजुली राय है. लोगों का कहना है कि सरकार को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इससे अभी जमीन खरीदने-बेचने में लोगों का नुकसान है. खरीदने वाले को ज्यादा रजिस्ट्री शुल्क देना होगा और जमीन बेचने वाले को प्रोपर्टी गेन ज्यादा देना होगा वॉक्सपॉप- बैक टू बैक तीन लोगों की बाईट है, जिसमें पहला जमीन कारोबार से जुड़ा वकील है.....
74
comment0
Report
Advertisement
Back to top