Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

सुपौल में स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत वीरपुर में जागरूकता रैली

Jul 28, 2024 01:56:21
Supaul, Bihar

सुपौल में नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत वीरपुर ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान विकास मित्रों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली जो नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में घूमी। रैली में "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" का नारा दिया गया और नगरवासियों को स्वच्छता से संबंधित बातें बताई गईं। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Nov 24, 2025 11:30:56
Dholpur, Rajasthan:बाड़ी में अनोखी पहल,घोड़ी चड़ने से पहले दूल्हे ने किया रक्तदान शादी के कार्ड में भी दिया था रक्तदान का महत्व एवं रक्तदान का संदेश राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में इस बार एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी है, अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसाइटी के संस्थापक रोहित मंगल ने अपनी शादी के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक राजस्थान में अनूठी मिशाल पेश की है, खास बात यह है कि इस शिविर में दूल्हा सहित मित्र व मेहमानों ने भी रक्तदान किया. इस अनोखी पहल का संदेश शादी के कार्ड पर भी विशेष रूप से छपवाया गया है, जिसकी डिज़ाइन रक्त की बूंद जैसी बनाई गई है. रोहित मंगल बताते हैं कि समाज सेवा केवल काम से नहीं, बल्कि अपने जीवन के अहम मौकों पर भी निभाई जानी चाहिए. इसी भावना के साथ 24 नवंबर को आयोजित होने वाली उनकी शादी में रक्तदान शिविर लगाया गया. फाउंडेशन कई वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय है और जरूरतमंद मरीजों तक समय पर रक्त पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है व अब तक अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसायटी बाड़ी द्वारा दस हजार से अधिक यूनिट रक्तदान करा चुका है जिसमें हमारी फाउंडेशन की समस्त टीम भी रक्तदान करती है व रोहित मंगल ने स्वयं अपने विवाह वाले दिन 15 वी बार रक्तदान करके मेहमानों को प्रोत्साहित किया, अग्रवाल फ़ाउंडेशन हेल्प सोसायटी द्वारा रक्त की ज़रूरत पड़ने पर ऑन कॉल भी रक्तदान करवाया जाता है इसके लिए इक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है उस ग्रुप में सूचना आते ही मदद की जाती है आयोजनकर्ताओं का कहना है कि शादी जैसे पवित्र अवसर का उपयोग समाजहित में करना आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत संदेश देगा. बरातियों और मेहमानों से भी स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की जाएगी. इस अनोखी शादी का सबसे बड़ा आकर्षण इसका कार्ड है. कार्ड साधारण नहीं बल्कि रक्त की बूंद की आकृति में डिजाइन किया गया है. पीछे की ओर बड़ा संदेश लिखा है: यह कार्ड सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने जमकर इस पहल की सराहना की व आने वाली युवा पीढ़ी के लिए यह एक विशेष संदेश है कि आने वाले समय में रक्तदान के प्रति जागरूकता बनी रहे हर 18 साल से ऊपर युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए इस विशेष आयोजन के मौके पर बाड़ी उपखंड के गढ़ मान्य नागरिक मौजूद रहे
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 24, 2025 11:30:39
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 11:29:49
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 24, 2025 11:21:34
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- मानव तस्करी व अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के बड़े नेक्सस का पर्दाफाश मानव तस्करी के बड़े नेक्सस का भंडाफोड़ साइबर ठग भारत से करते थे मानव तस्करी चीन के लोग म्यांमार में चलाते थे साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क भारत से नौकरी का लालच देकर युवाओं को ले जाते थे थाईलैंड थाईलैंड से डंकी रूट के जरिये कराते थे म्यांमार में प्रवेश म्यांमार में USA के लोगो के साथ ठगी करने का कराते थे काम ठगी ना करने पर करते थे टार्चर हरियाणा से 64 लोगो को लाया गया वापस इन नेक्सस में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार वी.ओ 1-गुरुग्राम पुलिस ने मानव तस्करी और साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया है। यह नेटवर्क भारत के युवाओं को नौकरी का लालच देकर विदेश ले जाता था, जहां उन्हें साइबर फ्रॉड करने के लिए मजबूर किया जाता था। पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 64 पीड़ितों को सुरक्षित वापस लाया गया है। बाइट- प्रियांशु दीवान,एसीपी साइबर क्राइम वी.ओ 2-जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भारत से युवाओं को आकर्षक सैलरी और विदेशी नौकरी का झांसा देकर थाईलैंड भेजता था। वहां से उन्हें डंकी रूट के जरिए म्यांमार में प्रवेश कराया जाता था, जहां चीन और म्यांमार के नेटवर्क द्वारा संचालित बड़े साइबर ठगी सेंटर मौजूद हैं।इन सेंटरों को चीन के ऑपरेटर्स चलाते थे, जो युवाओं को अमेरिका सहित अन्य देशों के नागरिकों के साथ ऑनलाइन ठगी करने के लिए मजबूर करते थे। बाइट- प्रियांशु दीवान,एसीपी साइबर क्राइम वी.ओ 3- म्यांमार पहुंचने के बाद पीड़ितों के पास कोई रास्ता नहीं बचता था।वे न पासपोर्ट रखते थे और न ही वापस आने का साधन। कई पीड़ितों ने बताया कि उन्हें ठगी का टार्गेट पूरा न करने पर,विरोध करने पर, वापस भारत लौटने की माँग करने पर बेरहमी से यातनाएँ दी जाती थीं, मारपीट की जाती थी और बंद कमरों में कैद रखा जाता था। बाइट- सचिन, शिकायतकर्ता वी.ओ 4- गुरुग्राम पुलिस और विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से हरियाणा के 64 युवाओं को म्यांमार के ठगी कैंपों से छुड़ाकर भारत वापस लाया गया।इन सभी को काउंसलिंग के बाद उनके परिवारों से मिलाया गया है।वही पुलिस ने मानव तस्करी के इस नेक्सस में शामिल 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भारत में रोजगार एजेंट बनकर युवाओं को विदेश भेजने की फर्जी व्यवस्था करते थे।पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क बेहद संगठित और खतरनाक है, जिसकी जड़ें कई देशों में फैली हुई हैं।पूरे मामले की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 11:21:14
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top