Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

सुपौल में मनरेगा सड़क निर्माण में धांधली का आरोप

Jul 21, 2024 14:03:18
Supaul, Bihar

सुपौल के मरौना प्रखंड के ललमिनियां पंचायत के रसुआर गांव के वार्ड संख्या 4 में मनरेगा योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाया गया है। लोगों का कहना है कि 9 लाख 73 हजार 247 रुपये की लागत से बनी सड़क में लोकल बालू और सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सड़क निर्माण के बाद ही उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संवेदक ने चोरी-छिपे रात के समय सड़क का निर्माण कराया। इस धांधली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Nov 21, 2025 03:00:41
Danapur, Bihar:खबर पटना के फुलवारी शरीफ से है जहां फुलवारी शरीफ पुलिस ने जमीन करबारी के हत्या आरोपी AIMIM के नेता सह पाटलिपुत्र लोकसभा के प्रत्याशी फारुख रज़ा उर्फ़ डबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रभारी सिटी एसपी पश्चिम शिवम धाकड़ के अनुसार हत्या और रंगदरी जैसे लगभग नौ मामले दर्ज है और यह कई महीनों से फरार था. इसका नाम टॉप 10 अपराधिओं में भी शामिल है. 19 मई 25 को फूलवारी थाना क्षेत्र के ईमारत ए सरिया के पास हुए जमीन कारोबारी अनवर आलम के हत्या में भी यह नामजद था. इस मामले में 8 नामजद अपराधिओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दे कि फारुक राजा और डब्लू को फुलवारी शरीफ के नोसा मोड से गिरफ्तार किया गया है. वही मनेर पुलिस ने टॉप 10 अपराधیوں में शामिल रामबाबू राय को गिरफ्तार किया है इस पर लगभग 13 मामले दर्ज है जिसमें हत्या, लूट चोरी, दंगा और रंगदारी के मामले शामिल है. मनेर पुलिस ने शेरपुर हीरा टोला के रहने वाले रामबाबू राय को दानापुर से गिरफ्तार किया है.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 21, 2025 02:48:32
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा कांग्रेस में लगातार बढ़ रही गुटबाजी और मंच पर विवादों को देखते हुए पार्टी ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। 22 नवंबर से अंबाला में अनुशासनात्मक कमेटी की पहली बैठक होगी, जिसमें पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल के बड़े नेता, विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। कमेटी ने साफ किया है कि कार्रवाई सिर्फ 28 अक्टूबर के बाद की घटनाओं पर होगी。 हिसार की दो घटनाएं बैठक का मुख्य मुद्दा बन सकती हैं। पहली, फोटो प्रोटोकॉल जारी होने के बावजूद सांसद कुमारी सैलजा की तस्वीर बैनरों से गायब थी। दूसरी, शहरी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष मंच पर आपस में भिड़ गए थे, जिसकी शिकायत भी भेजी जा चुकी है। कमेटी इन मामलों को गंभीरता से देखने के मूड में है। प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह द्वारा जारी फोटो प्रोटोकॉल में शीर्ष नेताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों की तस्वीरें अनिवार्य की गई थीं, लेकिन हिसार में इसका स्पष्ट उल्लंघन हुआ। अंबाला की बैठक को पार्टी के भीतर अनुशासन बहाल करने की दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है।
110
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 21, 2025 02:48:22
94
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 21, 2025 02:47:57
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के चांदपोल मोक्षधाम के बाहर गुरुवार को दो तस्वीरें दिखाई दीं, पहली रिश्तों की मानवीताओं को शर्मसार करने वाली और दूसरी ड्यूटी फर्ज के साथ खाकी की संवेदनाओं की। जिंदगी का आखिरी सफर माने जाने वाले मोक्षधाम के बाहर जयपुर में किसी अज्ञात ने जिंदगी की शुरुआत करने वाली 10 दिन की मासूम को यूं ही लावारिस छोड़ दिया था। बच्ची के रोने की आवाज सुन भीड़ जमा हो गई, तभी वहां से गुजर रही जयपुर यातायात पुलिस की महिला इंस्पेक्टर टीआई कविता शर्मा पहुंच गईं। इंस्पेक्टर ने बच्ची को जैसे आंचल से लगाया और माँ की तरह दुलार किया। अब मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल का डाटा खंगाला जा रहा है। बच्ची को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां उसे स्वस्थ बताया गया है। इसके बाद सीडब्ल्यूसी भेजवा दिया गया है।
70
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 21, 2025 02:47:42
Bijnor, Uttar Pradesh:2 बाइक चोर गिरफ्तार बिजनौर में मोटरसाइकिल चोरी के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है यह घटना 19 नवंबर 2025 को थाना धामपुर क्षेत्र में हुई थी। वही पिंटु कुमार ने थाने में तहरीर दी थी कि उनकी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी आशुतोष निवासी नसीरपुर बनवारी तथा अमित निवासी रानी बाग कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। आशुतोष कक्षा 11 का छात्र है जबकि अमित एक बैंक में कर्मचारी है पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
49
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 21, 2025 02:46:35
Chandigarh, Chandigarh:19 नवंबर को 139 कुख्यात गिरफ़्तार, 251 अन्य गिरफ्तार तथा 82 हिस्ट्रीशीट खुलीं। चंडीगढ़, 21 नवंबर। हरियाणा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान का असर लगातार दिख रहा है। सख्त और निरंतर कार्रवाई के चलते 19 नवंबर तक कुल 1,013 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि इसी अवधि में अन्य 3,448 आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जिससे प्रदेश में अपराध नियंत्रण को बड़ी मजबूती मिली है। 19 नवंबर की बड़ी कार्रवाई: 139 कुख्यात, 251 अन्य आरोपी गिरफ्तार; 82 नई हिस्ट्रीशीट खोलकर अपराधियों पर सख्त निगरानी Abhiyaan की गति का अंदाज़ इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 19 नवंबर के दिन ही 139 कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली, जिनमें कई मोस्ट-वांटेड और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी शामिल हैं। इस दिन 251 अन्य आरोपियों को भी दबोचा गया, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था और अधिक मज़बूत हुई है। अपराध के इतिहास वाले आरोपियों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस ने 19 नवंबर को 82 नई हिस्ट्रीशीट खोली हैं, जिससे ऐसे लोग अब सख्त निगरानी में आ गए हैं। यह कदम आगे अपराध रोकने में मदद करेगा। ऑपरेशन ट्रैक डाउन ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति पर पूरी मजबूती से अमल कर रही है। लगातार जारी यह अभियान प्रदेश को सुरक्षित और अपराध-मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर जिले से फरार, कुख्यात और संगीन मामलों में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जा सके। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने आजाद अपहरण व हत्या मामले में ₹5,000 के इनामी आरोपी अनूप उर्फ सोनू पुत्र जगदीश निवासी बलियाली को गिरफ्तार किया है। मृतक की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर चल रही जांच में उप निरीक्षक अमरजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई करते हुए मामले के पाँचवें आरोपी को दबोचा। आरोपी पर जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी, स्नैचिंग और शस्त्र अधिनियम से संबंधित गंभीर अपराधों के कुल पाँच मामले दर्ज हैं। इस मामले में प्रमीला, सुशीला, प्रदीप और मनदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। साल 2000 की ट्रक ड्राइवर हत्या मामले में ₹5,000 के इनामी आरोपी मुकेश कुमार उर्फ टिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दिनांक 08.10.2000 को ट्रक चालक कृष्ण कुमार निवासी कोहड़ा थाना राजोंद की हत्या के मामले में वांछित आरोपी मुकेश कुमार उर्फ टिंकू पुत्र राजवीर निवासी कबार, थाना साकित, जिला ऐटा (उ.प्र.) को पुलिस ने काबू किया है। मृतक कृष्ण ट्रक पर ड्राइवर तथा आरोपी मुकेश कंडक्टर के रूप में कार्य करता था। जांच में सामने आया कि आरोपी मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीटी रोड, गांव बन्चारी के पास कृष्ण से पैसे छीनकर उसकी हत्या कर दी थी। यह आरोपी वर्ष 2000 की इस वारदात में 17.03.2025 से फरार चल रहा था, जिस पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही हेतु थाना होडल, जिला पलवल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
52
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 21, 2025 02:45:48
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में धर्म परिवर्तन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विशारतगंज क्षेत्र के रहने वाले एक फार्मासिस्ट ने आरोप लगाया है कि उसे पहले दोस्ती के जाल में फंसाया गया, फिर धीरे-धीरे ब्रेनवॉश कर इस्लाम में शामिल किया गया। पीड़ित को मस्जिद ले जाकर कलमा पढ़वाया गया, गौमांस खिलाया गया और फिर मुंबई ले जाकर उसके नाम पर 14 बैंक खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड में फंसा दिया गया। अब पीड़ित ने SSP से गुहार लगाई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विशारतगंज वार्ड नंबर 7 निवासी अम्बरीश गोस्वामी ने बताया कि 2023 में उन्होंने शहबाजपुर में एक मेडिकल शॉप किराए पर ली थी। दुकान के मकान मालिक का भतीजा समीर पुत्र नसीर अहमद अक्सर दुकान पर आने लगा। बातचीत बढ़ी तो समीर परिवार के साथ मिलकर बार-बार हिंदू धर्म के खिलाफ बातें करता और इस्लाम की खूबियां गिनाता। पीड़ित के अनुसार समीर और उसके घरवाले हर गुरुवार नियाज़ का खाना लाते थे और उसे खिलाते थे। धीरे-धीरे उन्होंने उसका माइंड वॉश करना शुरू कर दिया। अम्बरीश ने बताया कि कुछ ही महीनों में वह उनके प्रभाव में इतना आ गया कि पूजा-पाठ तक बंद कर दिया। पीड़ित ने बताया कि 4-5 महीने बाद समीर उसे मस्जिद ले जाने लगा। वहां मौलाना के सामने उसे कलमा पढ़वाया गया- ला इलाहा इल्लल्लाह, मोहम्मदुर रसूलल्लाह…। इसके बाद उसका नाम बदलकर ‘रजा’ रख दिया गया। वह 2023 से अब तक लगातार जुम्मे की नमाज पढ़ने भी जाता रहा। पीड़ित के अनुसार धर्म परिवर्तन के बाद समीर ने उसे अपने दोस्त साहिल से मिलवाया और कहा कि मुंबई में ऑनलाइन बिजनेस से अच्छी कमाई होगी। इसके बाद समीर, साहिल और उनकी गैंग उसे मुंबई ले गई। वहाँ आसिफ खान और अनस कुरैशी पुत्र हबीब कुरैशी नाम के लोगों ने उसके नाम पर 14 बैंक खाते खुलवाए और उनकी एक्सेस अपने पास रख ली। कुछ समय बाद इन्हीं खातों से साइबर फ्रॉड हुआ और जुलाई में पश्चिम बंगाल पुलिस ने अम्बरीष को साइबर क्राइम के केस में गिरफ्तार कर लिया। वह तीन महीने जेल में रहा और बाद में जमानत पर बाहर आया। बरेली लौटने पर पीड़ित ने SSP को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। SSP के निर्देश पर पुलिस ने समीर और इमरान (महक कम्युनिकेशन का संचालक) को गिरफ्तार किया। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि जब केस विशारतगंज थाने भेजा गया तो वहां कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से पैसे लेकर मामले में लीपापोती की और गंभीरता से जांच नहीं की। अम्बरीष ने बताया कि समीर और उसके साथियों ने उसे कहा कि इस्लाम अपनाओ, शादी करवा देंगे, पैसे भी खूब कमाओगे। डॉक्टर की प्रैक्टिस से ज्यादा कमाई ऑनलाइन बिजनेस में बताई गई। शादी का लालच भी दिया गया, लेकिन कभी कोई लड़की नहीं दिखाई गई। पीड़ित का कहना है कि नियाज़ के बहाने जो मांस दिया जाता था, वह खाता था लेकिन उसे पता नहीं होता था कि वह किसका है। बाद में शक हुआ कि उसे गौमांस भी खिलाया गया। परिवार इस बात से अनजान रहा। बाद में जब गिरफ्तारी हुई और पूरी सच्चाई सामने आई तब परिवार को पूरे खेल का पता चला। पीड़ित ने आरोप लगाया कि यह पूरा गिरोह है जो भोले-भाले लोगों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराता है, फिर उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करता है और असली दोषी खुद बच जाते हैं। अम्बरीष ने कहा कि अब वह फिर से अपने मूल धर्म में लौट आया है और चाहता है कि जो उसके साथ हुआ वह किसी और के साथ न हो। उसने आरोप लगाया कि समीर, आसिफ खान, अनस कुरैशी, इमरान और अन्य लोग इस गिरोह का हिस्सा और सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
62
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 21, 2025 02:45:29
Noida, Uttar Pradesh:सूत्रों के अनुसार डॉ शाहीन, डॉ. आदिल, डॉ. आरिफ और डॉ. परवेज के बैंक खातों की गहन जांच में बड़ा खुलासा हुआ है सात साल में 40 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेनदेन का मामला सामने आया है कई छोटे-छोटे अमाउंट में पैसा आया और गया 6 नवंबर को ही कई खातों से एक साथ कई लाख रुपये निकाले गए कुछ कुछ अकाउंट 2021 के बाद से पूरी तरह से निष्क्रिय हो गए हैं कुछ अकाउंट में हर हफ्ते 2 से 3 बार 20 हज़ार से 25000 रुपए के ट्रांजैक्शंस लगातार होते रहे छोटे-छोटे अमाउंट में कुछ अकाउंट में हर 15 दिन पर पैसे डाले गए और उसके अगले दिन जिस अकॉउंट में भेजा गया उससे पैसे निकाले गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बहुत कम किया गया खास बात यह रही बड़े अमाउंट में एक खास पैटर्न अपनाया गया है 1 लाख 1 रुपये,2 लाख 1 रुपये जैसे कई अमाउंट हर महीने 25 से 28 की तारीख में खाते में डाले गए है और निकाले गए है जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार अमाउंट के साथ 1 रुपये मिला कर पैसा ट्रांसफर करना एक खास तरह का कोड हो सकता है जिसमे इस बात का मैसेज हो कि खास मकसद के लिए पैसे भेजे गए है
27
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 21, 2025 02:45:18
Noida, Uttar Pradesh:अल फलहा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन का महू में तहखाने वाला महल,सिमी कनेक्शन को लेकर जांच एजेंसीस सतर्क - मानव बम बनाने वाली अल फलहा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन का तहखाना महल मध्य प्रदेश के महू के मुकरी में... - 4 करोड़ से ज्यादा का चार मंजिला अवैध मकान के नीचे वाले हिस्से में तहखाना रहस्य बना हुआ है... - आरोप है कि अवैध गतिविधियों के लिए और देश विरोधी मामलों को छुपाने के लिए इसका उपयोग किए जाने के लिए यह तहखाना बन गया था... - अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन का सिमी कनेक्शन आते ही जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं... एक नए एंगल से भी जांच शुरू होगी... - सवाल यह है कि सिमी पर पाबंदी के बाद क्या गुपचुप तरीके से सिमी अभी भी काम कर रहा है या फिर सिमी कन्वर्ट हो गया है दूसरे संगठनों में... - जल्द ही जवाद का महू वाले महल का तह खाना खोला जा सकता है... - पिछले साल महू में इंडिया के वर्ल्ड कप जीत जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद भड़की साम्प्रायिक आग में भी जवाद के हाथ का आरोप है... - जवाद के बाप हम्माद ने शहर काजी रहते देश विरोधी टीम बनाई सरकारी कागजो पर कुनबा बिस्फोट...
49
comment0
Report
Nov 21, 2025 02:34:43
153
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 21, 2025 02:34:12
Jamui, Bihar:जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक घटना घट गई। कॉलेज के फर्स्ट ईयर के मेधावी छात्र अनिकेत कुमार (20 वर्ष), पिता अशोक कुमार सिंह, निवासी रोहतास ने हॉस्टल में चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, अनिकेत पढ़ाई में तेज और हमेशा टॉप करने की कोशिश करने वाला छात्र था। हाल ही में हुई परीक्षा में उसका एक पेपर काफी खराब गया था, जिसके बाद से वह तनाव में था और दोस्तों से भी कम बातचीत कर रहा था। देर रात जब साथियों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ अवस्था में मिला। तुरंत उसे जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि छात्र को देर रात उसके साथी इलाज के लिए लेकर आए थे। उसका गला कटा हुआ था। प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति के कारण तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। हॉस्टल और कॉलेज परिसर में घटनास्थल के बाद से तनाव और सदमे का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अनिकेत की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
170
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 21, 2025 02:33:05
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू यूपी की जांच एजेंसियों की तरफ से जल्द ही डॉ. आदिल, डॉ. परवेज और डॉ. शाहीन की रिमांड मांगी जाएगी रिमांड के बाद तीन चरणों में पूछताछ होगी पहले चरण में हर आरोपी से अलग-अलग सभी बिंदुओं पर पूछताछ होगी दूसरे चरण में दो आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सवाल किया जाएगा इसके अलावा तीसरे चरण में सभी से एक साथ पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ा जाएगा यह डॉक्टर गैंग 'व्हाइट कॉलर टेररिस्ट' की तरह काम कर रहा था इनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कई अहम सुराग मिले हैं इसके अलावा सूत्रों के अनुसार एनआईए जल्द ही डॉ. शाहीन को लखनऊ और कानपुर, जबकि डॉ. आदिल को सहारनपुर ला सकती है दोनों से उनके करीबियों आदि के बारे में पूछताछ के साथ सुबूतों को जुटाने की कवायद भी होगी एनआईए उनको अलग-अलग जगहों पर साथ ले जाकर छानबीन कर सकती है डॉ. शाहीन दो माह पूर्व लखनऊ और कानपुर आई थी, जिसे लेकर जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं
109
comment0
Report
Advertisement
Back to top