Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852218

पिपरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवती को कुचला, मौके पर ही गई जान

Jun 16, 2024 05:21:13
Supaul, Bihar

पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत के देवीपट्टी वार्ड 11 में शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 18 वर्षीय युवती को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। युवती सखुआ हाट से सामान खरीदकर घर लौट रही थी जब घर के नजदीक यह हादसा हुआ। घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। मृतक युवती हलधर मुखिया की पुत्री थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Oct 26, 2025 05:50:56
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर कट्टे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया युवक के बयान पर पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई और दोस्तों के खिलाफ हत्या में प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम थर बरागांव में निवास करने वाले अवतार सिंह बघेल की पुश्तैनी जमीन तिगरा थाना क्षेत्र के नयागांव मेहदपुर में है अवतार सिंह का आरोप है कि उनके चाचा ने साढ़े पांच लाख रुपए उधार लिए थे और कहा था की खेत बेचने के बाद पैसे वापस कर दूंगा लेकिन चाचा का देहांत होने के बाद चचेरे भाई मुकेश ने कुछ समय बाद खेत बेच दिया पर पैसे नहीं दिए जिस पर मैने कब्जा कर लिया आज जिस फौजी को खेत बेचा हैं उसने बुलाया था मैं वहा पहुँचा तो पहले बातचीत की और फिर विवाद करने लगे विवाद इतना बढ़ा की वहा मौजूद चचेरा भाई मुकेश बघेल और दो साथी देवेंद्र और पुरुषोत्तम बघेल ने कट्टे से जानलेवा हमला कर दिया गोली अवतार सिंह के पीठ के ऊपर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया फिलहाल पुलिस ने घायल अवतार सिंह बघेल के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ हत्या में प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 26, 2025 05:50:38
Pratapgarh, Rajasthan:पीपलखूंट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोबनिया में एक सप्ताह के भीतर दो बार गेहूं चोरी की घटनाओं ने विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों में आक्रोश फैला दिया है। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना हेतु रखे गेहूं पर लगातार दो बार हाथ साफ किए जाने से अब योजना प्रभावित होने लगी है। प्रधानाचार्य के अनुसार, पहली चोरी 18 अक्टूबर 2025 की रात को हुई थी, जब विद्यालय के नवीन भवन के कक्ष संख्या 14 में रखे 24 बोरे गेहूं (प्रत्येक बोरा लगभग 50 किलो) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। इस घटना की रिपोर्ट अगले दिन, 19 अक्टूबर को थाना पीपलखूंट में दर्ज कराई गई थी। हालांकि, पहली घटना के मात्र कुछ दिन बाद ही रात को चोरों ने फिर वारदात को अंजाम दिया। इस बार भोजन भंडारण कक्ष का ताला तोड़कर करीब 240 किलो गेहूं चोरी कर लिया गया। विद्यालय स्टाफ का कहना है कि बार-बार हो रही चोरी से न सिर्फ विद्यालय के अनाज भंडार पर असर पड़ा है, बल्कि बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था भी बाधित हो गई है। प्रधानाचार्य ने दूसरी बार भी पुलिस थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत की है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों और विद्यालय प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाए, ताकि विद्यालय परिसर में फैले भय का माहौल समाप्त हो सके और मध्यान्ह भोजन योजना पुनः सुचारू रूप से संचालित हो सके।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 26, 2025 05:50:16
Kota, Rajasthan:बोरखेड़ा क्षेत्र के राजनगर में पुत्रवधू द्वारा झूठा छेड़खानी का आरोप लगाने पर ससुर ने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। उसको गंभीर हालत में परिजन एमबीएस अस्पताल कोटा लेकर पहुंचे, जहां उसका इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। पीड़ित रतीराम पुत्र लक्ष्मी चंद मेघवाल के परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्रवधू द्वारा छेड़खानी का झूठा आरोप लगाने पर यह अवसाद में आ गए। पुत्रवधू द्वारा बूंदी में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। घर में कोई नहीं होने पर राम मेघवाल ने तीन पैकेट चूहे मारने की दवा का सेवन किया। हालत गंभीर होने पर उसे एमबीएस अस्पताल कोटा लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 26, 2025 05:50:00
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 26, 2025 05:49:52
Karauli, Rajasthan:नौलखा बाग हनुमान मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का हुआ आयोजन, जिला करौली एंकर इंट्रो- करौली के प्राचीन और प्रसिद्ध नौलखा बाग़ हनुमान मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन हुआ । इस दौरान मंदिर में छप्पन भोग झांकी सजाई गई और हनुमान जी को अन्नकूट प्रसादी के साथ 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया । इससे पहले हनुमानजी की प्रतिमा पर चोला चढ़ाया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई । मंदिर के पुजारी कैलाश गुप्ता ने बताया कि इस बार अन्नकूट प्रसादी में करीब 4000 भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । दीपावली के बाद परंपरा अनुसार हर साल मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होता है जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुचते है । इस बार भी अन्नकूट प्रसादी के लिए भक्तों में उत्साह देखने को मिला। भक्तों ने हनुमान जी की छप्पन भोग झांकी के दर्शन करने के बाद अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। देर रात तक चले आयोजन से मंदिर का वातावरण धर्ममय हो गया और जय श्री राम और जय हनुमान के नारे गुंजायमान होते रहे । इस दौरान नौलखा बाग़ हनुमान भक्त मंडल समिति के विष्णु गुप्ता, संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।
1
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 26, 2025 05:49:23
Aligarh, Uttar Pradesh:2.17 लाख के नकली नोट जन सेवा केंद्र पर चलाने आया युवक गिरफ्तार, साथी फरार थाना दिल्ली गेट के खैर रोड क्षेत्र में स्थित जन सेवा केंद्र पर 2.17 लाख के नकली नोट चलाने पहुंचा युवक को जन सेवा केंद्र के संचालक उत्कर्ष व स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ लिया. शोर मचने पर उसका एक साथी बुलेट बाइक छोड़कर मौके पाकर फरार हो गया. जन सेवा केंद्र के संचालक उत्कर्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2.17 लाख के नकली नोटों के साथ कासगंज निवासी जिक्रूल हसन को हिरासत में लेकर थाना दिल्ली गेट ले गये. स्थानीय दुकानदार दीपक ने बताया कि आरोपी पुलिस लिखी हुई बुलेट बाइक से अपने साथी के साथ जन सेवा केंद्र पर आया था. एक लाख रुपये किसी अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए केंद्र संचालक उत्कर्ष को बोला, जब उत्कर्ष ने रुपये मांगे तो वह चौक गया; दोनों 500 की गड्डी नकली थी. उत्कर्ष ने आसपास के दुकानदारों को इकट्ठा किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाली नोट चलाने आए कासगंज निवासी जिक्रूल हसन के बैग की तलाशी ली; पुलिस को उसके बैग से 2.17 लाख के नोट बरामद हुए. पुलिस जाली नोटों के साथ आरोपी को थाना दिल्ली गेट ले गयी और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 05:49:09
Patna, Bihar:आरजेडी का बयान सरकार बनने के बाद वक्फ बिल को फाड़ दिया जाएगा इसको लेकर के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह अभी से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. वक्फ बोर्ड का बिल विधानसभा में पास होता है क्या. वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है और संसद में एक भारी बहुमत से पास हुआ है. अगर इसके ऊपर वह झूठ बोल रहा है तो समझिए वह लोग कितना झूठ बोलेंगे. अपनी जो भी क्षमता है बिहार विधानसभा के द्वारा उसकी बात करिए. आप जब सरकार में थे तो अपराधियों राज था. आज भी आप कहते हैं कि शहाबुद्दीन की जाए. शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का कितना बड़ा दुश्मन है या बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. तेजस्वी यादव का चुनावी घोषणा सरकार बनने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख का बीमा देंगे इसको लेकर के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनके पास 56 इंच का जीव है और NDA के पास 56 इंच का सीना है. अब अपने 56 इंच के जीब से जितना बोलना है बोलते रहें. आपकी पहचान जंगल राज कि है आपकी पहचान नौकरी के बदले जमीन लेने की है आपकी पहचान बिहार के लूटने की है. क्या बात स्वयं उनके भाई तेज प्रताप यादव भी बता रहे. आप अपने भाई को संभाल नहीं सके आप बिहार की बात करते हैं कोई बात नहीं चुनाव में सब कोई अपना-अपना बात करता है और उनको छूट होती है करें लेकिन अब बिहार को बड़े-बड़े फूल बड़ी-बड़ी हाईवे आईआईएम एयरपोर्ट 125 यूनिट बिजली फ्री 75 लाख लोगों के स्वरोजगार योजना महिला लोगों के 60 लाख लोगों से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री आवास इसे आगे के सोचना है और जो भी करेगा NDA करेगा. पीएम मोदी का बयान अब लालटेन की जरूरत नहीं इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि घर घर एलईडी आ गई तो लोगों को एलइडी चाहिए बिजली चाहिए और बिजली रहने लगा LED चमचम रहा है. सड़क के किनारे पर्यावरण के बचावे खातिर पेड़ लग रहा है पानी आ रहा खेत को पानी जा रहा है. अगले 5 साल में एनडीए के साथ बिहार का उड़ान होगा और यहां का हर महिला किसान खूब इंजॉय करेगा और गर्व करेगा. एनडीए कितना सिटे जीतेंगी इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि जितना हम लोग घूम रहे हैं मुझे लगता है कि 175 सिटे इस बार NDA जीतेगी.
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 26, 2025 05:48:28
Patna, Bihar:पटना Reporter: Sunny पटना नगर निगम इस बार छठ पर गंगा को स्वच्छ और साफ रखने के लिए कई नए-नए प्रयास कर रही है.... हर वर्ष छठ के बाद गंगा में पूजन सामग्री श्रद्धालु प्रवाहित करते हैं जिससे राजधानी पटना के आसपास के गंगा घाट पर काफी गंदगी हो जाती है इसी को लेकर नगर निगम की ओर से स्वच्छता कलश की स्थापना की गई है पटना के दीघा घाट पर 7 स्वच्छता कलश की स्थापना की गई है जिसके जरिए लोगों को इसी स्वच्छता कलश में पूजा में प्रयोग हुए अपशिष्ट पदार्थ को डालने की अपील की गई है... इसके अलावे दीघा घाट पर कचड़ा फेकने के लिए अलग अलग जगह बनाया गया है... जहां पर पोस्टर के जरिए यह बताया गया है कि कपड़ा, गीला कचरा, सूखा कचरा लोहे के अपशिष्ट पदार्थ और अन्य कचड़ा सहित अन्य चीजों को कहां-कहां डालना है....
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 26, 2025 05:48:19
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 26, 2025 05:48:03
Mathura, Uttar Pradesh:प्रेमानंद महाराज ने पारस छाबरा को निजी आध्यात्मिक अनुभव सार्वजनिक न करने की सलाह दी मथुरा। अभिनेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारस छाबरा ने एक आध्यात्मिक चर्चा के दौरान संत श्री प्रेमानंद महाराज से यह जानने की कोशिश की कि क्या उन्हें राधा रानी के प्रति अपने व्यक्तिगत प्रेम और उससे जुड़े सुखद अनुभवों को सार्वजनिक रूप से साझा करना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। पारस छाबरा ने महाराज जी से कहा कि जब उन्हें राधा रानी से प्रेम और उनसे संबंधित कोई सुखद अनुभव होता है, तो वह चाहते हैं कि सभी लोग ऐसा महसूस करें, इसलिए वह अपने अनुभव साझा कर देते हैं। इस पर श्री प्रेमानंद महाराज ने उन्हें स्पष्ट रूप से ऐसा न करने की सलाह दी। महाराज जी ने कहा, "नहीं करना चाहिए। वह (दूसरे लोग) नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे।" जब पारस छाबरा ने बताया कि उनका एक शो है जहां वह राधा रानी की बातें करते हैं, तो महाराज जी ने 'बातें करने' और 'व्यक्तिगत अनुभव बताने' के बीच का अंतर समझाया। श्री प्रेमानंद महाराज की मुख्य शिक्षा: * अनुभव साझा करना पाखंड की ओर ले जा सकता है: महाराज जी ने चेतावनी दी कि यह कहना कि "मुझे ऐसा फीलिंग हो रहा है, मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है," इससे व्यक्ति या तो पाखंड में आ जाएगा या उसका निजी अनुभव खत्म हो जाएगा। * संतों के दृष्टांत का उपयोग करें: उन्होंने कहा कि अपने अनुभव को सीधे बताने के बजाय, यह कहा जा सकता है कि "हमने संतों से सुना है कि ऐसा करने से ऐसा आनंद मिलता है," या "संतों ने जो कहा है वह सत्य होता है।" * लौकिक और अलौकिक प्रेम को गुप्त रखें: महाराज जी ने सलाह दी कि राधा नाम जपने से लौकिक और पारलौकिक लाभ प्राप्त करने वाले अन्य साधकों के बारे में बताया जा सकता है, या यह कहा जा सकता है कि राधा नाम का प्रभाव उन्हें आंतरिक और बाह्य आनंद प्रदान कर रहा है। हालांकि, अपने अत्यधिक व्यक्तिगत और "घुसकर अनुभव" (गहन व्यक्तिगत अनुभव) नहीं बताने चाहिए। * 'अलौकिक प्रेम' गुप्त रखना चाहिए: महाराज जी ने निष्कर्ष में कहा, "लौकिक प्रेम की बात नहीं बता सकते तो फिर अलौकिक प्रेम की बात हम कैसे बताएं? हमको गुप्त रखने चाहिए।" यह संवाद श्री प्रेमानंद महाराज की निजी भक्ति और आध्यात्मिक अनुभवों को गोपनीय रखने की शिक्षा को उजागर करता है, ताकि साधक अपनी साधना में स्थिर रह सकें और अहंकार से बच सकें।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 26, 2025 05:47:46
Almora, Uttarakhand:दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत रविवार को अल्मोड़ा जनपद के 25 वरिष्ठ नागरिकों का दल पवित्र बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। होली-डे होम पर्यटक आवास गृह से हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को विदा किया गया। यात्रा का आयोजन उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के यात्री “हर हर महादेव” और “जय बद्री विशाल” के जयकारों के बीच उत्साहपूर्वक तीर्थयात्रा पर निकले। यात्रा दल रविवार को गैरसेण में लंच करेगा और रात्रि विश्राम कालेश्वर में रहेगा। सोमवार को यात्री कालेश्वर से जोशीमठ होते हुए बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा। चार दिनी तीर्थयात्रा में दल कर्णप्रयाग व बैजनाथ के रास्ते अल्मोड़ा लौटेगा। यात्रा के दौरान कालेश्वर, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग और बैजनाथ में पौधरोपण किया जाएगा। होली-डे होम परिसर में भी यात्रियों ने पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top