Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852218

पिपरा में मछली खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्राहक में मारपीट, दो घायल

Jun 30, 2024 13:49:36
Pipra, Bihar

पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित हाट परिसर में मछली खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्राहक में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे दो युवक घायल हो गए हैं। घटना को लेकर बताया गया है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के रहटा निवासी एक युवक मछली खरीदने पिपरा हाट पहुंचा जहां एक मछुवारे से मछली खरीदा। बताया गया कि वजन कम होने को लेकर युवक की मछली दुकानदार से विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गया। जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Nov 08, 2025 11:37:16
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर: हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरमपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर नेशनल हाईवे 30 A पर तेज रफ्तार बस ने बाइक पर सवार एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई ।मृतक युवक की पहचान हरनौत के गोनावा पंचायत के छातियाना गांव निवासी रामनंदन चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र देवन चौधरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि युवक गांव में किराना स्टोर खोले हुए थे। किराना स्टोर का सामान लाने के लिए मोटरसाइकिल से छतियाना गांव से हरनौत बाजार जा रहे थे। जैसे ही युवक बीरमपुर गांव के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचल दिया।आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क को जमकर यातायात बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलती ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद मुआवजे का आश्वासन दिलाते हुए लगभग 1 घंटे के बाद जाम को हटाया गया। सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। बाइट:संजय जयसवाल डीएसपी बाइट:परिजन ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 11:36:56
Patna, Bihar:पटना लोकेशन की जगह रिपोर्ट सुन्दरम का ब्योरा हटाकर रखें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद के चुनाव प्रचार में कट्टा और दुनाली की बात हो रही है इन लोगों को उद्योग का एबीसी भी नहीं पता यह लोग बिहार में विकास को नहीं आने देना चाहते इस पर भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सच ही कहा है क्योंकि जहां पर कानून का राज नहीं होगा वहां पर आप विकास की बात कैसे करेंगे. यह लोग कट्टा की दुनाली की बात करते हैं अपराध की बात करते हैं. निश्चित रूप से जहां भी आज रोजगार लगे हैं जहां फैक्ट्रियां लग रही है वह तभी लग रही है जहां कानून का राज है. यह वही लोग है जो कहते हैं कि अपराधियों को सजा नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि उसका भी परिवार है. इंडिया की सरकार ने यहां बिजली भी दिया हाईवेज भी बनाया एयरपोर्ट भी बनाया और नई ट्रेनें भी चला रहे हैं. इसलिए बिहार की जनता एनडीए को फिर से चुन रही है. तेज प्रताप यादव का NDA के साथ करीबी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्या लगता है कि तेज प्रताप यादव NDA में शामिल हो सकते हैं इस पर निरहुआ ने कहा कि यह सभी एक दूसरे से मिल ही जाते हैं पर किसको कहा जाना है वह खुद ही तय करेंगे. खेसारी लाल ने कहा कि हम गरीब का बेटा है हम इसलिए ग्रेजुएट नहीं कर पाए इस पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि इस बात को भी मैंने सुना वह कह रहे थे कि वह गरीब का बेटा थे इसलिए ग्रेजुएट नहीं कर पाए तो यहां कोई अमीर का बेटा नहीं था. रवि किशन जी मनोज तिवारी जी हम भी और खेसारी जी भी गरीब का बेटा है. आज तो आपके पास सब कुछ है तो एक घंटा सुबह बैठ करके आप देख लेते और ज्ञान ले लेते की 2014 के पहले कितना कॉलेज था कितना हॉस्पिटल था और 2014 के बाद भारत में कितना प्रगति हुआ कितना विकास हुआ नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद भारत कितना तेज़ी से आगे बढ़ा यह आज तो पढ़ सकते हैं. आज गरीबी में आप नहीं है आज तो सक्षम है तो आज ही इसको पढ़ लेते. आपको पढ़ने से कहां कोई रोक रहा है हम लोगों ने उनका कहीं कोई विरोध नहीं किया हमने सिर्फ इतना कहा कि आप जो यह बात कह रहे हैं कि राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए था यह गलत बोल रहे हैं ऐसा मत बोलिए. अस्पताल बनाने के लिए और भी जगह है यूनिवर्सिटी के लिए और भी जगह है और बन भी रहा है आप यह कैसे कर सकते हो की राम मंदिर के जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए इसलिए हमने इस बात का विरोध किया कि यह इस बात को बोल रहे हैं ऐसा नहीं बोलना चाहिए. खेसारी ने कहा की 4 दिन में सभी को पगला करके रख देंगे बीजेपी के स्टार प्रचारकों को इसपर निरहुआ ने कहा कि यह उनका भ्रम है मैंने सुना उन्होंने कहा सबको पागल कोशिश कर देंगे लेकिन दुनिया जान रही है कि आप खुद ही पागल हो. जो आदमी यह करता हो कि जो अपराध किया अपराधी को जेल में मत डालो क्योंकि उसका भी पूरा परिवार तो यह पागल नहीं है तो क्या है. जो यह कह रहा है कि राम मंदिर जिसको बाबर ने तोड़ दिया था 500 साल लड़ाई लड़ा तो यह कह रहा है कि राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए तो पागल यह है कि हम लोग हैं. खेसारी लाल यादव राम मंदिर के लिए कहा कि मैं रोजगार की अगर यह लोग बात करें तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा इस पर निरहुआ ने कहा कि हर दिन पलटेगा या आप उसका बयान देखिए उसने यही कहा था कि राम मंदिर के जगह हॉस्पिटल बनता तो हिंदू का भी इलाज होता मुसलमान का भी इलाज होता इस बात का विरोध किया गया. बाकी किसी बात का विरोध नहीं है और रोजगार की बात है तो यह एयरपोर्ट बना NDA सरकार में तो क्या रोजगार नहीं मिल रहा है लोगों को. जहां राम मंदिर था और किसी ने उसे विरासत को तोड़ा तो हमने अपना राम मंदिर बनाया. जहां पर नालंदा विश्वविद्यालय था वहां पर नालंदा विश्वविद्यालय का उधार हो रहा है. खेसारी ने कहा कि यस आई एम यदूमुला इसपर निरहुआ ने कहा कि बातों को घुमा रहा है वह और अपनी बातों को नहीं टिक रहा है. राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए था तो हिंदू होकर के अगर राम मंदिर का विरोध कर रहे हो तो यदूमुला हो. कोई मुसलमान हो हिंदू हो सबका साथ सबका विकास है उसका हम बात करते हैं. अपने राम मंदिर का विरोध किया इसलिए हमने कहा. रोजगार और पलायन का बात करेंगे अगर तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे इस पर खेसारी लाल के बयान पर निरहुआ ने कहा कि आप लोग उनको समझाइए बिहार में बिजली नहीं थी तो कैसे रोजगार लगता बिहार की कर के गढा थी तो कैसे रोजगार लगता. अभी NDA ने बिहार को कर के अच्छे दिया बिहार को अच्छा एयरपोर्ट दिया नई-नई जेल दे रहा है तो यही रोजगार भी देगा हम वही कह रहे हैं.
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 08, 2025 11:36:12
:पाकिस्तान या पीओके में आतंकी कमांडर बने बैठे कश्मीरियों के परिजनों और जाननेवालों के संपत्तियों पर पुलिस का कार्कडाउन। 100 से ज़्यादा संपत्तियों की तलाशी ली गई। जी न्यूज़ पर देखिए लाइव रेड। आज कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंक विरोधी अभियान देखने को मिले। कश्मीर में उन लोगों की 100 से ज़्यादा संपत्तियों की तलाशी ली गई जो 90 के दशक में दशकों पहले पाकिस्तान या पीओके में घुसपैठ करके गए थे और अब आतंकी कमांडरों के रूप में काम कर रहे हैं। कश्मीर पुलिस ने कहा कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई को शुरू करते हुए, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बहु-एजेंसीयों की सहायता से कश्मीर में 100 से ज़्यादा जगहों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बसे भगोड़ों से जुड़े लोगों और संपत्तियों को निशाना बनाया गया। ये व्यापक अभियान सीमा पार से चल रही आतंकी साजिश का एक रणनीतिक जवाब हैं, जिसका उद्देश्य लॉजिस्टिक, वित्त और संचार माध्यमों सहित पूरे आतंकी तंत्र को ध्वस्त करना है। हाल ही में हुई महत्वपूर्ण सूचनाओं और आतंकी गतिविधियों के बारे में मिले इनपुट के बाद यह तीव्र कार्रवाई की गई है। ये तलाशी गांदरबल, शोपियां, कुलगाम, बारामूला, सोपोर और अनंतनाग सहित कश्मीर घाटी के कई जिलों में की गई। 90 के दशक में दशकों पहले पाकिस्तान या पीओके में घुसपैठ करके गए और अब वहाँ से आतंकी कमांडरों के रूप में काम कर रहे लोगों की संपत्तियों की तलाशी ली गई। पुलिस के अनुसार, वे स्लीपर सेल, भर्ती मॉड्यूल और लॉजिस्टिक समर्थकों का आयोजन करते हैं जो जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को सहायता प्रदान करते हैं। पुलिस का कहना है कि वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के समन्वय, वित्तपोषण और क्रियान्वयन के लिए एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करने में शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी तंत्र को ध्वस्त करने के लिए, ये अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा state Investigation Agency (SIA), National Investigation Agency (NIA), और जम्मू-कश्मीर पुलिस की Counter-Intelligence Kashmir (CIK) शाखा की सहायता से समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। इन अभियानों ने आज अधिकतम प्रभाव डालने और सूचना लीक को रोकने के लिए कई जिलों में समन्वित, औचक तलाशी/छापेमारी की। ये अभियान विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं, जो अक्सर डिजिटल उपकरणों के विश्लेषण, सोशल मीडिया निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र करने से प्राप्त होते हैं। सूत्रों ने बताया कि छापों के दौरान, फोरेंसिक विश्लेषण के लिए आपत्तिजनक सामग्री, बड़ी मात्रा में डिजिटल डेटा, दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए जाते हैं। परिवार के सदस्यों और कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। इससे पहले, अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी आकाओं की दर्जनों संपत्तियाँ ज़ब्त की थीं, जिससे उनके समर्थकों को कड़ा संदेश गया था। चल रही जाँच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित आकाओं ने हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल, और संचार व वित्तपोषण के लिए क्रिप्टोकरेंसी और विशिष्ट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल जैसे अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया है। कई आतंकी मॉड्यूल को नष्ट करने और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ठोस सबूत जुटाने में कई सफल अभियान चलाए गए हैं। इस बड़े पैमाने पर कार्रवाई के अलावा, जम्मू-कश्मीर में दो और आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए गए। 2 आतंकवादी मारे गए और 2 जेलों की तलाशी ली गई। कश्मीर में एक घुसपैठ-रोधी अभियान "ऑपरेशन पिंपल" कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में एक विशेष सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था। सुरक्षाबलों को विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक बड़ा घुसपैठ-रोधी अभियान शुरू किया गया था। 7-8 नवंबर की रात को शुरू हुए इस अभियान में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तलाशी और तलाशी अभियान जारी है। एक अन्य अभियान काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) इकाई द्वारा कश्मीर घाटी की दो जेलों, सेंट्रल जेल श्रीनगर और जिला जेल कुपवाड़ा में अचानक तलाशी अभियान चलाया गया। ये अभियान खुफिया जानकारी पर आधारित थे और इनका उद्देश्य अवैध संचार माध्यमों पर अंकुश लगाना और विध्वंशक एवं आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कैदियों द्वारा जेल सुविधाओं के दुरुपयोग को रोकना था। केंद्रीय जेल के बाहर से तलाशी/छापेमारी जारी रही। आज की तलाशी/छापेमारी जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी तंत्र को ध्वस्त करने, आतंकवाद का सफाया करने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा हैं। ये अभियान कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों/अन्य आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए सुरक्षाबलों की बढ़ी हुई सतर्कता को भी दर्शाते हैं।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 08, 2025 11:35:44
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के जाते ही भिंड में शुरू हुआ अवैध खनन का खेल, शासकीय जमीन से जबरदस्ती खनन कर जबरदस्ती किसानो के खेतों में खड़ी फसल के बीच रास्ता बना कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले, जलते ट्रेक्टर का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज। एंकर-कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का भिण्ड से तबादला और नए कलेक्टर के किरोडी लाल मीणा की पदस्थापना के उपरांत बीते दो सालों से चली आ रही अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर सख्ती समाप्त नजर आ रही है, जिसके चलते रेत माफिया एक बार फिर सक्रिय होकर अवैध रेत खनन में लिप्त हो गए हैं, जिसका ताजा उदाहरण अमायन थाना इलाके की बरेठी रेत खदान से सामने आया है जहां पर, मरघट और सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर रेत माफिया और ग्रामीणों के बीच तनातनी की खबरे सामने आ रही थी, ग्रामीणों के रोके जाने के बाद भी रेत माफिया जबरदस्ती उत्खनन कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया, जिससे ट्रैक्टर पूरी तरीके से जलकर राख हो गया, अब जलते हुए ट्रैक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से रेत की अवैध खनन को लेकर बरेठी गांव में तनाव चल रहा था, रेत माफिया ग्रामीणों के खेतों में खड़ी फसल को रौंदते हुए रास्ता बना कर ट्रैक्टर निकाल रहे थे जिससे उनकी फसल बर्बाद हो रही थी, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से भी की थी, लेकिन कार्रवाई न होने के चलते बीती रात अवैध खनन कर किसानों की फसल का नुकसान कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने रोक लिया और जिसके चलते ट्रैक्टर चालक और ग्रामीणों में झगड़ा हो गया, इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली को आग के हवाले कर दिया, जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर राख हो गया, अमायन थाना पुलिस ने भरौली गांव के रहने वाले विवेक राजावत की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आगाजनी और संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है, अब जलते हुए ट्रैक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आपको बता दिन बीते दो सालों से भिंड जिले की सिंध नदी पर स्वीकृत 71खदानों में से कोई भी खदान अभी तक खनन के लिए स्वीकृत नहीं हुई है।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Nov 08, 2025 11:35:21
Sambalpur, Odisha:କିଛି ଖଳ ପ୍ରକୃତି ର ଲୋକେ ଟଙ୍କା ହେରଫେର ସହ ଟ୍ରଷ୍ଟ କୁ ଅବମାନନା କରି ଚଞ୍ଚକତା କରୁଥିବା ଅଭିଯୋଗ କରିଛି ସମ୍ବଲପୁର ଶ୍ରୀ ଅରବିନ୍ଦ କର୍ମ ମନ୍ଦିର ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ |ଆଜି ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ କରି ସେମାନେ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ଯେ ବର୍ଷକ ଆଗରୁ କିଛି ବ୍ୟକ୍ତି ଟ୍ରଷ୍ଟ ର ସମସ୍ତ ଦାୟିତ୍ୱ ନିଜ ହାତକୁ ନେବା ସହ ପୁରୁଣା ଟ୍ରଷ୍ଟ ସଦସ୍ୟ ଙ୍କୁ ବାହାର କରି ନିଜେ ମନମୁଖୀ ପରିଚାଳନା କରୁଛନ୍ତି |ଏଭଳି କି ସେମାନେ ଦଳେଇ ପଡ଼ା ଠାରେ ଥିବା ମାତୃନିବାସ ଅରବିନ୍ଦ ସ୍କୁଲ କୁ ମଧ୍ୟ ବିକ୍ରି କରିଦେବା ଯୋଜନା ରେ ରହିଥିବା ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଛି |ତୁରନ୍ତ ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ ଏ ବାବଦରେ ଦୃଷ୍ଟାନ୍ତ ମୂଳକ ପଦକ୍ଷେସ ଗ୍ରହଣ କରୁ ଏବଂ ଦୋଷୀଙ୍କ ବିରୁଦ୍ଧରେ ଦୃଢ କାର୍ଯ୍ୟାନୁଷ୍ଠାନ ନେଉ ବୋଲି ସେମାନେ କହିଛନ୍ତି |
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 11:35:03
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 08, 2025 11:34:50
Dholpur, Rajasthan:यमराज ने सिखाया वाहन चालकों को यातायात नियम का सबक परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन धौलपुर जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुलाब बाग ट्रैफिक पॉइंट पर यातायात नियमों को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से सकल दिगंबर जैन समाज व यूटॉवर्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमें यमराज स्वयं चित्रगुप्त के साथ सड़क पर उतरे और वाहन चालकों को यातायात नियम का सबक दिया । उन्होंने यातायात नियमों की पालना न करने वाले चालकों को रोककर उन्हें हिदायत दी कि यदि वे यातायात नियमों की पालना नहीं करेंगे तो परलोक में मिलेंगे। यमराज ने कहा कि प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है जिस जागरूकता के माध्यम से काम किया जा सकता है। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना है । इसके लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाएं कराई गई। जिला यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा कि आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों के बीच समझाइश अभियान चलाया गया । उनसे अपील की गई कि वह जब भी वहां चलाएं यातायात नियमों का पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों के जीवन का भी ध्यान रखें। विभाग द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया गया।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 08, 2025 11:34:37
Noida, Uttar Pradesh:महिला डांसर के साथ लगाए सिपाही ने ठुमके, लुटाया पैसे लखनऊ। थाना रहीमाबाद क्षेत्र के गोंदा मुअज्जमनगर गांव में बिना परमिशन का आर्केस्ट्रा किया गया था। उसमें सिपाही हृदेश गौतम ने महिला डांसर के साथ डांस किया बताया जा रहा रहीमाबाद पुलिस फोर्स वहां पर तैनात थी उसके बावजूद बिना परमिशन के आर्केस्ट्रा किया गया था। एक तरफ योगी सरकार अवैध परमिशन पर रोक लगा रखी है तो वहीं दूसरी तरफ रहीमाबाद थाने के बेलगाम सिपाही हृदेश गौतम ने तंदूरी मुर्गी सुनते ही अपने सीने से चिपकाने के लिए महिला बारबालाओं से ठुमके लगाने लगे और जमकर पैसे लुटाए। जबकि यूपी पुलिस की 24 घंटे ड्यूटी रहती है साल में 12 महीने होते हैं 13 महीने की सैलरी दी जाती है उसके बावजूद रहीमाबाद थाने के बेलगाम सिपाही को ड्यूटी के लिए मेला में खड़ा किया गया था वही पर बार बालों महिलाओं के के साथ ठुमके लगाकर पैसे भी लुटाए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है सिपाही हृदेश गौतम कई सालों से मलिहाबाद से लेकर रहीमाबाद थाना बनते ही पोस्टेड है। अभी तक उच्च अधिकारियों कि इस बेलगाम सिपाही पर नजर नहीं गई है। कई शिकायत होने के बावजूद अधिकारी बचाते हुए नजर आते हैं सिपाही हृदेश गौतम को रहीमाबाद थाने से अधिकारियों तक सिपाही हृदेश गौतम की कई शिकायत होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई अब देखना यह है कि सरकार की छवि और उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है सिपाही हृदेश गौतम पर कब की जाएगी कार्यवाही।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 08, 2025 11:34:22
Jaipur, Rajasthan:Anchor अंता में उप चुनाव का रण फाइनल राउंड में पहुंच गया है। रविवार शाम प्रचार का दौर थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज चुनावी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कल भाजपा अंता में रोड शो करेगी धुंआधार प्रचार। हर तरफ नेताओं की भरमार। अंता में दिग्गजों का जमावड़ा है। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। रविवार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। भाजपा मोरपाल सुमन को जीताने के लिए न प्रचार में कहीं कोई कमी छोड़ रही न ही जनसंपर्क में। कद्दावर नेता गली गली घर घर दस्तक देकर मोरपाल सुमन के लिए वोट मांग रहे हैं। कल भाजपा अंता में शक्ति प्रदर्शन करेगी करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे फिर एक साथ चुनावी रथ पर सवार होंगे। चुनावी मुकाबले को आखिरी दौर में अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने कमी नहीं छोड़ी अंता में चुनावी घमासान का आखिरी दौर है। कांग्रेस के लिए करो या मरो के हालत हैं। तो भाजपा को सूबे की सरकार का बड़ा सहारा है। साथ ही दो साल में हुए विकास के कामों ने भाजपा के पक्ष में लहर बनाने में मदद की है। साथ ही जनता की मांगों को सीएम भजनलाल शर्मा ने जल्द पूरा करने का वादा दोहराया है। मांगरोल में मंडी की मांग हो या खरीफ के मुआवजे का मामला। सीएम ने चुनाव के तत्काल बाद किसानों को सौगात देने का भरोसा दिया है। मुख्य सड़कों की मरम्मत से लेकर शिक्षा चिकित्सा के हालात बेहतर बनाने का सरकार ठोस आश्वासन दे चुकी हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक एक कर सीएम के सामने मांगरोल से लेकर शीशवाली तक की समस्याएं रखीं है। जिनके समाधान का सीएम भजनलाल शर्मा जनता के बीच चुनाव के तत्काल बाद पूरा करने का वादा कर चुके हैं। अब निगाहें कल अंता के रोड शो पर है। भाजपा का अंता कस्बा गढ़ माना जाता है। बीजेपी यहां से बड़ी बढ़त की उम्मीद कर रही है। कल सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम राजे के रोड शो में रिकॉर्ड भीड़ जुटने की उम्मीद है। भाषा: संसदीय कार्य मंत्री Vijay Bainsla भाजपा नेता बहरहाल मतदान की घड़ी नजदीक आ रही है। नेताओं के दिलों की धड़कने तेज हो रहीं हैं। ये उपचुनाव कहने को साधारण चुनाव भले ही है पर इसके नतीजे कई दिग्गजों के सियासी भविष्य को प्रभावित करेंगे। भाजपा जीती तो वसुंधरा राजे का इस क्षेत्र में दबदबा कायम रहेगा। साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दरबार में कद और मजबूत होगा। वहीं कांग्रेस के लिए सूबे में चुनौतियां और बढ़ जाएंगी। इसलिए दोनों ही पार्टियाँ जीतने के मकसद से मैदान में मोर्चा मारने को बेताब हैं
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 08, 2025 11:33:44
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद सतगुरु नानक परकट्या, मिटी धुंध जग जनन... जनपद फर्रुखाबाद के गुरुद्वारों में आज गूंजे श्रद्धा और भक्ति के स्वर। सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर जिले की सिख संगत ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर कीर्तन और शोभा यात्रा का आयोजन किया। फतेहगढ़ गुरुद्वारे से आरंभ हुई शोभायात्रा में पुष्पों से सजी पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान रहे। पंच प्यारे पालकी के आगे आगे चलते हुए श्रद्धालुओं को नतमस्तक करते गए। महिलाओं ने सड़कों को झाड़ू लगाकर, पानी छिड़क कर और फूलों से सजाकर सेवा भावना का परिचय दिया। सैटेलाइट रेजिमेंट सेंटर के मिलिट्री बैंड ने ‘गगन दमामा बजियो’ की धुन पर स्वागत कर समरसता का संदेश दिया। स्कूल के बच्चों ने “सतगुरु नानक प्रगतिया” की ताल पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रूपापुर, कनकपुर, छिबरामऊ, मदनपुर, कमालगंज, जलालाबाद और कायमगंज से आई संगत श्रद्धा भाव से कीर्तन करती शोभायात्रा में सम्मिलित हुई। और इस भव्य यात्रा में देखने को मिला फर्रुखाबाद की उस पहचान को, जिसे हम "गंगा-जमुनी तहज़ीब" कहते हैं। फतेहगंज चौराहे के पास समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद युनूस अंसारी और उनके साथियों ने आगे बढ़कर श्रद्धालुओं को पानी पिलाया और सेवा करने वाले सेवादारों का सम्मान किया। जहां एक ओर सिख संगत भक्ति में लीन थी, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज के लोग सेवा में शामिल होकर एकता और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण पेश करते नजर आए। यह दृश्य एक बार फिर यह संदेश दे गया—कि फर्रुखाबाद की मिट्टी में बसता है आपसी प्रेम, आस्था और इंसानियत की खुशबू।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top