शेखपुरा में ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर अहियापुर की बड़ी दरगाह और जिले की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गई है। आपको बता दें कि लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी और शांति की कामना भी की। साथ ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 61 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों को तैनात किया था और नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गए थे। सूचना के अनुसार डीएम और एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश भी दिए थे।

शेखपुरा में बकरीद पर की गई नमाज अदा वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
परसपुर क्षेत्र के जरौली में वाराही धर्म कांटा पर ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को बजरंग बली की विधिविधान पूर्वक पूजा आराधना की गई। शिव दर्शन सिंह एवं मनोज सिंह के अगुवाई में ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को प्रसाद वितरण भण्डारा आयोजित किया गया। हरेक जगह ज्येष्ठ मंगल भण्डारा की धूम रही है और वहीं हे दुख भंजन मारुति नन्दन भक्तिमय गीतों की गूंज रही है।
गर्मियों में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन कई बार इसकी कमी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब अमेठी जिले के गौरीगंज नगर पालिका ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है।
नगर पालिका द्वारा शहर के कई प्रमुख स्थानों पर सोलर वाटर कूलर लगाए गए हैं, जिससे लोगों को 24 घंटे आरओ जैसा शुद्ध और ठंडा पानी मिलेगा। इन सोलर वाटर कूलरों को बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, सैठा तिराहा, मुसाफिरखाना मोड़, हनुमान तिराहा और कलेक्ट्रेट जैसे सार्वजनिक जगहों पर लगाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। इस पहल से अब गर्मी में लोगों को राहत मिलेगी और पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी।
रेहटी-विंध्याचल पर्वत श्रृंखला में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल छिपे हुए हैं। इन्हीं में से एक है अमराझीरी की पहाड़ी जहां आला ऊदल के गुरु गुरु अमरा ने तपस्या की थी और यहीं उनकी समाधि भी स्थित है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां गुरु अमरा महोत्सव का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम गुरु त्यागी जी और निराहार संत दादागुरु के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रात्रि जागरण भी हुआ जिसमें प्रसिद्ध देवी भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल हुए। उन्होंने गुरु अमरा की समाधि पर पूजा अर्चना की, त्यागी जी और दादागुरु से आशीर्वाद लिया और भजन संध्या में खुद भी भजन गाए।
गुमला सदर थाना क्षेत्र के टोटो फटकपुर निवासी 27 वर्षीय फगुआ उरांव की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को सोमवार सुबह घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से डॉक्टर ने घायल को गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया। परिजन उसे गुमला के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। रात करीब 10 बजे मृत शरीर को दोबारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। अस्पताल में साथ आए युवक ने मारपीट में घायल होने की बात कही, जबकि अन्य परिजन सिर में चोट गिरने से लगने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक गढ़वा जिले के नगर उटारी में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। वहीं गिरने से उसे चोट लगी थी लेकिन गढ़वा में इलाज नहीं कराकर गुमला लाया गया, जिससे संदेह और गहराया है। परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए और शव को घर ले गए। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
मंदसौर नगर पालिका में जलकर जमा करने आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नाराज होकर कहा कि यह नगर पालिका नहीं, नरक पालिका बन गई है। वरिष्ठ नागरिकों के बैठने या छांव की कोई व्यवस्था नहीं है। नल बिल जमा करने के लिए काउंटर भी कम हैं। गर्मी में लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है लेकिन फिर भी बिल जमा नहीं हो पा रहे। कभी सर्वर खराब रहता है तो कभी कोई और समस्या आ जाती है। इन परेशानियों से लोग बहुत गुस्से में हैं और नगर पालिका से बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 पर पीने वाला पानी बह रहा है. जिससे यात्रियों को चलने फिरने में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है, जिससे कोई यात्री गिर भी सकता है. पीने के पानी की पाइपलाइन जाम हो जाने के कारन पानी ओवरफ्लो हो रहा और रेलवे के सफाई कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मऊ जनपद के घोसी मझवारा मोड पर जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के नेतृत्व में कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई. भारतीय सेना आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए सेना के वीर जवानों एवं सीमावर्ती गांव में फायरिंग में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों के सम्मान में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया।