Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran841422

बनियापुर के पिठौरी में आपसी विवाद में एक घायल, वीडियो वायरल

Aug 08, 2025 20:05:24
pachmahala, Bihar
बनियापुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के पिठौरी नन्दलाल टोला में आपसी विवाद में हुए मारपीट धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया गया है। इस संबंध में पीड़ित नन्दलाल टोला निवासी अशोक राम ने थाना में लिखित शिकायत किया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया है की शुक्रवार को सुबह अपने खेत के तरफ शौच के लिए गया हुआ था तो मेरे गाँव पिठौरी नन्द लाल टोला निवासी राजदेव राम एवं अन्य चार व्यक्ति सभी एक होकर लाठी डंडा धारदार हथियार फरसा, गरासी, दाब लेकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे एवं मारपीट किये।
15
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MVManish Vani
Aug 09, 2025 02:01:13
Alirajpur, Madhya Pradesh:
20 करोड़ के कटीवाड़ा शिक्षा विभाग घोटाले में ED की बड़ी कार्यवाही, मुख्य आरोपी कमल राठौर इंदौर से गिरफ्तार, सोशल मीडिया X पर ED ने दी जानकारी मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा शिक्षा विभाग में हुए 20 करोड़ के घोटाले मैं मुख्य आरोपी कमल राठौर को ED ने इंदौर से किया गिरफ्तार, 24 जून को ED ने कमल राठौड़ सहित उसके 6 रिश्तेदारों के हैं सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था, कमल राठौर के घर से ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे, कल EDने कमल राठौर को इंदौर से किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया X पर ED ने दी जानकारी, आज हो सकती है कोर्ट में पेशी
0
Report
NANasim Ahmad
Aug 09, 2025 02:01:06
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़.... दिल्ली के बारा हिंदू राव थाना पुलिस की बड़ी सफलता। 24 घंटे के अंदर मोबाइल स्नैचिंग केस सॉल्व। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी से 2 स्नैचर गिरफ्तार। सैमसंग मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद। दोनों आरोपी अर्शद उर्फ मक्की और अनस निकले पुरानी जान-पहचान के साथी। महंगे फोन खरीदने के लिए रची थी स्नैचिंग की साजिश। बाडा हिन्द्रव थाना पुलिस को मिली बड़ी कामियाबी। नसीम अहमद Zee मीडिया
0
Report
NANasim Ahmad
Aug 09, 2025 02:00:58
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरी दिल्ली के बख्तावरपुर गांव में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की शुरुआत। पिछले दो दिनों से दिल्लीवासियों को परेशान कर रही उमस और गर्मी से मिली राहत। रक्षाबंधन के दिन का आगाज़ बरसात से हुआ, जिससे मौसम हो गया सुहावना। आसमान में छाए घने काले बादल, बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के बीच लगातार हो रही बारिश ने लोगों के चेहरे खिला दिए। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 14 अगस्त तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहने का अनुमान।
0
Report
RSRajendra sharma
Aug 09, 2025 02:00:44
Kota, Rajasthan:
KOTA शराब पार्टी कर रहे दोस्तों में झगड़ा बदला जानलेवा प्रकरण में, नान्ता थाना क्षेत्र के पत्थरमंडी रामनगर में भाई ने भाई को चाकू धोपकर की हत्या, युवक मंगल बावड़ी पर नशे में भाई सन्नी ने किया चाकू से हमला, सीने पर लगी चाकू की मार, आरोपी हुआ घटना से फरार, नांता थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में, MBS अस्पताल की मोर्चरी में किया शव शिफ्ट, आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ने की मिल रही जानकारी,
0
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 09, 2025 02:00:34
Barh, Bihar:
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के जमानत पर रिहा होने के बाद पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंचमहला थाना और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नौरंगा जलालपुर फायरिंग मामले में मुख्य अभियुक्त मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोनू कुर्की जब्ती के नोटिस के बाद से ही कई महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस को 8 अगस्त को मोनू के बेगूसराय जिले में बरौनी स्टेशन पर होने की गुप्त सूचना मिली। पटना एसएसपी के नेतृत्व में तुरंत एक पुलिस टीम का गठन कर बरौनी रवाना कर दिया गया। मोनू सुरक्षित ठिकाने की तलाश में बिहार से बाहर किसी और राज्य में भागने की फिराक में था। पुलिस को जानकारी मिली कि वह आसाम के किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर लौट रहा है। नौरंगा जलालपुर फायरिंग मामले में पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में लगातार सक्रिय थी। इस दौरान मोनू लगातार अपना मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। उसपर हत्या और रंगदारी के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस मामले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू को भी जमानत मिल गई है। बाइट- विक्रम सिहाग, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पटना
0
Report
SPSatya Prakash
Aug 09, 2025 01:32:15
Raipur, Chhattisgarh:
रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार ने दी महिलाओं को सौगात. PM उज्जवला योजना में 300 रुपए की सब्सिडी जारी रखने का निर्णय. इस फैसले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया आभार. सोशल मीडिया में पोस्ट कर केंद्र सरकार का जताया आभार. मुख्यमंत्री ने बताया कि 12,000 करोड़ रुपए की लागत से 10.33 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ. छत्तीसगढ़ की महिलाएं भी होंगी लाभान्वित. लाभार्थी परिवारों को रियायती दर पर सिलेंडर मिलेगा.....
11
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 09, 2025 01:32:06
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। इस बाढ़ के कहर से लोग त्राहीमाम हो रहे है। बाढ़ के पानी आने के कारण अब महिलाएं गंगा मैया का पूजा अर्चना करने में लगे हुए हैं। उसे दौरान गंगा मैया का महिलाओं के द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद गंगा मैया से प्रार्थना कर रही हैं कि हे गंगा मैया इस तरह की तबाही मत मचाइए। और हे गंगा मैया आप शांत होकर वापस हो जाइए क्योंकि बाढ़ के पानी से हजारों लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे में गंगा मैया आप शांत हो जाइए। आपसे प्रार्थना करते हैं है गंगा मैया इस तरह की तबाही अब मत मचाइए। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से महिलाओं के द्वारा गंगा मैया को पूजा अर्चना और प्रार्थना कर रहे हैं कि यह गंगा मैया इतना विकराल रूप मत लीजिए। आपको बताते चले की बाढ़ के पानी के कारण लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पलायन करने को मजबूर है। कुछ लोग बाढ़ के पानी के कारण ऊंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर है। बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सीहमा,रामदीरी खोरमपुर,छितरौर गांव में 15 दिनों से बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर चुका है। घर में पानी प्रवेश करने के बाद लोग जैसे तैसे घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को इस बाढ़ के पानी से निकालकर ऊंचे ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है।इसी कड़ी में हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने बाढ़ क्षेत्र इलाके का जायजा लिया जहां महिलाओं के द्वारा गंगा मैया का पूजा कर रही है और गंगा मैया से प्रार्थना कर रौद्र रूप रोकने की मनाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान महिलाएं ने बताया है कि पिछले कई दिनों से इस गांव में बाढ़ ने तवाही मचा रही है। बाढ़ के पानी घरों में प्रवेश कर चुका है। पानी घरों में घुस जाने से लोग काफी दहशत में है। घर में पानी प्रवेश करने के बाद लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर है। साथ ही साथ लोगों ने बताया है कि इस गांव का मुख्य सड़क पर भी घुटने भर से अधिक पानी आ गया है। जिसके कारण से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आने और जाने को मजबूर है। लोगों ने बताया है कि अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में महिलाओं ने गंगा मैया से पूजा पाठ कर शांत होने की प्रार्थना कर रही है। WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
9
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 09, 2025 01:31:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस की बाइक सवार शातिर लूटेरों से मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ सिकन्दराबाद निवासी शिवम। सिकंदराबाद ही निवासी शिवम का साथी रोहित भी घेराबंदी के बाद हुआ गिरफ्तार। दो दिन पहले दिन दहाड़े एक दुकानदार की गले की चेन लूट ले गए थे शातिर। लूटी हुई चेन, दो तमंचे, दो ज़िन्दा व दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद। चेकिंग के दौरान सिकंदराबाद के जेवर अड्डा पर हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़। बाइट- भास्कर मिश्रा सीओ सिकंदराबाद
8
Report
DBDevender Bhardwaj
Aug 09, 2025 01:15:42
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम - साउथ कोरिया की महिला के ग्लोबल फोयर मॉल प्रबंधन पर उत्पीड़न के आरोप - महिला का आरोप: मॉल प्रबंधन ने रेस्तरां #MISO का बिजली-पानी कनेक्शन गैरकानूनी ढंग से काटा। वीडियो जारी कर गुरुग्राम पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, कोरिया दूतावास ने भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा पत्र में अपने नागरिकों को परेशान करने पर भारत छोड़ने की बात कही गुरुग्राम पुलिस का बयान की मॉल प्रबंधक और महिला में पैसे लेने देने का विवाद महिला पर मॉल प्रबंधक के पैसे नहीं देने का आरोप पीड़ित महिला ने सोमवार तक का मांगा है समय
9
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 09, 2025 01:15:19
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत,एक युवक की ट्रक की ठोकर से हुई मौत, ख़बर बहराइच से है,जहां रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मामला थाना मोतीपुर इलाके का है,जहां के वनघुसरी गांव की निवासी पुष्पा सिंह (40) पत्नी मुन्ने सिंह रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके सीतापुर भाई को राखी बांधने जा रही थी, वह ऑटो पर बैठने ही जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार उन्हे टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दौड़े। घायल अवस्था में परिजन पीड़िता को एम्बुलेंस में लाद कर मोतीपुर सीएचसी लाए ।चिकित्सकों ने हालत गंभीर बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं दूसरी घटना रामगांव इलाके की है,जहाँ पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक 18 वर्सीय युवक को रौंद कर फरार हो गया, घटना झिंगहा घाट के पास की है,जब पैदल जा रहे मोतीपुर थाने के कंचनपुर निवासी 18 वर्सीय पंकज पुत्र मलखे को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मार्च्युरी में रखवाया गया है। बाईट.... मृतका का पति,मुन्ने सिंह,
8
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 09, 2025 01:15:12
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच में 10 अगस्त से शुरू होगा फाइलेरिया रोधी अभियान,स्वास्थ कर्मी घर-घर जाकर लोगों को बाटेंगे फाइलेरिया की दवा, बहराइच में फाइलेरिया बीमारी को नियंत्रित करने के लिए आगामी 10 अगस्त से फाइलेरिया रोधी अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ विभाग की 645 टीमें तीन ब्लाकों तजवापुर, बाबागंज,और कैसरगंज क्षेत्र के प्रत्येक घर पर दस्तक देकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने मीडिया की कार्यशाला का आयोजन कर आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में सहयोग करें। खुद भी दवा खाएं और अपने लोगों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करें। *बाईट~ CMO, डॉ. संजय शर्मा,*
12
Report
VSVishnu Sharma
Aug 09, 2025 01:00:17
Jaipur, Rajasthan:
विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य ने दलित मुस्लिम महिलाओं से बंधवाई राखी, उपहार देकर किया विदा नोट विजुअल अटैच जयपुर,vishnu । रक्षा बंधन के पर्व पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र की बहनों ने विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज को रक्षा-सूत्र बांधकर अपना स्नेह प्रदान किया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम में दलित बहन के साथ मुस्लिम समाज की बहनों ने भी विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य को राखी बांधी। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में होटल जयपुर हेरिटेज आमेर रोड पर रक्षाबंधन समारोह किया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र के स्कूल की बालिकाएँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नगर निगम की सफ़ाई सेविकाएं, शिक्षिकाएं, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सभी धर्मों की बहनों ने भाई-बहन के स्नेह और विश्वास के प्रतीक त्यौहार पर स्वामी बालमुकुन्दाचार्य को रक्षा सूत्र बांधा। सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए स्वामी बालमुकुन्दाचार्य की सुरक्षा की कामना की। कार्यक्रम में हिन्दू धर्म की महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म की महिलाओं ने भी भाग लिया और रक्षा सूत्र बाँधे। कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश भी दिया गया। स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने बताया कि यह त्यौहार भाई-बहन के स्नेह और विश्वास को मजबूत करता है। हमारे पौराणिक ग्रंथों में कृष्ण-द्रौपदी, इंद्राणी-इंद्र और राजा बलि-लक्ष्मी की कथाएँ बताती है कि रक्षा सूत्र का महत्व केवल रिश्तों में नहीं बल्कि धर्म, कर्तव्य और वचन निभाने में भी है इसलिए विधानसभा का जनप्रतिनिधि होने के कारण क्षेत्र की प्रत्येक बहन की हर परिस्थिति में रक्षा करना मेरा दायित्व है। हाथों की कलाई पर बँधी रखी मुझे शक्ति प्रदान करेगी। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने रक्षा सूत्र बाँधने वाली सभी बहनों को यथाशक्ति शगुन व उपहार भेंट कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में आगंतुक महिलाओं को भोजन भी करवाया गया। साथ ही विधायक बालमुकुंदाचार्य ने प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन के पर्व की शुभकामनाएँ दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान पर रक्षाबंधन पर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग करने की अपील की।
12
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Aug 09, 2025 01:00:09
Delhi, Delhi:
स्लग ID- नीरज ISBT WT दिल्ली के कश्मीरी गेट ISBT इलाके में रात 1 बजे भी जाम लगा हुआ है..रक्षाबंधन त्यौहार पर लोग अपने घर जा रहे हैं..पहले जाम में जूझकर बस अड्डे पहुंच रहे हैं...वहीं बस अड्डे पहुंचकर बस नहीं मिल रही है... - जाम को दिखाते हुए WT - इंतजार कर रहे हैं लोगों के साथ WT
10
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Aug 09, 2025 01:00:05
Delhi, Delhi:
दिल्ली में महिला का गला चौक कर लूट...डरावना सीसीटीवी आया सामने (( महिला ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है )) स्लग ID- नीरज स्नेचिंग WT फिड डिटेल्स- जहाँ महिला से स्नेचिंग हुई है वहाँ से WT, महिला के पड़ोसी की बाइट दिल्ली के शकरपुर इलाके में महिला से लूट का सीसीटीवी सामने आया है..7 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे के आस-पास महिला अपने घर जा रही थी...तभी एक बदमाश आया और महिला का गला पीछे से आकर चौक कर दिया...महिला ने जो ज्वैलरी पहनी थी.. उसे लेकर बदमाश फरार हो गए... इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक बाइक पर 3 बदमाश थे..जब महिला से ज्वैलरी लूटी तभी पीछे से एक बाइक आई जिस पर 2 बदमाश पहले से बैठे थे ..फिलहाल महिला की हालत ठीक है... महिला ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है...फिर भी पुलिस अपने लेवल पर जांच कर उन बदमाशों की तलाश कर रही है.... ((जहां महिला से स्नेचिंग हुई है उस स्पॉट से WT )) महिला के पड़ोसी की बाइट
11
Report
MDMahendra Dubey
Aug 09, 2025 00:45:32
Damoh, Madhya Pradesh:
देर रात गावँ में आया मगरमच्छ मचा हड़कंप, रेस्क्यू के बाद लोगो ने ली राहत की सांस.. एंकर/ खबर दमोह से है जहां फिर एक बार एक मगरमच्छ ने एक गावँ में दहशत फैला दी है और लोग डरे हुये हैं। मामला जिले के तेजगढ़ इलाके के दांतीपुरा गाँव का है यहां देर रात लोगो ने एक मगरमच्छ को देखा तो पूरा गावँ सड़को पर आ गया, लोगो ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद फारेस्ट टीम इस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 5 फिट लम्बा मगरमच्छ गिरफ्त में आ गया है। बताया जा रहा है कि गांव में बने बड़े तालाब में इन दिनों मगरमच्छो का बसेरा है और अब इलाके के लोगो का डर और बढ़ गया है।
13
Report
Advertisement
Back to top