Back

बनियापुर के पिठौरी में आपसी विवाद में एक घायल, वीडियो वायरल
pachmahala, Bihar:
बनियापुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के पिठौरी नन्दलाल टोला में आपसी विवाद में हुए मारपीट धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया गया है। इस संबंध में पीड़ित नन्दलाल टोला निवासी अशोक राम ने थाना में लिखित शिकायत किया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया है की शुक्रवार को सुबह अपने खेत के तरफ शौच के लिए गया हुआ था तो मेरे गाँव पिठौरी नन्द लाल टोला निवासी राजदेव राम एवं अन्य चार व्यक्ति सभी एक होकर लाठी डंडा धारदार हथियार फरसा, गरासी, दाब लेकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे एवं मारपीट किये।
15
Report