Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Samastipur848101

समस्तीपुर में युवक हत्या: खेत से शव बरामद, परिजनों ने हत्या का आरोप

MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 04, 2025 15:32:27
Bihar
समस्तीपुर में एक युवक का शव खेत से बरामद हुआ है जिसके शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए हैं। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अग्रवाल और शिवाय के बीच की है जहां युवक की पहचान रामकरण शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शर्मा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के शराब कारोबारी दोस्तों के द्वारा शराब और मीट पार्टी की गई थी, पहले उसे खिला-पिलाकर फिर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब उनका लालन पालन कौन करेगा। सिंघिया थाना परिसर में डीआईयू टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया; एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल से कुछ सैंपल जुटाकर जांच जारी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VVvirendra vasinde
Oct 04, 2025 17:46:13
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी- जिले के राजपुर में एक फल विक्रेता द्वारा नाले के गंदे पानी से सेब पर छिड़कर बेचने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद व्यापारी के लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल आरोपी जेल में है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है राजपुर थाना क्षेत्र का यह मामला गुरुवार का है। आरोपी इकबाल खान पिता सिराज खान, उम्र 52 वर्ष, निवासी खरगोन को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर बीएनएस धारा 271 के तहत कार्रवाई कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया वहां से उसे जेल भेज दिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने कहा कि यह अपराध बेहद गंभीर है क्योंकि यह सीधे लोगों की सेहत से जुड़ा मामला है। वहीं, खाद्य अधिकारी प्रेमलता भंवर ने जांच में बताया कि गंदे पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो दस्त, उल्टी और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इतना ही नहीं, आरोपी के पास फल बेचने का लाइसेंस भी नहीं था, इसलिए खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अलग से कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 17:45:58
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मंत्री गुलाबराव पाटील साउंड Byte pointer आयुष्यात नेहमी फ्रेश रहा टेन्शन घेऊ नका नोकरीवाले आणि आम्ही पुढारी फार टेन्शन घेतो जे प्रारब्धात आहे ते कोणी मायका काम चुकवू शकत नाही. जे होणार आहे ते ठरलेला आहे त्यामुळे आपण आपलं जीवन कशामुळे चुकीचं घालवायचं. तुम्ही नोकरीला असले तरी आता तुम्ही जनतेचे सेवक आहात .. नोकरी वाल्याला दोन पॅनल आहेत मात्र आम्हा पुढाऱ्याला एकच पॅनल आहे. तुम्हाला नोकरीतून पैसे सुद्धा मिळतात आणि तुम्हाला एखाद्याचं काम करून समाधान देखील मिळवता येते. तुमचं तर ठीक आहे आता 58 वर्ष तुम्हाला चिंता नाही. मात्र आम्हाला पाच वर्षात परीक्षा द्यावी लागते पाच वर्षात पास झाले तर ठीक नाहीतर पुन्हा 17 नंबरचा फॉर्म भरावा लागतो आमचं कसं असतं सरकार चालत का नाही चालत हे युती करता की नाही करता. आमच्याबरोबर राहता की नाही राहता, मोठा कार्यक्रम आहे मी हसवणारा माणूस आहे , हसवल्याने माणसं आयुष्य वाढतं हे मानणारा मी माणूस त्यामुळे माझे भाषण ऐकायला बरेच लोक येत असतात. मला काही टेन्शन नाही कारण मला देखील पेन्शन आहे. हसत रहा मजा करत रहा संकटाचा विचार करू नका काही काही ठिकाणी धो धो. पाऊस पडतो आहे त्याने सुद्धा ठरवलं आहे किस का दुकान बंद करणा है देवाचे ठरला आहे कुठे नुकसान करायचं आणि कुठे फायदा करायचं。 मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी भाषणात एका अपघाताचा किस्सा सांगितला देवाची मानता देण्यासाठी 11 जात रिक्षातून बोकड घेऊन जात होते त्या अपघातात रिक्षातील सर्व 11 जणांचा मृत्यू झाला मात्र बोकड जिवंत राहिला. ज्याची मानता होती तो वाचला आणि मानता देणारे सर्व मेले. त्यामुळे नशिबात जे आहे प्रारब्ध जे आहे ते ठरलेला आहे त्याला कोणी मायका लाल चुकू शकत नाही. पहिले आई-बाबा आणि नंतर साई बाबा हे पथ्य प्रत्येकाने पाळण्याचा प्रयत्न करा。 एका चित्रपटात तो डायलॉग आहे तेरे पास क्या है मेरे पास मां है. त्या पद्धतीने ज्याच्याकडे आई-बाबा आहे तू जगातला सर्वात श्रीमंत व्यक्ती. मला तर आई कळतच नाही कारण मी सहा सहा महिन्याचा असता तर माझी आई वारली आई काय असते हे मी काकूच्या रूपात पाहिलं。 लोक कशा कशा बदल्या मागतात. बदल्यांसाठी आम्हा पुढाऱ्यांना अधिकाऱ्यांना फोन करावा लागतो, याचा देखील किस्सा मंत्री गुलाबराव पाटलांनी सांगितला मात्र मतदाराचे आम्ही भुकेले माणसे आहोत. तो आमचा राजा आहे. राजाच नडला तर आमचं दुकान बंद होऊन जाईल. त्यामुळे नाईलाजाने आम्हाला फोन लावा लागत
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 04, 2025 17:45:20
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Oct 04, 2025 17:30:37
Raipur, Chhattisgarh:नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अहम भूमिका है बस्तर के आईजी सुंदरदास पी की..IPS सुंदरदास पी के करियर का करीब करीब पूरा वक्त बस्तर में बिता है... नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के उनके अनुभव, और एक्सपर्टीज का बड़ा योगदान नक्सलियों के खात्मे के अभियान को लेकर है..बस्तर में सुन्दरारज की ऑपरेशनल लीडरशिप की वजह से नक्सलियों का पूरा संगठन नेस्तनाबूत हो गया... बसवराजु समेत छत्तीसगढ़ में तमाम नक्सली नेताओं को ढेर करने में उनका बड़ा रोल है..... सरकार चाहे किसी की रही हो, ig सुन्दर दास की उपयोगिता को देखते हुए उन्हें बस्तर में ही रखा.... वो रणनीति बनाने उसे अमली जमा पहनाने स्थिति स्तर पर कॉम्प्लेक्स सिचुएशन को डील करने वाले अधिकारी हैं...
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 04, 2025 17:30:23
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में नशे में धुत भाजपा नेता का वीडियो वायरल, पुलिस की मौजूदगी में ड्रामा, गिरफ्तारी नहीं कर भगा देने पर पुलिस पर भी उठ रहे सवाल सोशल मीडिया पर दरभंगा से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक नशे में bेकाबू हालत में दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि युवक भाजपा के नेता हैं और सारा मोहनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भी हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस मौके पर मौजूद है, लेकिन गिरफ्तारी करने के बजाय युवक को मारते हुए वहां से भगा रही है। घटना दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दिन यानी शुक्रवार की है और शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर मुहल्ले इलाके की बताई जा रही है, जहां पुलिस और युवक के बीच काफी देर तक नोकझोंक चलती रही。 युवक की पहचान रविकांत झा के रूप में हुई है, जो भाजपा के महामंत्री बताए जा रहे हैं साथ ही सारा मोहनपुर पंचायत समिति सदस्य भी है । नशे की हालत में होने के बावजूद पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार न करने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी देखी जा रही है।
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 04, 2025 17:30:09
Rohtak, Haryana:वोट चोरी गद्दी छोड़ को लेकर रोहतक में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनदीपेंद्र सिंह हुडा ने चुनाव आयोग के साथ साथ बीजेपी इनलो और जेजेपी पर साधा निशाना एंकर आज वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर रोहतक शहर में कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। जिला कांग्रेस भवन से लेकर भिवानी स्टैंड तक कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा और कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की। चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ जमकर वोट चोर गद्दी छोड़ को नारेबाजी भी की। देश ओर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के खुलासे के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगातार हमलावर है। दीपेंद्र सिंह हुडा ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में एक विधान सभा में एक लाख से ज्यादा वोट फर्जी बनी है जो देश के सामने राहुल गांधी ने सच सामने लाया। चुनाव आयोग ने वोट चोरी कर बीजेपी को फायदा पहुंचाया। हरियाणा के सीएम नायब ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं हमने सभी प्रबंध कर लिए उन्होंने हंस कर यह कहा था उन्होंने वह वोट चोरी के प्रबंध किए थे। दीपेंद्र हुडा ने बीजेपी के के केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं और इनलो ,जेजेपी के रोहतक में दौरों को लेकर भी निशाना साधते हुए बोले कि बीजेपी के बड़े नेता रोहतक में आ रहे है कोई अपना प्रदेश ऑफिस बना रहा कोई घर रोहतक को इन्होंने पर्यटन केंद्र बना दिया। रोहतक में कोई बड़ी घोषणा नहीं कर गए। सभी हमें निशाने पर ले रहे है,जबकि इनलो दूसरी पार्टी बीजेपी की बी टीम है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद है जो राव नरेन्द्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुडा को नेता प्रतिपक्ष बनाया है,इनकी अगुवाई में पार्टी मजबूत बनेगी。 स्पीच दीपेंद्र सिंह हुडा कांग्रेस सांसद
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top