Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115

जहां संझौली थाना के बैरी टोला में एक महिला ने ली अपनी जान

Aug 21, 2024 06:50:20
Sasaram, Bihar

संझौली के बैरी टोला में एक महिला ने अपनी जान ले ली। महिला का अंतरजातीय विवाह गुड्डू चौधरी से हुआ था, जिसके बाद वे गुजरात चले गए थे और दो बच्चों के माता-पिता बने थे। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद और तनाव चल रहा था, जो संभवतः जान लेने की वजह बना। महिला के मायके वालों का कहना है कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता था। उसके अपने मायके वालों से भी अच्छा संबंध नहीं था। कुछ साल पहले महिला ने अघोरी गोला में गुड्डू चौधरी से विवाह किया था, जिसके बाद परिवार में तनाव और बढ़ गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Dec 02, 2025 09:24:26
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले के करंजी गांव में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 एकड़ वन भूमि को कब्जे से मुक्त कराया है, बताया जा रहा है कि पिछले 15 सालों से एक दबंग द्वारा बड़ी मात्रा में वन भूमि पर कब्जा किया गया था, वन विभाग ने कई बार कब्जाधारी को वन भूमि खाली करने का नोटिस दिया लेकिन दबंग द्वारा वन भूमि पर कब्जा नहीं छोड़ा गया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वन अमले ले बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्जा की गई 29 एकड़ वन भूमि को कब्जे से मुक्त करा लिया गया, विभाग के अमले ने वन भूमि में पत्थरों का उपयोग कर बनाए गए बाउंड्री को तोड़ दिया साथ ही एक कच्चे घर को भी विभाग ने खाली कराया है, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस्तर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में भी वन भूमि के कब्जे को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Dec 02, 2025 09:22:16
Ratnagiri, Maharashtra:महाराष्ट्रातील स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत पहिल्यांदाच अशा पद्धतीचा गोंधळ होतोय.... गृहराज्यमंत्री योगेश कदम खंडपीठाने ने दिलेल्या निकालाची अंमलबजाविरी करावी लागेल..मात्र, गेल्या वीस वर्षात मी अनेक निवडणुका पाहिल्या पण, मतदानानंतर 20 दिवसानंतर निकाल लागण्याची ही पहिलीच वेळ : योगेश कदम पुढच्या निवडणुका आणि आचारसंहिता याबाबत अजून काही माहिती नाही.... आगामी जिल्हा परिषद पंचायत समिती आणि महानगरपालिका या निवडणुका महत्त्वाच्या आहेत. किमान त्यावेळेला तरी नियोजन व्यवस्थित होणे अपेक्षित..... निवडणूक आयोगाचा घोळ असल्याशिवाय अशा पद्धतीची परिस्थिती निर्माण होऊ शकत नाही..... योगेश कदम निलेश राणे यांनी पकडलेल्या गाडीबाबत पोलीस आणि निवडणूक आयोग कारवाई करतील.... योगेश कदम यांची सावध भूमिका. विधानसभेमध्ये कोकणातील जनता महायुती सोबत राहिली स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत देखील कोकणातील जनता माहिती सोबत आहे. कोकणात सर्वच्या सर्व ठिकाणी महायुतीचे नगराध्यक्ष आणि नगरसेवक निवडून येतील असे वातावरण... योगेश कदम यांचा दावा बाईट /योगेश कदम
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Dec 02, 2025 09:20:58
Lucknow, Uttar Pradesh:मौलाना सैफ अब्बास ने भारत के प्रधान मंत्री और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को भी पत्र भेजकर मांग की है कि उम्मीद पोर्टल वक़्फ रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की मांग की शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने एक बयान जारी करते हुए सरकार से अपील की है कि वक्फ रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीद (Ummeed) पोर्टल वेबसाइट पिछले एक हफ्ते से नहीं चल रही है, जिसकी वजह से लोगों में एक बेचैनी है और लोग काफी परेशान हैं क्योंकि वे अभी अपने-अपने औकाफ (वक्फ संपत्तियों) का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं। इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वक्फ हित में उम्मीद पोर्टल पर वक्फ रजिस्ट्रेशन की तारीख में विस्तार किया जाए ताकि बची हुई वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सके। मौलाना सैफ अब्बास ने लोगों की परेशानियों को सुनते हुए कहा कि कुछ जिलों में इंटरनेट पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है और कुछ स्थानों पर आम जनता अभी तक इससे परिचित नहीं है, इस वजह से ये मुश्किलें पेश आ रही हैं। इसलिए हिंदुस्तान के तमाम वक्फ बोर्डों के प्रमुखों को एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में केंद्रीय वक्फ मंत्री से मुलाकात करके वक्फ रजिस्ट्रेशन की तारीख में विस्तार की मांग करनी चाहिए। मौलाना सैफ अब्बास ने भारत के प्रधान मंत्री और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को भी पत्र भेजकर मांग की है कि उम्मीद पोर्टल रजिस्ट्रेशन की तारीख में विस्तार किया जाए
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 02, 2025 09:20:39
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हारीपुर स्थित SCPM नर्सिंग कॉलेज में कल BMS सेकंड सेमेस्टर की छात्रा महावीस खानम की मौत को लेकर पिता ने गोंडा पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर षड्यंत्र के तहत हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाने का आरोप लगाया है और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। पिता ने कहा कि उसकी बेटी अत्यंत प्रसन्न रहती थी, कोई शिकायत नहीं की थी. कमरे में बेटी मृत पाई गई, और आरोप है कि उसे मारकर लटकाया गया है ताकि आत्महत्या का रंग दिया जा सके. शरीर पर चोट के निशान बताये गए हैं. पोस्टमार्टम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. जाहिन खान ने कॉलेज पर कई सवाल उठाए हैं and कहा कि घटना के बारे में उन्हें समय पर सूचना नहीं दी गई. इन्होंने कहा कि बेटी हॉस्टल में रहती थी और पढ़ाई के लिए नहीं जा रही थी या अन्य वजह हो सकती है, पर कॉलेज ने सही जानकारी नहीं दी. इस मामले में कॉलेज प्रशासन पर भी जिम्मेदारी का प्रश्न उठाया गया है. बीते दिन छात्रा के घर वाले भी घटनाक्रम से नाराज हैं और प्रशासनिक मदद की मांग कर रहे हैं.
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Dec 02, 2025 09:20:24
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 02, 2025 09:20:10
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 02, 2025 09:19:58
Noida, Uttar Pradesh:यूपी में एक्शन में संघ,संपर्क से लेकर सम्मेलन तक का एक्शन प्लान तैयार उत्तर प्रदेश में संघ ने 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। संघ ने कई मुद्दों को लेकर अपनी तैयारी तेज़ की है जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ को आगे रख कर उनकी एक अलग इमेज बनाकर पेश किया जाएगा तो वही प्रदेश में माहौल बनाने के लिए हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा, आरएसएस और राज्य सरकार अब सक्रिय मोड में आ गए हैं। हिंदू समाज में जातिगत विभाजनों को कम करते हुए व्यापक एकजुटता बनाने की रणनीति पर शीर्ष नेतृत्व ने सोमवार को सीएम आवास पर विस्तृत चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, चर्चा का सबसे अहम मुद्दा जनवरी में लखनऊ में प्रस्तावित बड़े हिंदू सम्मेलन की तैयारियां रही। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी को हिंदुत्व के प्रमुख चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किए जाने के संकेत हैं। केशव मौर्या यूपी डिप्टी सीएम --बैठक पर (हमलोग तो बैठते ही रहते है ) अगस्त 2024 के बाद यह पहली विशेष समन्वय बैठक थी, जिसने मिशन 2027 को लेकर पार्टी की सक्रियता को स्पष्ट किया है। जनवरी में होने वाले सम्मेलन में आरएसएस के पंच प्रण सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्य को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर रहेगा शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के तहत संघ का मुख्य फोकस जातियों में बंटे हिंदू समाज को एक मंच पर लाना है। प्रभारी मंत्रियों को जिलों में विभागीय बैठकों के बाद संघ पदाधिकारियों से भी समन्वय बैठक करने जैसे बिंदुओं पर सहमति बनी संघ के गृह संपर्क अभियान को लेकर भी योजना बनी एसआईआर में कम सक्रियता दिखाने वाले विधायकों को सचेत करने, सरकार, संगठन, संघ के पदाधिकारियों को और सक्रिय करने पर बात हुई संघ के मजदूर, शिक्षा, व्यापारिक और अन्य समूहों से मिले फीडबैक को भी सीएम के समक्ष रखा गया, ताकि सरकार जमीनी जरूरतों के अनुसार कार्य कर सके बैठक में शाखाओं के विस्तार, स्वयंसेवकों की सक्रियता और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई कई क्षेत्रों में नई शाखाओं के गठन और पुराने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। ग्राफ़िक्स आउट--- बाईट ---सौरभ मालवीय संघ विचारक प्रदेश में संगठन-सरकार समन्वय, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और भविष्य की राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने के लिए योजना बनाई गयी है।ऐसे में संघ यूपी में पूरी तरह से एक्टिव हो गया है।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 02, 2025 09:19:33
Patna, Bihar:एक महिला की बेरहमी से ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान प्रियंका कुमारी (25 वर्ष), समस्तीपुर निवासी, के रूप में हुई है। प्रियंका पिछले सात वर्षों से अपने पति मेघनाथ साह और 7 वर्षीय बेटे के साथ राजीवनगर में किराए पर रहती थी। पति मेघनाथ के मुताबिक, वह शाम 8:30 बजे अपने दोस्त प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया के इंद्रपुरी स्थित कमरे पर गया था, जहां शराब पार्टी के दौरान दोनों में विवाद हो गया और उन्होंने मेघनाथ की पिटाई कर दी। मेघनाथ ने फोन कर अपने भाई दिलखुश को बुलाया, जिसने उसे वहां से निकाला। दिलखुश अपने घर चला गया जबकि मेघनाथ रेपिडो से वापस अपने कमरे की ओर निकल पड़ा। घर पहुंचने पर उसने देखा कि प्रियंका खून से लथपथ पड़ी है और उसका सिर ईंट से कूचा हुआ है। पास में उसका 7 वर्षीय बेटा रो रहा था। मेघनाथ ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां IGIMS रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दोनों आरोपी फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है。
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Dec 02, 2025 09:18:44
Patna, Bihar:पटना जिला प्रशासन और पुलिस की टीम बोरिंगरोड से राजापुर पुल तक करीब 4 किलोमीटर में अतिक्रमण हटाने निकली और सड़क को इन्क्रोच करने वालो पर बुलडोज़र चलाया गया। दुकानदारों ने कहा कि सरकार बिना जगह दिए दुकान हटा रही है हम कहाँ जाएं। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर निगम, पुलिस, ट्रैफिक, राजस्व सहित कई विभागों की संयुक्त टीम सड़क और फुटपाथ पर बने अस्थायी कब्जे हटाने पहुँची। डीएम के आदेश के मुताबिक़ नगर निगम के अधिकारी पंकज झा ने कहा कि जहां फिर से कब्जा मिलेगा, वहां एफआईआर दर्ज की जायेगी और आदतन अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी क्योंकि सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और अभियान लगातार जारी रहेगा। जिला प्रशासन की टीम में मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, महिला बल, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, कर्मी और वीडियोग्राफर शामिल किये गए हैं। अभियान की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। डीएम के आदेशानुसार अस्थायी अतिक्रमण पर 5 हजार और स्थायी पर 20 हजार तक जुर्माना तय किया गया है। बोरिंग रोड के बाद जब बुलडोज़र टीम राजापुर पहुंची तो वहां फुटपाथ पर कब्जा को लेकर बुलडोजर चलाया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 02, 2025 09:17:14
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन कस्बे के राजेश्वर तालाब पर गंगा आरती और चुनरी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम विधायक अर्जुनलाल जीनगर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। गंगा आरती के बाद सरोवर में नौका विहार और चुनरी मनोरथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे पहले 3.78 करोड़ की लागत से बने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान और उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। शिवाजी चौक पर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन व नई लैब का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 02, 2025 09:16:33
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा कुम्भकोट की ASI कॉलोनी में उड़ती धूल से ग्रामीणों में नाराजगी समाधान की उठाई मांग एसडीएम को सौपा ज्ञापन रामगंजमंडी क्षेत्र के कुम्भकोट स्थित ASI कॉलोनी के मुख्य सड़क मार्ग पर उड़ती धूल से स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर और बढ़ती दुर्घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नगर कांग्रेस के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से धूल नियंत्रण के लिए सड़क पर नियमित पानी डलवाने, पक्की सड़क निर्माण और सड़क मार्ग की सुबह शाम सफाई करवाने की मांग की है, ताकि ASI कॉलोनी में रह रहे परिवारों को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। नगर अध्यक्ष पवन बाबेल ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती धूल अब ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। कुम्भकोट से कुदायलाने मार्ग पर वाहनों की लगातार आवाजाही के चलते धूल हवा में फैल जाती है, जिससे ग्रामीणों को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ पीने का पानी तक दूषित हो रहा है। बाबेल का कहना है कि धूल के कारण बच्चों, बुजुर्गों सहित सभी का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है तथा कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top