Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- राज्य सरकार द्वारा 13 अगस्त से लगाए यूजर चार्ज को 17 दिन हो गये हैं,,,,, आटा, मैदा, सूजी, दाल, चावल, तेल, ड्राईफ्रूट्स, पशुआहार के व्यापारी परेशानी में आ गये हैं,,,,,मण्डी के अन्दर व्यापार करने पर 50 पैसे सैंकड़ा यूजर चार्ज देना पड़ रहा है और मण्डी के बाहर व्यापार करने पर 50 पैसे सैंकड़ा जिंस की कीमत कम रहती है,,,, मण्डी के बाहर उपरोक्त जिंसों का व्यापार हो रहा है,,,,,,, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने कृषि विपणन विभाग के निदेशक से मुलाकात कर अवगत कराया कि इस यूजर चार्ज लगाएं रखा तो राजधानी मण्डी वीरान हो जायेगी और इसके साथ प्रभावित मण्डियों का भी यही हाल होगा,,,,यूजर चार्ज के विरोध में राजधानी मण्डी के 13 व्यापारियों के इस्तीफे दिया है,,,,,इस्तीफा देने वालों में खाद्य पदार्थ व्यापार संघ राजधानी मण्डी अध्यक्ष रामचरण नाटाणी, महामंत्री अविनाश जैन, उपाध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, जयपुर संभागीय अध्यक्ष रामावतार बटवाड़ा, संभागीय संगठन मंत्री नितिन बटवाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चन्द अटोलिया, दीपक बैद, अरुण जैन, दर्शन जैन, मुकेश खण्डेलवाल, विष्णु अग्रवाल; इन सदस्यों ने यूजर चार्ज लगाने के लिये राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की दोहरी नीति को भी दोषी माना,,,,, खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के इस्तीफे में लिखा गया है कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने कृषक कल्याण फीस हटाने के लिये यूजर चार्ज लगाने की बात राज्य सरकार से की,,,,,राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने राज्य सरकार द्वारा 13 अगस्त को लगाये गये यूजर चार्ज के विरोधस्वरूप आगे की रणनीति तय करने के लिये 31 अगस्त के दोपहर 2 बजे राजस्थान संघ कार्यालय में कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई है,,,, राज्य सरकार से अपील की गई है कि इससे पूर्व राज्य सरकार सकारात्मक सोच के साथ यूजर चार्ज को हटाने के लिये कदम बढ़ायें, ताकि व्यापारियों का विरोध कम हो और मण्डियों में व्यापार सुगमता से चलें,,,,, गुप्ता ने यह भी मांग की है कि जब तक निर्णय नहीं हो जाता है निदेशक, कृषि विपणन विभाग कृषि मण्डियों को आदेश दें कि इस संबंध में की जा रही कार्रवाई रोकी जावें,,,,,,
बाइट- बाबूलाल गुप्ता, चेयरमेन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ