Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115

आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ सासाराम के समाहरणालय पर प्रदर्शन दिया

Oct 16, 2024 12:08:46
Sasaram, Bihar

आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सासाराम के समाहरणालय पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें केंद्र-बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया। उनका आरोप है कि सरकार जबरन विद्युत उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर लगाने का दबाव बना रही है, जबकि कोर्ट निर्देशानुसार उपभोक्ताओं के साथ जबरन व्यवहार नहीं होना चाहिए। पहले से कार्यरत रेगुलर मीटर बेहतर हैं व स्मार्ट मीटर के माध्यम से सरकार आर्थिक दोहन कर रही है जो अंततः सरकार के लिए हानिकारक हो सकता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAJEET SINGH
Dec 14, 2025 02:17:09
Jaunpur, Uttar Pradesh:JAUNPUR: जौनपुर के मछलीशहर नगर पंचायत चेयरमैन संजय जायसवाल के आवास पर हुई फायरिंग की घटना ने जांच के दौरान सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार शूटरों ने खुलासा किया है कि यह फायरिंग की साजिश किसी अन्य ने नहीं, बल्कि स्वयं नगर पंचायत चेयरमैन ने अपने ही घर पर फायरिंग कराने के लिए रची थी। एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक लाख रुपये की सुपारी के लालच में यह घटना अंजाम दी गई। शूटरों का कहना है कि उस समय जेल में निरुद्ध चेयरमैन संजय जायसवाल ने अपने साथ बंद एक आरोपी नमन के जरिए बाहर मौजूद शूटरों तक संदेश पहुंचाया और पूरी योजना जेल के भीतर ही तैयार की गई। पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने चेयरमैन के आवास पर तीन राउंड फायरिंग की थी। सौभाग्य से उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। यह पूरी घटना आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। घटना के समय चेयरमैन स्वयं जेल में बंद थे, जिससे शुरुआती जांच और भी पेचीदा हो गया था। फायरिंग के बाद मछलीशहर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच तेज की। विवेचना के दौरान पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस खुलासे के बाद जिले के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Dec 14, 2025 02:15:33
Beed, Maharashtra:बीड: भ्रष्टाचार झाल्याची तक्रार केल्यानंतर चौकशी सुरू असताना 6 जणांकडून तक्रारदारावर हल्ला. घटनेचा व्हिडिओ सोशल माध्यमांवर व्हायरल. ANC- बीडच्या केज तालुक्यातील सुकळी गावातील अमर गायकवाड यांनी काही दिवसांपूर्वी ग्रामपंचायतमध्ये भ्रष्टाचार झाल्याची तक्रार केली होती. या तक्रारीची चौकशी सुरू असतानाही सरपंच नितीन गायकवाड आणि त्याचे सहकारी अक्षय गायकवाड, प्रदीप भिसे, अनिकेत गायकवाड, ज्ञानेश्वर गव्हाणे आणि रविराज खाडे यांनी अश्लील शिवीगाळ करत लाकडी दांड्याने मारहाण केली. भ्रष्टाचारा संदर्भात पुन्हा कुठे आवाज काढला किंवा वरिष्ठांकडे तक्रार केली तर जिवे मारून टाकू अशी धमकीही दिली. या मारहाणीत तक्रारदार त Amar गायकवाड गंभीर जखमी झाले आहेत. याप्रकरणी युसुफ वडगाव पोलीस ठाण्यात सहा आरोपींच्या विरोधात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. दरम्यान या घटनेचा व्हिडिओ देखील आता सोशल माध्यमांवर व्हायरल झाला आहे.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 14, 2025 02:00:48
Sagar, Madhya Pradesh:बदमाशों ने फैलाया आतंक, देर रात तक सड़क पर धरना देने मजबूर थे नागरिक.. एंकर/ सागर से बड़ी खबर है जहां बीती रात बड़ा घटनाक्रम सामने आया है यहां के विजय टॉकीज क्षेत्र में माता मडिया के पास दर्जन भर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, दुकानों में तोड़फोड़ की गाड़ियों को तोड़ा और ये लोग चाकू लहराते लोगों को धमकाते रहे। इस घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। दरअसल बीती रात करीब साढ़े आठ बजे विजय टॉकीज इलाके में दर्जन भर नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने बेवजह गाली गलौच करना शुरू किया, भीड़भाड़ वाले इस इलाके ने आवाजें सुनकर लोग रुके तो हाथों में चाकुएं किए बदमाश लोगों को धमकाने लगे , स्थानीय दुकानदारों ने मना किया तो बदमाशों का गुस्सा सर चढ़ गए उन्होंने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और गाड़िया भी तोड़ी। इस घटना के बाद बदमाश भाग निकले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो कुछ देर बाद पुलिस के एक दो जवान यहां पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस थाने का रुख किया लेकिन वहां उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जिसके बाद व्यापारी और स्थानीय वाशिंदे नाराज हो गए और वो इसी बाजार ने देर रात तक धरना देते रहे। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में दहशत फैलाने से पहले यही बदमाश कुछ और क्षेत्रों में दहशतगर्दी करके आए हैं वहीं इलाके के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नागरिक के मुताबिक ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब बदमाश खुलेआम उत्पात मचा रहे हैं पुलिस के अधिकारी रिपोर्ट नहीं लिख रहे और इतना भी नहीं कि वो मौकाएं वारदात पर आ भी जाएं। देर रात तक धरने पर बैठे लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद धरना खत्म किया लेकिन उनकी नाराजगी बरकरार है और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। फिलहाल प्रशासन के निर्देश के बाद सागर पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 14, 2025 01:48:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: कार लूटने वाले अंतरराज्यीय लूटेरों से सिकंदराबाद पुलिस की मुठभेड़। दौरान-ए-मुठभेड़ पुलिस की गोली लगने से लुटेरा नवनीत चिकारा हुआ घायल। नवनीत के साथी मनीष को भी घेराबंदी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। मेरठ के निवासी हैं दोनों लूटेरे, शराब पीकर शौकिया तौर पर कार लूटता था नवनीत। पूर्व के एक मामले में कार लूट के दौरान कार चालक की हत्या भी कर चुका है चिकारा। आरोपियों पर लूट के डेढ़ दर्जन मामले दर्ज, सिकंदराबाद से भी एक कार लूट के मामले में ही वांछित थे लूटेरे। आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे, 3 ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस व स्विफ्ट कार बरामद। दिल्ली, गाज़ियाबाद, नोएडा, बागपत, बुलंदशहर समेत विभिन्न जनपदों में वारदात कर चुके हैं शातिर। सिकंदराबाद पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान में गुलावठी रोड अंडरपास के पास हुई मुठभेड़।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 14, 2025 01:48:11
Damoh, Madhya Pradesh:साल की आखिरी लोक अदालत में निपटे कई मामले, लोगों को मिली राहत तो फिर मिले कई पिछड़े परिवार. इस साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत ने बड़े पैमाने पर मामलों का निपटारा किया है और बड़ी संख्या में लोग मुकदमे बाजी से फ्री हुए हैं। दमोह जिले में नेशनल लोक अदालत के जरिए बैंक, विद्युत विभाग, सरकार के विभिन्न विभागों के अलावा बीएसएनएल और अन्य विभागों में सालों से लंबित प्रकरणों को निपटाया गया तो आपसी राजीनामा के जरिए लोगों को राहत भी मिली। जिला न्यायालय में 21 खंडपीठ बनाई गई थी जिनमें केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों के मामलों में राजीनामा कराया गया। इस लोक अदालत ने कई बिछड़े परिवारों को भी एक किया, परिवार न्यायालय में लंबित पति पत्नी के विवादों के मामलों में दोनों पक्षों को समझाइश दी गई जिसके बाद परिवार आपस में जुड़े और यहां बड़े भावुक दृश्य भी देखने को मिले। लोकेंद्र (किसान दमोह) शंकर रैकवार (फरियादी गढ़ाकोटा सागर) नरेंद्र शुक्ला (एडवोकेट दमोह) سुमित सिंह ठाकुर (शाखा प्रबंधक एसबीआई दमोह) के कुमार (न्यायाधीश दमोह) आर के सिंह (न्यायाधीश दमोह) उदय सिंह मरावी (एडीजे जिला कोर्ट दमोह)
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 14, 2025 01:47:31
Saiki, Bihar:जिला अस्पताल सारंगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आम जनता का भरोसा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर जिला अस्पताल में 7 सुरक्षित प्रसव सफलतापूर्वक कराए गए, जिसमें सभी जच्चा और नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। प्रसव की सभी प्रक्रियाएं चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की अनुभवी टीम द्वारा पूरी सतर्कता और समन्वय के साथ संपन्न कराई गईं। समय पर चिकित्सकीय निर्णय, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता तथा स्वच्छ व्यवस्था के कारण किसी भी प्रकार की जटिलता सामने नहीं आई। यह उपलब्धि कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन एवं सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल की सतत निगरानी का परिणाम मानी जा रही है। उनके नेतृत्व में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे अस्पताल की सेवाओं में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है। अब जिला अस्पताल में डॉक्टर समय पर मिलते हैं, स्टाफ का व्यवहार सहयोगात्मक है और सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध हैं, जिससे सरकारी अस्पताल पर विश्वास बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भविष्य में भी सुरक्षित प्रसव को लेकर आवश्यक संसाधनों और व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि प्रत्येक गर्भवती महिला को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 14, 2025 01:46:58
Saiki, Bihar:आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप, अभ्यर्थियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन। पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस बल भर्ती में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध तेज होता जा रहा है। अलग-अलग जिलों में अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। दरअसल, आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। लिखित परीक्षा देने वाले कई जिलों के अभ्यर्थी हाईकोर्ट तक पहुंच चुके हैं और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का दावा कर रहे हैं। सारंगड़-बिलाईगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि कम अंक पाने वाले उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है, जबकि मेरिट में आने वाले कई योग्य अभ्यर्थियों के नाम चयन सूची से गायब हैं। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के अंक सार्वजनिक किए जाएं। साथ ही, विवादित नियुक्तियों को रद्द कर पूरी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से दोबारा कराया जाए। साथ ही अभ्यर्थियों का कहना है कि कई अभ्यर्थी कई जिलों में चयन हुआ है लेकिन उसका कटप नम्बर जारी किया जाए और साथ ही यह भी मांग की भर्ती 2007 के नियम के अनुसार एक व्यक्ति का नाम एक ही जिला से कटअप करने का मांग किया गया है
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 14, 2025 01:46:20
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में दिल दहला देने वाली घटना, झोपडी में जिंदा जल गया चार महीने का मासूम.. एक झोपडी में लगी आग में चार महीने का मासूम जिंदा जल गया और इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। मामला दमोह जिले के बांसा तारखेड़ा इलाके का है जहां जितेंद्र ठाकुर नाम का मजदूर खेत में सिंचाई के लिए गया था उसके साथ उसकी पत्नी और चार महीने का बेटा था, जितेंद्र खेत में सिंचाई कर रहा था और उसकी पत्नी खेत में ही बनी झोपड़ी में मासूम बच्चे के साथ थी। इसी दौरान जितेंद्र ने अपनी पत्नी को सहयोग के लिए बुलाया तो वो बच्चे को झोपड़ी में सोता हुआ छोड़कर खेत में आ गई लेकिन कुछ ही मिनट बाद देखा तो झोपडी में से धुंआ निकल रहा था और जब तक पति पत्नी कुछ करते झोपड़ी ने भयंकर आग लग गई और भयानक आग के बीच झोपड़ी के अंदर सो रहा चार महीने का मासूम जिंदा जल गया और माता लिया चीखते चिल्लाते रहे। आसपास के लोग आवाज़ें सुनकर खेत में पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, पूरी तरह जल चुके मासूम को लेकर लोग जिला अस्पताल आए लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है。
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 14, 2025 01:45:51
Chhatarpur, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज छतरपुर。 *फूड पॉइजनिंग मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया गया है* *खजुराहो स्थित गौतम होटल में हुई फूड पॉइजनिंग की घटना को गंभीरता से लिया गया है* *इस गंभीर घटना में अब तक चार कर्मचारियों की मौत हो चुकी है* *एसपी अगम जैन के निर्देशन में जांच के लिए SIT का गठन किया गया है* *एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल को जांच दल का नेतृत्व सौंपा गया है* *इस विशेष जांच दल में सिद्धार्थ शर्मा को मुख्य विवेचक अधिकारी नियुक्त किया गया है* *जांच टीम होटल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी* *होटल रजिस्टर,कर्मचारियों की उपस्थिति और खाद्य सामग्री की भी जांच की जाएगी* *घटना से जुड़े सभी तथ्यों और साक्ष्यों को बारीकी से एकत्र किया जाएगा* *जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top