Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821311

रोहतास के तिलौथू थाने में 4 दिन तक हुई चोरी, पुलिस को नहीं लगी भनक

Oct 13, 2024 03:28:51
Rohtas, Bihar

रोहतास जिले के तिलौथू थाने से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां लगातार चार दिनों तक थाने के मालखाना में चोरी होती रही और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। बताया जा रहा है कि चोरों ने खिड़की का ग्रिल मोड़कर मालखाना से कई अहम सामान चुरा लिए। चोरी हुए सामान में लैपटॉप और कई अंग्रेजी शराब की बोतलें शामिल हैं। जब मालखाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रमेश मेहता ने टूटी हुई खिड़की देखी, तब उन्हें चोरी का पता चला। मामले की जांच जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Sept 15, 2025 07:45:12
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय मे एक दर्दनाक हादसे मे बाढ़ के पानी मे डुबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद से जहाँ गावं मे सन्नान पसर गया है। वही परिवार के लोगो के बीच चीखपुकार मच गया है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा रजौली गावं की है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा रजौली गावं के रहने वाले बबलू कुमार के तीन वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार के रूप मे हुई है। बताया जाता है की रजौली गावं चारो ओर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। इसी क्रम मे कल मंजीत कुमार खेलने के दौरान पानी मे डूब गया। इसकी जानकारी कई घंटे बाद परिवार के लोगो को लगी। जिसके बाद कोहराम मच गया और फिर बच्चे की पानी मे खोज की जाने लगी बाद मे कई घंटे बाद बच्चे को पानी से निकाला गया। बाद मे इसकी सुचना पुलिस को दी गई। परिवार क्व लोगो ने बताया की वो लोग बांध के इस पार और उस पार बाढ़ के पानी से धीरे है। इसी क्रम मे यह हादसा हुआ। फिलहाल सोमबार को पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। बाइट - परिजन
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 15, 2025 07:37:23
Patna, Bihar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं और करोड़ों की सौगात बिहार को देंगे प्रधानमंत्री के दौरे पर विपक्ष सवाल भी खड़ा कर रहा है इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा विपक्ष को बोले ये लोग दोगलापन की राजनीति करते हैं. जब बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की बात हो रही थी तो विपक्ष सवाल खड़े करता था की बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जा रहा  PM जब भी बिहार आते हैं तो कहीं 8 हजार करोड़ कहीं 12 हजार करोड़ कहीं 20 हजार करोड़ और आज 40 हजार करोड़ रूपये की सौगात दें रहे हैं. बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री  PM का ध्यान पुर्वोत्तर राज्यों के विकास पर है. बिहार को भी आगे बढ़ाने पर उनका ध्यान है. बिहार को भले विशेष दर्जा नहीं दिए हों लेकिन उससे ज्यादा राशि आज बिहार को सौगात के रूप मे दे रहे हैं. यहाँ डबल इंजन की सरकार है  यह लोग आज सवाल खड़ा करते हैं लेकिन जब लालू यादव का शासन काल था तो किस तरह से लालू यादव जुमलेबाजी करते थे गरीबों के साथ दलितों के साथ बोलते थे भेद चलाने वालों बकरी चराने वालों विकास कुछ नहीं किया और जब डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है तो सवाल खड़ा कर रहे हैं बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री वही केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की 10 साल हो गए हमारी पार्टी HAM सेक्युलर का हम पर कलंक ये है की हम रजिस्टर्ड पार्टी हैं मान्यता प्राप्त नहीं  NDA के हम साथी हैं NDA को हर समय हमने मदद की है. NDA के साथियो से हमारी प्रार्थना है हमें इतनी सीट दें की हम मान्यता प्राप्त कर सके. उसमे बीस सीट भी आता है 15 सीट भी आता है. मै NDA साथियो से मान्यता पाने के लिए भीख मांग रहा हूं बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री
2
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 15, 2025 07:36:43
Bettiah, Bihar:Reporter ____dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है पूर्णिया से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम चंपारण को बड़ी सौगात देंगे फोरलेन एक्सप्रेसवे का सौगात देंगे जो दस हजार 21 करोड़ का है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे यह सड़क पटना से नौतन को जोड़ेगी जिससे पटना की दूरी अब बेतिया से 162 किमी हो जायेगी इस सड़क पर 100 कमी प्रति घंटा के रफ्तार से गाडियां फर्राटा भरेंगी बेतिया से पटना जाने में मात्र अब दो घंटे का समय लगेगा बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल का कहना है की पश्चिम चंपारण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली का उपहार दिया है इस फोरलेन एक्सप्रेसवे से बेतिया पटना की दूरी मात्र अब 162 किमी हो जायेगी बाईपास मिलने से शहर में जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी नौतन से पटना की दूरी 162 किमी तो बेतिया से पटना की दूरी 170 किमी की होगी जो की अब दो घंटे में पूरा हो जायेगी बाइट__डॉक्टर संजय जयसवाल_सांसद
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 15, 2025 07:36:26
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:जमीन के विवाद में मारपीट/इटावा/अन्नू चौरसिया/15/09/2025/9410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई,इस मारपीट में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हुए है,पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी . ओ.:- इटावा जनपद के थाना चकरनगर इलाके के नगला कढ़ोरी गांव में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई इस मारपीट में कुल 7 लोग दोनों पक्षों के घायल हुए हैं जिसमें एक पक्ष के 3 लोग और दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हुए हैं 7 लोग घायल होने के बाद सभी का पुलिस ने डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय इमरजेंसी में ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट:-पूजा परिजन बाइट: रामकरण घायल बाइट:-डॉ.श्याम मोहन यादव -ईएमओ
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 15, 2025 07:36:15
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 15 09JAL_BILWADI_RASTA_ROKO Assigned by - Date- 15-09-25 File _VDO 4 Photo Byte - जळगाव ब्रेक जळगावच्या आकाशवाणी चौकात राष्ट्रीय महामार्गावर बीलवाडी येथील समाजबांधवांचे रस्ता रोको आंदोलन बिलवाडी येथे तुफान हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाल्याने घटनेतील आरोपींना अटक करून कठोर कारवाई च्या मागणीसाठी समाजबांधवा आक्रमक तब्बल अर्धा ते पाऊण तासापर्यंत राष्ट्रीय महामार्ग रोखून धरल्याने वाहनांच्या लांबच लांब रांगा लागल्या होत्या.. यावेळी अनुचित प्रकार घडू नये म्हणून पोलिसांचा मोठा बंदोबस्त तैनात करण्यात आला होता.. तब्बल 20 तास उलटूनही कुटुंबीयांनी आरोपींना अटक करून कारवाईच्या मागणीसाठी मृतदेह ताब्यात घेतलेला नाही बिलवाडी येथे दोन कुटुंबांच्या एकनाथ निंबा गोपाळ यांचा मृत्यू झाला आहे, मारहाण करणाऱ्या आरोपींवर कारवाईसाठी कुटुंबीय तसेच समाजबांधव आक्रमक झाले आहेत या घटनेत गुन्हा दाखल होऊन आठ आरोपींना अटक झाली आहे उर्वरित तीन फरार आरोपींना देखील अटक करण्याच्या मागणीसाठी समाज बांधवांच्या वतीने आंदोलन करण्यात आले
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 15, 2025 07:35:56
Delhi, Delhi:रेखा गुप्ता, सीएम दिल्ली विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत हुई है 9 हजार स्टूडेंट्स ने इसमें अपलाई किया 87 बच्चे ये इंटर्नशिप करेंगे ये प्रोग्राम 3 महीने का होगा पहली बार फ्रेश माइंड सरकार के साथ जुड़ने वाले है पहले इंटर्नशिप पर सिर्फ राजनीति हुई है दिल्ली और युवा मिल कर विकसित दिल्ली 2047 का विशन तय करेंगे विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम सीएम रेखा गुप्ता पहली बार दिल्ली सरकार के इतिहास में इस तरह की इंटर्नशिप का आयोजन हो रहा है। इसके माध्यम से नॉन पॉलिटिकल ब्रेन को सीधे सीधे सरकार के साथ जोड़ा जा रहा है। आज का युवा आज का नेता है। उसकी सोच, उसके काम करने का तरीका ठहरे हुए सिस्टम को वाइब्रेशन दे सकता है। 9000 स्टूडेंट्स ने इसमें प्रतिभाग किया और 100 से कम सलेक्ट हो पाए। अब तीन महीने आप दिल्ली सरकार को बहुत नजदीक से देखने वाले हैं। आपकी सोच, आपका विजन हमारे बहुत काम आएगा। सबसे पहले ट्रेनिंग होगी, उसमें ऑफिसर्स आपको बताएंगे, फिर आपकी डिप्लॉयमेंट होगी, अलग अलग विभागों में। फिर आपने उस विभाग में काम करते हुए क्या पाया, क्या इनपुट देने से ये ठीक होगा। देश को आज हुए 78 साल हो गए। हम क्या सोचते हैं जब देश आजादी के 100 साल मनाए तब कैसा होना चाहिए। मैं जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट बनी तब भी टेबल के उस तरफ थी। तब जब जिस कॉलेज में एडमिशन लेना होता था, उस कॉलेज का फॉर्म भरना होता था। उसके खिलाफ हम लड़े और एक कॉमन फॉर्म लेकर आए। बहुत से काम हैं, जिसे करना बहुत जरूरी है, लेकिन कैसे हो। ये सिस्टम बदल सकता है, आपकी क्रिएटिविटी से, आपने पैशन से। ये केवल एक इंटर्नशिप नहीं है। इस पूरे सिस्टम को समझकर हम कैसे पेपरलेस कर सकते हैं, कैसे डेटा ड्रिवन कर सकते हैं, हेल्थ, एजुकेशन पर आपके सुझाव हो सकते हैं। मुझे लगता है ये पहला बैच होगा, लेकिन हम इसे और आगे बढ़ाएंगे। अभी हमने टूरिज्म में इंटर्नशिप किया। दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए, उसे नए मुकाम पर ले जाने के लिए बहुत सुंदर मौका है, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिवस है। कई योजनाओं का उद्घाटन होगा। सोशल मीडिया से ग्राउंड तक की लड़ाई हम लड़ेंगे और दिल्ली को आगे ले जाएंगे।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 15, 2025 07:35:43
Chaka, :( TVU 9 ) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बडगाम से दिल्ली के लिए 8 डिब्बों वाली पार्सल ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। यह उद्घाटन ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रीय राजमार्ग के लगातार बंद रहने के विरोध में कश्मीर भर की सभी फल मंडियाँ बंद हैं। रेलवे, कश्मीर के उपभोक्ताओं और उत्पादकों के लिए यह एक बड़ी जीत है क्योंकि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बडगाम से दिल्ली के लिए नई दैनिक पार्सल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह उद्घाटन ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रीय राजमार्ग NH44 पिछले तीन हफ़्तों से लगभग बंद है और वह भी सेब की कटाई के चरम मौसम के दौरान। बडगाम रेलवे स्टेशन, कश्मीर से नई दिल्ली के लिए एक समर्पित दैनिक पार्सल ट्रेन सेवा का शुभारंभ क्षेत्र के बागवानी क्षेत्र, विशेष रूप से सेब उत्पादकों के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा है। सेब की कटाई के चरम मौसम के बीच घोषित, इस सेवा का उद्देश्य श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर लगातार व्यवधानों, जैसे भूस्खलन और खराब मौसम के कारण बंद होने, के कारण लंबे समय से चली आ रही रसद संबंधी चुनौतियों का समाधान करना है। इन समस्याओं के कारण हर साल खराब होने वाले सामान, देरी से डिलीवरी और सड़क मार्ग से जल्दी खराब होने वाले सामान की ढुलाई करने वाले किसानों को करोड़ों रुपये का वित्तीय नुकसान होता है। उम्मीद है कि यह ट्रेन एक तेज़, अधिक विश्वसनीय और किफ़ायती विकल्प प्रदान करेगी, जिससे ताज़ा उपज राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख बाज़ारों तक पहुँचेगी और वह भी हर मौसम में। उपराज्यपाल ने कहा कि मालगाड़ी सेवा परिवहन का एक वैकल्पिक साधन प्रदान करके स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि यह ट्रेन आर्थिक उत्थान में बहुत योगदान देगी। हम जानते हैं कि भारी बारिश के कारण कभी-कभी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जाता है और इससे फल उत्पादकों को नुकसान होता था। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे की वजह से कश्मीर में एक बड़ा बदलाव आएगा। रेलवे ने एक बहुत अच्छी सेवा शुरू की है और मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करना चाहता हूँ, कम खर्च में कश्मीर के किसानों का माल देश के बाकी हिस्सों के बाज़ारों तक पहुँच सकेगा।" यह ट्रेन बडगाम से नई दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी। यह एक समय-सारिणी वाली सेवा है, जो बडगाम से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करेगी और 23 घंटे में दिल्ली के आदर्श नगर पहुँचने से पहले जम्मू के बारी ब्राह्मणा में रुकेगी। इस ट्रेन में मुख्य रूप से फलों के परिवहन के लिए समर्पित 8 पार्सल वैन हैं, जो शुरुआत में प्रतिदिन लगभग 180-200 मीट्रिक टन सेब ले जा सकेंगी। सड़क परिवहन की तुलना में परिवहन लागत लगभग आधी होने की उम्मीद है। TICTAC मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा, "इस ट्रेन का चलना एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है। इससे जम्मू-कश्मीर के फल उत्पादों को मदद मिलेगी, जिसके लिए यह राज्य जाना जाता है। इससे कम समय और कम खर्च में यहाँ से फल ले जाने में मदद मिलेगी। खासकर जब यहाँ मौसम खराब होता है, तो भूस्खलन होता है, सड़कें बंद हो जाती हैं और फल खराब हो जाते हैं। हमने यह सेवा शुरू की है जो समयबद्ध है और यहाँ से 160-170 टन फल समय पर ले जा सकेगी।" यह 8 कोच वाली ट्रेन है, इससे निश्चित रूप से फल उत्पादकों को मदद मिलेगी, कुल मिलाकर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, हमने अनंतनाग में बुकिंग केंद्र खोले हैं जहाँ लोडिंग की कोई सीमा नहीं है। सड़क मार्ग से भारी अनिश्चितता होती है, लेकिन इस सेवा में अधिक निश्चितता है।" तेज़ बाज़ार पहुँच से गुणवत्ता बनाए रखने, बेहतर दाम पाने और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। अधिकारियों का अनुमान है कि इससे 50,000 से ज़्यादा सेब उत्पादकों को सीधे तौर पर फ़ायदा हो सकता है। अगर ज़्यादा ट्रेनें चलाई जाएँ या माल ढुलाई क्षमता बढ़ाई जाए, तो इससे कश्मीर की अर्थव्यवस्था में निश्चित रूप से क्रांति आएगी। रेलवे का कहना है कि हम ऐसी ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि हमें पता है कि उत्पादन ज़्यादा होता है। भारतीय रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य मनोज सिंह ने कहा, "मैं उत्तर रेलवे को बधाई देता हूँ कि उन्होंने ऐसे नाज़ुक मोड़ पर यह सेवा उपलब्ध कराई है जब सड़कें जाम हैं और मुश्किलें हैं। लेकिन यह एक नियमित सेवा है, यह रोज़ाना चलेगी। जीएसटी कम है और उम्मीद है कि उपभोक्ताओं के उत्पादों की माँग बढ़ेगी और कश्मीर के उपभोक्ताओं के पास स्थायी स्रोत होगा। यही ट्रेन सेब लेकर वापस जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं और उत्पादकों, दोनों को फ़ायदा होगा।" हम सिर्फ़ यहीं नहीं, बल्कि अनंतनाग जैसी दूसरी जगहों से भी सेब की आवृत्ति बढ़ाएँगे क्योंकि वहाँ माँग है। हम दूसरी जगहों पर भी काम करेंगे क्योंकि हमें पता है कि हर साल 20 लाख टन से ज़्यादा सेब का उत्पादन होता है, जो कि बहुत बड़ी मात्रा है। इसलिए हम उसमें भी योगदान देने की कोशिश करेंगे। उत्पादक खुश हैं, लेकिन वे परेशान भी हैं क्यो राजमार्गों में संयोजन की कमी के कारण वे अधिक सेवाएं देने का अनुरोध कर रहे हैं। बागवानी क्षेत्र कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो कश्मीर की लगभग 80% आबादी का भरण-पोषण करता है और जम्मू-कश्मीर के सकल घरेलू उत्पाद में 10-15% का योगदान देता है। चूँकि सेब उद्योग का मूल्य ₹15-20 करोड़ से अधिक है, इसलिए इस ट्रेन सेवा से स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफ़ी बढ़ावा मिलने और उत्पादकों व व्यापारियों के बीच विश्वास बहाल होने की उम्मीद है, लेकिन किसान अच्छी ट्रेनों की और सेवाओं की माँग कर रहे हैं क्योंकि इस बार राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत अनिश्चित रहा है और किसानों को पहले ही लगभग 400 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बाइट कश्मीर फल संघ के अध्यक्ष बशीर अहमद बशीर ने कहा, "कश्मीर घाटी में इस समय लगभग 22 से 25 हज़ार मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। यह पीक सीज़न है, नवंबर के अंत तक यह इसी तरह बना रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग इतने लंबे समय तक बंद रहा और अभी भी जाम लगा हुआ है, जिससे ग्रोवरों को काफी परेशानी हो रही है। हमने बहुत पहले सरकार से अनुरोध किया था कि एक अच्छी ट्रेन शुरू की जाए और अब जब यह शुरू हो गई है, तो यह एक बहुत अच्छा कदम है। हम सरकार और उपराज्यपाल के इस कदम के लिए बहुत आभारी हैं। ये ट्रेनें जम्मू और दिल्ली जाएँगी। लेकिन हमारे पास हर दिन लगभग 1000 ट्रक भेजने के लिए तैयार हैं और इस पार्सल ट्रेन से समस्या का समाधान नहीं होगा, हम कम से कम इस पीक सीज़न में और ज़्यादा चाहते हैं।" श्रीनगर रेलवे स्टेशन से WT, जहाँ उद्घाटन हुआ। WT खालिद हुसैन बागवानी उद्योग कश्मीर का सबसे बड़ा उद्योग है और जम्मू-कश्मीर के सकल घरेलू उत्पाद की रीढ़ है। बागवानी उद्योग से लगभग 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 15% है। लेकिन इस साल अप्रत्याशित मौसम और राजमार्गों के बंद होने से इस उद्योग को बड़ा झटका लगा। राजमार्ग 15 दिन बाद खुला, लेकिन अभी भी जाम है। एक ट्रक जो जम्मू पहुँचने में 8-10 घंटे लगाता है, इस बार 24-28 घंटे में पहुँच रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। राजमार्गों को खोलने के लिए कदम न उठाने के विरोध में आज कश्मीर घाटी की सभी फल मंडियाँ बंद रहीं और हर मंडी में शांतिपूर्ण धरना दिया गया। SRINAGAR FRUIT MANDI PROTEST SHOTS ATTACHED TO THIS MAIL किसानों ने कहा, "यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 पर पिछले 20 दिनों से जारी नाकेबंदी के विरोध में श्रीनगर की फल मंडी में आयोजित किया गया है। इस नाकेबंदी के कारण सेब/नाशपाती और अन्य शुरुआती किस्मों के ताज़े फलों से लदे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 पर विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। घाटी की अन्य सभी फल मंडियों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं और मंडियों को आज के लिए बंद रखा गया है।" खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 15, 2025 07:35:12
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- जिला अस्पताल में हो रहा 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण, गंभीर मरीजो को नहीं होना पड़ेगा उदयपुर व अहमदाबाद रेफर एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में सडक हादसों में घायल और गंभीर मरीजो को अब अहमदाबाद या उदयपुर रेफर नहीं करना पड़ेगा | डूंगरपुर के स्वर्गीय हरिदेव जोशी सामान्य जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य चल रहा है | 23 करोड़ की लागत से बनने वाली इस यूनिट का निर्माण कार्य एक साल में पूर्ण होगा | वही उसके बाद गंभीर मरीजो को एक ही छत के नीचे ईलाज मिल सकेगा | बॉडी- डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज को इस प्रोजेक्ट के लिए 23 करोड़ रुपए का बजट दिया है | इसमें से 17 करोड़ रुपए भवन निर्माण पर खर्च होंगे | वही 6 करोड़ 12 लाख रुपए  यूनिट के संचालन और उपकरणों के लिए खर्च होगा | उन्होंने बताया कि यूनिट का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है जो की एक साल में पूर्ण होगा | इस यूनिट के शुरू होने के बाद जिले में हर गंभीर बीमारी का इलाज संभव हो सकेगा ओर मरीजो को राहत मिल सकेगी | इस यूनिट में जांच से लेकर ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी | राजमेस की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाएगी | ये डॉक्टर हार्ट अटैक, हार्ट फेल, रेस्पीरेटरी फेल्योर, हेड इंजरी और आर्थो समेत गंभीर मरीजो का इलाज करेंगे | क्रिटिकल यूनिट में वेंटिलेटर, सिटी स्केन, सोनोग्राफी, कार्डियक ईको ओर एंजियोग्राफी जैसी आत्याधुनिक मशीने भी लगाईं जायेगी जिससे मरीजो को एक ही जगह पर अभी सुविधाए मिल सकेगी  | बाईट- डॉ महेंद्र डामोर  अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 15, 2025 07:34:54
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर से बड़ी खबर : बनाड रोड की दुर्दशा को लेकर सारण नगर पुलिया के पास धरना जोधपुर शहर में हुई अच्छी बारिश के बाद बनाड रोड की खस्ता हालत से नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को सारण नगर पुलिया के पास धरना शुरू कर दिया। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे और जलभराव से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इसी समस्या को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष एकजुट होकर विरोध जता रहे हैं। धरने में स्थानीय नेता राजेंद्र छबरवाल, आईदान राम चौधरी सहित क्षेत्रवासी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक सड़क की मरम्मत का काम जल्द पूरा नहीं होता, धरना अनवरत जारी रहेगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों और बहते पानी से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ गया है। कई बार दोपहिया वाहन चालक फिसल चुके हैं और स्थानीय लोग चोटिल भी हुए हैं। बावजूद इसके प्रशासन समस्या की अनदेखी कर रहा है। धरनास्थल पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हो गए हैं और आए दिन एम्बुलेंस व अन्य वाहन घंटों तक फंस जाते हैं। रविवार रात भी प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा वर्षों से बनी हुई है, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। धरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का रुख साफ है कि सड़क सुधरने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सुबह शाम लगता है लंबा जाम शहर में रोज अपने काम धंधे के लिए आने वाले लोगों को इससे खासी परेशानी होती है सुबह शाम लंबे जाम से निकालकर उन्हें आना पड़ता है कई बार तो 2 से 3 किलोमीटर तक लंबा जाम यहां देखने को मिला ऐसे में मरीजों को ला रही है एंबुलेंस को भी काफी परेशानी होती है बाइक राजेंद्र छबरवाल युवा नेता बनाड
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 15, 2025 07:34:46
Delhi, Delhi:भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात मृतक नवजोत की मां गुरपाल कौर ने पुलिस पर लगाया आरोप पुलिस ने किया बहुत तंग मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल राजेश शर्मा भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात नवजोत की रविवार को धौला कुआं में बीएमडब्ल्यू की टक्कर लगने से मौत हो गई उनकी पत्नी अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही है ऐसे में मृतक नवजोत के पिता बहन और उनके पारिवारिक मित्र न सिर्फ महिला की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं बल्कि पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी गंभीर आरोप लगा रहे जहां नवजोत के पारिवारिक मित्र ऋषभ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस ने कोई कॉरपोरेशन नहीं किया इससे पता लगता है की नवजोत के इतने बड़े पद पर होने के बावजूद जब उनकी यह हालत हुई तो आम लोगों का क्या ही होता होगा वहीं दूसरी तरफ नवजोत के पिता ने भी इस बात को लेकर सवाल उठाया की महिला ने टक्कर मारने के बाद जानबूझकर इतनी दूर उनके बेटे को और बहू को ले गई यह एक सोची समझी साजिश थी वह भी ऐसे अस्पताल में जहां कोई सुविधा नहीं थी जबकि हादसे वाली जगह के आसपास कई बड़े-बड़े अस्पताल है मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है उनका कहना है उनका तो परिवार ही उजड़ गया। गुलफाम घायलों को अस्पताल ले जाने वाला के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 15, 2025 07:33:52
Noida, Uttar Pradesh:एंकर--डीग जिले के नगर बाजार में एक ढोंगी साधु की लोगो ने की जमकर घुनाई कर डाली वही राहगीरों ने बीच बचाव कर साधु को बचाया, पीड़ित महिला ने बताया कि वह एक ठेले से फल खरीद रही थी और एक बाबा उसको काफी देर से घूर रहा था जब वह ठेले वाले को अपनी जेब से रुपए निकालकर देने लगी तो ढोंगी बाबा अचानक आया और उसके हाथ में एक पंखों की झाड़ू थी उसको महिला के चेहरे पर जोर से मार दिया जिससे महिला की आंखों में चोट आ गई और महिला ने बताया कि मेरे हाथ में 500...500 सो के नोट थे शायद उसकी निगाह उन नोटो पर थी तभी मैंने हौसला दिखाते हुए बाबा को मौके पर पकड़कर उसकी धुनाई कर दी बाजार के लोगो ने बाच बचाव कर बाबा को बचा दिया और ढोंगी बाबा जाते वक्त भी महिला को धमकी दे रहा है देख लूंगा तुझको..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top