डालमियानगर के गंगोली गांव में शराब के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा फूटा
मामला रोहतास जिला के डेहरी से है जहां डालमियानगर के गंगोली गांव में शराब के खिलाफ आमजनों का गुस्सा बढ़ा है तथा पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने गांव में घूम-घूम कर 25 से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब धंधे में शामिल हैं। पुलिस के लगातार कार्रवाई के बावजूद गंगोली शराब के लिए कुख्यात हो गया है। ऐसे में गांव के युवाओं का अब चरित्र प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहा है। गंगोली बदनाम हो गया है। वहीं लगे दाग को हटाने के लिए लोगों ने यह कार्रवाई की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|