Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821107

रोहतास में बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति हुआ घायल

Jul 02, 2024 05:26:45
Kargahar, Bihar

दिनारा थाना क्षेत्र के एनएच-2सी पर दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना के अनुसार घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज हुआ। साथ ही डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति की स्थिति अब खतरे से बाहर है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHARAT SHARMA
Oct 15, 2025 03:24:53
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 15, 2025 03:24:15
Ratlam, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के चार स्कूलों को भारत बिल्डाथॉन-2025 के लिए ‘स्पॉटलाइट स्कूल’ के रूप में चुना गया है। देश के चयनित 46 स्कूलों मे रतलाम का संदीपनि स्कूल भी चयनित हुआ है वही प्रदेश के मात्र 4 चयनित स्कूलों रतलाम का सांदीपनि विनोबा स्कूल शामिल है, इन चयनित स्कूलों मे रतलाम का शासकीय सांदीपनि विद्यालय, भोपाल के शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। ये सभी स्कूल ‘आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर आधारित नवाचार प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। 31 अक्टूबर तक सभी आईडीया प्रोजेक्ट सबमिट करना होंगे रतलाम का सांदीपनि विनोबा स्कूल पहले भी अपनी उपलब्धियों से देशभर में पहचान बना चुका है। टी4 एजुकेशन संस्था ने इसे विश्व में नंबर वन स्कूल का खिताब दिया था। अब भारत बिल्डाथॉन 2025 में इस स्कूल के छात्रों से एक बार फिर बड़ी उम्मीदें हैं। रतलाम सांदीपनि विनोबा स्कूल के करीब 130 छात्रों ने प्रतियोगिता में पंजीयन कराया है। सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी टीम बनाकर नवाचार से भरे प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं। कोई रतलाम की प्रसिद्ध सेंव को प्लास्टिक मुक्त पैकेजिंग में लाने का प्रयास कर रहा है, तो कोई चुइंगम गम वेस्ट से सड़कों के गड्ढे भरने का अनोखा समाधान ढूंढ रहा है। नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में ये छात्र भविष्य के भारत के निर्माण की नई उम्मीद जगायेंगे, और देश के विकास के लिए देश के भविष्य बनाने वाले अपना दिमाग लगाएंगे, इन आईडीया मे श्रेष्ठ आईडिया को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जयेगा
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 15, 2025 03:23:28
Patna, Bihar:RJD ने अपने वर्तमान विधायक और नेताओं को दिया सिंबल राघोपुर श्री तेजस्वी प्रसाद यादव उजियारपुर श्री आलोक कुमार मेहता सरायरंजन श्री अरविंद कुमार साहनी हिलसा श्री शक्ति सिंह यादव इस्लामपुर श्री राकेश रोशन महुआ श्री मुकेश रोशन  मोरवा श्री रणविजय साहू बख्तियारपुर श्री अनिरुद्ध यादव मनेर श्री भाई वीरेन्द्र फतुहा श्री रामानंद यादव मटिहानी श्री बोंगों सिंह  परबत्ता श्री संजीव कुमार सिंह  सिवान श्री अवध बिहारी चौधरी  रघुनाथपुर ओसामा शहाब संदेश- श्री दीपू सिंह  समस्तीपुर अख्तरुल इस्लाम शाहीन जोकीहाट - मोहम्मद शाहनवाज  मोरवा - श्री रणविजय साहू कांटी  मो इसराइल मंसूरी शाहपुर श्री राहुल तिवारी  दरभंगा ग्रामीण श्री ललित यादव  हायाघाट श्री भोला यादव  सोनपुर श्री रामानुज प्रसाद  रफीगंज मो निहालुद्दीन  मसौढ़ी - श्रीमती रेखा पासवान  शेखपुरा श्री विजय सम्राट अलौली श्री रामवृक्ष सदा गरखा श्री सुरेंद्र राम  सिंघेश्वर श्री चंद्र हांस चौपाल  मधेपुरा श्री चंद्रशेखर यादव हाजीपुर श्री देव प्रकाश चौरसिया
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 03:22:54
Jodhpur, Rajasthan:आदर्श कॉलोनी में मंगलवार रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। महिला का शव रसोई में चारपाई पर खून से सना मिला, जबकि रसोई की कुंडी बाहर से बंद थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल, डॉग स्क्वायड और डीएसटी टीम को बुलाया गया। मृतका के पति के बारे में जानकारी मिली कि उनका कुछ वर्ष पहले निधन हो चुका था और उनकी तीन बेटियाँ हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पड़ोसियों के अनुसार, वह शांत स्वभाव की थी और नियमित मेलजोल रखती थी। मंगलवार को घर में कोई हलचल नहीं दिखने पर पड़ोस की महिलाओं ने देखा तो शव मिला। प्रारम्भिक जांच में सिर पर चोट और शरीर पर चोटों के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। डीएसपी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा मौत कैसे और कब हुई।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 15, 2025 03:20:34
Jasa, Bihar:स्लग - आचार संहिता में तीन लोगों से 3.71 लाख ज़ब्त कैमूर जिले में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भभुआ अंचलाधिकारी ने बिना स्रोत बताए ले जा रहे 3.71 लाख रुपए ज़ब्त किए, निगरानी के लिए 19 टीमें सक्रिय। वियो - बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही नगद राशि के परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। कैमूर जिले में भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले में नगद ले जाने की अधिकतम सीमा ₹50 हजार प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है, वहीं उम्मीदवारों को ₹1 लाख तक ले जाने की अनुमति है, बशर्ते वे अपने प्रत्याशी होने का प्रमाण प्रस्तुत करें। इसी क्रम में कैमूर जिले के भभुआ अंचलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए कुल ₹3 लाख 71 हजार रुपए ज़ब्त किए हैं। प्रशासन के मुताबिक, यह राशि तीन अलग-अलग व्यक्तियों से दो दिनों के अंतराल में जब्त की गई है। 12 अक्टूबर को दो व्यक्तियों से ₹1 लाख 71 हजार रुपए जबकि 13 अक्टूबर को एक अन्य व्यक्ति से ₹2 लाख रुपए बरामद किए गए। जब अधिकारियों ने इन लोगों से राशि के स्रोत के बारे में पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। चुनाव के दौरान धन के दुरुपयोग और मतदाताओं को प्रभावित करने की संभावना को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कैमूर जिले में कुल 19 टीमें लगातार जांच और निगरानी में लगी हुई हैं। इनमें फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों के साथ-साथ स्टैटिक सर्विलांस टीमें भी सक्रिय हैं। इसके अलावा एसएसटी के तहत जिले में 14 चेकपोस्ट बनाए गए हैं और 5 मल्टीपरपज चेकपोस्ट भी स्थापित किए गए हैं। इन चेकपोस्टों पर वाणिज्य विभाग, खनन विभाग, पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। कैमूर के संयुक्त आयुक्त, सेल टैक्स विभाग, अभय कुमार ने बताया कि “चुनाव को फ्री और फेयर कराने के लिए हमारी टीम दिन-रात काम कर रही है। किसी भी व्यक्ति को बिना प्रमाण के तय सीमा से अधिक नकद राशि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।” बाइट - अभय कुमार - ज्वाइंट कमिश्नर सेल टैक्स , कैमूर
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 15, 2025 03:20:13
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में अपराध पर नकेल कसने के लिए धनबाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। मंगलवार सुबह जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी भानु मांझी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। घायल भानु मांझी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि भानु मांझी पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह गिरोह बनाकर जिले में सक्रिय था। इधर, मंगलवार को हुई मंथली क्राइम मीटिंग में एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। हाल ही में गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के दो दर्जन से अधिक शूटरों और उसके लिए काम करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही एसएसपी ने साफ चेतावनी दी कि – “अगर कोई अपराधी किसी व्यवसायी से रंगदारी मांगने या गोली चलाने की कोशिश करेगा, तो पुलिस उसका जवाब उसी गोली से देगी। उन्होंने बताया कि जिले में केस निष्पादन की गति बढ़ी है और पुलिस लगातार पुराने मामलों का निपटारा कर रही है। वहीं, सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के साइबर कैफे की सूची तैयार करने और साइबर के जरिए पैसों की अवैध लेन-देन पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है। हाल ही में पकड़े गए चार साइबर केंद्र संचालक रंगदारी से जुड़ी पैसों की ट्रांजैक्शन में शामिल पाए गए थे। ऐसे साइबर कैफे को कोर्ट की अनुमति के बाद सील कर, कंप्यूटर और लैपटॉप जब्त किए जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन-किन लोगों को कमीशन के लालच में रंगदारी के पैसे ट्रांसफर किए गए थे।इसके अलावा, एसएसपी ने आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 15, 2025 03:19:47
Jamshedpur, Jharkhand:दीपावली यानी दीपों का त्योहार, दीपावली मे मिट्टी के दिए और घरवंधे का खासा महत्व होता है, मिट्टी के दिए और घरवंधे स्वच्छता का प्रतिक होता है, जिसको लेकर दीपावली मे लोग मिट्टी के दिए और घरवंधे खरीद कर दीपावली मनाते है, वंही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश वासियों दीपावली मे स्वदेशी सामानो यानी मिट्टी के दिए और मिट्टी के घरवंधे कुम्हारों से खरीदने की अपील की है। देखिये जमशेदपुर से यह खास रिपोर्ट....... जी हाँ यह जो नजारा आप देख रहें है वह किसी अपार्टमेंट का बंगलो या फिर डुप्लेक्स नहीं है बल्कि ये मिट्टी के बने दिए और घरवंधे है, जो शहर के बाहर से आए कुम्हारों ने मिट्टी के घरवंधे और दिए साथ ही दीपावली मे घरों मे सजाने के लिए मिट्टी के बने सामानो को बेंच रहें है, बिस्टुपुर से साकची जाने वाले सड़क पर गरम नाले के पास ये सब मिटी के दिए और मिट्टी के बने घरवंधे साथ ही दीपावली मे घरों के सजाने के लिए मिट्टी से बने सामानो को बेंच रहें है, ये सभी झारखण्ड के कारीगर है और जमशेदपुर मे आ कर मिट्टी के दिए, घरवंधे और दीपावली मे घरों के सजाने के लिए मिट्टी से बने समनों को बेंच रहें है, ये सभी कुम्हार शहर क्व बाहर से आते है और दीपावली मे मिट्टी के बने सामानो को बेंचते है, इस बार कुम्हार भी काफी खुस है, इस बार दीपावली मे मिट्टी के बने सामानो की बिक्री खूब हो रही है।
3
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 15, 2025 03:18:41
Shahdol, Madhya Pradesh:हाथियों का हाईवे पर कब्ज़ा! शहडोल-रीवा मार्ग घंटों ठप ग्रामीणों में दहशत शहडोल-ब्यौहारी मार्ग पर हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। देवझड़ समधिन नदी के पास एक बार फिर हाथियों का विशाल झुंड सड़क पर आ पहुंचा करीब 15 से अधिक हाथी देर रात तक हाईवे पर डेरा जमाए रहे, जिससे शहडोल-रीवा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया。 सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें डर के साए में ग्रामीण और राहगीर। हाथियों का झुंड कई घंटों तक हाईवे पर खड़ा रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया。 ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह झुंड आसपास के गांवों में लगातार फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों का कहना है रात और सुबह के समय हाथियों का झुंड खेतों में घुस आता है, फसलों को रौंद देता है और कई बार घरों तक पहुंच जाता है。 वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। विभाग ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति हाथियों के पास जाने या सेल्फी लेने का प्रयास न करे। विभाग का कहना है कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि नुकसान के मुकाबले राहत बेहद कम है। फिलहाल, शहडोल-रीवा राष्ट्रीय मार्ग पर लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। हाथियों का यह झुंड न केवल जंगल से बाहर आ रहा है बल्कि हाईवे तक पहुंच कर घंटों रोड ब्लॉक कर दे रहा है। वन विभाग के लिए यह बड़ी चुनौती बन चुकी है कि आखिर इन हाथियों को आबादी से दूर कैसे रखा जाए।
1
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 15, 2025 03:18:20
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग, एक रोमांचक और डरावने क्षण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के दुबरी कोर क्षेत्र में एक बाघ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो एक चौकीदार ने बनाया है, जो शाम के समय ट्रैकिंग पर निकले थे.*क्या है वीडियो में?*वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकीदार अपनी बाइक से जा रहे हैं, तभी अचानक एक बाघ उनके सामने आ जाता है। चौकीदार बाइक छोड़कर भाग खड़े होते हैं। बाघ बाइक को सूंघने लगता है और फिर वापस जंगल में चला जाता है।*पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र*संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो बाघ पर्यटकों की गाड़ी के सामने आकर खड़े हो गए थे और उनका रास्ता रोक दिया था।*सुरक्षा के इंतजाम*संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं और गाइडों को उचित प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे पर्यटकों को सुरक्षित रख सकें।बाघों की बढ़ती संख्या*संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे यह क्षेत्र बाघों के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल बन गया है। हाल ही में, एक रहस्यमयी बाघ टी-47 की पहली झलक देखने को मिली थी, जिससे पर्यटकों में उत्साह है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 15, 2025 03:18:05
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top