Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821107

अनियंत्रित बाईक से युवक गिरकर हुआ घायल

Jun 20, 2024 11:46:09
Kargahar, Bihar

रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के डिभियां गांव के समीप बाईक जा रहा एक युवक बाईक को अनियंत्रित होने से बाईक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को ग्रामीणों के द्वारा करगहर सीएचसी लाया गया जहां के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की स्थिति गंभीर देखकर बाहर रेफर कर दिया घायल युवक की पहचान रोहतास थाना के अकबरपुर गांव के मुमताज अहमद के पुत्र इमरान अहमद के रूप में हुई जो बाईक से सासाराम -चौसा पथ के रास्ते से बाईक से कहीं जा रहा था तभी यह घटना घट गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Dec 04, 2025 11:21:29
Bareilly, Uttar Pradesh:आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत आगमन पर स्वागत किया है। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि भारत और रूस के बहुत पुराने दोस्ताना रिश्ते रहे हैं। भारत और रूस की दो बड़ी दोस्ती बैठेंगी और बहुत सारे मामलों पर समझौते होंगे; मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत आने पर स्वागत करता हूँ। मौलाना बरेलवी ने कहा कि भारत ने आर्थिक, सांस्कृतिक और रक्षा के क्षेत्र में रूस से मुहाइदे किए हैं। अब हम यह समझते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन रक्षा के क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए कुछ खास फैसले लेंगे। मौलाना ने आगे कहा कि भारत अमेरिका व कनाडा आदि देशों से भी अच्छे संबंध हैं, मगर इन देशों से ताल्लुकात में उतार-चढ़ाव रहता है। अभी गत दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए गए टैरीफ पर विवाद खड़ा हो गया था, और भारत-अमेरिका के बीच तनाव पैदा हो गया था। मगर रूस एक ऐसा देश है, जिससे भारत की दोस्ती बराबर के साझेदार के तौर पर हमेशा रही है। भारत के लोगों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी उम्मीदें हैं कि वो देश को मजबूती प्रदान करेंगे और एकता और अखंडता के लिए बेहतर कदम उठाएंगे।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 04, 2025 11:20:43
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले ने रचा रिकॉर्ड, ई-केवाईसी में 95.45% उपलब्धि के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्रतापगढ़ जिले ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गेहूं वितरण और डिजिटल सत्यापन में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। ई-केवाईसी में 95.45 प्रतिशत सफलता के साथ जिले ने राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया है। आधार सीडिंग, गिव अप अभियान और नए आवेदनों की पारदर्शी स्वीकृति ने खाद्य सुरक्षा लाभ वास्तविक पात्र परिवारों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में पात्र परिवारों को लगातार सुचारू रूप से गेहूं वितरण किया जा रहा है। योजना के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं तथा अंत्योदय परिवारों को 35 किलो गेहूं निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में कुल 1,85,805 परिवार इस योजना के दायरे में आते हैं, जिनकी कुल सदस्य यूनिट संख्या 6,40,555 है। जिला रसद अधिकारी रामचन्द्र शेरावत ने जानकारी दी कि 26 जनवरी 2025 से खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोला गया है। पोर्टल खुलने के बाद अब तक कुल 20,287 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15,561 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। वहीं नवंबर 2024 से अब तक गिव अप अभियान के तहत कुल 60,558 यूनिट को खाद्य सुरक्षा लाभ से हटाया गया है, जिससे वास्तविक पात्रों तक संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित हुई है। जिले में आधार सीडिंग और ई-केवाईसी को लेकर भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। राशन कार्ड की कुल यूनिट 6,40,555 हैं, जिनमें से 6,31,758 यूनिट का आधार सीडिंग किया जा चुका है, जो 98.63 प्रतिशत है। सबसे खास बात यह है कि प्रतापगढ़ जिले ने ई-केवाईसी में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। जिले की कुल यूनिट में से 6,10,979 यूनिट का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जो 95.45 प्रतिशत की रिकॉर्ड उपलब्धि है। जिला प्रशासन और रसद विभाग की इस उपलब्धि से न केवल खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा है, बल्कि डिजिटल सत्यापन से अनियमितताओं पर भी प्रभावी रोक लगी है। जिले की यह उपलब्धि राजस्थान के अन्य जिलों के लिए एक मिसाल बनकर उभर रही है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 04, 2025 11:19:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुर।- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा पत्र। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम लिखा पत्र। नेशनल रोड सेफ्टी मंथ 2026-सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर पत्र। 1 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह। लिखा, वर्ष 2023 में 1.72 लाख लोगों की सड़क हादसों में हुई मृत्यु। देश में हर घंटे 55 दुर्घटनाओं में 20 लोगों की हो रही मौत। दुर्घटनाओं में दो तिहाई पैदल और दुपहिया चालकों की। मृतकों में सर्वाधिक संख्या 18 से 45 वर्ष के युवाओं की। इस बार 'सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन' थीम पर मनेगा माह। केंद्रीय मंत्री ने अभियान को गंभीरता से आयोजित करने और जीरो फेटेलिटी सॉल्यूशंस को अपनाने की अपील की।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 04, 2025 11:18:43
Moradabad, Uttar Pradesh:जनपद मे श्रम विभाग मे घूसखोरी का गोरखधंधा आया सामने, घूसखोरी से परेशान युवक ने बिल्डिंग की छत पर चढ़ किया हाईवोल्टेज ड्रामा, नीचे कूदने की धमकी देते युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, युवक ने लगाया श्रम विभाग के श्रम परिवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार और कर्मचारियों पर फ़ाइल पास करने की एज मे रिश्वत मांगने और ना देने पर फ़ाइल कैंसिल करने का आरोप, काफी देर तक समझाने के बाद जब युवक उप श्रमयुक्त से मिलने पर राजी हुआ तो निचे उतरते ही पुलिस ने युवक को उतार लिया कब्ज़े मे, 6 महीने से श्रम विभाग के चक्कर काट रहा है युवक, परेशान होकर युवक श्रम विभाग की बिल्डिंग पर था चढ़ा, भारी पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीम युवक को समझाने मे थी जुटी, युवक बोला मुझे चक्कर कटवाए गए पैसे मांगे गए नहीं दिए तो फ़ाइल कैंसिल कर दी गयी, वहीँ मुरादाबाद उप श्रम आयुक्त दीप्तीमान भट्ट बोले मामले की जाँच कराकर उसका कार्य कराया जायेगा।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 04, 2025 11:18:15
Dehradun, Uttarakhand:फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर उत्तराखंड के IAS अधिकारी प्रतीक जैन का भगवान शिव को लेकर भजन सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है। प्रतीक जैन उत्तराखंड कैडर के साल 2018 के IAS अधिकारी हैं । प्रतीक जैन इस समय रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी हैं। पहले भी केदारनाथ की पैदल यात्रा के निरीक्षण और यात्रा की व्यवस्था के दौरान उनके वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल रहे हैं। इस बार DM प्रतीक जैन भगवान केदार के शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर उखी मठ में भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड सरकार शीतकालीन यात्रा को लेकर लगातार प्रचार प्रसार कर रही है। ऐसे में ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भजन और पूजा के कार्यक्रम के दौरान जिलाअधिकारी प्रतीक जैन भगवान शिव के गीत गाते हुए नजर आए। इस दौरान DM प्रतीक जैन प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के शिव कैलाशो के स्वामी गीत को गाते हुए नजर आते हैं। डीएम प्रतीक जैन जिस सुर लय ताल में गा रहे हैं वह अब सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है。
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 04, 2025 11:17:48
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज में भूमाफिया मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक की कुर्क जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर दी। राजस्व विभाग के मुताबिक 2008 में गैंगस्टर के تحت कुर्क की गई 477 राजस्व संख्या की 355 वर्ग मीटर जमीन देवघाट स्थित थी और वह अतीक के भाई अशरफ के नाम दर्ज राजस्व अभिलेखों में थी। नोटिस बोर्ड लगाए गए थे, लेकिन मुस्लिम ने जमीन पर लगे नोटिस बोर्ड उखाड़ फेंका और प्लाटिंग कर जमीन बेच डाली। मामले के खुलासे के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी ने मुस्लिम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है और कुर्क जमीन पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गई है। मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में करीब 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और शासन स्तर ने उसे भूमाफिया घोषित किया है। वह अतीक के बेहद करीबी माने जाते थे, लेकिन अब अतीक के पतन के बाद उनकी नजर अतीक और अशरफ की अवैध संपत्तियों पर है। आने वाले दिनों में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Dec 04, 2025 11:17:27
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर - SIR को लेकर सदर विधायक के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान, सदर विधायक मनोज प्रजापति ने डोर टू डोर जाकर लोगों को SIR को लेकर किया जागरूक, हेल्प डेस्क के माध्यम से भी लोगों को दी गई SIR की जानकारी, SIR के माध्यम से मतदाता का शुद्धिकरण हो रहा है-सदर विधायक ऐसे लोग जो घुसपैठियों के रूप में मतदाता सूची में शामिल थे उनको हटाया जाना है-सदर विधायक सदर विधायक ने लोगों से जल्दी से जल्दी SIR फॉर्म भरकर जमा करने की अपील, इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष,क्षेत्रीय महामंत्री सहित पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिला मुख्यालय के ब्रह्म डेरा मंजूपुर वार्ड 19 में चलाया गया जागरूकता अभियान।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 04, 2025 11:17:07
Jalaun, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में नवविवाहित युवती ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान के समक्ष अपने पति और ससुराल वालों के अत्याचारों की दर्दनाक दास्तां सुनाई। युवती की शादी झांसी जिले के मोठ कस्बे में हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ही उसके पति ने दहेज के लिए उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति ने उसे लोहे के जाल में बंद कर दिया और उसके अश्लील MMS वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताकि उसका सामाजिक उत्पीड़न हो सके। इसके बाद पति ने झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मौके पर पुलिस अधिकारियों को कठिन निर्देश दिए, ताकि पीड़िता के खिलाफ दर्ज मुकदमों की समीक्षा कर उन्हें खत्म किया जा सके और उसे सुरक्षा तथा कानूनी सहायता तुरंत मुहैया कराई जा सके।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 04, 2025 11:16:35
Delhi, Delhi:जयपुर में ED की बड़ी कार्रवाई: अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सादिक खान गिरफ्तार, विदेशों से संदिग्ध कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट (AET), बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सदीक उर्फ सादिक खान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है। ED की जांच में सामने आया है कि सादिक खान ने पब्लिक से मिलने वाले चंदों का गबन किया, कैश के जरिए कई गैरकानूनी धंधों को अंजाम दिया और विदेशों में कुछ संदिग्ध संगठनों से संपर्क बनाए रखा। एजेंसी का कहना है कि इन सबके जरिए वह कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था। 3 दिन की ED कस्टडी गिरफ्तारी के बाद सादिक खान को जयपुर की विशेष (PMLA) अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 6 दिसंबर 2025 तक ED की कस्टडी में भेज दिया है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। कैसे चला गैरकानूनी फंड का खेल ED की जांच दो FIRs और राजस्थान पुलिस की रिपोर्ट पर आधारित है। जांच में सामने आया है कि सादिक खान “दawah” और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधियों में शामिल था। उसके और उसके परिवार के खातों में करोड़ों रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुए हैं, जिनका कोई वैध रिकॉर्ड नहीं मिला。 सादिक ने अलफुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट के जरिए बड़ी मात्रा में चंदा इकट्ठा किया जो धार्मिक और सामाजिक कार्यों के नाम पर लिया गया था, लेकिन असल में यह पैसा उसके निजी उपयोग और अवैध कामों में लगाया गया。 विदेशी नेटवर्क से लिंक ED ने पाया कि सादिक खान ने बांग्लादेश, नेपाल, कतर और ओमान की कई यात्राएं कीं। इन यात्राओं में इस्तेमाल किया गया पैसा नकद था और किसी वैध स्रोत से नहीं आया था। बांग्लादेश में उसने मोहम्मद सलीम उर्फ सौरभ वैद्य नामक व्यक्ति से मुलाकात की, जिसे बाद में मध्य प्रदेश ATS ने प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था。 कट्टरपंथ और गैरकानूनी कारोबार जांच में यह भी सामने आया है कि सादिक खान के पास बीते कुछ सालों से कोई वैध आय का स्रोत नहीं था। वह जुए, अवैध शराब और देशी हथियारों की तस्करी जैसे कामों में लिप्त था। पुलिस ने उसके पास से तीन देशी कट्टे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे。 ED का कहना है कि धर्म और चैरिटी का नकाब पहनकर वह असल में गैरकानूनी और कट्टरपंथी गतिविधियों को छिपा रहा था。 कट्टर भाषण और झंडा जलाने की घटनाएं एजेंसी ने बताया कि सादिक खान का एक भड़काऊ भाषण वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के मकसद से बनाया गया था। इतना ही नहीं, उसके नेतृत्व में विदेशी देशों के झंडे जलाने की घटनाएं भी हुईं, जिनका इस्तेमाल उसने लोगों की भावनाओं को भड़काकर पैसा जुटाने के लिए किया। ED ने कहा कि मोहम्मद सादिक की गिरफ्तारी एक बड़े नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में अहम कदम है, जो चैरिटी और धार्मिक कामों की आड़ में गैरकानूनी फंडिंग, कट्टरपंथी नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त था। जांच एजेंसी ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 04, 2025 11:16:13
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी से खबर… विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में आज 4 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया。 कार्यक्रम की थीम थी — जादू नहीं… विज्ञान है, समझना आसान है। जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए प्रतिभागियों ने लघु नाटिका के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया कि आज भी समाज में पांडा–बाबा, पीर–फकीर और चमत्कार बताने वाले लोग, वास्तव में रासायनिक क्रियाओं को जादू का रूप देकर लोगों को भ्रमित करते हैं। बच्चों ने मंच पर कई प्रयोग प्रस्तुत किए— पानी में आग लगना, दूध का बिना गैस के उबलना, फोटो फ्रेम से भभूति निकलना, सहित कई ऐसे उदाहरण जिनके पीछे की साइंटिफिक केमिकल रिएक्शन को अक्सर चमत्कार बताया जाता है। लघु नाटक में यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि— जादू नाम की कोई चमत्कारी शक्ति नहीं… बल्कि यह सब वैज्ञानिक प्रक्रियाएँ हैं। बाइट्स महेश गौतम प्राचार्य, उपकृष्ट विद्यालय सिवनी आकांक्षा बासुकी प्रतिभागी आयुष राय प्रतिभागी
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 04, 2025 11:12:31
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:TMC विधायक के निष्कासन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान TMC और TMC के विधायक लोग और गजनी गोरी की नाजायज औलादें हिंदुस्तान की आबोहवा खराब करने का काम कर रहे हैं हिंदू आवाम ने कहा था कि कोई भी बाबरी मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी जो भी बाबरी मस्जिद के नाम की रखेगा उसकी ईट से ईंट बजा दी जाएगी हिंदुओं की एकता के भाई के कारण ममता डरी है और उन्हें समझ आ गया गंगाजली में अगला विसर्जन उन्हीं का है उन्होंने अपने विधायक को पार्टी से निष्कासित किया है निष्कासित करने से काम नहीं चलेगा बांग्लादेशी कट्टरपंथियों को अंदर लाकर जो हिंदुओं पर अत्याचार कर रही हो बंद करना होगा इतिहासकार केके मोहम्मद की बात मान लो हिंदुस्तान की आवाम गुस्से में आएगी और आक्रोश फूटेगा बाइट.. रामेश्वर शर्मा, भाजपा विधायक.. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का पलटवार यह लोग मंदिर और मस्जिद के मसले में क्यों लगे रहते हैं नौजवानों के रोजगार किसानों के लिए बात करें यह उनकी पार्टी का मसला है टीएमसी के निर्णय पर दूसरे राजनीतिक पार्टी पर मुझे नहीं बोलना चाहिए चंदन के पेड़ कट जाए, ब्रिज गिर जाए, मासूम बच्चियों का रेप हो जाए इस पर नहीं बोलेंगे सिर्फ बाबरी मस्जिद पर बोलेंगे बाइट... आरिफ मसूद, कांग्रेस विधायक
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Dec 04, 2025 11:12:07
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर ग्राम पंचायत बड़गांव में एक बुजुर्ग की मौत के बाद आज माहौल अचानक गरमा गया। क्यूंकि मृतक कुछ समय पहले अपने परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर चुका था। लेकिन मौत के बाद परिजनों ने कथित तौर पर गोपनीय तरीके से शव को अपने ही खेत में दफना दिया। ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो नाराज़गी बढ़ गई।मामला बढ़ता देख सामाजिक पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और सभी पक्षों को बैठाकर समझाइश दी गई। कई घंटे चली बातचीत के बाद परिजनों ने कहा कि वे आपसी सहमति और सामाजिक भावनाओं का सम्मान करते हुए आगे किसी तरह के विवाद को नहीं बढ़انا चाहते।और तीन दिनों के भीतर अपने मूल धर्म में वापस आने की इच्छा जाहिर की ।ग्रामीणों ने भी आश्वासन दिया कि मामले को शांतिपूर्वक निपटाया जाएगा।तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट रहा और पुलिस के अफसर भी मौके पर मौजूद रहे।हालांकि हालात फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में हैं।बड़गांव में मृतक के दफन को लेकर शुरू हुआ विवाद अब शांत होता दिख रहा है।सामाजिक पदाधिकारियों की मध्यस्थता और परिवार के फैसले के बाद गांव में स्थिति सामान्य है।और तीन दिवस के भीतर मृतक के परिजनों ने भी ईसाई धर्म छोड़कर अपने मूल धर्म में वापस आने की सहमति जाहिर की है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top