Back
नीतीश कुमार के पक्ष में BJP के षडयंत्र का आरोप
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 16, 2025 08:19:14
Patna, Bihar
आरजेडी के MLC कारी सुहैब ने कहा
एक बिहारी होने के नाते मुझे शर्म आ रही है और पूरे बिहारी को शर्म आ रही है, बिहार के तमाम लोगों को। और आप समझ सकते हैं कि भाजपा का ये षड्यंत्र है। और नवीन... वहां नवीन बाबू वहां वाले, उड़ीसा वाले जो मुख्यमंत्री थे उड़ीसा के नवीन बाबू, उनके एक हाथ हिला देने पर, नवीन पटनायक जी को जिस तरह से भाजपा ने बदनाम किया और इतने पुराने सहयोगी होने के बाद भी उनको सत्ता से हटाने का, उनको बर्बाद करने का सब कुछ किया, एक हाथ हिलाने पर। आप जानते हैं ये सारा षड्यंत्र भाजपा द्वारा कराया जा रहा है। और यही काम कोई भाजपा के नेता किए होते तो इतना देश भर में तमाम मीडिया पर नहीं चलता, उतार दिया जाता। क्योंकि आप जानते हैं कि मीडिया का यूज कैसे करती है भाजपा, वो क्योंकि उनको अपनी जागीर समझती है।
बाइट---कारी सुहैब MLC RJD
लेकिन नीतीश कुमार जी से ऐसी उम्मीद कभी नहीं थी। और मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं कि नीतीश कुमार न सेकुलर थे, न हैं, न रहेंगे। क्योंकि उनकी जो नीति रही है, जिस तरह से आरएसएस-भाजपा को लगातार उन्होंने जो जगह देने का काम किया है, या देश भर में आज अगर इस बार पुनः प्रधानमंत्री अगर नरेंद्र मोदी जी बने हैं और देश में हाहाकार मचा हुआ है, लोग परेशान हैं, हताश हैं, निराश हैं, तो उसके जिम्मेवार माननीय नीतीश कुमार जी हैं और चंद्रबाबू नायडू जी हैं।
बाइट---कारी सुहैब MLC RJD
आपको पता होगा पिछले दिनों अमित शाह जी से जदयू के दो बड़े नेता मिले थे बंद कमरे में, मीडिया में बातें आ गई थीं, कि नीतीश कुमार को हटा के भाजपा का मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाए, जदयू का विलय कैसे भाजपा में किया जाए, ये सारी चीजों पर इनकी रणनीति बनी हुई है, और उसी काम में ये लगे हुए हैं। वो एक बानगी है। और आपने देखा ہوگا इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार जी के इस हरकत पे भाजपा नेता जो वहां खड़े थे वो लोग किस तरह से ठठा के हंस रहे थे, और जो संघीय अधिकारी हैं वो भी हंस रहे थे। ये प्रायोजित कार्यक्रम था। और जो 'भूजा पार्टी' नीतीश कुमार जी की है, वो इसी काम में उनको लगा दिया गया है कि किस तरह से नीतीश कुमार जी को पूरी तरह से बीमार और रोगी साबित करके, उनको नजरबंद करके भाजपा का मुख्यमंत्री बनाया जाए。
बाइट---कारी सुहैब MLC RJD
भाजपा ने जो जदयू के भूजा पार्टी' हैं उनको इस काम में लगा दिया है। और आप जान रहे हैं कि लगातार नीतीश कुमार जी बीमार चल रहे हैं, लेकिन बीमारी किसी के साथ भी हो सकती है। लेकिन नीतीश कुमार जी को जिस तरह से भाजपा बदनाम कर रही है और जिस तरह से उनको हटाने की षड्यंत्र कर रही है, उनके बेटे को भी राजनीति में नहीं आने दिया जा रहा है, भूजा पार्टी के द्वारा रोका जा रहा है। पहले से भी लगातार आपने देखा होगा किस तरह से चीजें चल रही हैं। तो जदयू को ये जवाब देना चाहिए कि वो कब जो है भाजपा में विलय करने जा रही है, क्योंकि भाजपा ने भूजा पार्टी को इसी काम के लिए लगा दिया है। और माननीय नीतीश कुमार जी से ऐसी उम्मीद तो कम से कम बिहारियों को नहीं थी
बाइट---कारी सुहैब MLC RJD
जेडयू के प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा की
देखिए विपक्ष का इस तरह का बयान जो है ना ओछी राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं है और शायद उनकी नियति भी यही बन चुकी है। जब इनका शासनकाल था तो इन लोगों ने बिहार को बदहाल और अराजक बिहार बना करके छोड़ा हुआ था। और उसी बदहाल अराजक बिहार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपने विजन से और अपने संकल्प से और अपने लीडरशिप में, उन्होंने न सिर्फ विकासशील बिहार बनाया बल्कि अब विकसित और समृद्ध बिहार बनाने की दिशा में वो काम कर रहे हैं। न्याय के साथ सबका संकल्प को उन्होंने पूरा किया, महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया, तमाम वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ करके उन्होंने बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया।
बाइट---- अंजुम आरा JDU प्रवक्ता
आज विपक्ष कह रहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी। बिल्कुल उन्हें उम्मीद नहीं थी, कि इस तरह से समारोह लगा करके हजारों की संख्या में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र कभी बांटा जाएगा, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था अपने शासनकाल में। उन्होंने कभी ये सोचा ही नहीं था कि बिहार इतना विकास के मामले में आगे चला जाएगा। उनके उम्मीद के ये बाहर की चीज है, कि बिहार की आवाम नीतीश कुमार जी के लीडरशिप को इतना प्रचंड जनादेश अपने मुस्तकबिल के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए और बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए वो देगी। उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी।
बाइट---- अंजुम आरा JDU प्रवक्ता
देखिए डेमोक्रेसी में जनादेश सबसे बड़ी चीज होती है। और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की जहां तक बेटियों के मामले की बात है ना, और वो भी विशेष तौर पे कौन बेटियां? जो गरीब तबके की हैं, अल्पसंख्यक समाज की हैं, पसमांदा समाज की वो बेटियां जिनकी तालीम और रोजगार से जुड़े हुए मसले हैं, उसपे किसी को भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। हमारे प्रोफेट मोहम्मद साहब की ख्वाहिश क्या थी? उनकी ख्वाहिश थी बेटियों के मामले में कि उनको अच्छी तालीम-तरबियत, एक अच्छी जिंदगी सुनिश्चित किया जाए। अगर हमारे प्रोफेट मोहम्मद साहब की ख्वाहिशों को किसी ने इंश्योर किया है, किसी ने पूरा किया है, तो उस शख्स का नाम श्री नीतीश कुमार जी है, ये हम नहीं भूल सकते हैं।
बाइट---- अंजुम आरा JDU प्रवक्ता
इमामगंज की घटना, बोल रहा है ना आज विपक्ष हमारा? यही इमामगंज है हमारा। बिहार के अन्य कई ऐसे जगह हैं जहां पे महिलाओं के साथ, अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई है, दुर्व्यवहार किया गया, और ये बैठ करके मूकदर्शक बन करके देखते रहे हैं। देखिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का संपूर्ण जीवन सोशल जस्टिस के लिए है, धर्मनिरपेक्षता के लिए रहा है, महिला सम्मान के लिए समर्पित रहा है। इसमें किसी के भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने महिलाओं को, बेटियों को एक बहुत बड़ी और बहुत मजबूत पहचान दी है
बाइट---- अंजुम आरा JDU प्रवक्ता
बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा
आरजेडी अपनी चिंता करे। आरजेडी की इन्हीं आदतों के कारण 80 से घटकर 24-25 पे आ गई है। और अगर पॉलिटिकल मैसेज के साथ लोकतंत्र में संवाद नहीं करेगी आरजेडी, तो आरजेडी जीरो पे चली जाएगी। अभी उनके नेता को बिहार में रहकर आम लोगों के बीच जाना चाहिए था, जिन लोगों ने उनको मतदान किया है उसकी चिंता करनी चाहिए थी, तो वो फिर से जदयू और बीजेपी की चिंता में लग गए। वो जितना जदयू-बीजेपी की चिंता करेंगे, जदयू-बीजेपी उतना आगे बढ़ेगी, उनकी संख्या बढ़ेगी। ज्यादा चिंता किए इसीलिए न हम लोग ज्यादा संख्या लेकर के आए।
बाइट--- जीवेश मिश्रा विधायक बीजेपी
जहां तक कल डॉक्टर को प्रमाण पत्र देने का सवाल है, माननीय मुख्यमंत्री जी, उनके दादा तुल्य उम्र के हैं, दादा तुल्य उम्र के। उन्होंने अगर शक्ल देखने की दृष्टिकोण से, जो प्रमाण पत्र दे रहे थे जिसका एक फोटो विजुअल आता, उन्होंने आग्रह किया कि उसके लिए... उस बच्ची को कोई आपत्ति नहीं है, बिहार के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, जदयू को क्या आपत्ति है? कोई अगर दादा अपने पोती का शक्ल दिखा के एक फोटो प्रमाण पत्र के साथ लेना चाहता है, ये उम्र है ना? नीतीश जी ने जितना किया है बिहार के लिए, सभी समाज के लिए, केवल राजद के लोगों ने माइनॉरिटी के लिए ढिढोरा पीटने का काम किया है। इस बिहार के अंदर अगर किसी ने माइनॉरिटी के हित में काम अगर किया है, तो वो एनडीए की सरकार है, माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार है। तो ये सारे माइनॉरिटी के लोग भी समझ रहे हैं। आरजेडी के लोगों का तो काम है लोगों को भड़काना और अपनी रोटी सेकना। तो इसीलिए हासिए पे चले गए हैं, अपनी चिंता करें, जदयू-बीजेपी की चिंता ना करें वो。
बाइट--- जीवेश मिश्रा विधायक बीजेपी
पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने किया वह महिलाओं के साथ अपमान है किसी भी महिला के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं खास करके बिहार का मुख्यमंत्री हो या किसी राज्य का मुख्यमंत्री हो महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते औरत क्या पहन के आई है इससे आपको मतलब नहीं होना चाहिए जिन महिलाओं को 10000 रुपया देकर वोट लिए उन्हीं का अपमान कर रहे हैं
बाइट---ऋषि मिश्रा पूर्व विधायक कॉंग्रेस नेता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRakesh Ranjan
FollowDec 16, 2025 11:55:540
Report
0
Report
YSYatnesh Sen
FollowDec 16, 2025 11:53:230
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowDec 16, 2025 11:52:180
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowDec 16, 2025 11:51:540
Report
ASARUN SINGH
FollowDec 16, 2025 11:50:400
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowDec 16, 2025 11:50:210
Report
NPNavratan Prajapat
FollowDec 16, 2025 11:50:040
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowDec 16, 2025 11:49:100
Report
SKSundram Kumar
FollowDec 16, 2025 11:47:470
Report
KCKashiram Choudhary
FollowDec 16, 2025 11:47:250
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowDec 16, 2025 11:46:520
Report
0
Report
RSRahul shukla
FollowDec 16, 2025 11:46:380
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowDec 16, 2025 11:46:170
Report