Back
प्रशांत किशोर ने फंडिंग स्रोत बताए, सवालों की बौछार जारी
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 29, 2025 11:28:52
Patna, Bihar
बिहार में बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज की फंडिंग को लेकर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है प्रशांत किशोर ने बताया कि पैसा कहां से आता है। उन्होंने न केवल पार्टी के फंडिंग सोर्स के बारे में बताया, बल्कि खर्च का भी हिसाब-किताब सामने रख दिया बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाये और मंत्री अशोक चौधरी से कहा कि अगर मानहानि का नोटिस वापस नहीं लेते हैं तो 500 करोड़ का और खुलासा करूंगा
बाइट----- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर पर भाजपा ने पलटवार किया है और प्रशांत किशोर को पागल बता दिया है बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा प्रशांत किशोर की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के नेता पर जो आरोप लगाया गया है, भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से उसकी कंडेम करती है। पूरी तरह से उसकी मुजम्मत करती है। प्रशांत किशोर के ऐसे बयान पूरी तरह से निराधार, बेसलेस और बेबुनियाद हैं। प्रशांत किशोर की पागलपन की निशानी बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार से प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी जी पर आरोप लगाया है, सम्राट चौधरी जी पे जो आरोप लगे हैं, वह 97 और 98 में माननीय न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया था कि सम्राट चौधरी जी का उस घटना से कोई लेना देना नहीं है। सम्राट चौधरी जी का किसी प्रकार का कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है। प्रशांत किशोर ने सम्राट जी पर शिल्पी गौतम हत्याकांड में भी जो है आरोपी होने का इल्जाम लगाया है। यह तो पूरी हद तक दर्शाता है कि प्रशांत किशोर अपने पागलपन के सबसे एक्सट्रीम स्टेज पर जा चुका है। उसका जवाब तो अब बिहार की जनता ही देने वाली है या कानूनी तौर से जब हम उसे मानहानि का नोटिस भेजेंगे और कानूनी प्रक्रिया के तहत उसको जेल जाना पड़ेगा तब उसका पागलपन का दौरा समाप्त होगा। इसलिए इस तरह की बात जो पूरी तरह से बेसलेस और बेबुनियाद है, यह सम्राट चौधरी जी के व्यक्तित्व को प्रशांत किशोर नहीं जानता है। यह सम्राट चौधरी जी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने लालू प्रसाद यादव से भी सार्वजनिक तौर पर बिहार की धरती पर माफी मंगवाया था। प्रशांत किशोर क्या चीज है? प्रशांत किशोर नाक रगड़ कर के जो आरोप लगाया है, उसपे प्रशांत किशोर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से माफी मांगेगा।
बाइट---- दानिश इकबाल प्रवक्ता बीजेपी
जेडीयू के प्रवक्ता निहोरा यादव ने कहा
देखिए जहां तक सम्राट चौधरी का सवाल है, मैं जानता हूं। शकुनी बाबू उनके पिताजी के काल में हत्याएं हुई थी राजनीतिक, दोनों तरफ से। दो ग्रुप में। और उसी में इनका भी नाम आया। तो ये तो न्यायिक प्रक्रिया है। न्यायिक प्रक्रिया में जो फैसला होगा, वह होगा। दूसरी बात अशोक चौधरी जी के बारे में जो बोल रहे हैं कि मानहानि का मुकदमा वापस ले, तब यह तो अशोक चौधरी जी पर ही निर्भर करता है कि मानहानि का मुकदमा वापस लेंगे कि नहीं लेंगे। अपने आय का ब्यौरा आज दिया, मैं भी सुना। तो इनके खिलाफ जो खंगारने वाला है, खंगारेगा कि आपका आय का ब्यौरा है कि नहीं। आप किन वैसे कंपनियों से पैसा लिया जिसकी आमद है चार आना, ले रहे हैं ₹1? ये सब मामला जब आप किसी पर उंगली उठाते हैं तो आप पर भी उंगली उठता रहेगा। और राजनीति में ये संस्कार, भाषा, मैं नहीं समझता हूं कि उचित है
बाइट----निहोरा यादव जेडीयू प्रवक्ता
RjD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जी आप पर जो आरोप लगाए गए हैं और आपका जो मामला सामने आया है उस पर आप चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? आप स्पष्ट कीजिए। भारतीय जनता पार्टी का शीर्षस्थ नेतृत्व क्यों इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है? भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि आखिर बिहार के डिप्टी सीएम जिनके संबंध में सामने आया है कि वह हत्या के मामले में है और हत्या के मामले में भी वो किस तरह से फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने आप को बरी करवाए हैं। उस संबंध में जो जानकारी सामने रखी गई है, उस जानकारी पर भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि आखिर कारण क्या है? क्या राज है कि छुपाने का प्रयास किया जा रहा है? और प्रशांत किशोर पांडे जी, आप भ्रष्टाचार के मामले पर एक तरफ तो दावा करते हैं कि हम खुलासा पर खुलासा करेंगे, लेकिन दूसरी ओर कहीं ना कहीं आप अशोक चौधरी से समझौता भी करना चाहते हैं और मंगल पांडे जी की बात को और दिलीप जैसवाल के मामले को आपने आज उजागर नहीं किया। आखिर कारण क्या है? क्या अंदर-अंदर कोई सौदेबाजी चल रही है? अंदर-अंदर कोई समझौता चल रहा है? भ्रष्टाचार को अगर उजागर आप करना चाहते हैं तो इसमें शर्तों के साथ बातें रखना और शर्तों के साथ मामले को उजागर करने की बात कहना, यह स्पष्ट करता है कि कहीं ना कहीं दाल में
बाइट---- एजाज अहमद प्रवक्ता RJD
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा जिन पर आरोप लगाया वो लोग जवाब देंगे ना। इसमें कांग्रेस को क्या प्रतिक्रिया देनी है? अब सम्राट जी पर उन्होंने जो कहा अशोक चौधरी पर कहा, वो लोग उसका जवाब देंगे। जहां तक कांग्रेस की बात चर्चा कर देते हैं, मुझे लगता है कांग्रेस से वो उपकृत व्यक्ति रहे हैं। हमारे लिए भी काम कई कई राज्यों में कर चुके हैं। आई ये रणनीति का उन्हें इन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए और आधारहीन आरोप कांग्रेस पर वो ना लगावे तो ज्यादा बेहतर होगा।
बाइट---- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowSept 29, 2025 14:20:160
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 29, 2025 14:20:010
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 29, 2025 14:19:51Ranchi, Jharkhand:रांची
Slug
ZBJ_RNC_CHANDAN_WT_R
हरमू इलाके में भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसकी भव्यता सबको लुभा रहा है।
4
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 29, 2025 14:19:430
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 29, 2025 14:19:360
Report
NSNivedita Shukla
FollowSept 29, 2025 14:19:220
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowSept 29, 2025 14:18:430
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 29, 2025 14:18:250
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowSept 29, 2025 14:18:140
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 29, 2025 14:17:570
Report
SSsubhash saheb
FollowSept 29, 2025 14:17:450
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 29, 2025 14:17:320
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowSept 29, 2025 14:17:150
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowSept 29, 2025 14:16:590
Report