Back
उपेंद्र कुशवाहा पर परिवारवाद के आरोप, NDA में घमासान
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 29, 2025 09:06:32
Patna, Bihar
अपने को समाजवादी नेता कहने वाले उपेंद्र कुशवाहा के लिए अब समाज से ज्यादा परिवार जरूरी है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष पद पर अपने पार्टी की खाली जगह पर पार्टी का किसका नाम भेजा है, अब इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. दबे जुबान से जो सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है, कि अपने बहू का नाम भेजा है.
परिषद के गठन के वक्त कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद को उपाध्यक्ष बनाया था; इसको लेकर राजनीति भी तेज होने लगी है.
RJD के विधायक रणविजय साहू ने कहा: उपेंद्र कुशवाहा जी, याद होगा कि पानी पी-पी कर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव के खिलाफ परिवारवाद पर बोलते थे. आज कैसे समाजवादी नेता हैं? एक तरफ पुत्र, जो किसी विधानमंडल का सदस्य नहीं है, उनको बिहार सरकार का मंत्री बनाया जाता है. वहीं उन्हीं के पार्टी में कई ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया, लेकिन उनको मंत्री नहीं बनाते. दूसरी तरफ स्वयं सिंबल अपनी पत्नी को देते हैं. इससे बड़ा परिवारवाद का परिभाषा नहीं हो सकता है. उपेंद्र कुशवाहा जी वैसे लोगों को भी टिकट दिए हैं जो पार्टी में समर्पित था, उनके पार्टी को खड़ा किए, उनको टिकट नहीं देकर उन लोगों को भी टिकट देने का काम किया जो इनके आगे-पीछे गणेश परिक्रमा करने का काम करते थे. तो बिहार की जनता देख रही है.
बाइट---- रणविजय साहू विधायक आरजेडी
कुशवाहा के विधायक तो निश्चित तौर पर नाराज होंगे ही, जो विधायक में प्रतिभा था, लंबे समय से उन्होंने पार्टी को सींचा, पार्टी को खड़ा किया. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा जी का तो इतिहास रहा है, कभी इधर चला कभी उधर चला. कितने बार इन्होंने पार्टी को बदला, कितनी बार नई पार्टियां बनाईं. तो बिहार की जनता देख रही है, अब उपेंद्र कुशवाहा पर बिहार की जनता भरोसा करने वाली नहीं है, जनता जवाब देगी.
बाइट---- रणविजय साहू विधायक आरजेडी
बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि बिहार में जमीन से जुड़े कुछ नेताओं का अगर नाम लें, उसमें उपेंद्र कुशवाहा जी का नाम शामिल है. एनडीए के हमारे घटक हैं, हमारे वरिष्ठ नेता हैं और पूरी जिंदगी उनका ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वो जनता के लिए और जनता के मुद्दों के लिए समर्पित रहे. जो अखबार में आज निकला है, हमने भी पढ़ा है, उसपे तो उपेंद्र कुशवाहा जी का भी ट्वीट आ गया है. सच्चाई यह है कि अपने लापता राजकुमार की खबर को दबाने के लिए आरजेडी ये सब प्लांट करवा रहा है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष बिहार से भागे हुए हैं, वो लापता हैं, इस पर चर्चा नहीं हो, इसलिए राजद की तरफ से ये सब फालतू चीजें मीडिया में प्लांट की जा रही हैं. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
RLM के विधायक सौ प्रतिशत उपेन्द्र कुशवाहा के साथ हैं, उनके साथ जितने विधायक हैं, आज भी पिछले विधानसभा के सत्र में भी वो उनके साथ बैठे हुए थे, एनडीए के साथ बैठे हुए थे और आज भी उन्हीं के साथ हैं, उनके सिंबल पे जीते हैं.
बाइट---- कुंतल कृष्णा बीजेपी प्रवक्ता
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा: एक वक्त आता है, या तो नेता पुत्र मोह में फंसता है या फिर पुत्र के दबाव में, संतान के दबाव में आ के वंशवाद का पुरोधा बन जाता है. मुझे नहीं पता कि उपेंद्र कुशवाहा जी के सोच में परिवारवाद है या फिर संतान के दबाव में ऐसे कदम उठाने पे वे मजबूर होते हैं लेकिन दोनों परिस्थितियों में, कार्यकर्ताओं की हकमारी जरूर होती है.
बाइट----- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस
जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा: ऐसे तो हर पार्टी का अपना आंतरिक मामला होता है, लेकिन जिस तरह की भ्रामक खबर को प्लांट किया गया था, साजिशन, उसका पटाक्षेप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी ने साफ तौर पर खुद कर दिया है. तो जब उन्होंने इसका पटाक्षेप खुद कर दिया है, तो हमें नहीं लगता है कि इस तरह की भ्रामक खबर का कोई औचित्य बनता है. रहा सवाल आप उनकी पार्टी के विधायकों के विषय में कह रहे हैं, तो हमें भी कई बार ताज्जुब होता है. सब लोग जानते हैं कि एक बड़ी संख्या में सीटें एनडीए ने जीतीं और मतदाता मालिकों का रुझान मोदी जी, नीतीश जी और गठबंधन के हमारे जितने वरिष्ठ नेता हैं, उनके नेतृत्व की तरफ रहा. भई, जिनको पार्टी ने, गठबंधन ने टिकट दिया वो चुनाव जीते. चुनाव जीतते हैं गठबंधन के वोट से, पार्टी के सिंबल पर, और जब जीत जाते हैं तो अलग राग अलापने लगते हैं. तो बड़ा ताज्जुब होता है कि जीतने के बाद राग क्यों बदल जाते हैं. हमें लगता है कि हर समर्पित कार्यकर्ता, नेता और विधायक को अपनी पार्टी के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था रखनी चाहिए.
बाइट---- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडीयू
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRAJESH KUMAR
FollowDec 29, 2025 10:45:250
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowDec 29, 2025 10:44:290
Report
PCPranay Chakraborty
FollowDec 29, 2025 10:44:140
Report
MMMohammad Muzammil
FollowDec 29, 2025 10:44:020
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowDec 29, 2025 10:43:440
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 29, 2025 10:43:320
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 29, 2025 10:43:100
Report
NJNeeraj Jain
FollowDec 29, 2025 10:42:340
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 29, 2025 10:41:48Noida, Uttar Pradesh:शिया धर्म गुरु सैफ अब्बास का नए साल की पार्टी को लेकर जो फतवा जारी किया gya है उसका विरोध कर रहे है कह रहे है की फतवा बेबुनिया hai
0
Report
1
Report
DNDinesh Nagar
FollowDec 29, 2025 10:40:530
Report
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 29, 2025 10:40:180
Report
MVManish Vani
FollowDec 29, 2025 10:39:590
Report
HKHitesh Kumar
FollowDec 29, 2025 10:39:400
Report