NDA की बंपर जीत के बाद धुआंधार जश्न में डूबे कार्यकर्ता, पार्टी मुख्यालय में खूब लिया गया लिट्टी चोखा, मखाने की खीर का स्वाद
बिहार चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नतीजे आते ही कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न में डूब गए। पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। जश्न के बीच बिहार की पारंपरिक स्वादिष्ट डिश लिट्टी-चोखा का खूब लुत्फ उठाया गया, जबकि मिठाई के तौर पर मखाने की खीर ने माहौल को और भी खास बना दिया। मुख्यालय पूरे दिन उत्साह, नारों और संगीत से गूंजता रहा। नेताओं ने कहा कि यह जनता का भरोसा है और सरकार आने वाले दिनों में विकास के रास्ते को और तेज़ करेगी। कार्यकर्ताओं का उत्साह देर शाम तक जारी रहा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|