Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna804452

मसौढ़ी में पटना-गया फोरलेन पर कार से शराब तस्कर गिरफ्तार, 16 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

Jul 20, 2024 06:30:13
Masaurhi, Bihar

मसौढ़ी में पटना-गया डोभी फोरलेन सड़क पर एक कार से अंग्रेजी शराब ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाकर कार से 16 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस को देखकर कार चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह एसएचओ पल्लवी कुमारी ने बताया कि कार से 418 बोतल शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार चालक नीतीश कुमार, बिहटा का रहने वाला है जो शराब को पटना लेकर जा रहा था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Dec 26, 2025 10:18:13
Ranchi, Jharkhand:नए साल के स्वागत की तैयारियां तेज हो गई है जिसे लेकर राजधानी रांची में साल के आखिरी रात जबरदस्त जश्न होगा। 31st नाइट को लेकर रांची के तमाम होटल, बार और रेस्टोरेंट्स मैं तैयारी तेज की जा रही हैं। कहीं रांची के लोग रशियन डांसर के साथ डांस करते नजर आएंगे तो कोई देसी विदेशी डीजे की धुन पर थिरकता दिखेगा। इस दौरान गेस्ट को खास व्यंजन भी परोसने की तैयारी है राजधानी रांची के होटल रेडिसन में भी नए साल की तैयारियां जोरों पर है होटल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार लाइव डीजे बैंड, रशियन बेली डांस, सहित अनलिमिटेड फूड परोसे जाएंगे। एंट्री पास की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साढ़े सात हजार रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के टिकट अवेलेबल है जबकि 6 साल से 15 साल तक के बच्चों के लिए भी 2500 रुपए का टिकट लेने पड़ेंगे।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 26, 2025 10:18:03
Alwar, Rajasthan:अलवर… आस्था और परंपराओं का शहर। यहाँ सैकड़ों मंदिर हैं, और हर मंदिर की अपनी अलग पहचान — लेकिन रामकिशन कॉलोनी स्थित वेंकटेश बालाजी दिव्यधाम में निभाई जाने वाली एक परंपरा, बाकी सब से बिल्कुल अलग है। यहाँ हर साल एक माह तक मनाया जाता है गोदांबा महोत्सव… और इसी दौरान भगवान वेंकटेश को पहनाई जाती है उतरी माला — यानी वह माला, जो पहले गोदांबा जी की प्रतिमा को अर्पित की जाती है… और फिर उतारकर भगवान को समर्पित की जाती है। पहली नजर में यह परंपरा भले अनोखी लगे, लेकिन इसके पीछे जुड़ी है सदियों पुरानी आध्यात्मिक परंपरा… और एक गहरा दक्षिण भारतीय सांस्कृतिक संबंध। आस्था, भक्ति और परंपरा का यह अनूठा संगम… कैसे पहुंचा राजस्थान से लेकर दक्षिण भारत की धार्मिक धरोहर तक — कहानी जानिए, हमारी इस खास रिपोर्ट में… “दक्षिण से राजस्थान तक… आस्था की अद्भुत परंपरा” एक मंदिर… एक अनोखी परंपरा… और आस्था का ऐसा सफ़र, जो दक्षिण भारत से निकलकर राजस्थान की धरती तक आ पहुँचा है। अलवर के रामकिशन कॉलोनी स्थित वेंकटेश बालाजी दिव्यधधाम में शुरू हुआ गोदांबा महोत्सव भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है। इस महोत्सव की खास पहचान — वह दिव्य परंपरा, जिसमें गोदांबा देवी की प्रतिमा से उतारी गई माला भगवान वेंकटेश को पहनाई जाती है… और यही परंपरा यहाँ श्रद्धा का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुकी है। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं… बल्कि दक्षिण भारतीय वैष्णव परंपरा और राजस्थान की संस्कृति के अद्भुत संगम की जीवंत तस्वीर है। कहते हैं — कलियुग के 98वें वर्ष, दक्षिण भारत के श्रीविल्लीपुत्तूर नगर में संत विष्णुचित्त भगवान रंगनाथ के लिए प्रतिदिन तुलसी और पुष्पों की मालाएँ बनाते थे。 इसी नगर के तुलसी उपवन में एक दिन कमल के पुष्प पर प्रकट हुई एक दिव्य बालिका… यही थीं गोदांबा जी। विष्णुचित्त ने उन्हें अपनी पुत्री के रूप में अपनाया। बचपन से ही उनका मन भक्ति में लीन रहने लगा — और वे भगवान को ही अपना आराध्य… अपना जीवनसाथी मान बैठीं। कहानी बताती है — भगवान के लिए बनी माला को गोदांबा जी पहले स्वयं पहनकर देखतीं…मानो अपने आपको भगवान के योग्य परख रही हों। पिता ने जब मना किया तो गोदांबा ने दृढ़ स्वर में कहा — “मेरी भक्ति सच्ची है… भगवान स्वयं इस माला को स्वीकार करेंगे।” इसके बाद उन्होंने 30 दिनों का व्रत रखा… भक्ति और तप में स्वयं को समर्पित कर दिया。 और फिर… हुई आकाशवाणी — भगवान ने विष्णुचित्त से कहा — “अपनी पुत्री का विवाह करो… मैं स्वयं उसके साथ परिणय करूँगा।” कथा के अनुसार, भगवान एक 16 वर्षीय राजकुमार के रूप में प्रकट हुए… माला धारण की… और गोदांबा जी के साथ अपने श्रीविग्रह में समाहित हो गए। तभी से यह परंपरा स्थापित हुई… कि गोदांबा जी की प्रतिमा से उतरी माला भगवान वेंकटेश को पहनाई जाए। पूजा अनुष्ठान, संत-महंत, भोग, आरती आज भी यही स्मृति गोदांबा महोत्सव के रूप में जीवित है। हर वर्ष 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलने वाला यह आयोजन रामानुज संप्रदाय की सात्तूमुरा पूजा विधि के साथ सम्पन्न होता है। पूजा के दौरान भगवान की 16 वस्तुओं से अर्चना और खिचड़ी भोग चढ़ाया जाता है — ठीक वैसे ही… जैसे सदियों से दक्षिण भारतीय मंदिरों में होता आया है। सांस्कृतिक संगम, भक्तों की भीड़, भजन-कीर्तन एक महीने तक मंदिर परिसर भजन, कीर्तन, मंगला आरती और धार्मिक अनुष्ठानों से गूंजता रहता है। अलवर ही नहीं… देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दक्षिण भारत से पधारने वाले संत-महात्मा इस परंपरा को और भी आध्यात्मिक और गरिमामय बना देते हैं। भावनात्मक समापन शॉट यह परंपरा सिर्फ आस्था नहीं… बल्कि भारत की साझा आध्यात्मिक विरासत का प्रमाण है — जहाँ परंपराएँ सीमाएँ नहीं बनातीं… बल्कि संस्कृतियों को जोड़ती हैं। अलवर की धरती पर दक्षिण भारतीय परंपरा का यह अद्भुत संगम… यकीन दिलाता है कि भक्ति की भाषा एक ही होती है — और वह है विश्वास。 मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष श्री सुदर्शना चार्य जी महाराज की बाइट एवं वॉक थ्रू है इसमें...
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 26, 2025 10:16:18
Patna, Bihar:बांग्लादेश में पिछले एक सप्ताह में दो हिंदू युवक की हत्या के मामले पर बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि घटना दुखद है और पूरे विश्व की नजर बांग्लादेश पर है. भारत सरकार भी नजर रखी हुई है. स्थिति पर जल्द ही निर्णय होगा. बंगलादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि वहां की सरकार minorities सताया जा रहा है. विवेक ठाकुर ने कहा कि ये बात सही है; वहां के अंदरूनी राजनीति के शिकार हिंदू म minority हैं. वहां चुनाव हो रहा है; राजनीति और यूनिसको लग रहा है कि वह हार ना जाए. बाकी वाक्या दुखद है और रोकना चाहिए; यह सिलसिला जल्दी रुक जायेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भाजपा नेताओं का सम्मान किया जाता था पर अब ऐसा नहीं होता. विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रतिष्ठा प्रणब बाबू और बाबा साहब को दी गई, कांग्रेस ने चुनाव में भी हारने का प्रयास किया. नेहरू जी का पत्र इसका प्रमाणित है. बीजेपी आरोप लगा रही थी कि राहुल गांधी के कार्यकाल में कांग्रेस कमजोर हुई है. राबर्ट वाडा ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि वह पीएम बनेगी यह तय है. विवेक ठाकुर ने कहा कि इन लोगों का अपना झंझट है पर सपना है कि प्रधानमंत्री प्रियंका गांधी बनेगी या राहुल गांधी. अभी कोई वैकेंसी होगी तभी.
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 26, 2025 10:15:51
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों ने दवा दुकानदार पर चलाई गोली,दवा दुकानदार में काउंटर के पीछे छुप कर बचाई अपनी जान,मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली का दो खोखा बरामद करते हुए मामले की जांच में जुटी मुजफ्फरपुर में वेखोफ अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे के अंदर दूसरी बार गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दिया है. इस बार बाइक सवार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के बलथी चौक स्थित दवा दुकानदार पर फायरिंग किया है.हालांकि गोली चलते हैं दवा दुकानदार ने काउंटर के नीचे छुपाकर अपनी जान बचाई है बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है.घटना की सूचना मिलते ही राजेपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर गोली का दो खोखा बरामद करते हुए घटना की जांच में जुट गई है. पीड़ित विजय कुमार शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ आग ताप रहे थे इसी दौरान पल्सर सवार दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और उनको खोजने लगे,जब वह बाहर निकले तो उसके पर फायरिंग करना शुरू किया तो उन्होंने काउंटर के नीचे छुपाकर अपनी जान बचाई और बाइक सवार अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग करने के बाद वहां से फरार हो गया.इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर दो खोखा को बरामद किया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बाइट - विजय कुमार शर्मा,पीड़ित दुकानदार
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 26, 2025 10:15:36
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को देशी कट्टा और जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलताह हासिल की है. गिरफ्तार अपराधी का नाम नरेश यादव है जो जमुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का रहने वाला है. उक्त आशय की जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी. बताया की पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद 25 दिसम्बर की रात्रि करीब 23:40 बजे नवडीहा ओपी (जमुआ थाना क्षेत्र) अंतर्गत कुरहोबिंदो बिशुनपुरा मुख्य ग्रामीण मार्ग पर हाईस्कूल के सामने विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ क्षेत्र में रंगदारी वसूलने तथा दहशत फैलाने की नियत से घूम रहे थे. नवडीहा ओपी प्रभारी पुअनि दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने तत्परता दिखाते हुए घटना कारित होने से पूर्व ही एक अपराधी को दबोच लिया. इस संबंध में नवडीहा ओपी में धारा आर्म्स एक्ट 25(1-B)A/26 /35 के अंतर्गत जमुआ थाना कांड सं 333/25 दर्ज किया गया है तथा अभियुक्त को विधि-सम्मत कार्रवाई उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. बताया की गिरिडीह पुलिस की इस साहसिक एवं त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं तथा आमजन में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ हुआ है. जिला पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है तथा जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, नियंत्रण कक्ष अथवा डायल 112 पर दें.
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Dec 26, 2025 10:11:54
Mahendragarh, Haryana:महेंद्रगढ़ जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के सख्त दिशा-निर्देशों और प्रभावी नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस ने वर्ष 2025 में बड़ी सफलता हासिल करते हुए न केवल ठगी के कई नेटवर्क तोड़े, बल्कि आमजन की गाढ़ी कमाई को भी बचाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते इस वर्ष अब तक 92 अभियोग दर्ज कर 90 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 23 दिसंबर 2025 के बीच साइबर अपराध से संबंधित 3102 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर पुलिस टीम ने तेज कार्रवाई कर ठगी गई राशि में से 1,99,43,104 रुपये (लगभग दो करोड़) अपराधियों के खातों में समय रहते होल्ड/फ्रीज करवाए, जिससे पीड़ितों को बड़ी राहत मिली। अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गईं, जिनकी कार्रवाई राज्य की सीमाओं से बाहर तक पहुंची। गिरफ्तार 90 आरोपियों में 44 हरियाणा के जबकि 46 अन्य राज्यों से पकड़े गए हैं, जो साइबर अपराध के अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर भी इशारा करता है। इस अवधि में दर्ज 92 एफआईआर में से लगभग 40 प्रतिशत मामलों का सफल निपटारा किया जा चुका है। पुलिस का मुख्य फोकस केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पीड़ितों को उनकी राशि वापस दिलाने पर भी रहा। अब तक न्यायालयी प्रक्रिया के माध्यम से 1,15,38,729 रुपये पीड़ितों को रिलीज करवाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 228 शिकायतों में लगभग 1.97 करोड़ रुपये की राशि के सुपुर्दारी आदेश भी अदालत से पारित कराए गए हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि थोड़ी सी सतर्कता और जागरूकता से साइबर ठगी से आसानी से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, किसी को भी ओटीपी, सीवीवी या पासवर्ड साझा न करें, अनजान वीडियो कॉल से बचें और कम समय में मोटे मुनाफे का लालच देने वाले निवेश ऑफरों से दूर रहें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कस्टमर केयर नंबर हमेशा संबंधित ऐप या आधिकारिक वेबसाइट से ही लें, गूगल सर्च पर दिखने वाले नंबरों पर भरोसा न करें। एसपी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो घबराने की बजाय तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते रकम होल्ड करवाई जा सके।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 26, 2025 10:11:35
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले से राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक संध्या लोक संस्कृति और परंपराओं के रंगों से सराबोर नजर आई। कार्यक्रम में कश्मीरी लोक नृत्य, मंगणियार गायकी, भोपा गायन और मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नाट्य तुर्रा-कलंगी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल कलाकारों की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने सभी का मन जीत लिया। कथक और हरियाणवी लोक नृत्य की ऊर्जावान प्रस्तुतियों पर दर्शक झूम उठे। विभिन्न राज्यों की लोक कलाओं ने भारतीय संस्कृति की विविधता को मंच पर जीवंत किया। सांस्कृतिक संध्या स्वदेशी विरासत और नई पीढ़ी की प्रतिभा को सशक्त मंच देने का सफल प्रयास साबित हो.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 26, 2025 10:11:22
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोठा में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों के अनुसार रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर गांव में घुसे और 2 से 3 घरों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने गांव निवासी स्वरूपसिंह पिता रामसिंह के घर को भी निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी की शादी के लिए घर में रखी गई कीमती रकम और नगदी चोर चुरा ले गए। इसके अलावा दशरथ पिता गोतमलाल गायरी, अंबालाल पिता मांगीलाल गायरी सहित अन्य ग्रामीणों के घरों के ताले भी टूटे हुए मिले, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हथुनिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव के लोगों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 26, 2025 10:10:45
Kota, Rajasthan:इटावा में रोडवेज बस में आग, चालक की सूझबूझ से टला हादसा इटावा में एक बड़ी घटना टल गई, जब बारा से आ रही रोडवेज बस में अयाना मुख्य बाजार के पास आग लग गई। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे, लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित हैं。 बस के पिछले टायर में आग लगने से हड़कंप मच गया, लेकिन चालक ने तुरंत बस को रोक दिया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अयाना एसएचओ अविनाश मीना भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को अन्य बस में बिठाकर रवाना किया। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जिससे यात्रियों सहित बस चालक ने राहत की सास ली
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top