लालू यादव का दावा: बिहार में महागठबंधन की मजबूत बढ़त, तेजस्वी को मिल रहा जनता का जबरदस्त समर्थन
पटना, बिहार से बड़ी राजनीतिक अपडेट सामने आई है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में चुनावी माहौल गठबंधन के पक्ष में है और प्रचार अभियान बेहद मजबूत तरीके से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन इस चुनाव में स्पष्ट जीत दर्ज करेगा। लालू यादव ने स्थानीय नेताओं के काम की सराहना करते हुए कहा कि वे जनता के बीच लगातार सक्रिय हैं और लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को हर वर्ग का साथ मिल रहा है और जनता बदलाव के मूड में है। लालू यादव के इस बयान से महागठबंधन कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है, जबकि राजनीतिक हलकों में इस बयान पर चर्चा तेज हो गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|