Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

जेडीयू ने ललन सिंह के मंतव्य का बचाव; आरजेडी के आरोप गलत बताए

RZRajnish zee
Nov 04, 2025 07:00:39
Patna, Bihar
पटना केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मंतव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के नीरज कुमार ने कहा कि ललन सिंह ने कुछ भी गलत नहीं कहा है वे लोकतांत्रिक मूल्यों की बात कर रहे हैं, किसी नेता नाम लिए बिना उन्होंने लोकतांत्रिक बाते कही है. आरजेडी इसे गलत तरीके से रख रहा है. आरजेडी बताए कि रामकृपाल यादव सही उम्मीदवार हैं या रीतलाल यादव लोहिया जी के अनुयाई हैं
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 04, 2025 12:04:23
Gariyaband, Chhattisgarh:खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा नकली दवाओं की रोकथाम हेतु निरंतर निरीक्षण और सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के تحت गरियाबन्द जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। औषधि निरीक्षक गरियाबन्द द्वारा बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फार्मूला नामक दवा का नमूना लिया गया था, जिसके पैकेट पर बैच नंबर निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि नहीं लिखी थी। नमूना जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया, जहां इसे अवमानक घोषित किया गया। जांच के दौरान पता चला कि दवा के लेबल पर लिखी निर्माता कंपनी ने इस दवा का निर्माण ही नहीं किया था, यानी यह नकली दवा थी। इस आधार पर औषधि निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने विवेचना कर कुलेश्वर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत गिरफ्तार किया। अधिकारी के अनुसार, यह नकली दवाओं के व्यापार के विरुद्ध राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 04, 2025 12:03:32
Harda, Madhya Pradesh:खिरकिया गांव की महिलाओं ने शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन हरदा के खिरकिया में महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और गांव में संचालित शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब की बिक्री होने के कारण पुरुष वर्ग शराब का सेवन कर आए दिन घरों में विवाद और झगड़े करते हैं, जिससे परिवारों में अशांति और महिलाओं को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि कई बार समझाने के बावजूद शराब पीने की घटनाएं नहीं थमीं, बल्कि स्थिति और बिगड़ती जा रही है। महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के सामाजिक माहौल को सुधारने के लिए तत्काल शराब दुकान को बंद किया जाए।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 04, 2025 12:03:10
Lucknow, Uttar Pradesh:सिर को लेकर सपा विधायक रविदास मल्होत्रा का मामला: उत्तर प्रदेश में भी आज से SIR की शुरुआत हो चुकी है जिसको लेकर समझ रही पार्टी के लखनऊ मध्य विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा SIR को लेकर किसी भी विपक्षी पार्टी ने कहा नहीं था चुनाव आयोग ने किसी के साथ बैठक नहीं की फिर też SIR कराया जा रहा है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ जाकर पूरी कोशिश करेंगे कि सभी लोगों के नाम वोटर कार्ड में जुड़वाएं हमने कहा था आधार कार्ड से वोटर कार्ड का नाम जोड़ दिया जाए मगर चुनाव आयोग ने हम लोग भी बात नहीं मानी हम लोग पूरी कोशिश करेंगे कि मुस्लिम और दलितों के नाम वोटर लिस्ट से ना काटे जाएं चुनाव आयोग निष्पक्ष SIR के तहत लोगों के नाम जोड़ें अगर कोई भी धांधली हुई तो हम लोग इसको लेकर प्रदर्शन भी करेंगे रविदास मल्होत्रा (विधायक लखनऊ मध्य सपा)
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 04, 2025 12:02:55
Dudu, Rajasthan:दूदू (जयपुर) भारत माला हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 15 मौतों के बाद भी दूदू में दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे पर नहीं दिख रहा सुधार। लेन सिस्टम ड्राइविंग का वाहन चालक नहीं कर रहे पालना, आए दिन हो रहे है भीषण हादसे। हाईवे पर सड़क किनारे खड़े रहते हैं जगह जगह भारी वाहन, हाईवे पर हादसों में हो रही है बढोतरी। होटल -ढाबा संचालकों ने निर्धारित सीमा को पार कर हाइवे तक किया अतिक्रमण। होटल-ढाबों के सामने अवैध रूप से हाइवे पर खड़े रहते हैं वाहन। राजमार्ग पर नहीं दे रहा है ध्यान। वाहन चालक खुलेआम नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियाँ। हाइवे पर परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते सरपट दौड रहे हैं ओवरलोडिंग वाहन。
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 04, 2025 12:02:39
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - भिड़ंत में भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना क्षेत्र के 11वीं क्लास के दो छात्रों पर हिस्ट्रीशीटर ने चाकू से हमला किया. घटना स्कूल से निकलकर घर वापस जाते समय हुई. एक घायल के पेट में चाकू लगा और दूसरे के गर्दन पर चाकू लगा, दोनों घायल हो गए. दोनों को भिवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने फेज थर्ड थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. साहिल दायमा ने बताया कि वह और उसका साथी स्कूल से लौट रहे थे; उनकी स्कूटी की बाइक से हल्की भिड़ंत हो गई, उसके बाद एक युवक ने बीच-बचाव कर बहस शुरू कर दी और आरोपियों ने हमला कर दिया. थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने कहा कि दोनों बच्चे अभी सामान्य हैं; आरोपी पारस उर्फ नक्चा और अमरजीत को हिरासत में लिया गया है.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 04, 2025 12:01:51
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर(अजमेर) अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देसी जोश और विदेशी रंग का धमाल — मटका रेस, म्यूजिकल चेयर और कुश्ती दंगल ने जीता दर्शकों का दिल. पुष्कर मेले में मटका रेस में 13 प्रतिभागी—4 विदेशी और 9 देशी महिलाएं थीं. बांदरसिंदरी की आचुकी जाट ने पहला स्थान पाया; मोना ने दूसरा और फ्रांस की कंडितन ने तीसरा स्थान जीता. म्यूजिकल चेयर रेस में 26 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई; मसूदा की अनीता कंवर पहला, पुष्कर की दीपा नवल दूसरा, अमेरिका की मेरी तीसरा स्थान पर रहीं. पुष्कर मेले में पहली बार कुश्ती दंगल भी आयोजित हुआ जिसमें 125 पहलवान भाग लिए. राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के संयोजक राजेंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि यह अभियान के तहत आयोजित किया गया. इसमें अजमेर और ब्यावर के नामी पहलवानों ने प्रदर्शन किया. पांच शीर्ष पहलवानों को ‘पुष्कर मेला केसरी’, ‘अभिमन्यु’ और ‘पुष्कर कुमारी’ जैसे खिताब दिए जाएँगे. बराड़ ने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. बहरीन में हाल ही में यूथ एशियन गेम्स में राजस्थान की बेटियों ने मेडल जीते.
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 12:01:41
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 04, 2025 12:00:43
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महिलाओं के बीच आपसी विवाद हुआ और विवाद में एक महिला की मौत हो गई दरअसल रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिद में राधा बाई और हेमा भारती के बीच बबुल दातुन का कांटा गली में फेंकने को लेकर कहा सुनी हो गई दोनों के बीच विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ गया की नौबत हाथा पाई भतक आ गई इसी बीच अचानक राधाबाई नीचे गिर पड़ी और बेहोश हो गई ग्रामीणों की मदद से उसे पाटन के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही रानी तरई पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है तो वही शव का पंचनामा कर मरचुरी में रखवाया गया जिसमें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मारपीट में अंदरूनी चोट आने से मृत्यु होना पाया गया जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी हेमा भारती को गिरफ्तार कर लिया वही उसे जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 12:00:26
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे एयरपोर्ट पर CISF ने नीदरलैंड से एक शादी समारोह में शामिल होने आए विदेशी नागरिक को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है। हवाई जहाज में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग से यह प्रतिबंधित डिवाइस बरामद हुई है। विदेशी नागरिक GPS रखने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। जिसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने उसे महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर GPS को जप्त कर लंबी पूछताछ कर रही है। वहीं आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक्सरे मशीन की मदद से पकड़ी गई डिवाइस को लेकर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं और तुरंत महाराजपुरा थाने पहुंचकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि विदेशी नागरिक ग्रेवनहेज नीदरलैंड का रहने वाला स्लेगटेनहोर्स्ट रेमको है। रेमको पेशे से नीदरलैंड में बैंककर्मी है। वह ग्वालियर में एक रिटायर्ड DSP पुलिस अधिकारी के बेटे की शादी में शामिल होने आया था जो 7 हिल्स रेसोर्ट में आयोजित की गई थी। सोमवार दोपहर को उसे शाम 4.35 पर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था। हम आपको बता दे कि गारमिन GPS डिवाइस रखना भारत में प्रतिबंधित है और इसे सरकारी इजाजत के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश करेगी और अदालत के आदेश पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 12:00:06
Morena, Madhya Pradesh:तात्याटोपे यूनिवर्सिटी गुना में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा... गुना में सोमवार को तात्याटोपे यूनिवर्सिटी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में तोड़फोड़ की। सूत्रों के अनुसार, विवाद किसी प्रशासनिक निर्णय को लेकर हुआ था, जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलगुरू (वाइस चांसलर) से भी अभद्रता की गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह खुद को बचाया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 04, 2025 11:59:53
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले में वन्यजीवों को पकड़ने का 21 दिवसीय अभियान मंगलवार, 4 नवंबर को संपन्न हो गया। वन विभाग ने दक्षिण अफ्रीका की विशेष टीम के सहयोग से 15 अक्टूबर को यह अभियान शुरू किया था। इस दौरान कुल 913 वन्यजीवों, जिनमें 846 काले हिरण और 67 नीलगाय शामिल हैं, को सुरक्षित पकड़ा गया। इन सभी को प्रदेश के विभिन्न अभ्यारणों में छोड़ा गया है。 पकड़े गए वन्यजीवों को कूनो नेशनल पार्क (श्योपुर), गांधी सागर अभ्यारण (मंदसौर) और नौरादेही अभ्यारण (सागर) में स्थानांतरित किया गया। यह अभियान किसानों की फसलों को हिरण और नीलगायों से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया था। वन्यजीवों को पकड़ने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से 'बोमा पद्धति' का उपयोग किया गया, जिसे एक आधुनिक और सुरक्षित तकनीक माना जाता है。 अभियान के दौरान वन विभाग और दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञों ने मिलकर कई चरणों में वन्यजीवों को पकड़ा। 20 अक्टूबर को कालापीपल तहसील के इमलीखेड़ी क्षेत्र से 45 हिरण पकड़े गए। इसके बाद 22 अक्टूबर को इसी क्षेत्र से 34 और 23 अक्टूबर को अरन्याकलां से 69 हिरण पकड़े गए, जिन्हें गांधी सागर अभ्यारण भेजा गया。 24 अक्टूबर को अरन्याकलां से 147 हिरणों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया। 29 अक्टूबर को उमरसिंगी (पोलायकलां) से 153 हिरणों को पकड़कर नौरादेही अभ्यारण, सागर स्थानांतरित किया गया। 30 अक्टूबर को 53 हिरणों को कूनो नेशनल पार्क, श्योपुर भेजा गया。 31 अक्टूबर को लाहौरी क्षेत्र से 59 नीलगाय पकड़ी गईं, जिसके बाद 1 नवंबर को 8 और नीलगाय पकड़ी गई। 2 नवंबर को चेतनपुरा (अकोदिया) से 163 हिरणों को गांधी सागर अभ्यारण, मंदसौर भेजा गया। 3 नवंबर को चेतनपुरा (अकोदिया) से 40 हिरण पकड़े गए। अभियान के अंतिम दिन, 4 नवंबर को डूंगलाय (शुजालपुर) क्षेत्र से 142 हिरणों को सुरक्षित रूप से कूनो नेशनल पार्क, श्योपुर स्थानांतरित किया गया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 04, 2025 11:59:37
Sikar, Rajasthan:सीकर सदर थाना इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। झीगर बड़ी गांव के शास्त्री नगर निवासी श्रवण कुमार के घर में चोरों ने उस समय धावा बोल दिया, जब परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। श्रवण कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई के बेटे की शादी का कार्यक्रम था। इसी कारण पूरा परिवार शाम करीब 7 बजे बड़े भाई के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। जब रात करीब 10:30 बजे वे वापस लौटे, तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। घर के अंदर प्रवेश करने पर अलमारी के ताले भी टूटे मिले। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे करीब 80 हजार रुपए नकद और करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाके में पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि मकान के बाहर मिट्टी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के फुटप्रिंट भी मिले हैं। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top