Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

करौटा के जगदंबा मंदिर में नवरात्रि पर देवी के चमत्कार से नवविवाहितों की आस्था

CRCHANDAN RAI
Oct 02, 2025 01:48:52
Barh, Bihar
करौटा के ऐतिहासिक मां जगदंबा मंदिर में देवी की शक्ति और चमत्कार देखने नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर में मां दुर्गा की एक प्राचीन, काले पत्थर की प्रतिमा स्थापित है। यहां जगत जननी मां दुर्गा की खंडित मूर्ति की पूजा के लिए देश भर से श्रद्धालु जुटते हैं। मुगल आक्रांता बख्तियार खिलजी जब नालंदा में मंदिरों को ध्वस्त करते आगे बढ़ रहा था, तो उसने करौटा में मां दुर्गा की प्रतिमा को भी नहीं छोड़ा। मां दुर्गा की मूर्ति के कई टुकड़े कर दिए गए, पर माता की शक्ति और यश में कोई कमी नहीं आई। तब से पूरे बिहार से मनोकामनापूर्ति मां दुर्गा की पूजा के लिए हजारों श्रद्धालु जुटने लगे। यहां काफी संख्या में नवविवाहित जोड़े संतान प्राप्ति के लिए माता का आशीर्वाद लेने आते हैं। पीपल के पेड़ में नारियल का धागा बांधने से नवविवाहित जोड़ों को संतान सुख की प्राप्ति होती है। कहते हैं, माता के दर्शन मात्र से ही नवविवाहित जोड़ों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। गांव में सरोवर के किनारे एक बहुत पुराने पीपल के पेड़ की जड़ में मां जगदंबा की मूर्ति निकली थी। कई सौ वर्ष पूर्व यहां आकर लोग बसने लगे और दूर दूर तक माता के चमत्कार के भी चर्चे होने लगे।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Oct 02, 2025 04:17:55
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 02, 2025 04:17:05
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर मुठभेड़ में पुलिस की गोली से शातिर चोर जाफर हुसैन घायल, गिरफ्तार, तमंचা और कारतूस बरामद सादात में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी के उपकरण भी बरामद रेलवे स्टेशन सादात के पास हुई मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में घायल हुआ बदमाश मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपी जाफर हुसैन पर आजमगढ़, गाजीपुर और महाराजगंज में दर्ज कई मुकदमे NDPS एक्ट और आयुध अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है जाफर पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी सादात में कराया भर्ती सादात थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी मखदूमपुर की टीम रही शामिल पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी पर मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी gaziabad s.adat police has nabbed a notorious thief after exchange of fire near a dilapidated house near railway station sadat where the accused was firing at police; weapon and ammunition recovered; investigation ongoing
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 02, 2025 04:16:55
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर एसपी समेत पुलिस कर्मियों ने किया विशेष कन्यापूजन, दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पहली बार सदर कोतवाली में 21 कन्याओं का विधिविधान से किया पूजन नवरात्र का अंतिम दिन, देर रात से शुरू होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन गाजीपुर में करीब 460 स्थानों पर स्थापित हुईं है दुर्गा प्रतिमाएं अस्थायी दुर्गा प्रतिमाओं सहित कुल एक हजार मूर्तियों का होगा विसर्जन विसर्जन के लिए जिले में बनाए गए 20 स्थल, रजागंज सबसे प्रमुख विसर्जन स्थल आज रात 60 मूर्तियों का होगा विसर्जन, अगले दो दिन 200-200 प्रतिमाओं का होगा विसर्जन सभी स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, पुलिस बल की रहेगी तैनाती रजागंज स्थल पर विशेष ड्यूटी और फ्लड यूनिट को किया गया है तैनात NGT गाइडलाइन के तहत गंगा नदी में विसर्जन पूरी तरह प्रतिबंधित सभी विसर्जन स्थलों पर बनाए गए कृत्रिम कुंड डीजे की ऊंचाई सीमित रखने और अश्लील गीतों पर सख्त रोक उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – एसपी गाजीपुर एसपी ने खुद किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 02, 2025 04:07:17
Lucknow, Uttar Pradesh:मुजाहिद्दीन आर्मी के गिरफ्तार पांचों सदस्य से पूछताछ में कई अहम खुलासे लड़कियों को अपने जिहाद गैंग में शामिल करने के लिए किताब लिखी गई ग्रुप के एक सदस्य ने जिस्मानी तौर पर मजबूत लड़कियों को जिहाद के लिए तैयार करने के लिए हिंदी में "इस्लाम की मुजाहिद बेटियाँ" के नाम से एक किताब लिखी इस किताब को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर किया जा रहा था जिससे कि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच सके और लड़कियां संगठन के मंसूबों को अंजाम देने में काम आ सके सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज निवासी सफेद सलमानी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सुल्तानपुर निवासी मौलाना अकमल की बातों से प्रभावित होकर ग्रुप से जुड़ा और इस्लाम की मुजाहिद बेटियाँ नाम से किताब भी लिखें एटीएस को सफ़ील के मोबाइल फोन से यह किताब पीडीएफ फॉर्मेट में मिली है मौलाना अकमल राजा बरेली फैजाने राजा एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट चलाता है और जलसों में तकरीरें करता है अकमल के मोबाइल फोन में एटीएस को तहफूज–ए–नामूस–ए रिसालत फाउंडेशन ट्रस्ट मेंबर्स खादिम तहरी के लाभ बैक इंडिया व खात्मा–ए –गुस्ताके–ए –रसूल नाम से व्हाट्स आप ग्रुप मिला इन ग्रुप के जरिए ही यह लोग जिहादी विचारधारा फैला रहे थे
1
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 02, 2025 04:07:08
Patna, Bihar:पटना के गांधी मैदान में आज रावण दहन किया जाएगा। 80 फीट के रावण, 75 फीट के मेघनाद और 70 फीट के कुंभकरण को जलाया जाएगा। तीनों को राजस्थानी और साउथ इंडियन के फ्यूजन स्टाइल में तैयार किया गया है; तीनों पुतलों को गांधी मैदान में खड़ा कर दिया गया है। पुतलों को सीधा खड़ा रखने के लिए अंदर लोहे की पाइप की सीढ़ी लगाई गई है ताकि पुतले गिरे नहीं। रावण वध समारोह में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम, राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे। इस बार आकर्षक और इको फ्रेंडली आतिशबाजी होगी जिससे प्रदूषण न हो। बारिश को ध्यान में रखते हुए पुतले पर क्लियर वार्निश लगेगा ताकि बारिश अगर हो तो पानी बह जाए। आम जनता का प्रवेश गांधी मैदान के गेट सं. 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 से होगा। वहीं मीडिया का प्रवेश गेट सं. 13 से होगा। विधि-व्यवस्था के लिए कुल 49 स्थानों पर 103 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है。
4
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 02, 2025 04:06:18
Jasa, Bihar:कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर स्कॉर्पियो ने कंटेनर में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत, सात गंभीर रूप से घायल, चार की हालत नाजुक। कैमूर जिले से बड़ी खबर, जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास एनएच 19 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रोहतास जिले से उत्तर प्रदेश जा रही एक स्कॉर्पियो ने कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही एनएचएआई की टीम और दुर्गावती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह वाहन से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। मरने वालों की पहचान झारखंड के अंसार नगर निवासी अबूदीन अंसारी के पुत्र 48 वर्षीय मुस्लिम अंसारी, रोहतास जिले के नेकरा गांव निवासी जफर अली अंसारी के पुत्र 45 वर्षीय मुन्ना अंसारी और उमर अंसारी की पत्नी 60 वर्षीय रजिया खातून के रूप में हुई है। वहीं घायलों में हजरा खातून, उमर अंसारी और अशरफ अंसारी शामिल बताए जाते हैं। अन्य घायलों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में घायल परिजनों के रिश्तेदार मंसूर आलम अंसारी ने सदर अस्पताल भभुआ पहुंचकर जानकारी दी कि सभी लोग सासाराम थाना क्षेत्र के नेकरा गांव से उत्तर प्रदेश जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजे की मांग की है। वहीं दुर्गावती थाना के एसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम से बनारस की तरफ जा रही थी, तभी छज्जूपुर पोखरा के पास कंटेनर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत और सात लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। बाइट - विजेंद्र कुमार – एसआई दुर्गावती थाना बाइट - मंसूर आलम अंसारी – रिश्तेदार मृतक
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 02, 2025 04:05:47
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में इनामी शातिर चोर अरेस्ट 25 हजार रुपये का इनामी मुठभेड़ में घायल शातिर वाहन चोर पंकज हुआ घायल बदमाश के दोनों पैरों में लगी गोली SOG, पुलिस, मिशन शक्ति टीम की कार्रवाई हसायन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ हाथरस में पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश पंकज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है... बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है... जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया... पुलिस को सूचना मिली थी कि... एक शातिर वाहन चोर गांव जाउ को जाने वाले रास्ते के पास से गुजरने वाला है... सूचना के आधार पर एसओजी टीम, थाना हसायन पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने ग्राम जाउ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू की... चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक पर आता दिखा... पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका... जब पुलिस ने घेराबंदी करने की कोशिश की, तो शातिर वाहन चोर ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी... पुलिस की जबाबी फायरिंग में बदमाश पंकज दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया... बाइट- अशोक कुमार, एएसपी
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Oct 02, 2025 04:05:38
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर जिले के ग्राम नयाखेड़ा में नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए पथराव के बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नावरा पुलिस चौकी का घेराव किया, पुलिस चौकी में मौजूद ग्रामीणों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। पथराव के बाद ग्रामीण विसर्जन किए बिना मूर्ति को वापस नयाखेड़ा लेकर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा आज मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। नेपानगर पुलिस द्वारा मौके पर पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद। एक को सिर पर चोट लगने से घायल 12 लोगो पर FIR चार लोगों को हिरासत में लिया गया। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने की पुष्टि।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 02, 2025 04:05:29
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर हिस्ट्रीशीटर नाइफ की हत्या में फरार चल रहे बदमाश के साथ थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़, मुठभेड़ में हत्यारे बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरING, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश फरदीन पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा व कारतूस बरामद। बीते 30 सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र के कचहरी रोड पर स्थित एक फोटो की दुकान में मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश फरदीन ने हिस्ट्रीशीटर नाइफ की चाकुओ से गोंद कर की थी हत्या दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देकर फरदीन हो गया था फरार, पुलिस सरगर्मी से कर रही थी हत्यारोपी फरदीन की तलाश बीती देर रात कोतवाली नगर पुलिस ने सूचना पर डीएवी फ्लाई ओवर रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top