मसौढ़ी के पुनपुन प्रखंड परिसर में तीन सूखे वृक्ष हादसे का खतरा पैदा कर रहे हैं। ये वृक्ष प्रखंड कार्यालय, बीआरसी भवन और पंचायत राज कार्यालय के पास स्थित हैं। यदि ये वृक्ष गिरते हैं तो इन भवनों को नुकसान हो सकता है और राहगीर भी प्रभावित हो सकते हैं। ग्रामीणों ने कई बार वृक्षों को हटाने की शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वर्तमान में स्थिति चिंताजनक है।

मसौढ़ी में सूखे वृक्षों से हादसे का खतरा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती पर कुंजबिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के चरण दर्शन एवं प्राण प्रियतमा राज राजेश्वरी राधिका सर्वेश्वरी जू की मनोहारी छवि की एक झलक पाने को नगर के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ी. भगवान श्री कुंज बिहारी एवं राधिका जू के पावन चरणों में दिव्य भव्य फूल बंगला सजाकर अर्पित किया गया. भगवान के गर्भगृह के सामने बने चौक को जल से लवालव भरा गया ताकि सरकार को मौसम की तपिस न लगे फूल बंगला श्रृंगार सेवा गुरु पूर्णिमा तक प्रत्येक दिन जारी रहेगी एवं प्रत्येक मंगलवार को पूरे मंदिर में फूलबंगला सजाया जायेगा. महंत राधामोहन दास ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन किया गया कोई पुण्य कभी क्षय नहीं होता,भगवान श्रीकृष्ण ने माता यशोदा सहित ब्रजवासियों को भगवान बद्रीनारायण के चरण दर्शन कराये थे ।
IPS कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में एनडीपीएस ने दो कार्यवाही की है, दोनों कार्रवाई में 50 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया है. डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त स्कोर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है. पुलिस कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. जालाराम बिश्नोई निवासी लालपुरा और सुनील कुमार बिश्नोई निवासी पालड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
अभिभाषक संघ की ओर से बुधवार को न्यायाधीशों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारुन थे, जबकि अध्यक्षता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेंद्रसिंह राठौड़ पोषाणा ने की. संघ के उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित ने बताया कि न्यायाधीशों के स्थानांतरण पर अभिनंदन समारोह का आयेाजन किया गया. अभिनंदन समारोह में पोक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार सनाढ्य,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशा चारण का स्वागत व अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कोर्ट के न्यायाधीश सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।
बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल महामंत्री एलआर पटेल,एवं जिलाध्यक्ष गोटीराम निरंजन,महामंत्री नंदकिशोर पटेल के तत्वाधान में स्त्राहवां पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन टंडन गार्डन सीपरी बाजार में धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री उप्र ने कहा कि सामूहिक शादियों से फिजूल खर्चे पर रोक लगती है तथा सामाजिक विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पदमा टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख गुरसराय अतिविशिष्ट अतिथियों में श्रवण कुमार कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार,रमा आरपी निरंजन एमएलसी ,किरन कालका प्रसाद पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस रामकृष्ण कुसमरिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग डॉ रश्मि आर्य विधायक सुनील कुमार सांसद समारोह के शामिल हुए ।
छह दिवसीय ब्रह्मोत्सव का आयोजन विश्व ब्राह्मण संघ के बैनर तले भगवान परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष में छेद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में 29 तारीख से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल शास्त्री ने बताया कि भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर 6 दिसंबर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत प्रथम दिवस सुंदरकांड मुख्य पर्व अक्षय तृतीया के दिन भगवान का पूजा अभिषेक के पश्चात भंडारा आयोजित किया गया है. वहीं 1 तारीख से लगातार 4 तारीख तक सतत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
ब्राह्मण समाज द्वारा श्री हरि विष्णु के छठें अवतार अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले परशुराम जी की जयंती बड़ी धूमधाम से रामजानकी मंदिर में मनाई गई. इस अवसर पर भगवान परशुराम के पूजन-अर्चन एवं महा आरती हुई,कार्यक्रम में पं.रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, शारदा प्रसाद गौतम, अमरराम शुक्ल, रमेश मिश्र ,अंबिका प्रसाद प्यासी, शंखनारायण मिश्रा, राजेश द्विवेदी, अरुण कुमार त्रिपाठी, श्याम नारायण, उदय नारायण तिवारी, त्रिवेणी द्विवेदी, लखनलाल त्रिपाठी, पुष्पेंद्र द्विवेदी(सेमरा),आलोक शिव चतुर्वेदी, आशुतोष त्रिपाठी, विजय गौतम, कुशलेंद्र तिवारी, नीतीश ओझा प्रभात प्यासी लक्ष्मी नारायण राम मंदिर के पुजारी ददनराम शुक्ल शैलेश त्रिपाठी राज नारायण भट्ट आदि मौजूद रहे।
सोहागपुर के आइकॉन सिटी में 26 अप्रैल से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन 3 मई को पूर्णाहुति ओर भंडारे के साथ किया जाएगा। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि मैहर से आए कथावाचक राष्ट्र संत परम पूज्य श्री राम जी व्यास के मुखर बिंदु से श्रीमद्भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है. बुधवार को पूज्य गुरुदेव जी द्वारा गोवर्धन की पूजन के बारे में विस्तार से कथा का वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु काफी मंत्र मुक्त हुए।
सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर में बेटे ने अपने ही 60 वर्षीय पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत वृद्ध ने सोहागपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्षीय वृद्ध राधेश्याम ब्रह्मवंशी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि समनापुर स्थित मेरे खेत पर आकर मेरे 28 वर्षीय बेटे संतोष ब्रह्मवंशी ने मेरे साथ गाली गलौज की वह मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है
बाबा साहब की फोटो विवाद पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ग़ाज़ीपुर में सपा पर हमला बोला। ओपी राजभर ने अखिलेश को घेरा बोले कि इनकी सोच दूषित है, ये वही लोग हैं जो लखनऊ के अम्बेडकर पार्क को शौचालय बनवाने का दावा करते थे।