सीएम नीतीश ने राजगीर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नालंदा जिले के राजगीर में बने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। लगभग 633 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक स्टेडियम की क्षमता 45 हजार दर्शकों की है। स्टेडियम में विश्वस्तरीय सुविधाएं, प्रैक्टिस पिच, जिम, स्विमिंग पूल और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं। इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार अब खेलों में भी नई पहचान बनाएगा। उन्होंने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य में और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की। उद्घाटन समारोह में कई मंत्री, अधिकारी और खेल जगत की हस्तियां मौजूद थीं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|