Back
मसौढ़ी में पैक्स चुनाव के लिए 76 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
Masaurhi, Bihar
धनरुआ प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन सांडा पंचायत से मसौढ़ी के पूर्व विधायक स्व. धर्मेन्द्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा और पभेडा पंचायत से शशिभूषण कुमार सहित कुल 76 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि वे किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने में पूरी तत्परता से काम करेंगे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABDUL SATTAR
FollowJul 08, 2025 08:03:12Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम भरोसा में एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान के अंदर मौजूद 65 वर्षीय घनाराम मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए। मकान के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन में मलबा हटाकर घनाराम को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से मोंठ ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है।
वी/ओ.1-बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते कच्चा मकान कमजोर हो गया था। बीती रात जब घनाराम मकान के अंदर थे, तभी अचानक मकान का छप्पर गिर गया। जिससे वह मलबे से दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का जायजा लिया। एसडीएम अवनीश तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घायल घनाराम का हालचाल लिया। डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बाइट- हरेंद्र कुमार..... घायल का भतीजा
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 08:03:04Jalore, Rajasthan:
जालोर : भीनमाल निकट तवाव में एक ही रात तीन मंदिरों में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
तवाव गांव में शनिवार रात राजारामजी, गोगाजी व वोकल माताजी मंदिरों में चोरी की हुई वारदात, चोरों ने चांदी के मुकुट, छत्र, झूल और भंडारे के पैसे किए पार, पुजारी के पहुंचने पर टूटी हालत में मिले ताले, घटना सीसीटीवी में हुई कैद,तीन नकाबपोश चोरो ने मंदिरों में प्रवेश कर की चोरी की वारदात, सूचना पर रामसीन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच व आरोपियों की तलाश की शुरू की,तीन महीने पहले भी दो मंदिरों में हो चुकी है चोरी, ग्रामीणों में बढ़ती चोरी से रोष व्याप्त।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 08, 2025 08:02:49Jaipur, Rajasthan:
चौमूं
खातेदारी भूमि से मिट्टी खुदाई करना पड़ा महंगा
कालाडेरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मिट्टी चोरी करने का मामला हुआ था दर्ज
खुदाई के काम में ली गई JCB मशीन को किया जप्त
आरोपी जगदीश प्रसाद यादव व तेजपाल यादव निवासी कानरपुरा को किया गिरफ्तार
कालाडेरा SHO बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर जिले की कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली हैं... पुलिस ने मिट्टी चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों खातेदारी भूमि पर JCB से मिट्टी खुदाई कर ले गए...जिसका परिवादी में मुकदमा दर्ज करवाया था... जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित जगदीश प्रसाद यादव और तेजपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से काम में ली गई जेसीबी बरामद की गई है।
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 08, 2025 08:02:43Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह पहुंचे धौलपुर,
पुलिस लाइन में हेलीपैड पर लेंड हुआ हेलीकॉप्टर,
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी सुमित मेहरड़ा ने की अगवानी,
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री का किया स्वागत,
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के लिए रवाना हुए मंत्री,
मंत्री नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी द्वारा स्थापित धौलपुर विज्ञान केन्द्र का करेंगे उद्घाटन
जिसके बाद टाऊन हॉल मचकुण्ड रोड़ धौलपुर में धौलपुर विज्ञान केन्द्र का करेंगे लोकार्पण,
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 08, 2025 08:02:36Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0807ZBJ_RAM_NADI RESCUE_R
एंकर --वीओ -- झारखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी में नहाने के दौरान बिहार के नवादा से आए एक श्रद्धालु भैरवी नदी के तेज धार में बहने लगा वहां पर उपस्थित स्थानीय दुकानदार व पंडा श्रद्धालु को बचाने के लिए नदी में कूद गए और काफी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला गया रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के दवरा बार-बार माइक से अलाउंस करने के बाद भी श्रधांलू नदी में नहाने को जा रहे हैं और अपने जान को जोखिम मे डाल रहे हैं जबकि मंदिर में लगातार पुजारियों की ओर से श्रद्धालुओं के नदी के किनारे जाने से मना किया जा जाता है बावजूद नदी मे नहाने को चले जाते हैं जिसके चलते इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है अब तक तीन लोग बह चुके हैं जिसमें दो लोगों की जान बचाई गई है और एक लड़का क़ी नदी में डूबने से मौत हो चुका है श्रधांलुओं को नदी के तेज धार मे स्नान करने नहीं जाना चाहिए कियोकि लगातार बारिश से दामोदर और भैरवी नदी मे बाढ़ आई हुई ऐसे मे नदी से दूर रहे. बाइट --सुबोध पंडा
0
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 08, 2025 08:02:27Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के ऊपर मुंगावली थाना क्षेत्र में हुई fir के विरोध में,आज अशोकनगर में होने वाला कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने के लिए सभी कांग्रेसी नेता और विधायक अशोकनगर पहुंच रहे हैं, इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पुरी कर ली है, जिसमें बाहर से आने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की गाड़ियां चेक पोस्ट पर चेक की जा रही हैं, आंदोलन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रात को भी पहुंच चुके हैं बाकी और नेताओं का आना शुरू हो गया है कार्यक्रम पुरानी गल्ला मंडी में रखा गया है वहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने ऊपर हुई fir के लिए गिरफ्तारी देंगे,
बाइट - विधायक कांग्रेस
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 08, 2025 08:02:19Bhagalpur, Bihar:
एंकर - चिराग पासवान पर राजद और जेडीयू के बोल मेल खा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने जिस तरह से चिराग को घेरा वहीं गोपाल मंडल ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा यदि उनको छोड़ दे तो उनकी पार्टी जीरो पर आउट हो जाएगी, वह यहां ( बिहार) कुछ नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि बोलने का कुछ भी बोल ले वह जब एनडीए गठबंधन में है तो जितना सीट मिलेगा उतने पर चुनाव लड़ेगा, सिर्फ प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं, हवा बना रहे हैं और कुछ नहीं , उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के पिता एक कद्दावर नेता थे देश की राजनीति में अच्छा पकड़ था, अच्छे विभागों के मंत्री बने। गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में वह सरकार के खिलाफ बोलते हैं उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए क्योंकि बड़े बाप का बड़ा लीडर है फिर भी वह बोल रहे हैं नहीं बोलना चाहिए, बिहार में अपराध बड़ा है इस पर चिंता जाहिर कर रहे हैं वह जाहिर करना भी चाहिए. लेकिन सरकार के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए उन्होंने कहा कि उनका बयान "लड़का टाइप का होता है बच्चा टाइप" का होता है, उनके कार्यक्रम में युवाओं का इसलिए भीड़ होता है कि नया-नया लड़का है हीरो लड़का है इसलिए भीड़ होता है, उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा पर दबाव बनाकर वे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं ऐसा करके मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
Byte - गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 08, 2025 08:00:56Noida, Uttar Pradesh:
*Greater Noida information*
पति पत्नी ने फंदे से लटक कर किया सुसाइड
मौके पर मैनेजर पति की हुई मौत पत्नी की हालत नाजुक
घर में ही फाँसी के फंदे से लटक कर किया सुसाइड
आत्महत्या करने के कारण नहीं हो पाए स्पष्ट
मृतक के तीन बच्चे गृह क्लेश के चलते सुसाइड की आशंका
पुलिस ने मृतक पति के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पत्नी को अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत नाजुक
बीटा 2 थाना क्षेत्र की घटना
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 08, 2025 08:00:48Ambala, Haryana:
अनिल विज से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह,निर्मल सिंह ने जाना विज का हाल, विज के पांव में फ्रैक्चर के बाद आज मिलने आए निर्मल सिंह, दोनों गले मिलते दिखाई दिए
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 08, 2025 08:00:39Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में मेरठ रोड पर एक बारात से भरी बस के ना सिर्फ शीशे तोड़ दिए बल्कि बारातियों के साथ भी मारपीट हुई है।
एंकर- दरअसल एक बारात करनाल के भोला माजरा से मेरठ गई थी. सब कुछ ठीक ठाक था, वो वापिस अपने जिले करनाल में पहुंच गए थे, करनाल की शुगर मिल के पास बस को रोका गया, किसी ने फ्रेश होना था तो किसी ने पानी पीना था, लेकिन उसी के नजदीक शराब का ठेका है वहीं पर कुछ युवक खड़े थे , उनके साथ कहासुनी हुई पर बाराती बस में बैठे और चल दिये , पर कुछ बाइक पर वही युवक सवार हुए और बस के आगे बाइक लगाई, लाठी, डंडे , बिंडे से बस के शीशे तोड़े, बस में बैठे बारातियों के साथ मारपीट की और उनके साथ लूट भी की, और मौके से फरार हो गए।
वीओ-1-
वहीं दूल्हा दुल्हन की गाड़ी पीछे आ रही थी, जिस दूल्हा दुल्हन को घर पर वक्त बिताना था वो थाने के बाहर बैठे थे और इंतजार कर रहे थे कि मामला में जल्द सुनवाई हो क्योंकि बस के साथ पूरी बारात थाने पहुंच चुकी थी। दूल्हा दुल्हन गाड़ी में सवार थे तो उन्हें तो कुछ नहीं हुआ पर बस के शीशे तोड़ दिए , कुछ बारातियों के साथ मारपीट हुई। फिलहाल पुलिस बारातियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है, देखना ये होगा कि इस मामले में आगे क्या कुछ सामने निकलकर आता है।
बाइट- 1- पवन, दूल्हा, 56 सेकिंड,
बाइट - 2- दूल्हे की मां, 39 सेकिंड,
बाइट - 3- दीपक, बस का ड्राइवर ,1 मिनट 40 सेकिंड,
बाइट- सुल्तान सिंह, जांच कर्मचारी, 1 मिनट 49 सेकिंड,
0
Share
Report
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट। जिले में बीते दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अत्यधिक वर्षा के चलते परसवाड़ा तहसील के ग्राम फड़की में स्थित शासकीय तालाब टूट गया है, जिससे आसपास के 10 किसानों के खेतों में पानी भर गया है। इससे धान की रोपाई बाधित हो गई है और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
इधर बैहर-बालाघाट मार्ग पर उद्घाटी मजार के सामने एक विशाल पेड़ गिर जाने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे यातायात ठप हो गया है।
0
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के अदवा कॉलोनी के पास मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे के करीब अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कंला गांव निवासी 25 वर्षीय प्रेमसागर पुत्र शिवराम अपने 20 वर्षीय साथी धर्मेंद्र कुमार निवासी वीरपुर के साथ अहुगी से वीरपुर जा रहे थे बाइक सवार जैसे ही थाना क्षेत्र के अदवा कॉलोनी मोड़ के पास पहुंचे की अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गए दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे वीरपुर गांव निवासी राहगीर महिमा कुमार गौतम ने घायल प्रेम सागर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर मौजूद डॉ विवेक खरे व रीना सिंह के द्वारा घायल का उपचार किया गया डॉ विवेक खरे ने बताया कि बाइक दुर्घटना में घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 08, 2025 07:40:10Purnia, Bihar:
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगावा में पांच लोगों को जिंदा जलाकर निर्मम हत्या किए जाने के मामले में आज कमिश्नर ने निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियो को कई दिशा निर्देश दिये साथ ही फटकार भी लगाया घटना के बाबत पुर्णिया के कमिश्नर राजेश कुमार ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसमें कोई भी दोषी बक्से से नहीं जाएंगे । उन्होंने कहा कि अब तक तीन मुख्य आरोपी है उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है । उन्होंने कहा कि यह भैया जांच किया जा रहा कि यहाँ के जनप्रतिनिधी ओर अधिकारी क्या कर रहे थे ,जो इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।
बाईट-राजेश कुमार, कमिश्नर
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 08, 2025 07:40:00Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात ब्रेकिंग*
ज़ी मीडिया की खबर का स्वास्थ महकमे ने लिया संज्ञान
शराब को बोतल के साथ रील बनाने वाले CHC अधीक्षक डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी पर हुईं कार्यवाही
तत्काल प्रभाव से CHC अधीक्षक के पद से हटाए गए डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के उल्लंघन के आरोप में हुईं कार्यवाही
CMO ने की कार्यवाही CMO बोले विवादित वीडियो से विभाग की छवि हुईं धूमिल
शराब की बोतल लिए CHC अधीक्षक डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी की रील सोशल मीडिया पर हुईं थी वायरल
रील में गाना लगा था, और इस दिल में क्या रखा हैं तेरा ही दर्द छुपा रखा है
डॉ पीयूष त्रिपाठी के छुपे दर्द को CMO ने समझा और तुरंत CHC अधीक्षक के पद से हटाया
कानपुर देहात के रसूलाबाद CHC अधीक्षक के पद पर तैनात थे डॉ पीयूष त्रिपाठी
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 08, 2025 07:39:53Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बैरला गांव में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया. गांव में लगे एक डीपी से बिजली का तार नीचे झूल रहा था. जिसमें अचानक करंट दौड़ गया. इसी दौरान 40 वर्षीय किसान कप्तान सिंह राजपूत की भैंस करंट की चपेट में आ गई. भैंस को बचाने के लिए जैसे ही उसकी 16 वर्षीय बेटी शिवानी राजपूत आगे बढ़ी. वह भी झुलस गई.
शिवानी की चीख सुनकर पिता कप्तान सिंह दौड़े और वह भी करंट की चपेट में आ गए. हादसे के बाद गंभीर रूप से झुलसे पिता-पुत्री को पहले लक्ष्मणगढ़ अस्पताल और फिर अलवर के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान कप्तान सिंह की मौत हो गई. झुलसी भैंस की भी मौके पर ही मौत हो गई.जबकि शिवानी का इलाज अब भी जारी है.
मृतक के भाई मानसिंह ने बताया कि शिवानी लगभग 10 मिनट तक मृत भैंस के नीचे दबी रही. जब किसी तरह करंट से हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया.तब तक कप्तान सिंह बुरी तरह झुलस चुके थे. बताया गया कि कप्तान सिंह जोधपुर में मार्बल कटिंग का काम करते थे और कुछ दिन पहले ही अपनी भांजी की शादी में शामिल होने गांव आए थे. शादी 6 जुलाई को हुई और अगले ही दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया.
ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.
बाईट__मान सिंह राजपूत ,मृतक का भाई
0
Share
Report