Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में डीएम ने लगाई बंदी दरबार

Jul 25, 2024 07:55:49
Muzaffarpur, Bihar

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में डीएम सुब्रतो कुमार सेन ने बंदी दरबार आयोजित किया। डीएम ने बंदियों की आधार कार्ड बनवाने, बैंक में खाता खुलवाने और अन्य समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों को अपनी समस्याएं लिखित रूप में देने का निर्देश भी दिया। जिला पदाधिकारी सुब्रतो कुमार सेन ने महिला वार्ड में भी बंदियों की समस्याओं को सुना और खुदीराम बोस के फांसी स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Dec 10, 2025 07:01:41
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 10, 2025 07:00:46
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हुए शामिल.. सीएम साय ने शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति पर किया माल्यार्पण.. सीएम साय के साथ मंत्री रामविचार नेताम और मंत्री केदार कश्यप भी रहे मौजूद.. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- आज शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस है.. सभी लोग यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं..शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान के जमींदार थे..उन्होंने अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी.. अकाल पड़ने पर अंग्रेजी हुकूमत के गोदाम पर अनाज था.. लोग भूखमारी से मर रहे थे.. उनसे देख नहीं गया और अनाज निकालकर सब में बांट दिया था.. अंग्रेजी ने देशद्रोह का मुकदमा चलाया..आज ही के दिन उन्हें जय स्तंभ चौक फांसी की सजा दे दी थी.. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.. उनके बताएं मार्गों पर सब चलेंगे.. राहुल गांधी द्वारा इलेक्शन कमीशन पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप पर कहा- उनके आरोप में कोई सत्यता नहीं है.. चुनाव आयोग निष्पक्ष अपना काम करता है.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 10, 2025 07:00:39
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिले, इसके लिए सरकार ने धान खरीद केंद्र खोलकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा की है। लेकिन पीलीभीत में हकीकत कुछ और ही बयाँ कर रही है। यहाँ धान खरीद केंद्र तो हैं, लेकिन खरीद नाममात्र को भी नहीं हो रही। स्टाफ गायब, तौल बंद, और केंद्र की कमान चौकीदार के हाथ में! हमने जमीनी हकीकत जानने के लिए सरदार नगर के दो धान खरीद केंद्रों का दौरा किया। वहाँ का नजारा देखकर हैरानी हुई। न किसान दिखे, न तौल हो रही थी, न ही कोई अधिकारी मौजूद। लेकिन हैरानी की बात ये कि सरकारी पोर्टल पर लगातार धान खरीद के आँकड़े चढ़ाए जा रहे हैं! केंद्र के आसपास सिर्फ़ बंदरों की फौज नजर आई, जो बोरियों में रखा धान चट कर रहे थे। काफी इंतज़ार के बाद केंद्र प्रभारी मिले, तो उनका जवाब सुनकर हैरानी और बढ़ गई। केंद्र प्रभारी वारदाना न होने का रोना रो रहे है। सवाल ये है कि जब ज़मीन पर खरीद ही नहीं हो रही, तो पोर्टल पर आँकड़े कैसे चढ़ रहे हैं? आख़िर किसान कब तक इंतज़ार करते रहेंगे और उनका धान बंदर खाते रहेंगे।
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Dec 10, 2025 06:53:34
Kulgam, :मौसमीय परिवर्तन से निपटने के लिए मेकैनिकल डिपार्टमेंट को लगाम तैयार है। हम लोग नवंबर से तैयार रहते हैं। जिला कुलगाम के लगभग 80 प्रतिशत सड़कों से बर्फ हटाने की जिम्मेदारी मेकैनिकल डिपार्टमेंट की होती है। मेकैनिकल डिपार्टमेंट कुलगाम के इंचार्ज खुर्शीद अब्दुल्ला ने कहा कि अभी मौसम सूखा है, पर हम नवंबर से तैयार रहते हैं; हमारे पास बर्फ हटाने के लिए आधुनिक प्रकार की मशीनरी है, क्योंकि जिला के दो ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ अच्छी खासी बर्फ जमा होती है: सबसे बड़ा क्षेत्र सब डिविजन डिएजपूरा और दूसरा क्षेत्र कांड वैली जहाँ पांच फीट से लेकर सात फीट बर्फ दर्ज की जाती है। जब भी मौसम का मिजाज बदलेगा और अगर बर्फबारी हुई तो हम पूरी तरह से तैयार होंगे और हमारी हमेशा कोशिश यही रहती है कि हम कुलगाम के सड़कों को जल्द से जल्द हटाने में सफल हों।
83
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 10, 2025 06:53:26
Alwar, Rajasthan:थानागाजी क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी बेकाबू, ₹270 की जगह किसानों से वसूले जा रहे ₹500 , बंद कमरे से 90 कट्टे यूरिया के लिए जब्त थानागाजी/अलवर थानागाजी क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम पर पहुंच चुकी है। बामनवास, चौगान, किशोरी, अजबगढ़, बलवास, गोला का बास, प्रतापगढ़, गुडा, डेरा और काबलीगड़ स्टैंड सहित कई इलाकों में किसानों से यूरिया खाद ₹270 की जगह ₹500 तक में बेचे जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि विभाग की ओर से लगातार ट्रकों के माध्यम से यूरिया खाद की आपूर्ति की जा रही है, फिर भी किसानों तक इसकी सही तरह से उपलब्धता नहीं हो पा रही। सूचना मिलते ही एक परिवार के कई सदस्य अलग-अलग आधार कार्ड लेकर खाद लेने पहुंच जाते हैं, जिसका लाभ कालाबाजारी करने वाले उठा रहे हैं। बीते दिन बामनवास चौगान गांव में एक बंद कमरे से 90 से अधिक कट्टे यूरिया खाद बरामद किए गए। ग्रामीणों की सूचना पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर पूरे स्टॉक को जप्त किया। बताया जा रहा है कि किसानों को यह खाद लगभग ₹500 प्रति कट्टा के हिसाब से बेचा जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक विभाग इस बात की गहन जांच नहीं करेगा कि यह यूरिया खाद आखिर आ कहां से रहा है, तब तक कालाबाजारी पर रोक लगना मुश्किल है। आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र के कुछ डीलर मोटा मुनाफा कमाने के लिए खाद को राशन विक्रेताओं और अन्य बिचौलियों को अवैध रूप से बेच रहे हैं। ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि किसानों को उनका हक मिल सके और कालाबाजारी पर पूरी तरह रोक लग सके।
25
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 10, 2025 06:51:31
Alwar, Rajasthan:केसरोली के पास दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार पिता-पुत्र को पिकअप ने मारी टक्कर, 10 वर्षीय देव की मौत अलवर उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव केसरोली के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव कवई निवासी जितेंद्र कुमार जाटव अपने 10 वर्षीय बेटे देव जाटव के साथ बाइक से अलवर में काम पर आ रहे थे। इसी दौरान केसरोली के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला देव जाटव सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी。 पुलिस ने पहुंचकर बच्चे को सामान्य चिकित्सालय अलवर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल पिता जितेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया。 दुर्घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बाइट: परिजन —
60
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 10, 2025 06:51:17
Jhunjhunu, Rajasthan:पिलानी(झुंझुनूं) सामाजिक सरोकारों को समर्पित रहा झुंझुनूं जिले के युवा जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी का जन्मदिन, जिलेभर में हुए विभिन्न कार्यक्रम शेखावाटी अंचल में सामाजिक कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके युवा जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी का 25वां जन्मदिन इस बार पूरी तरह समाजसेवा को समर्पित रहा। मंगलवार को झुंझुनूं जिलेभर में दिनभर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से उनके जन्मदिन को यादगार बनाया गया। बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। नवलगढ़ के डूमरा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने केक काटकर डॉ. मालानी का जन्मदिन मनाया। इसी क्रम में पिलानी स्थित बिरला सार्वजनिक अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया तथा मरीजों को फल वितरित किए गए。 डॉ. मालानी ने चिड़ावा की नंदी गौशाला पहुंचकर गौसेवा की। वहीं खुडानिया गांव में ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाया। इसके अलावा क्षेत्र के कई अन्य स्थानों पर भी लोगों ने समारोह आयोजित कर उनके प्रति स्नेह व शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
26
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Dec 10, 2025 06:50:57
24
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Dec 10, 2025 06:50:44
:*जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के प्रयासों से त्रियुगीनारायण बन रहा लोकप्रिय डेस्टिनेशन डेस्टिनेशन वेडिंग पॉइंट* *2022 से 2025 तक 750 शादियों ने बढ़ाई क्षेत्र की पर्यटन और आर्थिकी में रौनक* त्रियुगीनारायण को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित करने के जिला प्रशासन के निरंतर प्रयास अब रंग ला रहे हैं। भगवान शिव और देवी पार्वती के पौराणिक विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध यह धाम अब तेजी से देश-दुनिया के जोड़ों की पहली पसंद बन रहा है। यहाँ आयोजित होने वाली शादियों से क्षेत्र की स्थानीय आर्थिकी में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है तथा पर्यटन को भी नए आयाम मिल रहे हैं। स्थानीय होटल, होमस्टे, परिवहन, फूल-व्यवसाय, बैंड-बाजा एवं पुजारी समुदाय को सीधा लाभ मिल रहा है। इसी सकारात्मक परिवर्तन को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से खंड विकास अधिकारी थराली नितिन धानिया द्वारा भी अपनी शादी का आयोजन त्रियुगीनारायण में ही किया गया। प्रशासनिक स्तर पर यह पहल क्षेत्र में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में नई ऊर्जा और पहचान ला रही है। त्रियुगीनारायण पुरोहित समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद पंचपुरी ने बताया कि 2022 से यहां औपचारिक रूप से विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके उपरांत शिव-पार्वती के दिव्य विवाह स्थल पर डेस्टिनेशन वेडिंग की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2022 से 2025 के बीच कुल 750 विवाह संपन्न हुए, जिसमें वर्ष 2022 में 50 विवाह, 2023 में 200 विवाह, 2024 के 200 विवाह तथा 2025 में अब तक 300 विवाह संपन्न हो चुके है। लगातार बढ़ती मांग और प्रशासनिक प्रयासों के चलते त्रियुगीनारायण अब उत्तराखण्ड का प्रमुख डेस्टिनेशन वेडिंग पॉइंट बन चुका है। आने वाले समय में यहाँ बेहतर सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और पर्यटन व्यवस्था के विस्तार से इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में और तेजी आने की उम्मीद है.
9
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 10, 2025 06:50:26
Motihari, Bihar:मोतिहारी में नए एकेडमिक वर्ष के लिए छात्रों का एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मोतिहारी में कभी एक ही सरकारी स्कूल जिला स्कूल मोतिहारी का दबदबा रहा करता था पर कालांतर में इमैनुअल और सन्तफ्रांसिस जैसे निजी स्कूलों के आने के बाद लोगो को अच्छे निजी स्कूलों में अपने बच्चों की एडमिशन करवाने का अवसर मिला पर अब मोतिहारी में एक से बढ़कर एक निजी स्कूल के खुल जाने के बाद अब नौनिहालों को दूरदराज भेजने की आवश्यकता नहीं है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक निजी स्कूलों की बाढ़ है पर इसमें कुछ ऐसे स्कूल भी है जो बच्चों को ना सिर्फ बेहतर माहौल में शिक्षा दे रही है बल्कि उनके अंदर के खेल प्रतिभा से लेकर डांस ,संगीत प्रतिभाओं को सजाने और संवारने का भी काम कर रही है।मोतिहारी में किड जी, माउंट लिट्रा,डीएवी, जीडी गोयनका,सन्तफ्रांसिस और जयपुरिया जैसे ब्राण्ड के स्कूलों के खुल जाने के बाद मोतिहारी के बच्चों में मैनर से लेकर इंग्लिश बोलने की कला किसी बड़े शहर के स्कूलों से कम नही है। मोतिहारी में वर्ष 26-27 सेशन के लिए एडमिशन टेस्ट शुरू हो गया है। जयपुरिया स्कूल में मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है। मोतिहारी में खुले जयपुरिया जैसे निजी स्कूलों में अपने बच्चे की गतिविधियों को पैरेंट्स देख इसके लिए स्कूल से लेकर बस तक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि पेरेंट्स अपने बच्चे की क्लास रूम से लेकर बस में बैठने तक कि गतिविधियों को देख सके।निजी स्कूलों में छात्रों को पढ़ाई के साथ फल खाने के लिए अलग से एक पीरियड फिर लंच के लिए अलग से एक-एक पीरियड निर्धारित किया गया है ताकि पढ़ाई के साथ छात्रों का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहे। कई अच्छे निजी स्कूलों के खुल जाने के बाद मोतिहारी अब बदल रहा है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top