Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस में डीजे पर लगी रोक

Jul 19, 2024 02:07:02
Muzaffarpur, Bihar

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर प्रतिबंध को लेकर हंगामा हुआ। वहीं अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी सिपाहपुर में जब पुलिस ने डीजे जब्त किया, तो स्थानीय लोग उग्र हो गए। साथ ही उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव भी किया। आपको बता दें कि पुलिस ने भारी बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया और आधे दर्जन से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया। शांति समिति की बैठक में डीजे न बजाने का निर्देश दिया गया था और इसी शर्त पर जुलूस की अनुमति दी गई थी।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Nov 05, 2025 08:41:54
Karauli, Rajasthan:करौली में सीजन का देखने को मिला पहला कोहरा, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली जिले में बुधवार सुबह मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला। पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के असर से करौली जिले में सीजन का पहला घना कोहरा छा गया। सुबह के समय ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला, वहीं शहरी इलाकों में भी कोहरे की चादर छाई रही। अचानक तापमान में गिरावट के साथ ठंड में इजाफा महसूस किया गया। सुबह के समय दृश्यता का स्तर काफी कम हो गया, जिससे सड़क पर वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के चलते विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी अतिरिक्त समय लेकर निकलना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रात और सुबह के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और बढ़ेगा। किसानों के लिए यह मौसम रवि फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा है, लेकिन सुबह के कोहरे से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सर्दी ने जल्दी दस्तक दे दी है। लोग अब गर्म कपड़ों और स्वेटर पहनते नजर आने लगे हैं। करौली में सर्दी का यह पहला दौर आने वाले ठिठुरन भरे मौसम का की शुरुआत हो चुकी है。 आशीष चतुर्वेदी
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 08:41:36
Jaipur, Rajasthan:बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीतियों में छेद हो रहा है. जयपुर-बिसलपुर प्रोजेक्ट की पाइप लाइन पर दबाव बढ़ रहा है, लेकिन दूसरी पाइप लाइन के प्रस्ताव को 8 साल में मंजूरी नहीं मिल पाई. पेयजल संकट से जयपुर अभी भी प्रभावित इलाकों तक पानी नहीं पहुंच रहा. कैसे बीसलपुर की नीतियों में छेद हो रहा है, यह खास रिपोर्ट में देखें. 3 बार प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन कागजों में सिमटा है. बीसलपुर पाइप लाइन में 33 जगह लीक हैं जबकि दूसरी लाइन के प्रस्ताव पर मंजूरी नहीं मिली. 1900 करोड़ की लागत से नई लाइन डालने पर ही जयपुर में पेयजल संकट के समाधान की उम्मीद है. 2017, 2023 में PHE D ने प्रस्ताव भेजे. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से बीसलपुर को जयपुर की लाइफलाइन कहा जाता है, लेकिन शटडाउन के कारण पेयजल सप्लाई रोकनी पड़ती है. लाइन में बार-बार लीकेज होते हैं. सुरजपुरा से जयपुर तक मुख्य लाइन में कई छेद हुए. वैकल्पिक व्यवस्था हो तो शटडाउन नहीं करना पड़ेगा. बीसलपुर पर निर्भरता बढ़ रही है. आने वाले दिनों में फिर शटडाउन हो सकता है, पर वैकल्पिक लाइन हो तो राहत मिल सकती है. नोट: इस खबर की फीड ओएफसी से स्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Nov 05, 2025 08:41:16
Kullu, Himachal Pradesh:अटल टनल नोर्थ पोर्टल, रोहतांग और लाहौल में बर्फ़बारी जारी, घाटी में ठंडक बढ़ी. सैलानी बोले हम लकी, लाइव बर्फ़बारी की इच्छा हो जाएगी आज पूरी. पर्यटन व्यवसायी बोले पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद जगी. एंकर-देश की राजधानी सहित अन्य महानगरों में AQI तीन सौ के पार जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम मेहरबान है. पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक ने हिमाचल प्रदेश का मौसम बदल दिया है, कहीं बारिश तो कहीं बर्फ़बारी का दौर बीती रात से जारी है. प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली और लाहौल में बदले मौसम के मिज़ाज ने यहाँ की वादियों की तस्वीर और भी ख़ूबसूरत कर दी है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 05, 2025 08:40:03
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 05, 2025 08:39:48
Bijnor, Uttar Pradesh:सोमवार को मृतक राहुल की पत्नी मीनाक्षी सैनी द्वारा पुलिस अधीक्षक बिजनोर को दी गई तहरीर में कहा गया है कि नगीना क्षेत्र के अन्तर्गत सूदखोरो का सिंडीकेट बडे पैमाने पर चल रहा है, सिंडीकेट के प्रमुख विरेन्द्र सैनी निवासी ग्राम खुशाहपुर, मठेरी वर्तमान निवासी आजाद कलोनी लाईनपार नगीना एवं भाजपा नेता प्रहलाद कुमार कुशवाह मौहल्ला लाल सराय नगीना तथा इनके साथी सिंडीकेट मैम्बरो ने मेरे पति स्व. राहुल सैनी निवासी मौहल्ला लाल सराय को सूदखोरी के चंगुल में फंसा कर व डरा धमका कर तरह-तरह से प्रताडित करके अपने व अपने सगे सम्बन्धियो के नाम बिना कोई धनराशि व बिना कोई बैंक ट्रान्जेक्शन एंव चैक दिये बैनामे करा लिये है , तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सूदखोरी सिंडीकेट का मुखिया बिरेन्द्र कुमार सैनी 2015 से मेरे पति को लगातार प्रताडित करता चला आ रहा है, दिनांक-30 अक्टूबर2025 को पति के आत्महत्या करने तक लगातार मोबाईल पर व भौतिक रूप से उपस्थित होकर जान से मारने की धमकी देकर शेष उपलब्ध भूमि का बैनामा अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। इसने हमारी भूमि पर जोर जबरदस्ती गुण्डागर्दी करके रास्ते का निमार्ण भी कर लिया है, बैनामो में बैंक के द्वारा अथवा किसी अन्य माध्यम से धनराशि केवल प्रदर्शित की गयी है लेकिन क्रेता अथवा मुझे (पत्नी) को प्राप्त नही हुयी है। यह सभी बैनामे डरा धमका कर मेरे पति को प्रताडित करके बिरेन्द्र कुमार सैनी तथा प्रहलाद कुशवाह ने अपने तथा अपने सिंडीकेट के साथियो को करवाये है, यह सूदखोर सिंडीकेट मेरे पति को लगातार प्रताड़ित करके आत्म हत्या करने पर मजबूर करते रहे हैं इनकी अत्यधिक प्रताडना एंव जान से मारने की धमकी के चलते मेरे पति को अपना जीवन समाप्त करना पडा और वह अपने पीछे 3 वर्ष व 7 वर्ष के दो छोटे -छोटे बच्चे छोड़ गये, तहरीर में यह भी कहा गया है कि उसके पति राहुल सैनी ने प्रहलाद से वर्ष 2022 में लगभग 50 हजार रुपया उधार लिया था, उसके बाद प्रहलाद से राहुल को सूद के पैसो को बढाकर इनकी भूमि को अपने नाम करा लिया है ,पुलिस को दी गई तहरीर में मीनाक्षी सैनी ने अपने पति राहुल सैनी की मौत का जिम्मेदार विरेंद्र सैनी व प्रहलाद कुशवाहा सहित सिंडिकेट के उनके साथियों को जिम्मेदार ठहराते हुये मामले म़े रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की ,जिससे इनके चंगुल में फंसकर भविष्य में कोई परिवार अपना बेटा,भाई व पति न खो सके मृतक की पत्नी मीनाक्षी की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगीना पुलिस ने विरेंद्र सैनी व प्रहलाद व अन्य के विरुद्ध बीएनएस की धारा 108 में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी कुमार को सोंपी गई है, मामले का 01 आरोपी लेखपाल विरेंद्र सैनी नजीबाबाद तहसील में तैनात बताया जा रहा है ,जबकि भाजपा नेता प्रहलाद कुशवाह नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुका है। पुलिस ने इस मामले के 01 आरोपी विरेंद्र सैनी जोकि लेखपाल है उसको गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Nov 05, 2025 08:39:04
Srinagar, :Woman Allegedly Cheats Goldsmiths and Copper Dealers of Lakhs A shocking case of fraud has surfaced in Srinagar, where a woman has allegedly cheated several gold and copper dealers of valuables worth lakhs of rupees through deception and fake cheques. Gold Smiths during a press conference in Srinagar said that, at least three jewellers, Shah-e-Hamdan Ornaments at Lal Bazar, Maqdoomi Zevraat near Nawa Kadal, and Zarger Jewellers at Soura, have fallen victim to the same fraudster over the past few months. The alleged incidents took place between late July and late August this year, involving losses amounting to more than Rs 17 lakh in total. Documents and photographs obtained by Kashmir News Trust reveal that the accused, posing as a customer, would visit jewellery shops claiming she wished to show ornaments to her family before confirming the purchase. After gaining the shopkeepers’ trust, she would take the ornaments and promise to return shortly, only to switch off her phone and disappear. In one case, Shah-e-Hamdan Ornaments at Lal Bazar reported a loss of ornaments worth around Rs 5 lakh on August 21. The shop’s owner filed an FIR the next day at Lal Bazar Police Station. In another incident, Maqdoomi Zevraat near Kani Mazar, Nawa Kadal, suffered a similar fraud on August 8, with losses of approximately Rs 5 lakh. The complainant submitted a report to Police Post Bagiyas. Zarger Jewellers at Soura reported being duped of ornaments worth Rs 7 lakh on July 29. The owner, after approaching Soura Police Station, said the police had promised action and were verifying details. All three victims provided photographs, video footage, and fake Bank cheques allegedly linked to a person identified as Ajaz Ahmad Khan, described in documents as a “history-sheeter and gang member.” The cheques were reportedly used by the accused woman to convince shopkeepers of her authenticity before fleeing with the goods. Police have initiated investigations into the matter, with FIR already registered. Victims have appealed to authorities to intensify efforts to apprehend the accused and recover their stolen ornaments
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 05, 2025 08:38:41
Ajmer, Rajasthan:बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'शराबी' में उनका डायलॉग 'मुछे हो तो नत्थू लाल जैसी' बेहद मशहूर हुआ। लेकिन अब ये डायलॉग 'मुछे हो तो इश्हाक खान जैसी' लोगों की ज़ुबान पर है। शाहपुरा के पार्षद डॉक्टर इश्हाक खान अब वो शख्स हैं जिनकी मुछो के चर्चे भारतीयों के ही नहीं बल्कि विदेशियों की भी ज़ुबान पर है। पुष्कर फेयर 2025 में नेशनल अवार्ड हासिल करने वाले इश्हाक खान राजस्थान के जिला शाहपुरा के रहने वाले हैं और मुल्क भर में मुख़्तलिफ़ मूछों के मुकाबले में अव्वल भी रहे हैं। इसी तरह अब गुज़िश्ता 3 सालों से मूछों पर की गई कड़ी मेहनत के बाद पुष्कर फेयर 2025 में अव्वल मकाम हासिल करने में भी कामयाब हो गए हैं। ऐसे में अब देशी विदेशी सब की ज़ुबान पर सिर्फ एक ही डायलॉग है 'मुछे हो तो इश्हाक खान जैसी'। नेशनल अवार्ड जितने वाले डॉ इश्हाक खान बताते हैं कि उन्हें राजस्थान के फन और सक़ाफत दिखाने का मौका मिला। गुज़िश्ता 7 सालों से पुष्कर के मुछो के मुकाबले में हिस्सा ले चुके हैं और 3 सालों से सेकेंड नम्बर आ रहे थे। इस बार उन्हें कड़ी मशक़्क़त के बाद अव्वल नम्बर पर क़ामयाबी हासिल हुई है और वो बेहद खुश हैं। खान की ख़्वाहिश है कि अब इंटरनेशनल लेवल पर अपने शहर और रियासत के साथ साथ मुल्क हिंदुस्तान का नाम रोशन करें। इश्हाक खान अपने शहर से लेकर पूरे सूबे राजस्थान में अपनी दाढ़ी और मूछों के नाम पर फेमस है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 05, 2025 08:38:31
Ajmer, Rajasthan:बॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'शराबी' में उनका डायलॉग 'मुछे हो तो नत्थू लाल जैसी' बेहद मशहूर हुआ। लेकिन अब ये डायलॉग 'मुछे हो तो इश्हाक खान जैसी' लोगों की ज़ुबान पर है। शाहपुरा के पार्षद डॉक्टर इश्हाक खान अब वो शख्स है जिनकी मुछो के चर्चे भारतीयों के ही नही बल्कि विदेशियों की भी ज़ुबान पर है। पुष्कर फेयर 2025 में नेशनल अवार्ड हासिल करने वाले इशाह खान राजस्थान के जिला शाहपुरा के रहने वाले है और मुल्क भर में मुख़्तलिफ़ मूछों के मुकाबले में अव्वल भी रहे है। इसी तरह अब गुज़िश्ता 3 सालो से मूछों पर की गई कड़ी मेहनत के बाद पुष्कर फेयर 2025 में अव्वल मकाम हासिल करने में भी कामयाब हो गए है। ऐसे में अब देशी विदेशी सब की ज़ुबान पर सिर्फ एक ही डायलॉग है 'मुछे हो तो इश्हाक खान जैसी'। नेशनल अवार्ड जितने वाले डॉ इश्हाक खान बताते है कि उन्हें राजस्थान के फ़न और सक़ाफत दिखाने का मौका मिला। गुजिश्ता 7 सालो से पुष्कर के मुछो के मुकाबले में हिस्सा ले चुके है और 3 सालो से सेकेंड नम्बर आ रहे थे। इस बार उन्हें कड़ी मशक्क़त के बाद अव्वल नम्बर पर क़ामयाबी हासिल हुई है और वो बेहद खुश है। खान की ख़्वाहिश है कि अब इंटरनेशनल लेवल पर अपने शहर और रियासत के साथ साथ मुल्क हिंदुस्तान का नाम रोशन करें। इश्हाक ख़ान अपने शहर से लेकर पूरे सूबे राजस्थान में अपनी दाढ़ी और मूछों के नाम पर फेमस है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 08:37:55
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका होने जा रहा है। जिन्होंने चौधरी देवीलाल के साथ काम किया उनके साथ लड़ाई लड़ी। चौधरी देवीलाल ने प्रोफेसर संपत सिंह को वित्त मंत्री बनाया। ये उनके नवरत्नों में शामिल थे। आज संपत सिंह हमारे बीच मौजूद हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। आज गुरुपर्व भी है। गौरव संपत सिंह का भी स्वागत है。 इस मौके पर प्रोफेसर संपत सिंह ने कहा कि मैं अभय चौटाला और रामपाल माजरा का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने मुझे काम करने के लिए मंच दिया। मैं जो शिक्षा और अनुभव चौधरी देवीलाल के साथ रहतो हुए हासिल किया था। इसके लिए काम करने के लिए मुझे प्लेटफार्म दिया है। मेरा एक सपना है, बहुत कौशिश की गई कि हरियाणा में भाजपा का विकल्प ढूंढा जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब मेरा यही लक्ष्य है मेरी अपनी पार्टी इनेलो हरियाणा में भाजपा के सामने एक अच्छा विकल्प बने। लोग जो बदलना चाहते हैं हम उस बदलाव की राह पर चलें। पिछले 16 सालों में हरियाणा के लोगों को ठगा गया है। राहुल गांधी बार बार एससी बीसी और वोट चोरी की बात करते हैं। यह सारी बातें मैंने अपने इस्तीफे में लिखें है। मेरा लिए बुरा दिन था जब मैं इनेलो छोड़ कर कांग्रेस में गया था। कांग्रेस में कई लोगों ने मुझे घर बैठाने की कोशिश की‌। मेरी वजह से ये 5-6 सीटें जीते। मुझे कहीं कोई जगह नहीं दी गई। साल 2016 के राज्यसभा चुनाव के बारे में क्षए बोलते नहीं हैं और वोट चोरी की बात करते हैं। इन्होंने राज्यसभी चुनाव में पेन बदला। वो किसने बदला था। और ये वोट चोरी की बात करते हैं। अपने बेटे को राज्यसभा भेजा। जब आपको सीएम बनाया आपने कृष्ण हुड्डा का इस्तीफा लिया। फिर अपने बेटे को चुनाव लड़ा दिया। इन चुनावों में जीतने वाले लोगों की टिकटें काट दी और जिनके पास धन बल था उसको टिकट दे दिए। कुमारी सैलजा के खिलाफ टिप्पणी की गई। इन्होंने कारवाई करने की जगह उसे वायरल किया। फिर आप एससी बीसी की बात करते हैं。 एक बार 80 के दशक में चौधरी देवीलाल के पास 8 विधायक थे तब मैं भी उनके साथ आ गया था। चौधरी देवीलाल ने हाथ पकड़ कर मुझे राजनीति सिखाई। मैं पद छोड़ता था वो देते थे। मैं करता था कि सब आप मुझे ही देते हो बाकी नेता नाराज हो जाएंगे। लेकिन वो फिर भी मुझ पर ही विश्वास करते थे। उन्होंने कैसिनो एक्ट बंद किया था। क्योंकि इससे गरीबों को नुक्सान हो सकता था。 चौधड़ी देवीलाल 9 विधायकों के साथ चले थे। 1987 में 85 पर आगे निकल गए। अलग अलग लोगों को लेकर आए। कांग्रेसी एक परिवार में आकर कैदी बन गए। मैं एक साल से इंतजार कर रहा था।‌ हमें लग रहा था कि चुनाव के बाद पार्टी में बदलाव आएगा। लेकिन फिर उसी परिवार को वापिस लाया गया। तो ये पार्टी कहां रह गई। कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं। लेकिन ये क्या कभी सड़क पर दिखे। 4 महीने से किसानों के घर और खेत डूबे हुए हैं। इन्होंने क्या किया। किसानों को खाद नहीं मिल रहा। सरकार एचकेआरएन के माध्यम से युवाओं का शोषण कर रही है। इन्होंने इसके खिलाफ क्या किया। आज इनेलो के पास दो विधायक हैं। लेकिन मेरी तरफ से यह संकल्प है कि मैं इसे उठाने का काम करूंगा और इनेलो को एक विकल्प बनाऊंगा।‌ जहां निजीकरण आता है मतलब वहां सरकार फेल है। यूनिवर्सिटी 22 खोल दी। यूनिवर्सिटी को फंड नहीं दे रहे लोन दे रहे हैं। कालेज बंद हो रहे हैं क्योंकि कोर्स एक जैसे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं खराब हैं‌ प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज बंद कर दिया।‌ सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं हैं。 हरियाणा के सबसे बुरे हालात हैं। हमारे युवाओं को विदेशों में मारा जा रहा है।‌उन्हें वापिस भेजा जा रहा है。 अकेले उचाना में आजाद उम्मीदवारों को रूप में 60 हजार वोट चोरी हुई है। उन लोगों ने किसने खड़ा किया। आपने ही किया。 जब चौधरी साहब का निधन हुआ था। उन्होंने कहा था कि पार्टी आप संभालोगे। मुझे ऐसा लग रहा कि वो मेरे बड़े मुझ से कुछ मांग रहे हैं बल्कि मुझे आदेश दे रहे हैं। एक बार फिर अभय चौटाला और उन्य नेताओं फिर धन्यवाद चंडीगढ़ संपत सिंह को इनेलो पार्टी का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया चौधरी संपत सिंह और रामपाल माजरा को पार्टी छोड़ने के लिए अजय चौटाला ने मजबूर किया - अभय चौटाला
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 05, 2025 08:35:13
Jaspur, Uttarakhand:काशीपुर मंडी समिति में एक बार फिर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। धान खरीद में नंबर कटौती और अव्यवस्था को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। नाराज़ किसानों ने एसएमआई कार्यालय के बाहर अपनी धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी और पूरे सिस्टम की आवाज़ बंद कर दी। किसानों का आरोप है कि उनका नंबर लगने के बावजूद धान नहीं खरीदा जा रहा है। वहीं रसूखदारों और किसान यूनियन से जुड़े लोगों के वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है — और उनका धान तुरंत खरीद लिया जा रहा है। इससे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। किसानों ने साफ कहा कि उनका धान खतौनी में भी दर्ज है और ट्रॉली में भी वही धान लाकर खड़ा किया गया है, फिर भी नंबर लगने के बावजूद खरीद नहीं हो रही। जब किसान शिकायत लेकर एसएमआई से संपर्क करने पहुंचे, तो पहले तो एसएमआई ने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा और ना ही किसानों से मिलने की कोशिश की। बाद में जब किसानों को एसएमआई की लोकेशन का पता चला, तो वे सभी एकत्रित होकर वहां पहुंचे। मौके पर दोनों पक्षों के बीच काफी देर वार्ता हुई। किसानों की नाराज़गी देखते हुए आखिरकार एसएमआई को झुकना पड़ा और किसानों की शिकायत सुनने व समाधान का आश्वासन देने के लिए तैयार होना पड़ा।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 08:33:26
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top