यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ाने के बात सामने आती रहती है। वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां मध निषेध पटना के सूचना के आधार पर गायघाट थाने की पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए एक केंटेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद क्षेत्र में छापेमारी कर कई तस्करो को विदेशी शराब के साथ दबोचा है। दरअसल गायघाट पुलिस ने कंटेनर सहित अलग अलग जगह छापेमारी कर लगभग 10 लाख रुपए के विदेशी शराब बरामद किया है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@sunil_jangid29
@DcDmJaipur
Breaking...
बगरू (जयपुर)
अवैध कच्ची बस्ती फिर हुई जलमग्न,
झाग स्टैंड पर बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र में बसी हुई है कच्ची बस्ती,
देर रात हुई झमाझम बारिश के बाद कस्बे के निचले इलाकों में भरा पानी,
कच्ची बस्ती के बाशिंदे अपना जरूरी सामान समेत खाली करने लगे तंबू डेरे,
सुरक्षित आश्रय की तलाश में जुटे प्रभावित लोग,
हालांकि अभी तक स्थानीय प्रशासन नहीं पहुंचा प्रभावितों की मदद के लिए।
Slug : 3108ZRJ_PRTP_HADSA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बांसवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार ट्रेवल्स बस ने ली दो गायों की जान, पुलिस ने रातभर की नाकाबंदी में शुरू की जांच
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ कल देर रात शहर के बांसवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार एक निजी ट्रेवल्स बस ने दो गायों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पीजी कॉलेज से आगे प्रतापगढ़ की ओर जाते समय हुई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय युवाओं की एक टीम मौके पर पहुंची। उसी दौरान शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
गंभीरता को देखते हुए जिले के धमोत्तर और धोलापानी थानों की सीमाओं में नाकाबंदी शुरू कर दी गई। धमोत्तर थाने से गुजरने वाली सभी ट्रेवल्स बसों को रुकवाकर उनकी जांच की गई और चालकों से पूछताछ की गई। इसी दौरान एक ट्रेवल्स बस को रोककर थाने में खड़ा करवाया गया। शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा और धमोत्तर थानाधिकारी घीसूलाल की टीम मौके पर मौजूद रही और पूरे मामले की जांच में जुटी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बांसवाड़ा रोड पर यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले 10 दिनों में यह पांचवां मामला है, जब तेज रफ्तार वाहनों ने सड़क पर घूम रहे मवेशियों को चपेट में लिया। बार-बार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों और शहरवासियों में नाराज़गी है।
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
देवस्थान गौ पालन पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार जोरा राम कुमावत पहुंचे रामदेवरा.....
बाबा रामदेव समाधि के किए दर्शन
कतार में खड़े लोगों से मिलकर ली दर्शन व्यवस्था की जानकारी......
रामदेवरा, जैसलमेर
देवस्थान गोपालन और पशुपालन मंत्री जोरा राम कुमावत एकदिवसीय यात्रा पर शनिवार के शाम को रामदेवरा पहुंचे वह जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की.. इन दिनों पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहा जाने वाला बाबा रामदेव का भादवा मेला चल रहा है ऐसे में बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से दूर दराज स्थान से आने वाले भक्तों के लिए जो व्यवस्था की गई है उस व्यवस्था की कतार में खड़े लोगों से जानकारी ली सभी लोगों को सुगमतापूर्वक डेढ़ से 2 घंटे में दर्शन हो रहे हैं.... यात्रियों के लिए छाया पानी और एयर कुलिंग सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है इसके लिए उन्होंने समाधि समिति पदाधिकारीयों का धन्यवाद प्रदान किया बाबा की समाधि के दर्शन करने के पश्चात समाधि समिति कार्यालय में समाधि समिति पदाधिकारीयों की तरफ से उनका साफा माला और शाल पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने विशेष कर सीमांत जिले जैसलमेर बाड़मेर में पशुओ की जो दयनीय स्थिति हो रही है उसके लिए किसी प्रकार का कोई ठोस कार्य नहीं किया भाजपा की सरकार आने के पश्चात विशेष कर पशुपालन के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गई है.... जिसका लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को मिले इसके प्रयास किया जा रहे हैं आज बाबा की समाधि के दर्शन करने का लाभ मिला बहुत अच्छा लगा यहां की व्यवस्था भक्तों के साथ बातचीत करके सुखद अनुभव प्राप्त हुआ... पिछले दिनों उच्च न्यायालय की तरफ से जो एस आई की भर्ती को रद्द कर दिया गया था वह पूर्ण रूप से न्याय संगत है जिन लोगों ने चीटिंग करके इस पद पर नौकरी प्राप्त कर ली थी उसमें कौन सही है कौन गलत है इसको परखना बहुत मुश्किल था इसलिए उच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया है सोच समझ कर दिया है उनके निर्णय के हम सभी पालन करते हैं जो भी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे छात्र पुन इस प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी करें और इसमें चयन होने के लिए प्रयास करें....
बाइट-जोगाराम कुमावत,कैबिनेट मंत्री,राजस्थान सरकार
गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में एक घर से चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। सिद्ध-कान्हू चौक के पास स्थित एक मकान में हुई चोरी में किराएदार ही आरोपी निकला। मकान मालकिन एक सप्ताह के लिए बिहार के रजौन गई हुई थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। जांच में पता चला कि मकान में किराए पर रहने वाले छोटू कुमार साह उर्फ अर्जुन कुमार साह ने ही चोरी की थी। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर थाना ललमटिया स्थित उसके घर ग्राम लौहंडिया बाजार से चोरी का सामान बरामद किया गया। बरामद सामान में 65 हजार रुपए नकद, सोने के कान के झुमके, टीका, नाक की बेसर के साथ चांदी की मछली, सिक्के, कटोरी और करीब 100 ग्राम चांदी का ढेला शामिल है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बाइट _चन्द्रशेखर आजाद_ SDPO _महगामा
राजधानी पटना में डेंगू वाहक एडिज मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है अगस्त माह में वर्षा व जलजमाव के साथ डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है हर उम्र के लोग इसके चपेट में है
सबसे अधिक खतरे में स्कूली बच्चे हैं क्योंकि निरंतर हो रही वर्षा के कारण अधिसंख्य सरकारी व निजी स्कूलों में अबतक पानी जमा है वहीं ड्रेस कोड के अनुसार बच्चों को हाफ कपड़े ही पहनने रहते हैं जिसके कारण वह अधिक चपेट में आ रहे हैं डेंगू मच्छर व कीड़ों के प्रकोप को देखते हुए पटना नगर निगम फागिंग कर रहा है वार्ड नंबर 20 से जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
NAXLI
गरियाबंद ब्रेकिंग... मैनपुर थाना क्षेत्र के भालुडिग्गी जंगल में सीआरपीएफ़ को बड़ी सफलता मिली है...मुखबीर की सूचना पर 65वीं बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन चलाकर सर्चिंग अभियान किया...सर्चिंग के दौरान कुल्हड़ीघाट व बिंद्रानवागढ़ इलाके से नक्सलियों द्वारा छुपाई गई भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई....बरामद सामान में सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, जूते, तिरपाल, दवाइयाँ व राशन जैसी उपयोगी चीज़ें शामिल थीं...सीआरपीएफ़ जवानों ने मौके पर ही सभी सामग्रियों को नष्ट कर दिया और नक्सलियों की सप्लाई लाइन पर करारा प्रहार किया...65वीं बटालियन ने साफ किया है कि ऐसे ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में शांति कायम रखी जा सके।
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Voting_R &R1
इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी शनिवार को रांची पहुंचे और सीएम आवास जाकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात किया। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर बी सुदर्शन रेड्डी के जीत की रणनीति बनाने पर विचार चल रहा है। रेड्डी विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।
झामुमो प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा सीएम हेमन्त सोरेन और झामुमो का पूरा समर्थन इंडिया गठबन्धन के उपराष्ट्रपति पद के साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के साथ है। सिर्फ इंडिया गठबंधन के सांसद नहीं , हमें तो पूरा भरोसा है कि जो देश की स्थिति है बीजेपी समर्थित जो लोग हैं वो भी उनके साथ जाएंगे। बीजेपी के सांसद भी अपने मन की बात करेगें और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीतने का काम करेगें।
बाइट ...तनुज खत्री , प्रवक्ता, झामुमो
वहीं झारखंड कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा, तेलगु अस्मिता के नाम पर टीडीपी का समर्थन इंडिया एलायंस के उम्मीदवार को मिलेगा। एनडीए में भी बहुत टूट होगा उसका लाभ इंडिया एलायंस के उम्मीदवार को मिलेगा
बाइट ...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पोस्ट कर दी शूभकामनाएं
नमस्ते श्रियै राधिकायै परायै, नमस्ते नमस्ते मुकुन्दप्रियायै।
सदानन्दरूपे प्रसीद त्वमन्तः, प्रकाशे स्फुरन्ती मुकुन्देन सार्धम्॥
राधा जन्माष्टमी की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
भक्ति, प्रेम और करुणा की पर्याय श्री राधारानी की कृपा सभी पर बरसती रहे। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास हो; बारंबार यही प्रार्थना है
ब्रेकिंग:- चंदौली....
- यूपी बिहार सीमा पर रेलवे ट्रैक के किनारे पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब
- सैयदराजा पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
- 121 पेटी में कुल 1120 लीटर अवैध शराब की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
- बरामद शराब की अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए
- रेलवे ट्रैक के जरिए पुलिस की नजर से बचते हुए बिहार ले जाई जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब
- आबकारी अधिनियम के तहत बिहार निवासी आरोपी के तहत कि गयी कार्यवाइ
- सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर इलाके में RPF और सैयदराजा पुलिस को मिली पुलिस को सफलता
Byte: देवेंद्र कुमार, सीओ सदर, चंदौली.
फ़ीड - 2 सी से दिनांक- 31/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली में भारी बारिश के चलते नीति मलारी हाईवे पर बना तमक पुल बह गया है, जिससे घाटी के दर्जनों गांव का संपर्क कट गया है। यह पुल जोशीमठ से 40 किमी दूर नीति घाटी की ओर तमक गाँव में स्थित था और नीति घाटी के साथ बॉर्डर को जोड़ता था।
कल रात भारी बारिश के चलते तमक नाला उफान पर आ गया और सड़क पर बना सीमेंट का पुल बह गया। यह पुल 50 मीटर लंबा था और अपने स्थान से 500 मीटर दूर नदी में समा गया।
इस घटना से CPPPL कंपनी के बड़े ट्रोले सुराईथोटा में फंस गए हैं और नदी के दूसरी ओर कंपनी की बड़ी मशीनें 25 किमी दूर काम पर लगी हुई हैं। अब इन मशीनों को लाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि मशीनें आएंगी तभी सड़क खोलने का काम जारी हो पाएगा।
इस घटना से घाटी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनके लिए आवश्यक सेवाओं का पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। एक बार फिर से सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो गई है, जो भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गई थी और तीन दिनों बाद खुली थी।
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : अवैध निर्माण पर चोट, ऋषिकेश में एमडीडीए का हल्लाबोल
एंकर : मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शनिवार को ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई ने बिल्डरों और भू-माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।
वी.ओ : एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ कहा – “नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होंगे। बिना मानचित्र स्वीकृति निर्माण करने वालों पर प्राधिकरण लगातार सख्त कार्रवाई करेगा।” एमडीडीए की संयुक्त सचिव के नेतृत्व में गठित टीम ने सीलिंग अभियान चलाया। सभी निर्माणकर्ताओं को पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर प्राधिकरण ने निर्णायक कदम उठाया। अंतिम नोटिस 25 अगस्त को दिया गया था, बावजूद इसके निर्माण जारी रहने पर कार्रवाई करनी पड़ी। निर्मल बाग गली नं.-11 में मनीष अग्रवाल, शगुन शर्मा और सागर के निर्माण सील। गली नंबर 10 में रवि का तीन मंजिला अवैध निर्माण ढहा। हरिद्वार रोड, कोयल ग्रांट में स्वामी दयानंद महाराज का मानचित्र विहीन निर्माण बंद। वीरभद्र रोड, रेड फोर्ट रोड और होटल गंगा अशोक के पास कई निर्माणकर्ताओं की इमारतें सील।निर्मल ब्लॉक-बी और अन्य कॉलोनियों में कॉलोनी व स्कूल तक अवैध निर्माण पाए गए। यह कार्रवाई उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के अंतर्गत की गई। नियमों की धज्जियां उड़ाने और नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण जारी रखने वालों पर एमडीडीए ने सीधे सीलिंग की कार्रवाई की। एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। ऋषिकेश समेत पूरे प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ इसी तरह सख्ती दिखाई जाएगी।
बाइट : योगेश मेहरा ( संयुक्त सचिव, एमडीडीए )
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास की सजा के बाद बौखलाए गुर्गों पर एक्शन
शमीम हत्याकांड के गवाह फजल मंसूरी की तहरीर पर पांच नामजद अकाउंट्स पर कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया पर माफिया के समर्थकों के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से फजल मंसूरी ने धमकी देने का लगाया आरोप
सोशल मीडिया पर चल रही बैंड बाजी को लेकर पुलिस सक्रिय, भड़काऊ पोस्ट करने वालों की तलाश जारी
गवाह फज़ल मंसूरी ने पुलिस को दी तहरीर पर “भक्त भोलेनाथ”, “Kaushlendra Dubey”, “Ramu Tripathi”, “Pramod Mishra” और “Jay Shiri Ram” नाम की आईडी पर कार्यवाही की गई
पुलिस ने गवाह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और धमकी भरे पोस्ट करने वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है
BNS 351(2), 353(1)(b), 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
बाइट--फजल मंसूरी शिकायत कर्ता
बाइट-- संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक