Back
Santosh Tiwari
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में निकली तिरंगा यात्रा

Santosh TiwariSantosh TiwariAug 13, 2024 13:30:37
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शशिरंजन की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा खुदीराम बोस स्मारक से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई शहीद प्रमोद स्मारक स्थल पर समाप्त हुई। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई और जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। भारत माता स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

सावन की चौथी सोमवारी पर बाबागरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़

Santosh TiwariSantosh TiwariAug 13, 2024 13:07:17
Muzaffarpur, Bihar:

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ धाम में सावन की चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी। आधी रात को बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया। भक्तों की भीड़ के चलते मंदिर परिसर रात बारह बजे से ही भर गया था।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

आज सेंट्रल जेल में दी गई अमर शहीदों को सलामी

Santosh TiwariSantosh TiwariAug 12, 2024 12:45:08
Muzaffarpur, Bihar:

शहीद खुदीराम बोस के शहीद दिवस पर समारोह के लिए सेंट्रल जेल को रंगीन बल्बों से सजाया गया। सुबह उनके फांसी स्थल पर सेंट्रल जेल में सलामी दी गई। शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल के रिकॉर्ड के अनुसार जान जाने से पहले खुदीराम बोस ने 'एक बार विदाई दे मां घुरे आसी, हांसी हांसी परबो फांसी देखवे जोगोत वासी' गाया था। उनके इस गीत को सुनकर बंदियों को आभास हो गया कि उन्हें सजा देने के लिए ले जाया जा रहा है। इसके बाद सारे बंदी वंदे मातरम का नारा लगाने लगे थे।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने केंटेन से विदेशी शराब बरामद की

Santosh TiwariSantosh TiwariAug 07, 2024 11:14:20
Muzaffarpur, Bihar:

यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ाने के बात सामने आती रहती है। वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां मध निषेध पटना के सूचना के आधार पर गायघाट थाने की पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए एक केंटेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद क्षेत्र में छापेमारी कर कई तस्करो को विदेशी शराब के साथ दबोचा है। दरअसल गायघाट पुलिस ने कंटेनर सहित अलग अलग जगह छापेमारी कर लगभग 10 लाख रुपए के विदेशी शराब बरामद किया है।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Santosh TiwariSantosh TiwariAug 05, 2024 07:15:38
Muzaffarpur, Bihar:

बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन माह की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को भक्ति और आस्था का बड़ा मेला लगा। कावरियों का जत्था पहले जाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर छह लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा जबकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह आयोजित

Santosh TiwariSantosh TiwariAug 04, 2024 10:46:54
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ रविन्द्र कुमार रवि ने मुंशी प्रेमचंद के वचनों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने जनवादी आंदोलन के साहित्यिक योद्धा विषय पर भी चर्चा की। 

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च, न्याय की मांग

Santosh TiwariSantosh TiwariAug 01, 2024 09:47:17
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या के खिलाफ बुधवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया। पत्रकारों ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मृतक पत्रकार की हत्या की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटी के गठन और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में लूट की योजना बनाते 6 बदमाश अवैध हथियार सहित हुए गिरफ्तार

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 30, 2024 17:40:29
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना पुलिस ने लूट की योजना बना रहे छह शातिर बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल और एसआई राहुल कुमार रंजन की टीम ने सकरा फरीदपुर क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान तीन बाइक सवार अपराधियों को पकड़ा। तलाशी में एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि वे एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी को लूटने की योजना बना रहे थे। अन्य तीन साथियों का भी खुलासा हुआ।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 30, 2024 17:24:48
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण की घटना ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा के पास से कल हुए इस अपहरण के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और कई जिलों में छापेमारी कर रही है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने इस संबंध में बयान जारी किया है। पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं और जल्द ही अपहृत व्यक्ति की बरामदगी की उम्मीद जताई जा रही है।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 29, 2024 06:45:21
Muzaffarpur, Bihar:

बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुंचते ही पूरा इलाका "हर हर महादेव" के जयघोष से गूंज उठा। मंदिर परिसर में "बोल बम" के नारों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया। जलाभिषेक के लिए रात 11 बजे से कावरियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। पहलेजाघाट से जल भरकर मंदिर पहुंचे डाक कावरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

गरीबों की हकमारी करने वाले अधिकारी बख्शे नही जाएंगे : मंत्री श्रवण कुमार

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 11, 2024 13:51:24
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे मुजफ्फरपुर, जहा सबसे पहले गायघाट के बेनीबाद में जदयू कार्यकर्ताओ से संवाद किया, वही गायघाट में एक निजी कार्यक्रम भी शिरकत किया. वही संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गरीबों की हकमारी करने वाले अधिकारी बख्शे नही जाएंगे। बिहार सरकार और केंद्र सरकार के साझा प्रयास से गरीबी उन्मूलन के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

बिहार के मुजफ्फरपुर में रोटरी क्लब तिरहुत ने मनाया स्थापना दिवस

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 08, 2024 05:21:12
Muzaffarpur, Bihar:

मिठनपुरा स्थित एक होटल में रोटरी क्लब ऑफ तिरहुत ने अपना स्थापना दिवस मनाया। साथ ही इस अवसर पर आशीष शंकर को नया अध्यक्ष और अमित राज को सचिव नियुक्त किया गया। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष शंकर ने मानवता की सेवा, पौधरोपण, स्वास्थ्य शिविर और अन्य सामाजिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का संकल्प लिया। आपको बता दें कि कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे राजभूषण चौधरी निषाद का भव्य स्वागत

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 07, 2024 02:55:38
Muzaffarpur, Bihar:

केंद्र की एनडीए सरकार में बिहार के आठ मंत्री बनाए गए हैं। मंत्री बनने के बाद सभी का बिहार में भव्य स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री बनने के बाद, स्थानीय सांसद राजभूषण चौधरी निषाद पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भाजपा द्वारा एक निजी सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का भव्य स्वागत

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 06, 2024 08:48:03
Muzaffarpur, Bihar:

केंद्र की एनडीए सरकार में बिहार के आठ मंत्रियों में से एक सतीश चंद्र दुबे को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री बनाया गया है। मंत्री बनने के बाद दुबे का मुजफ्फरपुर में भव्य स्वागत किया गया। राज्यसभा सांसद दुबे पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां एक निजी होटल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दुबे ने कहा कि मोदी सरकार बेहतरीन काम कर रही है।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में लोक चेतना दल का अनशन चौथे दिन समाप्त

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 05, 2024 06:31:45
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में लोक चेतना दल की प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी ने गुरुवार को अपनी सभी मांगों पर कार्रवाई के आश्वासन मिलने पर अनशन समाप्त कर दिया। अनशन स्थल पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और सिविल सर्जन ने आकर धनवंती देवी को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि पदाधिकारी के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया है। अनशन स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा और आनंद कुमार भी मौजूद रहें।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में मजदूर के बाद अब सैलून मालिक को आया लाखों रुपये का बिजली बिल

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 03, 2024 05:22:28
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में बिजली उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा आए दिन झटके दिए जा रहें हैं। जहां एक तरफ उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में रोज आ रहे गड़बड़ी से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली बिल से झटके लग रहें हैं। नया मामला मीनापुर प्रखंड के फरीदपुर निवासी विनय कुमार का है। विनय पेशे से नाई है और उसका अपना सैलून है। जहां बिजली विभाग द्वारा सैलून संचालक विनय कुमार को 27 लाख 10 हजार 618 रुपए 36 पैसा का बिल भेजा गया है। जिसपर उसने बताया कि उसने इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन दे दिया है।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

बिहार के मुजफ्फरपुर में नए कानूनों पर हुआ जागरूकता अभियान

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 02, 2024 02:37:12
Muzaffarpur, Bihar:

देशभर में तीन नए कानून लागू हो गए हैं। इनमें सड़क दुर्घटना, एफआईआर और लंबित मामलों पर कड़े नियम शामिल हैं। आपको बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने जनता को इन कानूनों से अवगत कराने का अभियान शुरू किया है। वहीं सभी थानों के माध्यम से आम लोगों और जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जा रही है और नए कानूनों का उद्देश्य त्वरित न्याय प्रदान करना है।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

बिहार के मुजफ्फरपुर में मजदूर को मिला 31 लाख का बिजली बिल

Santosh TiwariSantosh TiwariJul 01, 2024 06:20:57
Muzaffarpur, Bihar:

सिमरी पंचायत के वार्ड 9 में एक मजदूर को दो महीने का 31 लाख रुपये का बिजली बिल मिला है। सूचना के अनुसार दो महीने पहले ही उसने स्मार्ट मीटर लगाया था। जिसके चलते मजदूर केवल दो पंखे और बल्ब का उपयोग करता है। आपको बता दें कि बिल न चुकाने पर बिजली भी काट दी गई और मजदूर इस मामले के चलते विभागीय अधिकारी से संपर्क किया है।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

ICAI के 75 वर्ष पूरे होने पर मुजफ्फरपुर में सीए रन का सफल आयोजन

Santosh TiwariSantosh TiwariJun 30, 2024 12:05:56
Muzaffarpur, Bihar:

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) के 75 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु विश्वव्यापी सीए RUN के आयोजन की कड़ी में मुजफ्फरपुर जिला शाखा ने "विकसित भारत के लिए सीए रन" का सफल आयोजन किया। 30 जून 2024 को आयोजित यह दौड़ मुजफ्फरपुर क्लब से शुरू होकर सरैयागंज टावर, छाता बाजार, गरीब नाथ मंदिर, साहु मंदिर, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, नवयुवक समिति, सूत्तापट्टी, समाहरणालय, भारत माता नमन स्थल पार्क होते हुए वापस मुजफ्फरपुर क्लब पर समाप्त हुई। 

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में BJP नेता सुरेश शर्मा ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में लिया हिस्सा

Santosh TiwariSantosh TiwariJun 30, 2024 09:52:08
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री और BJP नेता सुरेश शर्मा ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि उन्होंने अपने आवास के पास एक लीची का पेड़ अपनी माता के नाम और एक पेड़ पिता के नाम लगाया। उन्होंने लोगों से इस अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' से प्रेरित हुए मुजफ्फरपुर के लोग

Santosh TiwariSantosh TiwariJun 30, 2024 08:40:37
Muzaffarpur, Bihar:

बिहार के मुजफ्फरपुर विधानसभा के बूथ नम्बर 45 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। प्रधानमंत्री मोदी की बातों से प्रेरणा लेते हुए सुरेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद देश की जनता को 'मन की बात' के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री ने केरल से लेकर कश्मीर तक और कृषि से उत्पादित वस्तुओं तक की बात की।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर पहुंचे डिप्टी सीएम

Santosh TiwariSantosh TiwariJun 27, 2024 14:25:38
Muzaffarpur, Bihar:

सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय पर जिला भाजपा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में कहा कि आपातकाल सिर्फ लोकतंत्र का भद्दा मजाक नहीं था बल्कि देश की जनता के साथ छलावा भी था। उन्होंने कहा कि समय की यात्रा में कुछ पड़ाव ऐसे होते हैं जिन्हें याद रखना मजबूरी नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उस काले धब्बे की स्मृति को जीवित रखना आवश्यक है ताकि लोकतंत्र फिर से लहूलुहान न हो।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की कोशिश नाकाम, फायरिंग में दो अपराधी घायल

Santosh TiwariSantosh TiwariJun 25, 2024 06:23:12
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में इंडियन बैंक के पास पुलिस ने संदिग्धों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में दो अपराधी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और घायल आरोपियों को इलाज के बाद SKMCH में भर्ती करवाया गया है। SP राकेश कुमार और TSP अवधेश दीक्षित दल-बल के साथ SKMCH अस्पताल पहुंचे हैं। सिवाईपट्टी थाना अध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि बनघरा चौक स्थित एक बैंक को लूटने के लिए करीब 6 अपराधी सुबह से ही बैंक के आसपास घूम रहे थे।

0
Report
Muzaffarpur843118blurImage

बिहार में भीषण गर्मी से निपटने के लिए वन विभाग हुआ तैयार

Santosh TiwariSantosh TiwariJun 24, 2024 01:48:21
Binda, Bihar:

बिहार सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। सूचना के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर के समय सड़कें वीरान हो जाती हैं। वहीं इस स्थिति से निपटने के लिए वन विभाग ने कदम उठाए हैं। जिसके चलते रविवार को तिरहुत वन प्रमंडल कार्यालय में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने गर्मी से राहत और बचाव के उपायों पर चर्चा की और कहा कि विभाग लोगों को गर्मी से बचाव के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मोतीपुर में नाबालिग को बंधक बनाकर पीटा

Santosh TiwariSantosh TiwariJun 22, 2024 11:06:24
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक नाबालिग बच्चे को कमरे में बंधक बनाकर पिटाई करने का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ। इससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने वीडियो में पिटाई करते दिख रहे दो आरोपियों को चिह्नित किया है। इनमें से एक आरोपी और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी और पीड़ित स्कूली छात्र बताए गए हैं। वायरल वीडियो को आधार बनाकर मोतीपुर थाने में FIR दर्ज की गई। वहीं वीडियो में बच्चे के साथ अभद्रता भी की गई।

0
Report
Muzaffarpur842001blurImage

मुजफ्फरपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

Santosh TiwariSantosh TiwariJun 21, 2024 10:53:20
Muzaffarpur, Bihar:

बिहार के मुजफ्फरपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक बड़ा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बहुत से लोगों ने योग करके अपने तन और मन को स्वस्थ और सुंदर बनाने की दिशा में प्रयास किया। पूर्व मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने इस मौके पर योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग से हम शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए यह दिन महत्वपूर्ण है।

0
Report