
मुजफ्फरपुर में निकली तिरंगा यात्रा
मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शशिरंजन की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा खुदीराम बोस स्मारक से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई शहीद प्रमोद स्मारक स्थल पर समाप्त हुई। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई और जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। भारत माता स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए।
सावन की चौथी सोमवारी पर बाबागरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ धाम में सावन की चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी। आधी रात को बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया। भक्तों की भीड़ के चलते मंदिर परिसर रात बारह बजे से ही भर गया था।
आज सेंट्रल जेल में दी गई अमर शहीदों को सलामी
शहीद खुदीराम बोस के शहीद दिवस पर समारोह के लिए सेंट्रल जेल को रंगीन बल्बों से सजाया गया। सुबह उनके फांसी स्थल पर सेंट्रल जेल में सलामी दी गई। शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल के रिकॉर्ड के अनुसार जान जाने से पहले खुदीराम बोस ने 'एक बार विदाई दे मां घुरे आसी, हांसी हांसी परबो फांसी देखवे जोगोत वासी' गाया था। उनके इस गीत को सुनकर बंदियों को आभास हो गया कि उन्हें सजा देने के लिए ले जाया जा रहा है। इसके बाद सारे बंदी वंदे मातरम का नारा लगाने लगे थे।
मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने केंटेन से विदेशी शराब बरामद की
यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ाने के बात सामने आती रहती है। वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां मध निषेध पटना के सूचना के आधार पर गायघाट थाने की पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए एक केंटेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद क्षेत्र में छापेमारी कर कई तस्करो को विदेशी शराब के साथ दबोचा है। दरअसल गायघाट पुलिस ने कंटेनर सहित अलग अलग जगह छापेमारी कर लगभग 10 लाख रुपए के विदेशी शराब बरामद किया है।
सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन माह की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को भक्ति और आस्था का बड़ा मेला लगा। कावरियों का जत्था पहले जाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर छह लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा जबकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।