Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़कियों के अपहरण-हत्या मामले में 5 गिरफ्तार!

Aug 20, 2024 13:08:33
Muzaffarpur, Bihar

बिहार के मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के गोपालपुर गांव में हाल ही में 2 अन्य वर्गों की नाबालिग लड़कियों के अपहरण कर हत्या मामले में एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। जहां आज अन्य चार आरोपियों- संजय राय, पंकज राय, चुन्नू पासवान, और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा उपद्रव मचाने और घरों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गोल्डन को भी गिरफ्तार किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAmit Bhardwaj1
Nov 21, 2025 23:15:12
Noida, Uttar Pradesh:Complete control of the CCTV system will now be under the direct monitoring of Delhi Police in an effort to ensure effective and integrated operations....There is going to be a big change in the security system of the capital. The Delhi government is preparing to completely hand over the control of the operation and monitoring system of all CCTV cameras to the Delhi Police, whose operation is still in the hands of the Public Works Department (PWD). Keeping in mind the safety of women and quick action on crime, the government is taking this decision so that surveillance of lakhs of cameras installed in the capital can be integrated and more effective. About 2.8 lakh CCTV cameras have been installed in two phases in the capital, whose live feed and recording control is currently with the PWD. Only authorized officers of the department can view the feed of these cameras. Camera footage is available to the police only when a formal request is made to the PWD in the case of an investigation or crime. According to police sources , due to this arrangement, the police sometimes take time to get the necessary footage and immediate action and investigation are affected. Government plans to transfer control, live feed, recording, storage and monitoring of CCTV network to Delhi Police. This would make a single central agency responsible for security oversight. The police already have crime prevention, patrolling and urban security systems. Both the action and monitoring will be faster when the CCTV system is added. At present, the command-and-control center operated by PWD maintains a record of the live feed for 30 days. Officials say more than 12,000 CCTV footages have been made available to the police so far. In many cases the action has been delayed by the investigation agencies not being able to record the video at the time. The capability of real-time monitoring of security incidents remains limited. To address this shortcoming, the government wants to give control to the police so that incidents can be responded to immediately. Sources say CCTV has become an important security pillar in the capital. Centralized system for crime prevention, women safety, monitoring of traffic and sensitive areas. PWD Minister Pravesh Verma has directed the department to install 7,300 cameras soon and completely update the CCTV operating protocol. Bharat Electronics Limited has already been given the responsibility for maintenance which is planned to be extended for another two years.
199
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Nov 21, 2025 19:00:43
Nainital, Uttarakhand:आपको फिल्म बोल राधा बोल में जुगनू का किरदार याद होगा जिसे सूरज ढलते ही सब कुछ दिखाना बंद हो जाता था। उसी तरह का एक मामला नैनीताल के बेतालघाट धारी गांव में भी देखने को मिला है। जहां सूरज के ढलते ही तीन भाइयों गौरव, बालम और कपिल को दिखना बंद हो जाता है जो हैरान करने वाली खबर हैं...एक ही परिवार के तीन सगे भाई एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी— लॉरेंस मून बेडिल सिंड्रोम से जूझ रहे हैं। इस बीमारी ने इनकी ज़िन्दगी को अंधेरे से जोड़ दिया हैं। परिजन बताते हैं दिन में सब कुछ साफ दिखता है, लेकिन जैसे ही शाम होती है दुनिया पूरी तरह काली पड़ जाती है।26 साल के बालम, 24 के गौरव और 22 साल के कपिल…तीनों भाई बचपन से ही इस बीमारी का सामना कर रहे हैं। बीमारी की वजह से इनके हाथ-पैरों में अतिरिक्त उंगलियां हैं। किसी के हाथ में 13, तो किसी के पैरों में 12–12 उंगलियां… जिससे चलने-फिरने और काम करने में भारी दिक्कत होती है।बाइट जानकी देवी, माँबाइट - नरेन्द्र सिंह, चचा गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले ये तीनों अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार काम करते हैं।बालम गांव के जंगलो मे बकरियां चराता है तो गौरोव स्टोन क्रशर में दिहाड़ी मजदूरी करता है जबकि कपिल एक छोटे होटल में काम करता है। लेकिन बीमारी और कमाई दोनों ही इनकी मुश्किलें बढ़ा रही हैं।गंभीर बीमारी से ग्रसित तीनो भाई अब देश ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनको रोजगार देने और उनके भरण पोषण की आस लगाए बैठे हैं।बाइट - कपिल जनतवाल, पीड़ितएवीओ - दुर्लभ बीमारी, गरीबी और अंधेरे से लगातार जंग लड़ रहे धारी गांव के ये तीनों भाई…सरकारी मदद और इलाज का इंतजार कर रहे हैं—ताकि शायद उनकी जिंदगी में भी रोशनी लौट सके।नैनीताल से गौएव जोशी
460
comment0
Report
ADAjay Dubey
Nov 21, 2025 18:45:39
Singrauli, Madhya Pradesh:धीरौली के जंगलों में कटाई से आदिवासी सड़क पर — “बिरसा मुंडा की तस्वीर हाथ में, लेकिन जंगल और जीवन खो रहे हैं सिंगरौली जिले के धीरौली कोल ब्लॉक के बासी बेडदहा इलाके में अडानी समूह की कंपनी द्वारा सदियों पुराने, फलदार और हरे-भरे पेड़ों की कटाई ने आदिवासी समाज को सड़कों पर ला खड़ा किया है। स्थानीय आदिवासियों और बैगा समाज का कहना है—हमारे बाप-दादा और पूर्वज इन्हीं जंगलों में रहते थे। कंदमूल और वन उपज से हमारी रोजी-रोटी चलती थी। आज सरकार ने निजी कंपनियों के हाथों हमें सौंप दिया, हमारे पुत्र समान पेड़ों को मशीनों से काटा जा रहा है। हम आखिर कहां जाएं? आदिवासी समाज ने प्रशासन पर सवाल उठाए कि सरकार आदिवासियों के लिए पेसा एक्ट और जंगल संरक्षण, संवर्धन की बात करती है, लेकिन धरातल पर क्या हो रहा है? सिंगरौली जिले में बैगा आदिवासी बिरसा मुंडा की तस्वीर हाथ में लेकर सड़क पर हैं, जबकि प्रदेश सरकार ने बिरसा मुंडा जयंती पर करोड़ों रुपए खर्च कर उनके नाम का गुणगान किया। आदिवासियों का सवाल है, हम बिरसा मुंडा के आदर्श और तस्वीर का जश्न मनाते हैं, लेकिन उसी बिरसा मुंडा की तस्वीर लेकर आज हम जंगल और जीवन के लिए लड़ रहे हैं। हमारा अस्तित्व छीना जा रहा है。 स्थानीय आदिवासीों का आरोप है कि सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और रीवा जिले की पुलिस तैनात कर पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है। लोग डर के साए में जी रहे हैं और विरोध की आवाज़ दबाई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पेड़ों को मशीनों से काटा जा रहा है, लेकिन प्रशासन और वन विभाग की तरफ से कोई जवाब नहीं है। और ना ही जिले की कलेक्टर गौरव बैनल इसको लेकर कुछ बोल रहे हैं。 सैकड़ों आदिवासी कलेक्टरेट पहुंचे, बिरसा मुंडा की तस्वीर के साथ पारंपरिक नृत्य किया और जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन से सवाल किए—“हमारे जंगल क्यों काटे जा रहे हैं? हमारी जमीन और जीवन के साथ ऐसा अन्याय कौन कर रहा है? जब पूरा सिस्टम चुप है, तो जनता की आवाज़ सुनने वाला कौन है? बड़ी बात यह भी है कि जिले के कलेक्टर गौरव बैनल इसे लेकर कुछ भी बोलने बोलने से बच रहे हैं… पर्यावरण विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि इतनी बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई से क्षेत्र का तापमान बढ़ेगा, हवा जहरीली होगी और स्थानीय लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ेगा। आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि कटाई नहीं रुकी, तो आंदोलन और तेज होगा। और हम पेड़ों से चिपक कर आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि यह सिर्फ जंगल की लड़ाई नहीं, बल्कि उनके जीवन, अस्तित्व और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की लड़ाई है। बाइट विजय बहादुर बैगा बाइट राजमೀಲन बैगा, प्रदेश अध्यक्ष बैगा समाज
355
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 21, 2025 18:30:16
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने थाना नीलगंगा का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना डायरी, अपराध पुस्तिका सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन किया और लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। स्टाफ की उपस्थिति, अनुशासन, बीट व्यवस्थाओं, मालखाना, रिकॉर्ड कक्ष और सीसीटीवी संचालन की स्थिति भी परखी। आमजन की शिकायतों के त्वरित निराकरण को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण में थाना प्रभारी सहित कुछ स्टाफ अनुपस्थित पाए गए, जिस पर एसपी ने दंडात्मक कार्यवाही करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किए। साथ ही, थाना परिसर में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं में और सुधार लाने के निर्देश भी दिए गए।
317
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 21, 2025 18:17:08
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर नीलगंगा कावेलु कारखाने की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे और अंधाधुंध डंपिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। निगम टीम ने वार्ड 35 स्थित इस जमीन पर पहुंचकर अवैध रूप से जमा किए गए कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन (C&D) वेस्ट को हटवाने का काम शुरू किया। कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मौके पर अवैध तरीके से डंपिंग कर रहे लोगों को चिन्हित किया गया है। कार्रवाई के दौरान डंपिंग में इस्तेमाल हो रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, एक स्क्रैप व्यवसायी को नियमों का उल्लंघन करने और मलबा फेंकने के आरोप में ₹1 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया है। निगम की टीम लगातार इस क्षेत्र की निगरानी कर रही है। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर डंपिंग करने वाले अन्य वाहनों के मालिकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि निगम की जमीन पर दोबारा कचरा फेंकने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस जमीन से सभी अवैध निर्माणों को रुकवाकर जांच के आदेश दिए गए हैं। बाइट - निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा
133
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 21, 2025 18:16:03
Delhi, Delhi:एमसीडी ने रात में मशीनों के माध्यम से सफाई करने के अभियान को तेज किया,312 बाजारों की दो बार सफाई पिछले छह महीनों से नियमित रूप से जारी,कुल 29 प्रमुख सड़कों पर क़रीब 315 किमी की लंबाई में होगी व्यापक सफाई दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सभी 12 जोनों में व्यापक रात्रि क़ालीन सफाई अभियान शुरू किया है। यह पहल स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाने, सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और मशीनी व मैनुअल दोनों प्रणालियों के माध्यम से साफ-सुथरे सार्वजनिक स्थान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। इस अभियान के तहत सभी जोनों में चिन्हित 437 सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट, जिनमें ढलाव, फ़िक्स्ड कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन शामिल हैं, पर नाइट क्लीनिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही ट्रंक रोड, इनर और आउटर रिंग रोड तथा अन्य परिधीय सड़कों पर मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों द्वारा सफ़ाई की जा रही है। इसके साथ पर्याप्त मानवबल तैनात किया गया है ताकि कूड़ा-करकट और प्लास्टिक अपशिष्ट को प्रभावी रूप से हटाया जा सके। कुल 29 प्रमुख सड़कों (315 किमी) को इस व्यापक सफाई अभियान में शामिल किया गया है। एमसीडी पिछले छह महीनों से 312 बाजारों की दिन में दो बार, सुबह और शाम, नियमित सफाई कर रहा है। पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एमसीडी ने सभी सफाई गतिविधियों का विस्तृत दस्तावेज़ीकरण अनिवार्य किया है, जिसमें सफाई से पहले और बाद की तस्वीरें शामिल होंगी। मानवबल, मशीनरी और वार्ड स्तर पर की गई तैनाती का विस्तृत मानचित्र भी तैयार किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। दिन के समय की सफाई को भी दो शिफ्टों में बढ़ाया गया है ताकि संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर निरंतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जा सके। एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता सुधारों को निरंतर गति देने के अपने संकल्प को दोहराया है।
220
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 21, 2025 18:15:06
Noida, Uttar Pradesh:
95
comment0
Report
Nov 21, 2025 18:06:49
Manpur, Madhya Pradesh:मानपुर नगर परिषद जनपद मुख्यालय तहसील मुख्यालय सहित विधानसभा मुख्यालय के तमगे से विभूषित हैं लेकिन यहां कि सड़कों पर लगने वाले जाम से यहां की आवाम तंग आ चुकी है खासकर यह स्थिति शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार के दिन अमूमन बन ही जाती है जब लोग दिल्ली मुंबई की तरह यहां पर घंटों के जानलेवा जाम में फंस जाते हैं इस बीच गुजर रही एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड का भी इस जाम से उबरकर निकलना मुश्किल है खासकर स्टेट बैंक में पार्किंग ना होने से वहीं से यह जाम शुरू होकर बस स्टैंड और गांधी तिराहे तक लग जाता है जो कि लोगों के लिए एक भारी परेशानी का सबब बन चुका है नगर परिषद प्रशासन द्वारा हाट बाजार को कोई निर्धारित स्थान नहीं दिए जाने पर बेतरतीब लगी दुकानें भी इस जाम की एक खास वज़ह है जिससे निजात दिलाने लोगों ने मांग की है
125
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 21, 2025 18:05:15
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। अभिभाषक संघ धौलपुर द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं सम्मान समारोह वर्ष 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें बार धौलपुर सहित जिलेभर के सभी सम्मानित अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल सहित अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने धौलपुर अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया जिला न्यायाधीश अरुण अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि बार और बेंच में बेहतर सामंजस्य रहा उन्होंने कहा कि दोनों बीच सामंजस्य बनाए रखना भी चाहिए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि धौलपुर अभिभाषक संघ के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान बार के सभी अधिवक्ताओं ने सहयोग दिया और संघ के द्वारा भी अधिवक्ताओं के जो सर्वोत्तम हित में कार्य होने थे उन कार्यों को कराया गया क्योंकि बार का मुख्य उद्देश्य व प्राथमिकता केवल यही थी कि जो अधिवक्ताओं की समस्याएं उनके निराकरण सबसे पहले किया तथा उनकी जो जरूरत की मांग है उनको बखूबी से अपनी आवाज बुलंद कर कर उन कामों को कराया गया उसको लेकर अभिभाषक संघ धौलपुर के द्वारा समय-समय पर कार्य किया गया
118
comment0
Report
Advertisement
Back to top