Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

मुजफ्फरपुर में शराब बेचने और पीने वाले 19 लोग गिरफ्तार

Jul 11, 2024 10:38:06
Muzaffarpur, Bihar

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, मोतीपुर और मुजफ्फरपुर शहर में उत्पाद विभाग के अधिकारी कुमार उत्तम ने छापेमारी कर 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से 16 लोग शराब पीने वाले थे जिन्हें कोर्ट ने फाइन भरने के बाद छोड़ दिया। वहीं शराब बेचने वाले मोतीपुर के शिवजी पासवान, मीनापुर के सूरज कुमार और मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार के दिलीप कुमार को जेल भेजने का आदेश दिया गया। उनके पास से देसी और विदेशी शराब भी बरामद हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 02, 2025 07:20:38
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Nov 02, 2025 07:20:20
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 02, 2025 07:20:06
Jaipur, Rajasthan:खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ इंट्रो:-बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).....कस्बे के अलवर बहरोड स्टेट हाइवे रुंध स्थल पर सरिस्का से विस्थापित परिवारों का गांव देब नगर में सम्बन्धित अधिकारियों की उदासीनता के चलते रास्ते बदहाल बने हुए, जिससे ग्रामीण परेशान है। नालियों के अभाव में रास्तों पर लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी का भराव बना रहता है जिससे लोगो का निकलना दूभर हो रहा है। जमा पानी के रहते रास्ता गड्डो में तब्दील हुआ पड़ा है। जिससे लोगों को आवाजाही में समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों से जल्द इस समस्या से निजात पाने की मांग की है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 02, 2025 07:19:54
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 02, 2025 07:19:41
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले की नई अनाज मंडी के मुख्य द्वार पर प्याज के लगातार गिरते दामों से परेशान और बदहाल किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला दहन किया। किसानों ने मांग की कि राज्य सरकार किसानों के हित में शीघ्र निर्णय लेते हुए प्याज की आयात नीति पर रोक लगाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर राहत प्रदान करे। किसानों ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से किसानों और युवाओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। सरकार ने किसानों की बदहाली पर आंखें मूंद रखी हैं। प्याज का मूल्य लागत मूल्य से भी कम मिल रहा है, जिससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और अपनी जीविका चलाना मुश्किल हो गया है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो किसान आंदोलन को और तेज करने पर मजबूर होंगे। बाइट. किसान
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 02, 2025 07:19:28
Karauli, Rajasthan:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 आयोजित की गई। परीक्षा के लिए करौली में 4008 परीक्षार्थी आवंटित किए गए, जिला मुख्यालय पर 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जिसके लिए 10 बजे तक अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जांच के बाद केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल को समन्वयक बनाया गया है। परीक्षा के सहसमन्वयक व समसा के एडीपीसी सर्वेशकुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पारी में हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक यानी 10 बजे तक ही केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित ड्रेस कोड लागू रहा। परीक्षा के लिए 11 केन्द्राधीक्षक व 13 अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक नियुक्त किए गए। वहीं 17 पर्यवेक्षक और 6 डिप्टी कॉर्डीनेटर की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। इसके अलावा 395 विषयकों की भी ड्यूटी लगाई गई। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने और पारदर्शिता को लेकर भी विशेष प्रबंध रहे। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। वहीं प्रत्येक केन्द्र पर दो वीडियोग्राफर लगाए गए, जबकि मोबाइल पुलिसकर्मियों की टीम भी गश्त पर रही।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 02, 2025 07:18:13
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 02, 2025 07:17:03
Rudraprayag, Uttarakhand:जनपद में भव्य रूप से मनाया गया लोक पर्व ईगास प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा रहे मुख्य अतिथि गढ़वाली में संबोधन देकर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जीता जनमानस का दिल बाबा केदार सबू तै सुखी राजी खुशी रखन—गढ़वाली में जिलाधिकारी की भावपूर्ण प्रार्थना लोक संस्कृति और परंपराओं से सराबोर रहा गुलाबराय क्रीड़ा मैदान लोक पर्व इगाश उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपरा और आस्था के प्रतीक लोक पर्व ईगास पर आज गुलाबराय क्रीड़ा मैदान में जिला प्रशासन के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा० प्रभारी मंत्री रुद्रप्रयाग एवं पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास, चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मा० मंत्री श्री बहुगुणा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने पारंपरिक रूप से भैला जलाकर पर्व का शुभारंभ किया गया। मंत्री श्री बहुगुणा ने स्वयं भैला नृत्य में सहभागिता कर स्थानीय जनमानस के साथ ईगास पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को ईगास की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराएं और लोक पर्व हमारी पहचान हैं, जिन्हें संजोकर रखना हम सबका दायित्व है उन्होंने कहा कि बाबा केदार जनपद को विकास के पथ पर यूं ही आगे बढ़ाए, उन्होंने कहा ही इस प्रकार के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति के बारे में ज्ञात होता है तथा संस्कृति विलुप्त नहीं होगी उन्होंने कहा कि ईगास जैसे उत्तराखंड के पर्वों को न केवल प्रदेश में बल्कि संपूर्ण देश में अलग पहचान देने का हमारा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है अगला दशक उत्तराखंड का होगा। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने अपने संबोधन की शुरुआत गढ़वाली भाषा में करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड कु संस्कृति कु संगम ईगास पर्व च। आज अपनी पहाड़ी संस्कृति एवं लोक परंपरा ते याद करणों कु दिन च। आज का दिन मा अपनु पुर्खों की याद मा घर घर मा दीप जालोंण च। यू पर्व अपनु सामूहिक एकता, प्यार, अपनु संस्कार अपनी पहचान कु दिन च। मैं बाबा केदार से प्रार्थना करदू कि बाबा सबू तै सुखी राजी खुशी रखया। उन्होंने सभी "दाना स्याणा, दीदी, भुली, मां, बैणी” को ईगास पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों को सुदृढ़ करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में झुमैलो, जागर, मंडाण सहित विभिन्न लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को पूर्णतः उत्तराखंडी रंग में रंग दिया। मंच पर स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुलाबराय क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, दर्जा राज्य मंत्री
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 02, 2025 07:16:22
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 02, 2025 07:16:09
Karauli, Rajasthan:देवउठनी एकादशी पर अंजनी माता मंदिर पर वार्षिक मेले का हुआ आयोजन, जिला करौली एंकर इंट्रो- देव उठनी एकादशी पर करौלי हिंडौन मार्ग स्थित अंजनी माता मंदिर में मेले का आयोजन हुआ । मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने ढोक लगाई और खुशहाली की मनौती मांगी। हजारों श्रद्धालु अंजनी माता के जयकारे लगाते ऊंची त्रिकूट पहाड़ी पर पहुंचे। जहां अंजनी माता के दर्शन और पूजा अर्चना कर के खुशहाली की मनौती मांगी। देवउठनी एकादशी पर 1348 ईस्वी मे करौली शहर की स्थापना की गई। करौली शहर अपना 676 वां स्थापना दिवस मना रहा है। मन्दिर में बाल हनुमान को गोद में लेकर बैठी और दूध पिलाती माता अंजनी की प्रतिमा के दर्शन होते है। मन्दिर में विशेष तौर पर कान की बीमारियों से पीड़ित लोग सरकंडे का तीर चढ़ा कर मनौती मांगते है। कहा जाता है कि कलयुग में एक मात्र सिद्ध देव कोई है तो वो केसरी नंदन हनुमान। ऐसे देव जिनके नाममात्र से भूत पिशाच दूर भाग जाते हैं और मन भय मुक्त हो जाता है। करौली के अंजनी माता मंदिर में महाबली हनुमान माता अंजनी के गोद में बाल रूप में विराजमान हैं। अंजनी माता मंदिर के पहाड के नीचे पाताली हनुमान का मंदिर है। मान्यता है कि ये जमीन से निकले हैं इस कारण इनका नाम पाताली हनुमान मंदिर पडा है। करौली में पांच नदियों के संगम के स्थल पांचना बांध के पास पहाडी पर स्थित सुप्रसिद्ध माता अंजनी का मंदिर राजस्थान का इकलौता मंदिर माना जाता है। आकर्षक प्राकृतिक परिवेश में स्थित मंदिर काफी विख्यात है। यहां श्रद्धालु दूर-दूर से अपनी अराध्या देवी अंजनी माता के दर्शन करने व मनौती मांगने आते हैं। अंजनी माता यदुवंश की जादौन शाखा की कुलदेवी मानी जाती है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 02, 2025 07:15:48
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top