मुंगेर में खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, समाहर्ता ने दीप जलाकर किया उद्घाटन
मुंगेर के पोलो मैदान में 3 दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता मनोज कुमार और उपविकास आयुक्त अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में सदर SDO, DCLR सदर, खेल पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ADM मनोज कुमार ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई व उन्हें खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि प्रमंडल और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए मैदान और स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन का चयन लगभग पूरा हो चुका है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|