Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811213

मुंगेर दौरे पर पहुंचे आरसीपी सिंह ने अशोक चौधरी के बयान पर जताई नाराजगी

Sept 01, 2024 11:11:25
Tola Raunakabad Pahar, Bihar

मुंगेर दौरे पर पहुंचे भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी। सिंह ने कहा कि वे चौधरी के बयान से सहमत नहीं हैं और मंत्रियों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह जांच करे कि कौन किसे वोट दे रहा है। आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे न्याय के साथ विकास कर रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Dec 26, 2025 01:15:23
Vidisha, Madhya Pradesh:अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक विदिशा में सम्पन्न हुई। प्रदेश के 32 जिलों से लगभग 135 पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। मुख्य अतिथि विश्वास कैलाश सारंग ने युवाओं से रक्तदान में सक्रिय भूमिका निभाने और धर्म-परिवर्तन के विरुद्ध सामाजिक जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रत्येक जिले में सामाजिक पत्रिकाओं के निर्माण पर भी जोर दिया, ताकि संगठनात्मक संवाद और सामाजिक चेतना मजबूत हो। प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि महासभा देशभर में नवीन और रचनात्मक नवाचारों को क्रियान्वित कर रही है। राष्ट्रीय महामंत्री अजय श्रीवास्तव ‘नीलू’ ने समाज में एकता और संगठनात्मक मजबूती की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया, जबकि कार्यक्रम संयोजक रहे विमलेश सक्सेना। बैठक में संगठन विस्तार, सामाजिक सरोकार और युवाओं की सहभागिता पर सार्थक चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 26, 2025 01:00:46
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने चिट्टा हेरोइन बेचने वाले तस्कर गैंग के सप्लाई चैन को ध्वस्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार दुर्ग में योजना बद्ध तरीके से संगठित होकर कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे थे जिसमें चिट्टा हीरोइन लाकर खरीदी बिक्री करते और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क कर आपस में नशे के लेनदेन की रकम नकद या ऑनलाइन के माध्यम से चैनल बनाकर नशे का कारोबार कर रहे थे ये चिट्ठा हीरोइन पंजाब से मनाया जाता था जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने तीन सन्धिग्धो को हिरासत में लिया तीनों से पूछताछ की गई पहले तो उन लोगों ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती और उनका फोन चेक किया तो पुलिस को सबूत भी मिल गए इसके बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया फिलहाल दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 25, 2025 23:45:19
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Dec 25, 2025 23:33:22
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत सतना रोड पर मानसी गैस एजेंसी के पास बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस चालक को मामूली चोटें आईं गनीमत रही के उस वक्त बस में कोई भी यात्री मौजूद नहीं थे जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस रीवा में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने गए लोगों को सेमरिया छोड़कर वापस अमरपाटन लौट रही थी। इसी दौर पर सामने से आ रही एक कार की तेज लाइट अचानक बस चालक की आंखों में पड़ गई, जिससे वह कुछ पल के लिए नियंत्रण खो बैठा। बस डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई。
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Dec 25, 2025 23:33:13
kolhapur, Maharashtra:नागपूर - नागपूर, चंद्रपूर, अकोला आणि अमरावती महापालिकेत भाजप आणि शिवसेना युतीची चर्चा झाली. अकोला आणि चंद्रपूर येथे राष्ट्रवादीला महायुतीसोबत घेण्याचा विचार आहे तर अमरावातीला युवा स्वाभिमान महायुतीसोबत राहणार असल्याच महसूल मंत्रि भाजप नेते चंद्रशेखर बावनकुळे यांनी स्पष्ट केलेय. नागपूरात गुरुवारी रात्री उशिरापर्यंत महापालिका कमिटीची बैठकी विभागीय कार्यालयात पार पडल्या. शिवसेनेसोबत महायुती करण्याबाबत शिवसेना नेते उदय सामंत यांच्या भेटी झाली. चंद्रपूर कोअर कमिटीची जागा वाटप समन्वयाने सहमतीने झाल्याचे बावनकुले यांनी सांगितले. चारही महानगरपालिकांमध्ये शिवसेना भाजप युतीचा निर्णय झाला असून जागावाटप जाहीर होईल. अकोल्यात राष्ट्रवादी सोबत येण्याचे संकेत आहेत आणि अमरावतीत स्वाभिमानी पक्ष आमच्या सोबत येणार असल्याचे स्पष्ट झाले, चंद्रपूरमध्ये राष्ट्रवादी आमच्या सोबत येऊ शकते. सुधीर भाऊ मुनगंटीवार यांच्या मार्गदर्शनात निवडणूक होणार असल्याचे संकेत आहेत. या निवडणुकीत हंसराज अहिर यांच्या नेतृत्वात निवडणूक प्रयोग होईल असे बोलले जाते आणि 27 तारखेत यादी येतील. भाजप central, state, niti, गडकरी, मुख्यमंत्री अशोक नेते व किशोर जोरगेवार यांच्या प्रमुख नेतृत्वात निवडणूक तयारी सुरू आहे. सर्वांनी आपापले मत मांडले असून चंद्रपूरमध्ये जागावाटप समन्वयाने झाले आहे. महानगरपालिकेत भाजप-शिवसेना महायुतीचा विजय अपेक्षित आहे.
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 25, 2025 23:33:04
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा के परिणय गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भक्ति के साथ सामाजिक संदेश भी दिया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद आयोजित कवि सम्मेलन में बेटियों के सम्मान और तरक्की पर कविता पाठ हुआ। विदिशा शहर के परिणय गार्डन में देवलिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दौरान कथावाचक रवि कृष्ण शास्त्री द्वारा प्रतिदिन श्रीमद् भागवत के विभिन्न प्रसंगों का सुमधुर वाचन किया जा रहा है। गुरुवार को दिन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की लीला का विस्तार से वर्णन किया गया। वहीं गुरुवार रात करीब 9 बजे कथा स्थल पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें आमंत्रित कवियों ने बेटियों की तरक्की, उनके व्यक्तित्व निर्माण, सुरक्षा और समाज में उनकी अहम भूमिका जैसे विषयों पर कविता पाठ किया। कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। कथा के दौरान कथावाचक ने भी बेटियों के सम्मान, शिक्षा और संरक्षण को लेकर लोगों से जागरूक होने की अपील की, साथ ही समाज में फैल रहे धर्मांतरण जैसे विषयों पर भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और श्रोता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 25, 2025 23:31:32
Durg, Chhattisgarh:एंकर-झाड़ फूंक करने के बहाने दुष्कर्म करने वाले बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल 24 दिसंबर 2025 को नंदनी थाने में प्रार्थी ने आकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक पुत्री का स्वास्थ्य खराब था तब उसने बेमेतरा के रहने वाले बाड़ू बैगा को अपने घर बुलाया और बाड़ू बैगा से झाड़ फूंक कराया बाड़ू ने नींबू को बाहर फेंककर आने के लिए कहा और इसी बीच जब पीड़िता का पिता नींबू फेंकने के लिए गांव के बाहर चले गया तब मौके का फायदा उठाकर पीड़िता को कमरे के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर कर दिया और नाबालिक को धमकाने लगा कि यदि वह किसी को बताएगी तो उसकी जान चली जाएगी क्योंकि उसने उसके ऊपर टोटका कर दिया है जिसके बाद बैगा वहां से चला गया लेकिन नाबालिक ने अपने पिता को यह पूरी बात बताइ पिता ने बात सुनते ही फौरन नन्दनी में लिखित में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने बेमेतरा के रहने वाले बाड़ू बैगा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 25, 2025 23:31:21
Bahraich, Uttar Pradesh:प्रेमी की करतूत से घर में हुआ विवाद,तो प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ, बहराइच से बड़ी ख़बर, 18 वर्सीय युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, शादी का रिश्ता टूटने से घर में हुआ विवाद, तो जान देने के लिये खा लिया जहरीला पदार्थ, गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज में चल रहा युवती का इलाज, 18 वर्सीय हिदू वर्ग की युवती मुस्लिम वर्ग के युवक साबिर से करती थी बात, युवती की शादी का रिश्ता पक्का होने का पता चलने पर प्रेमी युवक ने प्रेमिका का स्टेटस पर लगाया फोटो, तो प्रेमिका का टूट गया शादी का रिश्ता, रिश्ता टूटने से घर में हुआ विवाद,तो नाराज प्रेमिका ने खा लिया जहरीला पदार्थ, थाना दरगाह इलाके का मामला, पीड़िता का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज, पुलिस कर रही मामले की जांच, बाइट... पीड़िता,
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top