Back
मुंगेर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
Munger, Bihar
रविवार को शहर के बड़ी महावीर मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई। महावीर मंदिर के पुजारी घनश्याम दास ने भगवान जगन्नाथ को रथ पर बैठाकर शहर के विभिन्न स्थानों की यात्रा कराई। रथयात्रा को देखने के लिए हजारों लोग एकत्रित हुए। पुजारी घनश्याम दास ने बताया कि 1906 ईसवी से हर साल महावीर मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। पहले यह यात्रा कष्टहरणी गंगा घाट से निकलती थी, लेकिन अब बड़ी महावीर मंदिर से निकाली जाती है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPraveen Pandey
FollowJul 11, 2025 07:35:55Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
पति की मौत के बाद पत्नी रहती थी डिप्रेशन में।
2 महीने पहले पति की हुई थी मौत।
महिला चल रही थी डिप्रेशन में।
आज महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई।
महिला ने टंकी से लगाई छलांग, हालत गंभीर
महिला को हैलट अस्पताल में कराया गया भर्ती
छलांग लगाने से पहले लोगों ने महिला को पकड़ने का किया प्रयास तो महिला ऊपर से कूद गई।
पूरा मामला काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत।
0
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 11, 2025 07:35:46Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर के उच्च हिमालयी क्षेत्र में इन दिनों आस्था की अद्भुत छटा बिखरी है। आदि मां भगवती बदियाकोट के देव डांगर इन दिनों गांव-गांव जाकर आशीर्वाद दे रहे हैं।उच्च हिमालीय क्षेत्र की यह सदियों पुरानी परंपरा न केवल ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है, बल्कि पहाड़ की विलुप्त होती देव डांगर संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी बन रही है। 200 से अधिक गांवों का यह पैदल भ्रमण भक्तों के जयकारों, ढोल-नगाड़ों और श्रद्धा से सराबोर माहौल में 15-20 दिन तक चलता है और बदियाकोट भगवती मंदिर में जाकर संपन्न होता है।
Byte 01-हरीश ऐठानी, स्थानीय
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 11, 2025 07:35:31Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में पुलिस पिकेट की खुली पोल तमंचे लेकर खुलेआम घूम रहे हिस्ट्रीशीटर,
रंगदारी मांगने आया तमंचे से लैस हिस्ट्रीशीटर राकेश गुप्ता पास लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
रंगदारी के इरादे से आया तमंचे से लैस बदमाश दरवाजे पर काफी देर छिपा रहा किसी के न आने पर लौटा खाली हाथ,
पीड़ित ने सीसीटीवी के साथ एसपी जालौन से की पूरी घटना की लिखित शिकायत,
चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर आरोपी तमंचा लिए घूमता रहा और राजेंद्र नगर चौकी पुलिस सोती रही,
सरेशाम तमंचे से लैस बदमाश का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके मे दहशत का माहौल,
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेन्द्र नगर की घटना।
बाइट:- श्याम शिवहरे--पीड़ित
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 07:35:18Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
केरालिया गांव में लगाया नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों ने ली राहत कि सांस
लाठी, जैसलमेर
जैसलमेर जिले व पोकरण उपखंड क्षेत्र में बिजली से संबंधित व्यवस्थाओं में सुधार आ रहा है। क्षेत्र के केरालिया गांव में पिछले लंबे समय से बिजली कटौती व कम वोल्टेज कि समस्या का अधीक्षण अभियंता भैराराम कि पहल पर अब जिले मे नया ट्रांसफार्मर लगाकर समाधान कर दिया है।जिस पर ग्रामीणों ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
गोरतलब है कि गांव प्रतापसिंह भाटी कि दुकान के पास स्थित मिनी ट्रांसमीटर से आधे गांव कि सप्लाई होती है।यहां पर लगा मिनी ट्रांसमीटर कम वोल्टेज का होने के कारण पिछले लंबे समय से दिन भर बिजली कटौती होती रहती थी। एक बार बिजली कटौती होने के बाद कई घंटों तक पुनः सुचारू नहीं हो पाती थी।ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में जहां ग्रामीणों को भारी परेशानियों से सामना करना पड़ रहा था तो दूसरी तरफ बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद होने के चलते ग्रामीणों के कामकाज भी ठप हो जाते थे।साथ मिनी ट्रांसमीटर कम वोल्टेज के होने व अधिक कनैक्शन होने के कारण घरों में वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होने लग गई।कम वोल्टेज के चलते ग्रामीणों के बिजली से चलने वाले उपकरण कुलर , पंखा मात्र शोपीस बन गये थे।ग्रामीणों कि और से अधिक पावर का ट्रांसमीटर लगाने की मांग पिछले लम्बे समय से की जा रही थी।वहीं इस समस्या को लेकर गत 14 जुलाई व 01 जून को ग्रामीणों कि और से गांव में विरोध धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों कि समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता भैराराम, सहायक अभियंता मनीष कुमार तथा कनिष्ठ अभियंता राहुल गर्ग ने एक अलग से मिनी ट्रांसमीटर कि स्वीकृति प्रदान करते हुए केरालिया गांव में लगाने के आदेश दिए। आदेशों कि पालना में केरालिया डिस्काम के लाईन मेन मंगलूराम ओड, लोहटा लाइन मेन कृष्ण कुमार, कमल राठोड़ तथा ठेकाकर्मी छोटूसिंह केरालिया गांव पहुंचे जहां उन्होंने नया ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों कि समस्या का समाधान किया।जिस ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया।
बाइट -देरावरसिह भाटी सामाजिक कार्यकर्ता केरालिया
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 11, 2025 07:35:11Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में तेज रफ्तार ऑटो ने 4 कावड़ियों को मारी टक्कर,
टक्कर लगने से चार कांवड़िए हुए घायल,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,
डॉक्टरों ने दो की हालत को गंभीर देख हायर सेंटर किया रेफर,
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बहादुरगढ़ गांव का मामला।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 11, 2025 07:35:04New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ जारी है टिहरी पुलिस की कार्रवाई।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए टिहरी पुलिस द्वारा एस एस पी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कुमालडा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 20 पेटी अंग्रेजी शराब,15 पेटी देसी शराब और 5 पेटी बीयर के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया।
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 11, 2025 07:34:40Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के मलवासा गांव में गुरुवार रात 11 बजे युवक घायल हालत में झाड़ीयो में पड़ा हुआ मिला, ग्रामीणों ने देखा तो उसके परिजनों और एम्बुलेंस को सूचना दी, मौके पर परिजन पहुचे और एंबुलेंस की मदद से युवक को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए। परिजनों ने बताया कि राहुल पुत्र विमल निवासी खुंटा मचार का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि राहुल को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया था और उसके साथ मारपीट करने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया है, पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है
वीओ - घायल
बाइट - घायल के परिजन
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 11, 2025 07:34:06Mumbai, Maharashtra:
date/-11.07.25
report)-manish kumar singh ara bihar
Anchor/-बिहार में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार के पेंशनरों को नीतीश कुमार ने एक बड़ी सौगात दी है। जहां पेंशनरों को 400 बतौर पेंशन के रूप में सरकार के द्वारा भुगतान किया जाता था ,अब वह राशि 1100 कर दिया गया है।जिसको पाकर वृद्ध पेंशनरों में खुशी की लहर दौड़ गई है।इसी कड़ी में आज आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भोजपुर जिले के 2 लाख 80 हजार पेंशनरों को 1100 रुपए उनके खाते में जारी किया।जिसमें कुल ,30 करोड़ 96 लाख 91 हजार रुपए का भुगतान बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित वृद्ध पेंशनरों ने बिहार सरकार के प्रति सराहना जताया है और सभी के बीच खुशी की लहर देखने को मिला।कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया और उन्होंने इस लाभ की जानकारी समारोह में उपस्थित महिला पेंशनरों को दी।भारी संख्या में महिला पेंशनरों ने इस समारोह में हिस्सा लिया और बढ़े हुए पेंशन का लाभ प्राप्त किया ।वहीं प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने इसे एक बेहतरीन प्रयास सरकार के द्वारा बताया है।
बाइट/-- केदार प्रसाद गुप्ता(प्रभारी मंत्री भोजपुर जिला)
बाइट/-तनय सुलतानिया(जिलाधिकारी भोजपुर)
बाइट/-वृद्ध पेंशनर
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 11, 2025 07:33:42Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-PENSON YOGNA
DATE:-11.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्य के एक करोड़ 11 लाख लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई पेशन की राशि भेजा। इस मौके पर लखीसराय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सूबे की परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला मंडल की मौजूदगी में जिले के एक लाख 12 हजार 87 पेंशनधारियों के खाते में 12 करोड़ 40 लाख 46 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया। इसको लेकर लोगों में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में 400 से बढ़े 1100 की राशि की घोषणा के बाद लोगों ने सरकार को धन्यवाद कहा और बुजुर्गों, गरीबों और दिव्यांगों ने कहा यह सरकार सबकी सोचती है और करती है. बुजुर्गों ने कहा इस उम्र में सरकार हमलोगों का ख्याल करते हुए पेंशन की राशि बढ़ा दी है। इससे हमारे जीवनयापन में सहयोग मिलेगा. पहले 400 की राशि से काम नहीं चलता था. अब 1100 की राशि मिलने से भोजन के लिए हो या दवा लेने की जरूरत हो। इस 1100 से काम चलेगा। ज़ी मिडिया के कैमरे पर बुजुर्गो ने कहा सरकार की यह घोषणा बुजुर्गों के हित में है। वहीं इस मौके पर परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश जो कहते हैं वो करते हैं। सरकार का यह निर्णय बेहद सराहनीय है। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सरकार की पहल का स्वागत किया। साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
बाइट -विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
बाइट- श्रीमती शीला मंडल, परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री।
बाइट- माधुरी देवी,पेंशनधारी।
बाइट-: अनीता देवी,पेंशनधारी।
बाइट- नरेश कुमार चौधरी,पेंशनधारी।
बाइट - अरबिंद कुमार पासवान, पेंशनधारी।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
1
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 11, 2025 07:33:27Masaurhi, Bihar:
Slug temple
Name...Prabhanjan kumar singh Location...Masaurhi
सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़। 25 फीट की प्रतिमा बनी आस्था का केंद्र।
।।मसौढ़ी।। सावन के पहले दिन मसौढ़ी और पुनपुन के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखी। सभी ने तालाब और नदी में स्नान कर भगवान शिव को जल अर्पित किया। पुनपुन बांध के समीप स्थित शिव की 25 फीट की प्रतिमा आस्था का केंद्र बनी हुई है। भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर उनसे सुख समृद्धि की कामना की।
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 11, 2025 07:33:16Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- WT VISUAL BYTE CHAUPAL
SUPER EXCLUSIVE
1107ZBJ_BAGA_CHAUPAL_R
ANCHOR- बिहार में आज विधवा औऱ दिव्यांग जनों के साथ साथ बुजुर्गो के लिए ऐतिहासिक बड़ा दिन है।
दरअसल सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आज़ नीतीश सरकार 1227 करोड़ रूपये लाभुकों के खाते में डिबिटी के माध्यम से अंतरित कर रहीं है लिहाजा बगहा के लाभुकों में ख़ुशी औऱ जश्न का माहौल है यहीं वज़ह है की बुजुर्गो के अलावा मुस्मात औऱ दिव्यांग जनों ने एक स्वर में सरकार के इस फ़ैसले का जोरदार स्वागत कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद औऱ बधाई दें रहें हैं.
बताया जा रहा है की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि पहली बार बढ़ाकर यहाँ 400 से 1100 रूपये कर दीं गईं है लिहाजा लाभार्थीयों के खुशियों का ठिकाना नहीं है। यहीं वज़ह है की बेसहारा लोग सरकार को अपना मालिक बेटा औऱ पति तक करार दें रहें हैं नीतीश कुमार की गुणगान करते नहीं थक रहें हैं।
बता दें की पेंशन योजना की राशि बढ़ोतरी कर लाभुकों के खाते में भेजें जाने पर बगहा के कैलाशनगर नरैनापुर में लोगों के खुशियों का ठिकाना नहीं है यहीं वज़ह है की लाभुक नीतीश कुमार की सरकार को धन्यवाद औऱ आशीर्वाद दें रहें हैं ।
सामाजिक पेंशन योजना के लाभार्थीयों के बीच चौपाल लगाकर उनके फीड बैक दें रहें हैं बगहा से ज़ी मीडिया संवाददाता,
Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
बाइट - लाभार्थी महिला
बाइट - लाभार्थी दिव्यांग
बाइट - लाभार्थी बुजुर्ग
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 11, 2025 07:32:59Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा से लव जिहाद का चोंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही प्रॉपर्टी डीलर मालिक पर न सिर्फ यौन शोषण, बल्कि जबरन धर्मांतरण कराने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ - आगर मालवा की 25 वर्षीय महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दी कि उसके पूर्व मालिक प्रॉपर्टी डीलर अल्ताफ ने नौकरी के दौरान कई महीनों तक उसे प्रताड़ित किया। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे एक निर्माणाधीन ऑफिस में ले गया, जहां उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे नौकरी से निकालने और बच्चों की हत्या करने की धमकी दी।
वीओ- पीड़िता के मुताबिक आरोपी लगातार उसे धर्म बदलने के लिए दबाव डालता रहा। साथ ही आरोप है कि निकाह कर महिला का नाम बदलकर अफसाना रखना चाहता था। महिला का कहना है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया और वेतन देना भी बंद कर दिया। परेशान होकर महिला को नौकरी छोड़नी पड़ी।
बाइट - मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी आगर
वीओ- पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ देर रात आईपीसी की कई धाराओं समेत SC-ST एक्ट और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 11, 2025 07:32:51Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है।2 घंटे की बारिश से पूरा शहर तालाब में बन गया। मूसलाधार बारिश से सड़कों के साथ ही रिहायशी कॉलोनियों में यह समस्या बनी रही। स्थिति यह थी कि कलेक्टर बंगले और SDM ऑफिस के कोर्ट के अंदर भी पानी भरा आया और सुनवाई चल रही थी।जज, संभागीय कमिश्नर, निगम कमिश्नर समेत कई अधिकारियों के बंगलों में भी पानी घुस गया था। वहीं, SDM दफ्तर, आदिवासी विकास विभाग के हॉस्टल सहित दुकानों-मकानों में नाले का गंदा पानी भरा, जिससे लोग घंटों परेशान होते रहे इस दौरान समस्याओं का निराकरण करने का दावा करने वाले अफसर बेबस होकर खुद मुसीबतों का सामना करते रहे, फिर पंप मंगवाकर पानी निकाला गया। बारिश की वजह से नालियां और वहां का वाटर लेवल भी बढ़ गया वहां खड़ी एक स्कूटी भी नाले में जा गिरी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल गया।
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 11, 2025 07:32:30Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला -मौत का LIVE वीडियो । ट्रेक्टर के नीचे दबने से चालक की हुई मौत ।
खेत मे काम करते वक़्त गीली मिट्टी मे फसा ट्रेक्टर ।
इस दौरान ट्रैक्टर निकलते हुए अचानक ट्रैक्टर हुआ खड़ा, फिर गिरा धड़ाम से ट्रैकटर ।
ट्रेक्टर के पलटते ही पास मे ही खड़े लोग ट्रेक्टर को सीधा करने की करते है कोशिस ।
लेकिन तब तक पलट जाता है ट्रेक्टर ।
निवास थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिन्हा के पोषक ग्राम मुकास का बताया जा रहा है वीडियो ।
पास मे ही खड़े एक युवक के मोबाईल मे कैद हुआ live मौत का वीडियो ।
सोशल मिडिया मे तेजी से वायरल हुआ वीडियो....
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 11, 2025 07:32:22Jaipur, Rajasthan:
हरमाड़ा जयपुर
हरमाड़ा में हाई वोल्टेज ड्रामा...!
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध
दुकान की छत पर चढ़कर युवक कर रहा विरोध
हरमाड़ा पुलिस कर रही है समझाइश के प्रयास
बिना मुआवजा दिए ही दुकानों को ध्वस्त करने का आरोप
बिना नोटिस दिए ही तोड़ा गया अतिक्रमण
बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद
एंकर-जयपुर हरमाड़ा इलाके में टोडी मोड़ पर आज NHAI ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टोडी मोड़ पर प्रस्तावित एलिवेटेड पुलिया के निर्माण में बाधा बनी करीब 20 से ज्यादा पक्की दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक दुकान की छत पर चढ़ गया और विरोध जताने लगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना मुआवजा और नोटिस दिए दुकानों को तोड़ा जा रहा है। NHAI के अधिकारी, हरमाड़ा व दौलतपुरा थाने की पुलिस और पुलिस लाइन से आया अतिरिक्त जाब्ता मौके पर मौजूद हैं। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन विरोध के चलते माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है... स्थानीय लोगों ने NHAI पर गंभीर आरोप लगाए हैं...लोगो ने कहा दुकानों में रखे सामान सहित दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। सामान को निकालने का भी समय नहीं दिया गया।
बाइट- प्रदर्शन कारी
0
Share
Report