Back
Munger811201blurImage

मुंगेर में जिउतिया व्रत को लेकर गंगा घाटों पर स्नान के लिए महियाओ की उमड़ी भीड़

Prashant Kumar
Sept 26, 2024 10:06:05
Munger, Bihar

मुंगेर में जिउतिया व्रत को लेकर बुधवार को महिलाएं निर्जला व्रत में रहीं। दोपहर बाद उन्होंने गंगा स्नान कर संतान के सुखमय जीवन और दीर्घायु की कामना की। जिउतिया पर्व का आगाज़ मंगलवार को नहाय-खाय से हुआ था। बुधवार की सुबह, सूर्यादय से पहले, महिलाओं ने ओठगन कर निर्जला व्रत शुरू किया। दोपहर बाद बबुआ घाट, कष्टहरणी और सोझी घाटों पर गंगा स्नान और पूजा के लिए व्रतियों की भीड़ जुटी। महिलाएं व्रत से संबंधित कथा सुनने के साथ-साथ कई ने जिउतिया धागा भी धारण किया।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|