मधुबनी के देवधा थाना पुलिस ने रजौली गांव के एक आम बगीचे से तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जबकि एक फरार हो गया। एसडीपीओ विप्लव कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा, एक अवैध नकली पिस्टल, एक धारदार हथियार और एक बाइक बरामद की। अपराधी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
देवधा में तीन आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, एक फरार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गुरुवार शाम जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और एडीएम रितु पुनिया पूरनपुर पहुंचे। उन्होंने सिरसा चौराहा, तहसील, नगर पालिका और स्टेशन चौराहे पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। सभी जगह अलाव जलते मिले और लोग पास में गर्मी लेते नजर आए। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील में बुजुर्ग और जरूरतमंद महिलाओं को कंबल बांटे। कंबल पाकर बुजुर्गों ने राहत महसूस की। जिलाधिकारी ने गौशाला का भी निरीक्षण किया। वहां ठंड से बचाव के लिए हीटर चलते मिले। उन्होंने गौशाला में गायों और अन्य पशुओं की देखभाल में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
शुक्रवार सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और हाड़ कंपाने वाली ठंड से न केवल लोग बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हो गए। जरूरी काम वाले ही घरों से बाहर निकल सके। ग्रामीणों ने शिकायत की कि अलाव की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। शिव प्रकाश ने बताया कि कस्बे में कुछ जगह अलाव जल रहे हैं लेकिन ठंड को देखते हुए यह व्यवस्था काफी नहीं है। लोग मजबूरी में कूड़ा-कचरा और पॉलीथिन जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।
नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में रुदौली में बधाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने खुशी-खुशी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं का नमन और वंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे शामिल हुए।
रायबरेली में आज ठंड के साथ घने कोहरे ने दस्तक दी, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दृश्यता बेहद कम हो गई। लोग सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। शहर में अलाव के पुख्ता इंतजाम नहीं दिखे। कागजों पर अलाव जलाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। लोग पॉलिथीन और कूड़ा जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। स्कूल खुले होने के कारण सड़कों पर स्कूली छात्र नजर आए लेकिन कोहरे और गलन के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी रही।
मथुरा में भीषण सर्दी के चलते तीन दिन के अलर्ट का असर दिखाई दिया। आज सुबह जनपद घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा जिससे दृश्यता मात्र 10-15 फीट तक सीमित हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुना एक्सप्रेसवे और शहर के अंदर वाहन धीमी रफ्तार से चलते नजर आए। फॉग लाइट जलाने के बाद भी वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दिन में कोहरा कुछ हल्का जरूर हुआ, लेकिन वायुमंडल में धुंध छाई रही, जिससे धूप नहीं निकल सकी। गलन के कारण लोग दिनभर ठिठुरते रहे।
मथुरा के मांट क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के पास यमुना किनारे बेलवन मंदिर में पौष माह के तीसरे गुरुवार को लगे लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां लक्ष्मी के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी और भंडारे में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता है कि मां लक्ष्मी आज भी यमुना किनारे बेलवन में तपस्या कर रही हैं ताकि श्रीकृष्ण के साथ महारास में सम्मिलित हो सकें। यहां पौष माह के हर गुरुवार को मेले का आयोजन किया जाता है।
पचदेवरा थाने में 30 नवंबर को दिन्ने के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय कर रहे थे। गुरुवार को पुलिस ने भरखनी मोड़ से दिन्ने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जनपद मथुरा में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे "लंगड़ा अभियान" के तहत बड़ी सफलता मिली है। बीती रात को कोसीकला पुलिस और एक अंतरराज्यीय शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चोर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चोर के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, मास्टर चाबी, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की। पकड़ा गया बदमाश हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना का रहने वाला है।
रायबरेली में 19,426 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में 16 आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए विवेचक ने अदालत से अनुमति ली है। सभी आरोपी पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं और अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। इनका नेटवर्क रायबरेली समेत देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। SP यशवीर सिंह के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले की जांच डीह थाना प्रभारी शिवकांत पांडेय को सौंपी गई है। VDO विजय यादव और जनसुविधा केंद्र संचालक जीशान समेत 16 लोगों से दोबारा पूछताछ की जाएगी। इस फर्जीवाड़े की जांच में ATS की टीम ने भी अहम सबूत जुटाए थे।
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में गांव भैलामऊ के समीप एक पुलिया पर ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार पाली थाना क्षेत्र के कनकापुर लाल निवासी चंद्रशेखर (28) और उनकी मां रामबेटी (60) घायल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर इलाज के लिए भेजा।