Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी के झंझारपुर में उत्पाद थाना के वाहन चालक की संदिग्ध जान गई

Jun 29, 2024 10:49:54
Madhubani, Bihar

मधुबनी के झंझारपुर स्थित उत्पाद थाना में एक वाहन चालक की संदिग्ध जान चली गई। सुबह उत्पाद थाना भवन के पास सड़क पर 35 वर्षीय युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि वह छत से गिरकर गया था। युवक उत्पाद विभाग के निजी वाहन का चालक था और भारत-नेपाल सीमा से चार शराबियों को लेकर लौटा था। देर रात वह अन्य चालक और होम गार्ड जवान के साथ छत पर सोने गया था लेकिन सुबह उसका शव सड़क पर मिला। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Nov 20, 2025 02:15:19
Aligarh, Uttar Pradesh:मामूली कहासुनी में दो पक्ष आये आमने सामने दिन दहाड़े हाथो में तमंचा लेकर पथराब करते हुए आये नजर दबंगो ने एक पक्ष पर किया जमकर पथराव लहराये अवैध तमंचा अवैध तमंचा लहराते हुए पथराव करने की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल घटना में दोनो तरफ से कई लोग बताये जा रहा है गंभीर रूप से घायल सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले के शांत कराते हुए घायल व्यक्तियों को इलाज के दीनदयाल में कराया भर्ती हाथो में अवैध हथियार लेकर पथराते हुए व्यक्ति सपा के पूर्व विधायक के करीबी बताये जा रहै है पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर किया मुकदमा दर्ज पूरा मामला थाना महुआखेड़ा इलाके के देवी नगला का बताया जा रहा है
102
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 20, 2025 02:04:41
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी में ढोलबीजा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ लता चिचाम का बाउंड्रीवाल में चढ़कर नेटवर्क मिलाते तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि शहपुरा विधानसभा के सबसे आखिरी मतदान केन्द्र क्रमांक 336 ढोलबीजा में एसआईआर कार्य के दौरान अमरपुर उप तहसील क्षेत्र के वनग्राम ढोलबीजा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लता चिचाम अपने कार्य के प्रति अद्वितीय समर्पण का परिचय दे रही हैं। दरअसल अमरपुर वृत्त के राजस्व निरीक्षक के साथ दिखी यह महिला कर्मचारी न केवल एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, बल्कि इस दुर्गम मतदान केन्द्र की जिम्मेदार बीएलओ भी हैं। ढोलबीजा गांव में मोबाइल नेटवर्क की अत्यंत खराब स्थिति के कारण ऑनलाइन कार्य करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसके बावजूद लता चिचाम बिना किसी मदद के, पूरे निष्ठा और लगन से विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य निरंतर कर रही हैं। गांव-गांव, घर-घर भ्रमण कर वे स्वयं पहले गणना फार्म भरती हैं, फिर उन्हें एकत्र करती हैं। नेटवर्क केवल एक भवन की दीवार पर मिलता है, इसलिए वे लकड़ी की बल्ली के सहारे उस दीवार पर चढ़कर खड़े होकर फार्म अपलोड करती हैं। विपरीत परिस्थितियों में इस तरह का प्रयास उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्य के प्रति ईमानदारी का जीवंत प्रमाण है। उनकी यह कार्यशैली न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।
145
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 20, 2025 02:03:39
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के पिंड्राजोरा एनएच-32 काशीझरिया मोड़ के पास बुधवार रात एक ऐसा भयावह हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया। रोज़ की तरह काम से लौट रहे 26 वर्षीय मजदूर राजू अंसारी की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई, लेकिन हादसे की हैरान करने वाली बात यह रही कि टक्कर के बाद उसकी मोटरसाइकिल वाहन में फंस गई और चालक उसे काशीझरिया मोड़ से लेकर महाकाल होटल तक घसीटता हुआ ले गया। घटना स्थल पर ही राजू की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान केलियाडाबर निवासी राजू अंसारी के रूप में हुई है, जो दिवानगंज स्थित कटर में प्रतिदिन मजदूरी करने जाता था। बुधवार की रात भी वह अपनी बाइक संख्या JH09BE -1862 से घर लौट रहा था, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, लोगों में भयंकर आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने रातों-रात एनएच-32 पर जाम लगा दिया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे और कार्रवाई की मांग करते रहे। मौके पर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने की लगातार कोशिश करती रही। वारदात की गंभीरता और टक्कर के बाद युवक को घसीटते ले जाने की घटना ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चालक के फरार होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी और गुस्सा और बढ़ गया है।
137
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 20, 2025 02:03:25
152
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 20, 2025 02:03:13
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी बी. आदित्य के निर्देशन में राठांजन थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी अमीर अहमद ने प्रतापगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि 11 नवंबर की रात उसकी मोटरसाइकिल उसके भाई के घर के बाहर खड़ी थी, लेकिन अगले दिन सुबह वह गायब मिली। पूछताछ में भाई ने बताया कि रात करीब 12 बजे भी बाइक वहां नहीं थी। दोनों ने आसपास तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। इस पर थाना प्रतापगढ़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्धों की तलाश की और फिरोज उर्फ भल्ला निवासी बारी दरवाजा, प्रतापगढ़ को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर घटना में चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा。
168
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 20, 2025 02:02:57
130
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 20, 2025 02:02:45
Baran, Rajasthan:बारां में गोह के अंगों की तस्करी करते 4 गिरफ्तार दो पिंजरे किए जब्त बारां वन विभाग ने किशनगंज क्षेत्र में चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गोह (मॉनिटर लिजार्ड) के अंग बरामद किए हैं। इस दौरान 48 नग हाथाजोड़ी (हेमीपेनिस आर्गन) और 2 पिंजरे जब्त किए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली स्थित वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से गोपनीय सूचना मिली थी। इसके अनुसार किशनगंज क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा मॉनिटर लिजार्ड (गोह) के अंग हाथाजोडी का अवैध कारोबार किया जा रहा था। सूचना की पुष्टि के बाद बारां रेंजर भूपेंद्रसिंह हाड़ा, रेंजर किशनगंज दीपक शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की। टीम ने किशनगंज के दो अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी, जहां छिपकर वन्यजीव अवयवों का अवैध संग्रह एवं व्यापार किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान कुल 48 नग हाथाजोड़ी एवं 2 वन्यजीव पकड़ने के पिंजरे जब्त किए हैं। इस मामले में मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुशेपुर निवासी राजू कालबेलिया, नाहरगढ़ के सोनीपुरा टापरा निवासी विनोद कालबेलिया, अटरू के देंगनी जागीर निवासी पवन कालबेलिया और कुलदीप कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार हाथाजोड़ी का अवैध व्यापार मुख्यतःअंधविश्वास पर आधारित है। इसे तंत्र, मंत्र, साधना तथा कथित सौभाग्य और धन लाभ, वशीकरण सहित अन्य अंधविश्वास के लिए काम लिया जाता है। हाथा जोड़ी की आकृति मनुष्य के दोनों हाथ की बंद मुट्ठियों की भांति होती है।
78
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 20, 2025 02:02:34
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ की रठांजना थाना पुलिस को सफलता मिली है। रठांजना थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। 16 और 17 जून की मध्यरात्रि के दौरान कृषि मंडी रोड प्रतापगढ़ से सलिम खान पठान, निवासी गोवर्धनपुरा 177 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा गया था। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच रठांजन थानाधिकारी दीपक कुमार द्वारा की जा रही है। इसी प्रकरण में शामिल एक अन्य युवक की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। जांच के दौरान प्राप्त जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल समी निवासी कृषि मंडी मार्ग, नानाजी की बावड़ी के पास, प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी को लंबे समय से मामले में वांछित बताया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ की आपूर्ति किन चैनल्स के माध्यम से हो रही थी। अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
54
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 20, 2025 02:02:17
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज कोठीभार थाना के सबया के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक खड़ी डीसीएम में टकराई पति-पत्नी की दर्दनाक मौत लोकेशन-महाराजगंज एंकर- महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है । जानकारी के मुताबिक कल रात सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर सबया रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार बाइक जिस पर पति-पत्नी सवार थे सड़क पर खड़ी डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद मौजूद लोगों ने दोनों को एंबुलेंस की सहायता से सिसवा सीएचसी भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया । मृतक की पहचान 46 वर्षीय बीरबल चौहान और उसकी पत्नी 40 वर्षीय शीला चौहान के रूप में हुई है । जानकारी के मुताबिक बीरबल अपने ससुराल बिहार से वापस अपनी पत्नी को लेकर घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी डीसीएम से टकरा गए और दोनों की पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
106
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 20, 2025 02:02:01
Noida, Uttar Pradesh:गुरुग्राम, हरियाणा: VHP के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने USCIRF वार्षिक रिपोर्ट 2025 पर कहा, "USCIRF अमेरिका की एक विवादित संस्था है, जो हर वर्ष रिपोर्ट जारी करती है लेकिन लगता है कि वे कुछ शब्द बदलकर केवल वही आरोपों को दोहराते हैं। आज पूरी दुनिया आतंकवाद से ग्रस्त है लेकिन दुर्भाग्य है कि इन जैसे संगठन आतंकवादियों को कवर फायर देते हैं... भारत में अल्पसंख्यकों की जितनी श्रेष्ठ स्थिति है, जितने अधिकार उन्हें प्राप्त है, वैसा पूरी दुनिया में और कहीं भी नहीं है... यहां कोई भी ऐसा संवैधानिक पद नहीं है जिस पर अल्पसंख्यक नहीं बैठे हैं... अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए ही भारत में अल्पसंख्यक मंत्रालय और अल्पसंख्यक कमीशन भी बनाया गया है। इसलिए हमें इन जैसे संगठनों से सीखने की जरूरत नहीं है कि अल्पसंख्यकों को कैसे संरक्षित किया जाता है और उन्हें अधिकार दिए जाते हैं।"
72
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 20, 2025 02:01:28
62
comment0
Report
Advertisement
Back to top