Back
पटना विजिलेंस ने उद्योग विभाग कर्मी शाहीद को 15 हजार रुपया रिश्वत लेते दबोचा।
Madhubani, Bihar
VIGILENCE,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी उद्योग विभाग का कर्मी शाहीद खान को 15,000 रुपया रिश्वत लेते पटना की विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार,साहरघाट थाना के बसवरिया गांव निवासी सुशील कुमार ने लघु उद्योग के लिए दो लाख रुपया ऋण लिया था।इसी में तीसरी किश्त 50 हजार रुपया बकाया था ,इससे सम्बंधित रिपोर्ट देने के लिए शाहिद खान ने रिश्वत की मांग की थी।शाहीद खान उद्योग केंद्र मधुबनी में MSME के पद पर है।पटना निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया सुशील कुमार ने निगरानी थाना में मामला दर्ज कराया था और विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपया लेते उद्योग विभाग कार्यालय से शाहीद खान को गिरफ्तार कर लिया।बहरहाल उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रमेश शर्मा हैं।अधिकारियों के नाक के नीचे रिश्वत का खेल चल रहा है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gulaothi, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर गुलावठी में श्री गणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में मनाया गया महोत्सव। प्रसिद्ध भजन गायक श्री कुंज बिहारी दास जी महाराज श्री धाम वृंदावन व ध्रुव लाडला श्री धाम वृंदावन तथा करण कुशवाहा के भजनों पर समिति के पदाधिकारी एवं नगरवासी जमकर थिरकते नाचते गाते नजर आए। प्राचीन बड़ा महादेव मन्दिर प्रांगण में श्रीगणेश महोत्सव के अवसर पर भव्य संकीर्तन का आयोजन व प्रसाद वितरण किया गया।
14
Report
NSNavdeep Singh
FollowAug 27, 2025 19:00:22Moga, Punjab:
निजी हस्पताल में मेल नर्सिंग स्टाफ मेंबर की मरीज के रिश्तेदार ने मारपीट , बाहर बैठने से रोका तो हुआ झगड़ा ।
मारपीट की सी सी टी वी आई सामने
मोगा के एक निजी नर्सिंग होम में वहां पर तैनात मेल नर्सिंग स्टाफ मेंबर के साथ निजी हस्पताल में दाखिल मरीज के परिजनों ने मार पीट की मारपीट इतनी ज्यादा की स्टाफ मेंबर के सर पर काफी गहरी चोट लगी ओर सर पर 17 टांके लगे वही लड़ाई की सारी वीडियो सी सी टी वी में कैद हो गई है और घायल का मोगा के सरकारी हस्पताल में इलाज चल रहा है ।
वही मोगा सरकारी हस्पताल में दाखिल रवि कुमार ने बताया कि वह एक निजी हस्पताल में बतौर मेल नर्सिंग स्टाफ का काम करता है और मेरी वार्ड में ड्यूटी थी वहीं वहां पर हस्पताल में मरीज इलाज के लिए दाखिल था और मरीज के कुछ साथी बाहर बैठे थे मैने इनको वहां से बैठने से रोका तो वह कुछ समय बाद मेरे साथ आकर मेरी मारपीट करने लगे मेरे सर पर उन्होंने तेज कड़े से कई वार किए और मेरे को बुरी तरह से घायल कर दिया मेरे सर पर 17 टांके लगे है ।
बाइट --- घायल रवि कुमार ।
वही मोगा सरकारी हस्पताल के एस एम ओ डाक्टर गगन दीप ने बताया कि रवि कुमार जो निजी हस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है और उसका किसी मरीज के साथ झगड़ा हो गया हमने इसका इलाज शुरू कर दिया है अभी खतरे से बाहर है हमने इसकी एम एल आर सम्बन्धित पुलिस स्टेशन को भेज दी है
बाइट --- एसएमओ गगनदीप सिंह ।
13
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 27, 2025 18:45:11Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना ब्रेकिंग भाजपा नेता के घर हुई फायरिंग,अज्ञात बदमाश फायरिंग कर हुए फरार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के घर बदमाशों ने चलाई गोलियां, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
बाइट नागेंद्र तिवारी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष
14
Report
KKKamal Kumar
FollowAug 27, 2025 18:30:23Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर--अकाशिय बिजली गिरने से एक महिला घायल। खेत मे काम घर लौट रही थीं महिला।घायल महिला को तत्काल ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल।सिविल अस्पताल पखांजूर मे घायल महिला का इलाज जारी।पखांजूर थाना अंतर्गत गोविंदपुर गाँव की घटना।महिला का नाम हरिदासी गोलदर बताया जा रहा।
14
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 27, 2025 18:30:16Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में एसपी के निर्देशन में चल रही नाकाबंदी के दौरान NH 44 हाइवे पर पकड़ा गया फर्जी एडीजी बनकर घूम रहे युवक को
युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी कार पर नीली बत्ती और तीन स्टार लगे हुए थे
वह वर्दी में गाड़ी चला रहा था। यह देखकर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गाड़ी रुकवाई तो आरोपी ने रौब जमाना शुरू कर दिया। सदर थाना पुलिस की संघन पूछताछ में झूठ सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया
मामले को देखते हुए मौके पर खुद जिले के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भी पहुंचे
पुलिस ने आरोपी से पांच नकली आइडेंटिटी कार्ड, चार डमी हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी पश्चिम बंगाल के हुबली में चंदन नगर का रहने वाला है। वह पंजाब जा रहा था। गिरफ्तारी के समय उसकी पत्नी भी गाड़ी में साथ मौजूद थी
गाड़ी पर नीली प्लेट पर थे 3 स्टार
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी निहालगंज को क्रॉस करके निकली। गाड़ी पर तीन स्टार लगे थे और एक वर्दीधारी व्यक्ति उसे चला रहा था। संदेह होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। इस पर सदर थाने के चेकिंग पॉइंट पर गाड़ी को रोका गया।
पुलिस ने गाड़ी रुकवाई तो आरोपी ने रौब जमाना शुरू कर दिया। पूछताछ में उसने खुद को नेशनल सिक्योरिटी कॉप का एडीजी बताया और चार अलग-अलग आई कार्ड दिखाए। इससे पुलिस को और अधिक संदेह हुआ। जांच में आरोपी का पूरा झूठ सामने आ गया आरोपी सुप्रीयो मुखर्जी ने अपनी कार पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखवाकर नीली प्लेट पर तीन स्टार लगा रखे थे जो कि एडीजी रैंक अधिकारी की गाड़ी पर होता है
नकली हथियार भी मिले गाड़ी से
आरोपी से कार, एक एयर साउंड पिस्टल, एक एयर साउंड रिवॉल्वर, एयर साउंड गन और दो एयर साउंड राइफल बरामद की गई हैं। आरोपी के पास से एयर गन के 138 पैलेट कारतूस, दो मोबाइल, दो लैपटॉप, एक टैबलेट को भी जब्त किया गया
अलग अलग वर्दी में मिले फोटो
आरोपी के मोबाइल में अलग-अलग तरह की यूनिफॉर्म में फोटो के साथ चार आई कार्ड मिले हैं। ये आई कार्ड इंटरनेशनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन, यूरो पुलिस फेडरेशन यूरोपीय ऑग्जीलियरी पुलिस संगठन और सेंटर ऑफ नेशनल सिक्योरिटी के हैं
हाइवे पर टोल बचाने और अपनी धाक जमाने के लिए बना था नकली अधिकारी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टोल टैक्स बचाने और पुलिस पर रौब जमाने के लिए वर्दी व आई कार्ड का इस्तेमाल करता है। ताकि उसे रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी न आए।
वह अपने घर से पंजाब की ओर निकला था। रात को उसने ग्वालियर के एक होटल में रेस्ट किया था। जहां से सुबह ही वह पत्नी के साथ पंजाब के लिए रवाना हुआ था
चार बार हो चुका गिरफ्तार
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया आरोपी के खिलाफ फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के तीन मामले पश्चिम बंगाल और मुंबई में दर्ज हैं। चौथा मामला धौलपुर में सदर थाने में दर्ज हुआ है।
पहला मामला 2015 में मुंबई के ठाणे सिटी में दर्ज हुआ था। आरोपी ने फर्जी अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की थी। मुंबई के ठाणे सिटी इलाके में ही 16 अक्टूबर 2017 को आरोपी को फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी पर तीसरा मामला पश्चिम बंगाल के चंदन नगर थाने में 7 फरवरी 2025 को दर्ज हुआ था। इस मामले में जमानत पर छूटने के बाद वह पत्नी को लेकर पंजाब की ओर जा रहा था। धौलपुर में उसे फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है
बाइट 1 मुनेश कुमार मीणा सीओ सिटी
13
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 27, 2025 18:16:22Kishtwar, :
Spl Story;Massive Fire Guts Several Houses in Kishtwar’s Hidyal Area, 7 Injured in Cylinder Blast
Slug-2708ZS_KTR_MASSIVE_FIRE_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Kishtwar, Aug 27: A massive fire broke out late tonight in the Hidyal area near Aastan-e-Bala in Kishtwar district, gutting 4 to 5 houses and leaving seven persons injured following an LPG cylinder blast triggered by the blaze.
The fire, which reportedly started from a house near the Upper Shrine (Aastan-e-Bala), spread rapidly, prompting a swift response from Fire and Emergency Services, Kishtwar Police, Red Cross Kishtwar, and local NGOs. Firefighters, with active support from residents, battled for hours to contain the flames and prevent further damage.
The injured were initially shifted to District Hospital Kishtwar, from where they were later referred to GMC Doda and GMC Jammu for specialized treatment.
MLA Kishtwar Shagun Parihar and Leader of Opposition Sunil Sharma reached the spot to oversee rescue efforts and assisted in shifting the injured to hospital. “We are going through a tough time, from natural disasters to fire incidents, but I believe with the blessings of God, we will overcome soon,” MLA Parihar said.
Authorities have launched an investigation to ascertain the exact cause of the fire, while the local community has extended support to the affected families, who have suffered massive property losses.
Feed.
Shots
Byte of MLA Kishtwar Shagun Parihar.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowAug 27, 2025 18:16:17Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली मे जिला कोर्ट 28.29 अगस्त तक बंद रहेंगे
दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि भारत सरकार के गृह सचिव द्वारा जारी 15.07.2024 के परिपत्र की अवहेलना करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा जारी 13.08.2025 की मनमानी अधिसूचना के खिलाफ दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों में 28.08.2025 और 29.08.2025 को पूरी तरह से काम से दूर रहेंगे।
साकेत कोर्ट बार संगठन
अनिल बसोया सचिव लेटर जारी जानकारी दी है
यह भी निर्णय लिया गया है कि एनएआईबी अदालतों सहित सरकारी अभियोजकों/ईडी/सीबीआई अभियोजकों/पुलिस अधिकारियों को भी अदालतों में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
चूंकि यह अधिसूचना आम जनता के विरुद्ध है, इसलिए शुक्रवार, अर्थात् 29.08.2025 को दोपहर 12 बजे उपराज्यपाल भवन, 6, राज निवास मार्ग, लुडलो कैसल, सिविल लाइंस, नई दिल्ली के बाहर दिल्ली के सभी बार एसोसिएशनों के अधिवक्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि आम जनता को इस मनमानी अधिसूचना के बारे में जागरूक किया जा सके।
साकेत बार एसोसिएशन/दिल्ली/एनसीआर के सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि वे दिनांक 29.08.2025, शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे सेंट्रल हॉल, तीस हजारी कोर्ट के समक्ष एकत्रित हों, जहां से हम उपराज्यपाल भवन जाएंगे।
सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि 29 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे साकेत कोर्ट, गेट नंबर 2 से बसें तीस हज़ारी कोर्ट के लिए रवाना होंगी। सदस्यों से भी अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में भाग लेकर इस विरोध प्रदर्शन को शक्ति और एकजुटता का ऐतिहासिक प्रदर्शन बनाएँ।
हम दिल्ली बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों और अन्य सभी हितधारकों द्वारा इस मुद्दे को समझने और सहयोग प्रदान करने में दिखाई गई एकता और एकजुटता के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और उनके निरंतर समर्थन की आशा करते हैं।
ANIL KR. BASOYA
मानद सचिव साकेत बार एसोसिएशन महासचिव सभी जिला न्यायालयों की समन्वय समिति दिल्ली बार एसोसिएशन
14
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 27, 2025 18:16:12Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी-
हरियाणा में करनाल के कौटिल्य पंडित गूगल बॉय के नाम से मशहूर अब करेंगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, मिली 25 लाख की स्कॉलरशिप।
एंकर-
दरअसल, कैटिल्य ने महज 5 साल की उम्र में दुनिया भर के देशों की कैपिटल, करेंसी, जनसंख्या और भौगोलिक जानकारी को अच्छे से याद कर लिया था। जिसके चलते वह गूगल बॉय के तौर पर मशहूर हो गए हैं। उन्हें अमिताभ बच्चन के फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी बुलाया गया था और कई न्यूज चैनल्स पर उनका इंटरव्यू भी हुआ था। अब कौटिल्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 12वीं पास के बाद अब इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी से करेंगे पढ़ाई कौटिल्य महज 17 साल की उम्र में इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ फिजिक्स की पढ़ाई करने जा रहे हैं। वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ब्रह्मांड विज्ञान (कॉस्मोलॉजी), प्लाज्मा फिजिक्स, डार्क मैटर, पार्टिकल थ्योरी और AI फॉर ह्यूमैनिटी में रिसर्च करेंगे।कौटिल्य ने हाल ही में जीडी गोयनका स्कूल से 12वीं पास की है। 25 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली जानकारी मुताविक ऑक्सफोर्ड के बॉलियोल कॉलेज की ओर से अगस्त में ही कौटिल्य को ऑफर मिला है। उनकी डिग्री की शुरुआत अक्टूबर से होगी। इसके साथ ही उन्हें 25 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली है।
वीओ-
कौटिल्य ने बताया कि मैं बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूँ कि मैं एक विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए जा रहा हूँ। भौतिक विज्ञान शुरू से ही मेरा रुचिकर विषय रहा है। आगे चलकर मैं ब्रह्मांड विज्ञान (कॉस्मोलॉजी), प्लाज्मा फिजिक्स, डार्क मैटर, पार्टिकल थ्योरी और AI फॉर ह्यूमैनिटी में रिसर्च करना चाहता हूँ।
वीओ-
पढ़ाई पूरी होने के बाद देश और मानवता की सेवा करे कौटिल्य पिता सतीश ने कहा कि जब कभी भी बच्चे अच्छा करते है तो सबसे ज्यादा खुशी पेरेंट्स को ही होती है। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी बच्चों के अंदर जिज्ञासा शक्ति है तो उसके अंदर बुद्धिमानी और रुचि अपने आप पैदा हो जाती है पी शर्मा बताते हैं कि कौटिल्य की प्रतिभा को निकालने में परिवार सहित अन्य बहुत से लोगों का योगदान रहा है। पिता सतीश शर्मा ने कहा कि करियर के बारे में कौटिल्य को ही सोचना है लेकिन हम यह उम्मीद करेंगे की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने देश और मानवता की सेवा करें।
वीओ-
कौटिल्य की माँ ने बताया प्रतिभा निखारने में सभी का योगदान
कौटिल्य पंडित की माँ सुमित शर्मा ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए बताया के बहुत ही खुशी की बात है कि कौटिल्य अब अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए विदेश की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जाएगा। सुमित शर्मा ने बताया बचपन में इसकी दोनों बहने अच्छे से पढ़ती थी तो कौटिल्य कहता था कि आप मुझे प्यार नहीं करते बहनों को ज्यादा करते हो पर दादाजी ने कहा कि तुम भी पढ़ाई करो तुम्हें भी प्यार मिलेगा इसके बाद इसकी रुचि पढ़ाई में बढ़ गई। सुमित शर्मा ने बताया कि कौटिल्य की प्रतिभा निखारने में सभी लोगों का योगदान रहा है क्योंकि कौटिल्य सभी जनों से जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ ना कुछ पूछता ही रहता था। उन्होंने कहा कि भविष्य में कौटिल्य अच्छी पढ़ाई करें और एक अच्छा इंसान बनकर मानवता के लिए काम करें। उन्होंने सभी अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि अपने बच्चों पर ध्यान दें उन्हें पढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि कौटिल्य बचपन से ही नटखट था सवालों के जवाब एकदम से देता था। गांव में जब मैं अपने साथ इसको लेकर जाती तो बातचीत के लिए अगर कहीं खड़ी हो जाती तो यह मुझे छोड़कर वापस घर आ जाता और कहता कि आप मेरा समय व्यर्थ कर रहे हो क्योंकि वह ज्यादा समय पढ़ाई में देना चाहता था। इसके साथ-साथ वह हर तरह का खेल खेलना भी पसंद करता था।
वीओ-
बहन यूके से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की कर रही पढ़ाई
कौटिल्य की बहन दीक्षा पंडित जो की यूके में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई कर रही है ने बताया कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत ही खुशी का पाल है के कौटिल्य का चयन विश्व की सबसे मशहूर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। उन्होंने कहा अभी तो यह उसके करियर की शुरुआत है आने वाले समय में बहुत सारी जानकारियां आपको मिलेगी। दीक्षा ने बताया कि बचपन से ही हम भाई-बहन पढ़ाई और करियर को लेकर लंबी डिस्कशन करते थे। उन्होंने बताया कि कौटिल्य का बचपन से ही टारगेट फिक्स हो गया था कि उसे भौतिक विज्ञान में अपना कैरियर बनाना है तो इसलिए अब वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भौतिक विज्ञान विषय में आगे पढ़ाई के लिए जा रहा है। कौटिल्य भविष्य में भौतिक विज्ञान में साइंटिस्ट बनना चाहता है। दीक्षा ने बताया कि भले हमारा जुड़ा वी बड़ी-बड़ी हस्तियां और बड़े शोज के साथ रहा है लेकिन आज भी हम सादगी के साथ ही रहना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि कौटिल्य टैलेंटेड होने के साथ संस्कारी भी है वह सभी का सम्मान करना भी जानता है।
बाईट - कौटिल्य पंडित।
बाईट - सतीश शर्मा - पिता।
बाईट - सुमिता शर्मा।
बाईट - दीक्षा पंडित - बहन।
14
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 27, 2025 18:15:50Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
गणपति बप्पा मौर्या....
गणेश चतुर्थी पर्व पर राजसमंद में जगह-जगह हुई गणपति स्थापना,
जल चक्की चौराहा,राजनगर क्षेत्र में गणपति दर्शन को उमड़ी भारी भीड़,
भीड़ को देखते हुए हर चौराहे पर पुलिस का जाप्ता रहा तैनात,
शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक को भी किया गया डायवर्ट,
राजसमंद के आमेट, कुंभलगढ़, नाथद्वारा, भीम में भी की गई गणपति स्थापना,
राजसमंद।
राजसमंद ज़िले में गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। बता दें कि जिले के प्रमुख क्षेत्र जल चक्की चौराहा, राजनगर, आमेट, कुंभलगढ़, नाथद्वारा और भीम में जगह-जगह गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं। इस अवसर पर गणपति दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासतौर पर जल चक्की चौराहा और राजनगर क्षेत्र में दर्शन के लिए लंबी कतारें देखने को मिलीं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने हर प्रमुख चौराहे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया। वहीं, शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए कई रास्तों को अस्थायी रूप से डायवर्ट भी किया गया। पूरे जिले में गणेश चतुर्थी का माहौल भक्तिमय और उत्सव से सराबोर रहा। गणपति बप्पा के जयकारों से आसमान गूंज उठा गणपति बप्पा मोरया! मंगलमूर्ति मोरया!
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
14
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 27, 2025 18:15:41Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग --
मनिहारी में हुई गोलीकांड - बौलिया पंचायत भवन के पास बाइक सवार बदमाशों ने महेश मंडल पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे पीड़ित
पंचायत भवन के पास स्थित चौक पर चाय पीते हुए मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बाइक सवार दो युवक पहुंचे
बोलिया वार्ड सं० 14 निवासी महेश मंडल को बदमाशों ने बनाया निशाना
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई
अज्ञात बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी
मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया पंचायत भवन के समीप देर रात्रि को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी।
घटना में बोलिया वार्ड सं० 14 निवासी महेश मंडल को बदमाशों ने निशाना बनाया। हालांकि गोली उन्हें छूते हुए निकल गई, जिससे उनकी गर्दन के पीछे हल्का जख्म हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, महेश मंडल घटना के समय पंचायत भवन के पास स्थित चौक पर चाय पीते हुए मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उन पर गोली चला दी। गोली छूकर निकलने से बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मनिहारी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश उत्तर दिशा की ओर भाग निकले।
इस घटना पर महेश मंडल ने कहा कि मेरा किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। समझ नहीं पा रहा हूँ कि किसने और क्यों मुझ पर गोली चलाई। मैं बाल-बाल बच गया, लेकिन गर्दन पर चोट का निशान है।
क्षगोलीकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और अज्ञात बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।
बाइट -- स्थानीय
बाइट -- स्थानीय
बाइट -- स्थानीय
बाइट -- स्थानीय
-- विजुअल --
14
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 27, 2025 18:15:27Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-TVU-TEMPLE_BT_R_R1
(DEEPAK_WT)
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Anchor::पंचमहायोगों में इस बार बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व पर राजधानी जयपुर के गणेश मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहरभर में गणपति बप्पा मोरया और जय गणेश के जयघोष गूंजते रहे। घर-घर और मंदिरों में गणपति की प्रथम पूजा-अर्चना की गई। द्वारपाल गणेश जी का अभिषेक कर उन्हें सिंदूरी चोला धारण कराया गया और डंके अर्पित किए गए। भक्तों ने गुड़धानी और दाल-बाटी-चूरमे का भोग लगाकर दीप-धूप से आरती की। गुलाबी थीम पर सजे-धजे मंदिरों को भक्तों ने अपने कैमरों में कैद किया। जयपुर के सबसे बड़े मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार सुबह महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में मंगला आरती हुई। इससे पहले मंगलवार को सिंजारे के बाद से पट भक्तों के लिए दर्शनों लिए खुले रहे और फिर 31 घंटे तक दर्शन का सिलसिला जारी रहा। रात तक मंदिर की चौखट से लेकर जेएलएन मार्ग के जेडीए सर्किल तक करीब 700 मीटर लंबी कतारें लगी रहीं। एमडी रोड और तख्तेशाही रोड तक श्रद्धालुओं का रैला देखने को मिला। प्रथम पूज्य की एक झलक पाने के लोग आलौकिक आनंदित और आतुर दिखे। हजारों श्रद्धालु पदयात्रा कर मंदिर पहुंचे। देर रात तक लगभग 14 लाख भक्तों ने दर्शन किए। इस बार पहली बार एआई कैमरों से मंदिर परिसर में गतिविधियों पर नजर रखी गई। मोतीडूंगरी गणेशजी को चांदी के सिंहासन पर विराजित कर स्वर्ण मुकुट और पारंपरिक नौलखा श्रृंगार पहनाया गया। भक्तों को लापसी, मोदक, पूड़ी-सब्जी का भोग लगाया गया। नहर के गणेश मंदिर में महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में गणेशजी का राजशाही श्रृंगार हुआ। यहां लगभग सात लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। नाहरगढ़ पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक गढ़ गणेश मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महंत प्रदीप औदीच्य के सान्निध्य में गणेशजी का पंचामृत अभिषेक और फूलों का श्रृंगार हुआ। यहां देर रात तक लगभग 2 लाख लोगों ने दर्शन किए। चारदीवारी के 14 मुख्य द्वारों और कनक घाटी गेट पर विभिन्न समाजों—मीणा, गुर्जर, कोली, पारीक, जैन सहित अन्य समाजों—द्वारा विशेष पूजन हुआ। मंदिरों के आसपास दुकानों के लगने से मेला सा माहौल रहा। उधर गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने वाहन और संपत्ति की खरीदारी की। गृह प्रवेश, दुकान उद्घाटन और नींव पूजन के कार्यक्रमों की भी धूम रही। वाहन पूजन के लिए ध्वजाधीश गणेश मंदिर और नहर के गणेश मंदिर में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ज्वेलरी शोरूम और बाजारों में दिनभर भीड़ रही।
Byte-मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष।
Byte-जोराराम कुमावत,देवस्थान मंत्री।
Byte-सुधांश पंत, मुख्य सचिव।
Byte- कुसुम यादव, मेयर।
14
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 27, 2025 18:15:19Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
सांगोद विधानसभा क्षेत्र के ढोटी में बनेगी रीको का इंडस्ट्रियल एरिया
कोटा में लगेंगी नई गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां
22 हैक्टेयर से अधिक की भूमि आवंटित
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर जताया आभार
नेहा जोशी
Slug- NAGAR _CM
जयपुर
एंकर--
सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कढोटी गांव में रीको का इंडस्ट्रियल एरिया घोषित होने पर आज ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हर्ष व्यक्त किया है...घोषणा के बाद ऊर्जा मंत्री नागर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले उन्होंने सीएम भजन लाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इससे सांगोद विधानसभा क्षेत्र, कोटा जिले और संपूर्ण हाडोती क्षेत्र की औद्योगिक संभावनाओं को पंख लगा सकेंगे...
राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए निरन्तर कदम उठा रही है.. इसी दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भूमि आवंटन के दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।
बाइट--- हीरालाल नागर,ऊर्जा मंत्री
14
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 27, 2025 18:01:16Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2708ZUP_AMR_SUICIDE_R
एंकर अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा में दहेज लोभियों की हैवानियत – 10 लाख और कार न मिलने पर विवाहिता को पिलाया तेज़ाब, 17 दिन बाद तोड़ा दम
अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता गुलफिजा को जबरन तेज़ाब पिला दिया।
जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले गुलफिजा की शादी परवेज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर और अन्य परिजन 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर गुलफिजा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। बीते 11 अगस्त को ससुरालियों ने मिलकर गुलफिजा को तेज़ाब पिला दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां 17 दिन तक इलाज चला, लेकिन आखिरकार आज गुलफिजा जिंदगी की जंग हार गई। इससे पहले, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति परवेज समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब पीड़िता की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धाराएं भी बढ़ सकती हैं।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
13
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 27, 2025 18:01:08Noida, Uttar Pradesh:
अमेरिका के टैरिफ का भारत पर असर: एक नई दिशा की तलाश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित 50 प्रतिशत टैरिफ आज से लागू हो गया है, जिसका सीधा असर भारत के टेक्सटाइल और डायमंड उद्योग पर पड़ रहा है। सबसे ज्यादा मार तिरुपुर जैसे दक्षिण भारत के टेक्सटाइल हब पर पड़ी है, जहां से गारमेंट, परदे, बेडशीट और यार्न (धागा) अमेरिका को निर्यात किया जाता है। टैरिफ लागू होने के बाद इन उत्पादों की कीमत अमेरिका में 50% तक बढ़ गई है, जिससे भारतीय सामान प्रतिस्पर्धा में पीछे हो सकता है।
गुजरात, विशेष रूप से सूरत, जो टेक्सटाइल और डायमंड उद्योग का केंद्र है, वहां भी चिंता की लहर दौड़ गई है। सूरत का डायमंड उद्योग पहले से ही मंदी की मार झेल रहा है, और अब टैरिफ के कारण अमेरिका जैसे बड़े बाजार में गिरावट आ सकती है। इससे हजारों लोगों के रोजगार पर संकट गहरा गया है।
स्थिति को देखते हुए भारत को वैकल्पिक बाजारों की ओर देखना पड़ेगा। इसी दिशा में ज़िम्बाब्वे जैसे देशों के साथ नए व्यापारिक रिश्तों की संभावनाओं पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब भारत को नए बाजार खोजना ही नहीं, बल्कि खुद को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार भी करना होगा।
14
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 27, 2025 18:00:31Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-TVU-TEMPLE_BT_R_R1
(DEEPAK_WT)
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Anchor::पंचमहायोगों में इस बार बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व पर राजधानी जयपुर के गणेश मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहरभर में गणपति बप्पा मोरया और जय गणेश के जयघोष गूंजते रहे। घर-घर और मंदिरों में गणपति की प्रथम पूजा-अर्चना की गई। द्वारपाल गणेश जी का अभिषेक कर उन्हें सिंदूरी चोला धारण कराया गया और डंके अर्पित किए गए। भक्तों ने गुड़धानी और दाल-बाटी-चूरमे का भोग लगाकर दीप-धूप से आरती की। गुलाबी थीम पर सजे-धजे मंदिरों को भक्तों ने अपने कैमरों में कैद किया। जयपुर के सबसे बड़े मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार सुबह महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में मंगला आरती हुई। इससे पहले मंगलवार को सिंजारे के बाद से पट भक्तों के लिए दर्शनों लिए खुले रहे और फिर 31 घंटे तक दर्शन का सिलसिला जारी रहा। रात तक मंदिर की चौखट से लेकर जेएलएन मार्ग के जेडीए सर्किल तक करीब 700 मीटर लंबी कतारें लगी रहीं। एमडी रोड और तख्तेशाही रोड तक श्रद्धालुओं का रैला देखने को मिला। प्रथम पूज्य की एक झलक पाने के लोग आलौकिक आनंदित और आतुर दिखे। हजारों श्रद्धालु पदयात्रा कर मंदिर पहुंचे। देर रात तक लगभग 14 लाख भक्तों ने दर्शन किए। इस बार पहली बार एआई कैमरों से मंदिर परिसर में गतिविधियों पर नजर रखी गई। मोतीडूंगरी गणेशजी को चांदी के सिंहासन पर विराजित कर स्वर्ण मुकुट और पारंपरिक नौलखा श्रृंगार पहनाया गया। भक्तों को लापसी, मोदक, पूड़ी-सब्जी का भोग लगाया गया। नहर के गणेश मंदिर में महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में गणेशजी का राजशाही श्रृंगार हुआ। यहां लगभग सात लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। नाहरगढ़ पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक गढ़ गणेश मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महंत प्रदीप औदीच्य के सान्निध्य में गणेशजी का पंचामृत अभिषेक और फूलों का श्रृंगार हुआ। यहां देर रात तक लगभग 2 लाख लोगों ने दर्शन किए। चारदीवारी के 14 मुख्य द्वारों और कनक घाटी गेट पर विभिन्न समाजों—मीणा, गुर्जर, कोली, पारीक, जैन सहित अन्य समाजों—द्वारा विशेष पूजन हुआ। मंदिरों के आसपास दुकानों के लगने से मेला सा माहौल रहा। उधर गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने वाहन और संपत्ति की खरीदारी की। गृह प्रवेश, दुकान उद्घाटन और नींव पूजन के कार्यक्रमों की भी धूम रही। वाहन पूजन के लिए ध्वजाधीश गणेश मंदिर और नहर के गणेश मंदिर में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ज्वेलरी शोरूम और बाजारों में दिनभर भीड़ रही।
Byte-मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष।
Byte-जोराराम कुमावत,देवस्थान मंत्री।
Byte-सुधांश पंत, मुख्य सचिव।
Byte- कुसुम यादव, मेयर।
14
Report