Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी में फिरौती के लिए 13 साल के बालक की हत्या: चार गिरफ्तार

BBBindu Bhushan
Oct 20, 2025 00:45:13
Madhubani, Bihar
मधुबनी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, 25 लाख रुपया फिरौती के लिए चौकीदार के पुत्र आदित्य को किया अगवा कर की हत्या। बारदात अररिया संग्राम थाना के पिपरौलिया गांव की है। 13 तारीख से गायब 13 वर्षीय बालक का क्षत विक्षत शव एक सप्ताह बाद धान खेत से हुआ बरामद। परिजनों की माने तो 13 तारीख को दोपहर 12 बजे दिन में बालक लापता हो गया। थाना को शाम में सूचना दी गयी, पुलिस और परीजन बालक की खोज कर रहे थे लेकिन नहीं मिला। 15 तारीख को थाना में मामला दर्ज हुआ और पुलिस तलाश में जुटी रही। तभी इंस्टाग्राम पर 25 लाख रुपया फिरौती की मांग की गई नहीं देने पर बालक की हत्या की बात बतायी गयी। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेजा गया है।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Oct 20, 2025 03:15:51
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में पॉल्यूशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है दिल्ली में AQI भी वेरी पुअर कैटेगरी की तरफ पहुंच चुका है आज सुबह के data के मुताबिक सबसे ज्यादा AQI आनंद विहार में पाया गया कल से AQI का ट्रेंड लगातार बढ़ ही रहा है और उसके चलते कल शाम में CAQM ने GRAP 2 भी लागू कर दिया है दिल्ली एनसीआर में विजुअल्स में देखा जा सकता है हवा में कितना पॉल्यूशन है लोगों से भी बात करी जो कर्तव्य पथ पर मॉर्निंग वॉक के लिए आ रखे थे और उनका कहना है कि बहुत दिक्कत हो रही है उनका यह कहना है कि सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है पहले वह आराम से चल पाए थे जॉगिंग कर पाते थे पर अब दिक्कत आने लगी है और साथ ही में आज जब पटाखे चलेंगे तो और पॉल्यूशन बढ़ेगा उससे भी उन्हें और दिक्कत हो सकती है
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 20, 2025 03:15:10
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में पॉल्यूशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है दिल्ली में AQI भी वेरी पुअर कैटेगरी की तरफ पहुंच चुका है आज सुबह के data के मुताबिक सबसे ज्यादा AQI आनंद विहार में पाया गया कल से AQI का ट्रेंड लगातार बढ़ ही रहा है और उसके चलते कल शाम में CAQM ने GRAP 2 भी लागू कर दिया है दिल्ली एनसीआर में विजुअल्स में देखा जा सकता है हवा में कितना पॉल्यूशन है लोगों से भी बात करी जो कर्तव्य पथ पर मॉर्निंग वॉक के लिए आ रखे थे और उनका कहना है कि बहुत दिक्कत हो रही है उनका यह कहना है कि सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है पहले वह आराम से चल पाए थे जॉगिंग कर पाते थे पर अब दिक्कत आने लगी है और साथ ही में आज जब पटाखे चलेंगे तो और पॉल्यूशन बढ़ेगा उससे भी उन्हें और दिकत हो सकती है
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Oct 20, 2025 03:01:41
Yavatmal, Maharashtra:यवतमाळच्या गोधणी ते बरबडा मार्गावर असलेला कमी उंचीचा पूल जीवघेणा झाला आहे. वाघाडी नदीवर व निळोना धरणालगत मौत का कुवा ठरत असलेल्या ह्या पुलाचा मातीचा भराव खचला आहे. तसेच पुलावरील सिमेंट काँक्रिट देखील उखडले आहे. उंची कमी असल्याने तो नेहमीच पाण्याखाली येतो त्यामुळे दोन्ही बाजूने गाळ व कचरा साचला आहे. पुलाला जोडणारा रस्ता देखील पूर्णतः उखडला आहे. मातीचा चिखल, खचलेला रस्ता व कठडे नसल्याने मोठी दुर्घटना होण्याची भीती याठिकाणी आहे. या पुलावरून बरबडा, चौधरा, पांढरी परिसरातील ग्रामस्थ, शेतकरी ये जा करतात तरीही स्थानिक लोकप्रतिनिधी व संबंधित विभागाचे होणारे दुर्लक्ष मोठ्या दुर्घटनेची तर वाट पाहत नाहीं ना असा प्रश्न उपस्थित होत आहे.
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 20, 2025 03:01:13
Gaya, Bihar:गया जी शहर दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई जब पुलिस ने दो युवकों के शव बरामद किए। दोनों युवकों की पहचान गेवाल बिगहा पुलिस लाइन इलाके के yash raj और vishal raj के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। जानकारी के अनुसार, दोनों शव संदिग्ध हालत में मिले हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि दोनों युवकों को साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया है। परिजनों और आक्रोशित लोगों ने शव को गया बोधगया मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस समेत मौके पर टाउन डीएसपी पहुंची और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। मामले की गंभीरता के आधार पर परिजनों के लिखित शिकायत के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है। town DSP dharmendra bharti ने बताया कि दो शव बरामद हुए हैं और परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई जा रही है, कुछ नामजद लोगों पर आरोप लगाए गए हैं और जो भी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रचलन रहेगा। शहर में इस दोहरे शव मिलने से दहशत का माहौल है और लोग जानने को उत्सुक हैं कि मौत कैसे हुई — दुर्घटना, आत्महत्या या साजिशन हत्या. पुलिस मामले का पर्दाफाश जल्द करेगी। विशाल राज एक समाजसेवी युवक थे और समाज की सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और रिश्तेदार इस घटना को लेकर छानबीन और उचित न्याय की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
PDPradyut Das
Oct 20, 2025 03:00:17
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 20, 2025 02:49:09
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं शहर के चूरू बाइपास पर रविवार रात दो कैंपर गाड़ियों में सवार बदमाशों ने जीत की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले डेनिस की स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारी, फिर हथियारों के बल पर उसे खींचकर अपने साथ ले गए। जाते-जाते उन्होंने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और सड़क किनारे खड़े ठेले को भी टक्कर मार दी। घटना चूरू बाइपास स्थित शराब ठेके के पास की बताई जा रही है। टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें डराने के लिए हथियार लहराए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। जांच में सामने आया है कि इस अपहरण के पीछे बदमाश प्रतिद्वंदी गैंग का हाथ होने की संभावना है। दोनों गैंगों के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत ड Denिस बावरिया को दस्तयाब कर लिया है। घटना के बाद शहर में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। एसपी ने निर्देश दिए कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top