मधुबनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक सप्ताह पूर्व खुटौना अंचल गार्ड के दो होमगार्ड जवानों की गायब हुई सर्विस रायफल आज खेत से बरामद कर ली गई। रायफल गायब होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। दोनों जवानों को ब्लैकलिस्टेड कर हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। शनिवार सुबह सूचना मिली कि दोनों रायफल खेत में फेंके गए हैं। खुटौना थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और जांच शुरू कर दी। माना जा रहा है कि पुलिस की सख्ती और दबिश को देखते हुए बदमाशों ने रायफल को खेत में फेंक दिया। रायफल की बरामदगी से पुलिस को राहत मिली है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नगर के माथनकर लॉन में क्षत्रिय लोनारी कुंबी समाज महिला संगठन आमला ने हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम ने आमला व बोडखी क्षेत्र की महिलाए बड़ी तादाद में शामिल हुई है.संगठन की अध्यक्ष सिंधु लोनारे ने कहा कि श्रावण मास का यह पवित्र त्यौहार महिलाओ के वैवाहिक जीवन में सुख -समृद्धि का त्यौहार है। इस लिए समाज परंपरागत रूप से यह त्यौहार मनाता आ रहा है।वही संगठन ने महिला ने हरी साड़ी, हाथो में हरी चूड़ी,मेंहदी और पैरों में माहवर लगाकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से अपने पति की लंबी आयु और अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। और शासकीय माध्यमिक शाला बोडखी के स्कूल परिसर में पौधारोपण किया,साथ आओ पेड़ लगाए, प्रकृति को हरा भरा बनाएं का संदेश दिया।महिलाओ ने यहा पर झूला झूलकर एक दूसरे को उपहार दिए।
कन्हैयाकोल झरने में से पीयूष का शव हुआ बरामद
24 घण्टे बाद एसडीआरएफ को मिली सफलता
शव को बाहर निकाला गया
रविवार सुबह झरने के नीचे गहरे पानी मे डूबा था पीयूष परिहार
शव बुरी तरह से गल चुका है
शव को पोस्टमार्टम के लिए बैतूल लाया जा सकता है
अनियंत्रित होकर पलटी कार दो की मौत,श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र का मामला , भौगिका तिराहे के पास की घटना अनियंत्रित कार में 6 लोग थे सवार, तीन की हालत गंभीर, पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया , राजस्थान निवासी बताए जा रहे कार सवार
अभी अभी एक डंपर ने झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को ठोक दिया...जिसमे झाबुआ कलेक्टर बाल बाल बची..हादसा कलेक्टर बंगले के बाहर ही हुआ हे जिसमें तेज रफ्तार से a रहे डंपर ने झाबुआ कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी...हादसे में कलेक्टर की गाड़ी क्षतिगस्त हुई हे...मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी को थाने ले जाया गया ....
मधेपुरा के भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र भतनी में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गयी। इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी भतनी थाना समेत जनप्रतिनिधियों को भी दी गई। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और थानेदार ने आक्रोषित लोगों को समझा बुझा कर मामला करवाया शांत। बता दें कि मृतका की पहचान कुमारखण्ड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के भोकराहा वार्ड संख्या 07 निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रूपम कुमारी के रूप मे हुई है। परिजनों ने बताया कि गर्भवती रूपम को लेकर वे लोग अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र भतनी पहुंचे थे। अस्पताल में पदस्थापित एएनएम ने प्रसव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही और नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कह कर 5 हजार रुपये भी ली थी। इसके बाद रात 8 बजे रूपम को प्रसव कराने के लिए एएनएम जननी कक्ष में लेकर गयी। करीब चार घंटे तक रूपम को जननी कक्ष में रखा गया। इस दौरान करीब रात 11:30 बजे रूपम ने एक शिशु को जन्म दिया। शिशु को जन्म को देते ही रूपम ने दम तोड़ दिया। इस दौरान एएएनएम गुजन कुमारी, मनीषा कुमारी एवं रीना कुमारी ने परिजनों को बच्चे की हालत कमजोर कह कर उसे मधेपुरा ले जाने को कही और रूपम की हालत ठीक ठाक बताई। परिजन शिशु को लेकर मधेपुरा चले गए जहां रास्ते में हीं शिशु ने भी दम तोड़ दिया। इधर अहले सुबह एएनएम ने रूपम को जननी कक्ष से बाहर करते हुए बोली रूपम को नहीं बचाया जा सका। इतना सुनने ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये। वहीं आक्रोशित स्वजनो ने चिकित्सकों के विरुद्ध जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया और अस्पताल मे हंगामा भी किया। साथ हीं घटना की सूचना पाकर मौक़े वारदात पर पहुंचे भतनी ओपी प्रभारी ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। वहीं इस मामले मे मधेपुरा डीपीएम प्रिन्स कुमार ने बताया की यह गंभीर मामला है फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्रप्त होते हीं लापरवाह नर्सिंग स्टाप पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट : मृतक परिजन।
बाइट : पिंटू यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि।
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में रविवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। छठी मंजिल से गिरने से 14 वर्षीय छात्रा खुशी की मौत हो गई। रात करीब 12 बजे अचानक नीचे गिरने की आवाज सुनकर सोसाइटी के गार्ड मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में परिजन उसे यशोदा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
छात्रा अपने पिता अभिषेक,मां और छोटी बहन के साथ M1/611 टावर में रहती थी। अभिषेक की पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और दूसरी पत्नी से कोई संतान नहीं है। हादसे के समय मां घर पर मौजूद नहीं थीं। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी दौरान खुशी रेलिंग के पास खड़ी थी और अचानक नीचे गिर गई।
पुलिस के अनुसार अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि छात्रा हादसे का शिकार हुई या मामला कुछ और है।
शॉट्स
राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में फुट ओवर ब्रिज का काम अधर में लटका हुआ है कई महीने बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ जिससे बच्चे और बुजुर्गों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर आनंद विहार के मुख्य मार्ग पर काफी समय पहले एस्केलेटर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी खबर भी जी मीडिया ने दिखाई थी जिसके बाद फुट ओवर ब्रिज के एस्केलेटर की जगह लिफ्ट बनाने का काम शुरू हुआ यह लिफ गाजीपुर मुख्य मार्ग पर बनाई जा रही है यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क पार करने के लिए इसे इस्तेमाल करते है लिफ्ट का निर्माणकार्य शुरू हुआ तो लोगो को लगा कि उनकी परेशानी अब खत्म हो जाएगी लेकिन लिफ्ट का काम शुरू तो हुआ लेकिन बीच में ही अटक गया अधूरा निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से पड़ा हुआ है लिफ्ट का काम दोनों तरफ आधा ही हुआ जिसे आधे में ही छोड़ दिया गया है जिससे लोगों को खासतौर से बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह निर्माण कार्य सड़क के दोनों ओर आधे में ही छोड़ दिया गया अब उन्हें उम्मीद कम है कि जल्द निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा स्थानीय निवासियों के अनुसार इसका निर्माण पूरा नहीं होने लोग पैदल ही सड़क पार करते है जिसकी वजह से अक्सर हादसे हो जाते है सरकार कोनिया और ध्यान देने की जरूरत है
wkt
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर ।
किसान के साथ बेहरमी से लाठी डंडो से मारपीट ,मारपीट का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,बायरल बीडीओ मे किस तरह चार लोग लाठी डंडो से किसान को पीटते दिख रहै है ,आरोपियों का किसान के साथ जमीन पर जबरन कब्जे की वजह से की मारपीट ,पीडित किसान ने थाने पर की मारपीट की शिकायत ,नौगांव थाना पुलिस ने चार आरोपियों पर किया मामला दर्ज ,पुलिस कर रही जांच
एंकर _ सावन तीसरा सोमवार के अवसर पर भगवान भोले के मंदिर में भक्तों की लगी भीड़ सुबह से ही भगवान भोले का किया जा रहा जल अभिषेक ,
हरदा के प्रचीन गुप्तेश्वर मंदिर में सुबह से ही लोग भगवान भोले के अभिषेक करने के लिए पहुंचे मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग स्थित की स्थापना की , सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में आज भगवान भोले के अभिषेक करने के लिए पहुंचे मंदिर में आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वही आज नर्मदा नदी का जल लेकर मंदिर पहुंचे गए कावड़ियों के दारा अभिषेक जल लेकर आज अभिषेक करने के लिए भी किया जा गए,
WT1_ अर्जुन देवड़ा, हरदा
ग्वालियर
लग्जरी कार में पेट्रोल भरा कर भागने वाले आरोपी कार चालक को पुलिस ने पकड़ा
आरोपी सोनू पाल गुर्जर को पुलिस ने पकड़ा,
आरोपी हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीता है
आरोपी को महंगे आईफोन का शौक है
5 दिन पहले चेतकपुरी पैट्रोल पंप से आरोपी ने ₹2700 की पेट्रोल भरवा कर ऑनलाइन पेमेंट का ड्रामा कर मौके से फरार हो गया था
अब तक 15 पेट्रोल पंप पर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया हैं,
100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
झांसी रोड थाना पुलिस की कार्रवाई
एंकर-नरसिंहपुर श्रावण सोमवार को देखते हुए उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए उमड़ा जन सैलाब ट्रेनों में नही पैर रखने के लिए जगह जनरल,स्लीपर,एसी कोचों का एक सा हाल जान जोखिम में डालकर गेट पर लटककर जा रहे यात्रियों को नही है जान का डर नरसिंहपुर की सालीचौका रेलवे स्टेशन पर इंदौर बिलासपुर ट्रेन में नही बैठ पाए बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन नही पैर रखने को जगह
यात्रियों ने बताया कि श्रावण मास का यह तीसरा सोमवार है जिसके कारण बड़ी संख्या में यात्री महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे हैं ।
बाइट - यात्री
बाइट - यात्री
जमशेदपुर के सिद्धगोडा सूर्य धाम द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी विशाल कांवर यात्रा निकाला गया, सावन की तीसरी सोमवारी में जमशेदपुर में विशाल कांवर यात्रा में बारिडीह हरि मंदिर से सुल्तानगंज का जल उठाकर 5 किलोमीटर पैदल यात्रा शुरू हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कांवर यात्रा में शामिल हुए, और सिद्धगोरा सूर्य धाम पहुंच भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, इस दौरान देवघर के रंग में रंगा जमशेदपुर शहर, बोल बम के नारों से गूंज उठा शहर, वंही पूर्व मुख्यमंत्री ने रघुवर दास ने सभी भक्तों का मंदिर पहुँचने पर अभिनन्दन किया, वंही रघुवर दास ने कहा कि भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने किया है, भगवान से प्रार्थना है कि जमशेदपुर के साथ साथ पुरे झारखण्ड मे सुख समृद्धि और शांति बने रहें।
बाईट --- रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड।
बाईट.... अखिलेश चौधरी, महामंत्री, सूर्य मंदिर कमिटी, जमशेदपुर।
दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर जारी किया एक पत्र. भाजपा से जुड़े नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का बताया गया पत्र. पत्र में कलेक्टर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का लगाया गया है आरोप. दीपक बैज ने पोस्ट शेयर कर मंत्री केदार कश्यप और सरकार को घेरने की कोशिश की.....
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 28 07JALG GIRISH MAHAJAN on UJJWAL NIKAM
Assigned by -
Date- 28 -07-25
File _VDO 2Photo
Byte -2
जळगाव
Ancr: भाजपचे ज्येष्ठ नेते आणि मंत्री गिरीश महाजन यांनी खासदार उज्वल निकम यांना मंत्रिपदाच्या शक्यतेचे सूचक संकेत दिले.
निकम साहेब आता थेट पंतप्रधान नरेंद्र मोदी व अमित शहा यांच्या संपर्कात आहेत. फक्त खासदारच नव्हे, त्यांच्या डोक्यात काही वेगळंही असेल
असे म्हणत महाजन यांनी त्यांच्या राजकीय भविष्याकडे लक्ष वेधले. निकम यांच्या टॅलेंटच्या जोरावर त्यांच्याकडे मोठी जबाबदारी येईल, असा विश्वासही त्यांनी व्यक्त केला.
कार्यक्रमात बोलताना त्यांनी भाजपमध्ये कार्यकर्त्यांसाठी भरपूर संधी असल्याचेही सांगितले.
Sound Byte : मंत्री गिरीश महाजन..
पिथौरागढ़ जनपद में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है जिसमें चार ब्लाकों में मतदान होना है 184003 मतदाता है जिसमें बेरिनाग गंगोलीहाट और मुनाकोट बिन ब्लॉक यह चार ब्लाकों में मतदान हो रहे है, सुबह से ही मतदाताओं का मतदान के लिए आना शुरू हो चुका है और मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है
महिलाये बुजुर्ग सुबह से ही कतार मैं लेगे हुए हैं
मौसम का मिजाज भी बदल रहा हैं
रुक रुक के हल्की हलकी बारिश देखने को मिल रही हैं
मतदाताओ का कहना हैं की ऐसा ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो क्षेत्र के लिए कम करें क्षेत्र का विकास करें क्षेत्र में जो मूलभूत सुविधाएं हैं जैसे रोड हो गई पानी हो गया या बिजली हो गई है उसके लिए कम करें वह अपने लेना काम करते हुए क्षेत्र की जनता के लिए कम करें हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए और हमारी आशाएं हैं कि ऐसा प्रतिनिधि इस बार चुन के आए और क्षेत्र का विकास करें
पिथौरागढ़ जनपद में चार ब्लाकों में संवेदनशील बूथ में 105 बूथ ऐसे हैं जो संवेदनशीन और 14 बूथ ऐसे हैं जो आती संवेदन सील है जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां की हुई है पुलिस बल हर मतदान केदो में लगा हुआ है प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है
कुल मतदान केंद्र 251
बाइट मतदाता