Bihar News: मधुबनी में घर में घुसकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग घायल
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शादी को लेकर चल रहे विवाद में कुछ लोगों ने घर में घुसकर युवक सतार अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के चाचा अयूब अंसारी ने बताया कि दो-तीन दिनों से शादी को लेकर विवाद चल रहा था। रात में तीन-चार युवक लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ घर में घुसे और सतार अंसारी पर जानलेवा हमला कर दिया। जब घरवाले बचाने आए तो उन पर भी हमला किया गया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सतार को गंभीर हालत में रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
