Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी के एक तालाब में डूबने से बच्ची की गई जान, 3 बचाई गईं

Sept 15, 2024 12:38:50
Madhubani, Bihar

मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र के गुढ़ियारी गांव में तालाब से पानी लेने गई चार बच्चियां डूबने लगीं। स्थानीय लोगों ने तीन बच्चियों को बचा लिया, लेकिन एक की जान चली गई। सभी बच्चियां लगभग 10 वर्ष की थीं। मृतक बच्ची लक्ष्मण मंडल की बेटी थी। तीनों बचाई गई बच्चियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Oct 16, 2025 06:08:11
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस बार प्रदेश के 2739 खरीदी केंद्रों, 55 मंडियों और 78 उपमंडियों में एक साथ किसानों का धान खरीदा जाएगा। सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए की दर से खरीदेगी और इसका भुगतान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार हर किसान का एक-एक दाना धान खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है। धान खरीदी मार्कफेड द्वारा की जाएगी.... जबकि पीडीएस के लिए चावल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की होगी। धान खरीदी केवल उन्हीं सहकारी समितियों और लेम्पस के माध्यम से होगी जो मार्कफेड के कम्प्यूटरीकरण से जुड़ी होंगी। धान बेचने के लिए किसानों को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना होगा। पोर्टल पर ऋण पुस्तिका आधारित फार्म आईडी से खरीदी की अनुमति दी जाएगी। धान खरीदी प्रक्रिया में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को जारी रखा गया है। सिर्फ किसान या उनके माता-पिता, पति/पत्नी या पुत्र/पुत्री ही धान बेच सकेंगे.
3
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 16, 2025 06:07:22
Betul, Madhya Pradesh:एंकर- छिंदवाड़ा में मिलावटी Coldrif Syrup (Batch No. SR-13) मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है। भोपाल से आई औषधि निरीक्षकों की विशेष जांच टीम ने लगातार जांच के बाद आशीर्वाद मेडिकल स्टोर, छोटी बाजार छिंदवाड़ा का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार जांच दल ने पूर्व में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया था, जिसमें औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 और नियमावली 1945 के तहत कई अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान Coldrif Syrup के विक्रय रिकॉर्ड मांगे गए, लेकिन दुकान संचालक कोई भी रिकॉर्ड पेश नहीं कर सका। इसके बाद दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया था। फर्म संचालक द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब भी संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसके बाद विभाग ने लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है। आदेश की प्रति दुकान के शटर पर चस्पा कर दी गई है। बता दें कि अब तक Coldrif Syrup पीने से 24 बच्चों की मौत हो चुकी है। मामला सामने आने के बाद से ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सरकार और विभागीय टीमें अब जिलेभर में ऐसे मेडिकल स्टोर्स की जांच में जुटी हैं, ताकि किसी और की जान पर इस तरह का खतरा न बने।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 16, 2025 06:06:57
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ जिले के पिटोल के एक हाई स्कूल से जुड़ा बताया जा रहा एक वीडियो यह वीडियो केवल वायरल क्लिप भर नहीं , बल्कि उस शिक्षा-तंत्र की असलियत का आईना है, जो बच्चों को सुरक्षा और संस्कार देने का दावा करता है। वीडियो में बच्चों के साथ जिस तरह का व्यवहार दिखाई देता है, उसने न केवल परिजनों बल्कि पूरे समाज को हिला कर रख दिया है। शिक्षा देने वाली एक शिक्षिका जब अभद्र भाषा और धमकियों के सहारे बच्चों को दबाती है और बात-बात पर चप्पल उठाकर मारने लगती है, तो सवाल केवल एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे सिस्टम पर खड़ा होता है। क्लिप में शिक्षिका को छात्रों पर बरसते हुए सुना जा सकता है—“क्या वीडियो बना रहे हो?  फेल कर दूंगी मैं… विद्यार्थी के नाम पर धब्बा हो तुम।” इसके जवाब में बच्चे भी चुप नहीं रहते और पलटकर कहते हैं—“हमको क्या, तुमको क्या?” नतीजा यह होता है कि स्कूल का माहौल शिक्षा का मंदिर न रहकर धमकियों और अपमान का अखाड़ा बन जाता है। यह दृश्य किसी भी संवेदनशील दर्शक को झकझोरने के लिए काफी है। सूत्रों का कहना है कि यह शिक्षिका लंबे समय से अपने व्यवहार से बच्चों और सहकर्मियों को परेशान कर रही थी ....परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर स्कूल पहुँचे तो उनके सामने ही बच्चों को चप्पल से पीटा गया। यह घटना बताती है कि यह मामला कोई एक दिन का नहीं, बल्कि लगातार जारी दुर्व्यवहार की पराकाष्ठा है। जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद विभाग ने शिक्षिका से इस मामले में जवाब तलब किया था ... परंतु जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण पूरे मामले में शिक्षिका की गलती पाए जाने पर शिक्षिका को निलंबित किया गया....
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 16, 2025 06:06:33
Pali, Rajasthan:सोमेश्वर रेलवे स्टेशन के पास दो दिन पूर्व चलती ट्रेन से गिरने वाले मृतक युवक की शिनाख्त हो गई है जिसे बूसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था, मृतक राकेश पुत्र तेजाराम निवासी राणा अपने दोस्त के साथ अहमदाबाद जा रहा था जो चलती ट्रेन से गिर गया था, जांच में पता चला है कि मृतक युवक इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक रख रहा था तो वहीं घटना से कुछ समय पूर्व ही उसने पोस्ट भी अपलोड की थी जो ट्रेन के गेट पर बैठकर वीडियो बनाया गया था, ऐसे में इस घटना को लेकर जीआरपी थाना अधिकारी देवाराम देवासी ने बताया कि रणकपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में मृतक यात्रा कर रहा था तो वही अपील करते हुए कहा कि चलती ट्रेन में इस तरह की रील नहीं बनाई जाए इसे हादसा होने की संभावना बनी रहती है, फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है ।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 16, 2025 06:06:08
Noida, Uttar Pradesh:बेटे ने किया पिता पर हमला, रिश्तों को किया शर्मसार — अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र की घटना अलवर (राजस्थान): रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाड़ी पोखर गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित अरशद लंबे समय से अपने बेटे अनीश को गलत रास्ते पर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अनीश OLX जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। जब पिता ने उसे समझाया और गलत कामों से दूर रहने की नसीहत दी, तो बेटे ने उल्टा उन पर ही हमला कर दिया। दर्दनाक बात यह है कि अरशद पहले से ही एक पैर से अपाहिज हैं, जिससे वे अपने बचाव में भी असमर्थ रहे। आरोप है कि हमले में अनीश के साथ परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी शामिल थे। घटना की जानकारी अरशद के भाई शाहब खां ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शाहब खां (पीड़ित के भाई) ने कहा: "भाई ने सिर्फ बेटे को समझाया था कि वह गलत काम छोड़ दे, लेकिन उसी बेटे ने उस पर हमला कर दिया। बाइट: शाहब खान
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 16, 2025 06:05:35
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद ब्रेकिंग फरीदाबाद में इंस्टाग्राम पर हवा बाजी करना एक युवक को पड़ा भारी इंस्टाग्राम पर हवा बाजी का वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने लिया संज्ञान मामला दर्ज कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार वहीं अब बाकी बचे आरोपी पुलिस से लगा रहे हैं सरेंडर होने की गुहार लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच ने जहां ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों की कमर तोड़ने का काम बदस्तूर जारी है वही आप क्राइम ब्रांच सोशल मीडिया पर भी पहली नजर बनाए हुए हैं इसलिए जो भी इंस्टाग्राम या फिर अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शहर में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं उन पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Oct 16, 2025 06:05:27
Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:गुंड निलेश घायवळच्या सहकार्यावर धाराशिव मध्ये गुन्हा दाखल. निलेश घायवळचं धाराशिव कनेक्शन पुन्हा उघड. बनावट कागदपत्र प्रकरणी मित्र ठेकेदार रमेश कोकाटेवर गुन्हा दाखल! धाराशिव जिल्ह्यात गुंड निलेश घायवळ याच्याशी संबंधित आणखी एक धक्कादायक प्रकरण समोर आलं आहे. सोशल मीडियावर निलेश घायवळसह फोटो व्हायरल झालेल्या ठेकेदारावर आता धाराशिवमध्ये गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, भूम तालुक्यातील निपाणी गावचा रहिवासी आणि माजी सरपंच ठेकेदार रमेश कोकाटे याने शासकीय कंत्राट मिळवण्यासाठी बनावट कागदपत्रांचा वापर केला असल्याचं उघड झालं आहे. जिल्हा परिषद बांधकाम विभाग, जलसंधारण विभाग, आणि ग्रामीण पाणीपुरवठा विभागात कंत्राट मिळवण्यासाठी ही बनावट कागदपत्रे सादर करण्यात आली होती. या प्रकरणी बांधकाम विभागाचे उपकार्यकारी अभियंता विवेकराज यांच्या फिर्यादीवरून आनंद नगर पोलीस ठाण्यात ठेकेदार रमेश कोकाटेवर गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. विशेष म्हणजे, रमेश कोकाटे हा निपाणीतील त्या कुस्ती स्पर्धेतील गोंधळाच्या प्रकरणातही आरोपी आहे, ज्यात निलेश घायवळसह अनेकांवर गुन्हे दाखल आहेत. धाराशिवमध्ये दाखल झालेल्या या गुन्ह्यामुळे निलेश घायवळचं धाराशिव कनेक्शन पुन्हा एकदा उघड झालं आहे.
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Oct 16, 2025 06:05:00
Fazilka, Punjab:फाजिल्का के स्लेमशाह बाजार में एक ढाबे पर तंदूर पर रोटी रखकर खा थे ग्राहक को रोकना ढाबा मालिक को उस वक्त महंगा पड़ गया । जब ग्राहक ने मालिक को ही थप्पड़ जड़ दिए । हालांकि ढाबा कर्मचारी उसके आगे हाथ जोड़ते नजर आए । लेकिन उसके ग्राहक मालिक को पीटता दिखाई दे रहा है । सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में वीडियो कैद हुई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जानकारी देते हुए काली ढाबा के संचालक काली ने बताया कि रात को करीब 11:00 बजे दो लोग उनके ढाबे पर आए । जिन्होंने खाना मांगा और वह खाना उनके तंदूर पर रखकर खाने लगे । उसका लड़का कारण मौके पर मौजूद था जिसने उक्त ग्राहक को तंदूर पर रखकर रोटी खाने से मना कर दिया और कहा कि आप साइड में बैठकर खा ले । जिसको लेकर ग्राहक ने हंगामा किया और उसके बेटे से मारपीट की । उनका आरोप है कि उक्त युवक शराब के नशे में था जिसके द्वारा बेवजह उसके लड़के के साथ मारपीट की गई है । सीसीटीवी में वीडियो कैद हुई है । जो पुलिस को दी गई है । हालांकि उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बुलाई गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । मौके पर सीसीटीवी में दिखाई दे रहे ढाबा कर्मचारी विक्की का कहना है कि उसके द्वारा ग्राहक की काफी मिन्नते की गई कि बेवजह ढाबा मालिक से मारपीट न की जाए । लेकिन उक्त व्यक्ति ने बिना किसी बात के हंगामा किया । जिसमें उनके द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है । उधर सिटी थाना के एसएचओ लेखराज का कहना है कि पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया गया है और बनती कार्यवाही की जा रही है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top