Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kishanganj855107

ओवैसी ने सीमांचल में ईमानदार राजनीति, नफरत फैलाने वालों को हराने का आह्वान किया

ASAmit Singh
Oct 05, 2025 14:19:22
Kishanganj, Bihar
एआईएमआईएम सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड के कॉलेज चौक में एक जनसभा को संबोधित करने पहुँचे, जहाँ उन्होंने 'आई लव मुहम्मद' पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसते हुए कहा कि कोई 'आई लव मोदी' पोस्टर ले जाये तो उसके साथ सेल्फी लेते हैं और जो कोई 'आई लव नीतीश' पोस्टर ले जाये तो कहते हैं ये वफादार है। उन्होंने पूछा कि 'आई लव मुहम्मद' से नफरत क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने अल्लाह को मां और बाप से ज्यादा और दुनियाँ की दौलत से ज्यादा क्यों चाहते हैं क्योंकि आज हम अपने उसी अल्लाह के वजह से मुसलमान हैं। 'आई लव मुहम्मद' को लेकर गिरफ्तार हुए लोगों की सलामती और रिहा के लिए दुआएँ मांगीं। इसके अलावा उन्होंने राजद द्वारा एआईएमआईएम के चार विधायकों को तोड़ने पर कहा कि चार का बदला 24 से लिया जाएगा। असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंसाफ को कामयाब करना और गद्दारों को हराना है… वोट मांगा और कहा कि आपके बच्चों की बेहतर भविष्य बनाने के लिए नफरत फैलाने वाले पार्टियों को हराएं ताकि सीमांचल पर राजनीति आप करें और किसी यादव लीडर के सामने आप सर नहीं झुकायेंगे। ओवैसी ने कहा सभी जाति-धर्मों के लोगों ने अपना लीडर बना लिया लेकिन बिहार के 19 फीसदी मुसलमानों ने आज तक अपना लीडर नहीं बनाया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ का काला कानून बनाकर मस्जिदों, दरगाहों और कब्रस्तानों को छीनना चाहते हैं… लेकिन हम मस्जिद को नहीं छोड़ने जा रहे हैं। हमने संसद भवन में खड़े होकर आपकी आवाज उठाई और कहा कि आपके काला कानून को हम नहीं मानते हैं। एआईएमआईएम नेता तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम सिर्फ छह सीटों पर राजद से गठबंधन करना चाहते हैं लेकिन वो तैयार नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद और काँगेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे तीन तलाक का मामला हो या सीएए या वक्फ संशोधन काला कानून हो इन मुद्दों पर एआईएमआईएम सुप्रीमो मजबूती से अपनी आवाज बुलंद नहीं करते तो वे खुद को सेकुलर कहने वाले और कम्लिज्म पर काम भी करते हैं। उनके लव पर मुहर लगी रहती है नहीं तो बोल भी नहीं पाते… उसे बोलने के लिए कोई मजबूर किया है वो एआईएमआईएम पार्टी है।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Oct 05, 2025 16:45:21
Sidhi, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग सीधी सीधी जिले के जमोडी थाने के नए बस स्टैंड के पास एक होटल में महिला कस्टमर के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। होटल संचालक ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के विवरण: - आरोपी युवक होटल में दारू के नशे में आया था और महिला कस्टमर के साथ अभद्रता करने लगा। - होटल संचालक ने जब इसका विरोध किया, तो युवक ने उनके साथ भी बदसलूकी की। - होटल के कर्मचारियों और ग्राहकों ने भी आरोपी की पिटाई की, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस जांच: - जमोडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। - पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है। होटल संचालक का बयान: - होटल संचालक ने कहा कि आरोपी युवक दारू के नशे में था और उसने महिला कस्टमर के साथ अभद्रता की। - उन्होंने कहा कि वे आगे भी ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे और कानून का सहारा लेंगे।
0
comment0
Report
Oct 05, 2025 16:43:44
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी एग्रीकल्चर एक्सप्रेस के संरक्षक एवं संस्थापक डॉ विजय पहारिया ने बताया कि,आधुनिक भारत के निर्माण की रीढ़ बन चुकी कृषि से देश की कुल आबादी की लगभग 75 प्रतिशत से अधिक आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर आधारित है।भारत के विदेशी व्यापार में भी कृषि वस्तुएं ही प्रमुख हैं।अपार प्राकृतिक संसाधन एवं असीमित श्रम साधन होते हुए भी भारतीय कृषक आत्महत्या के लिए मजबूर क्यों हैं, कृषि का औद्योगिकरण होने एवं सैकड़ो सरकारी योजनाएं के होने के बाद भी किसानों को आर्थिक संकट से जूझना ही पड़ता है। कृषि विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करके भी देश के हालात में परिवर्तन नहीं कर पा रहे हैं।विदेशी कंपनीयों के एकाधिकार से कीटनाशकों, खाद एवं बीज के मूल्य आसमान छू रहे हैं।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 05, 2025 16:31:53
Raebareli, Uttar Pradesh:मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट कहा जाता है... लेकिन सवाल ये है कि क्या यहां बाघों की सुरक्षा सिर्फ कागजों तक ही सीमित है? कान्हा टाइगर रिजर्व से खबर आई है जहां 2 अक्टूबर को एक ही दिन में 2 मादा शावक और एक नर बाघ की मौत हो गई। वन विभाग ने दावा किया है कि ये मौतें बाघों के आपसी संघर्ष के कारण हुई हैं... लेकिन विपक्ष ने सरकार और वन विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कान्हा टाइगर रिजर्व में कुछ दिनों पहले दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बाघों की मौत हुई। मुण्डीदादर बीट में दो मादा शावकों की लाश मिली...पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी मौत नर बाघ के हमले में हुई है। वहीं मुक्की परिक्षेत्र में दो बाघों के बीच संघर्ष हुआ... जिसमें एक नर बाघ की मौत हो गई। घटनाओं के बाद पोस्टमार्टम और शवदाह की कार्यवाही की गई... और एनटीसीए दिल्ली को रिपोर्ट भेजी गई। लेकिन बाघों की मौत को लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है। बालाघाट से पूर्व विधायक किशोर समरिते ने सरकार और वन विभाग पर बड़े आरोप लगाए हैं। समरिते ने कहा कि प्रदेश में बाघों की मौतें बढ़ रही हैं... और जांच प्रोटोकॉल का पालन ही नहीं हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि बीते साल प्रदेश में 40 बाघों की मौत हुई... लेकिन हर बार इसे आपसी संघर्ष बताकर मामला दबा दिया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बालाघाट वाइल्डलाइफ कॉरिडोर से साढ़े 14 हज़ार हेक्टेयर जंगल काटा जा चुका है। समरिते का आरोप है कि कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व के आसपास बने रिसॉर्ट्स में अधिकांश डीएफओ,सीसीएफ और अन्य वन अधिकारियों का पैसा लगा हुआ है। बाघ की मौत सिर्फ एक वन्यजीव का मुद्दा नहीं... बल्कि ये सवाल पूरे देश की विरासत और जैव विविधता की सुरक्षा का है। लेकिन बाघों की लगातार हो रही मौतों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सचमुच टाइगर स्टेट में टाइगर सुरक्षित हैं...? फिलहाल कान्हा टाईगर रिजर्व के अधिकारी का कहना है कि सभी घटनाओं की जांच एनटीसीए गाइडलाइन के तहत की जा रही है। साथ ही बाघों की मौतें वर्चस्व की लड़ाई की वजह से हो रही हैं।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 05, 2025 16:31:39
Durg, Chhattisgarh:कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि बिरनपुर कांड कोई सामान्य घटना नहीं थी बल्कि यह भाजपा द्वारा चुनावी लाभ के उद्देश्य से रची गई राजनीतिक साजिश थी. भाजपा ने इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देकर राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और बताया गया कि तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घटना स्थल पर जाकर भड़काऊ भाषण दिए और आगजनी की घटनाओं को बढ़ावा दिया। भाजपा ने एक वर्ग विशेष को कांग्रेस के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया और विधानसभा चुनावों में इसे धार्मिक और जातीय रूप देकर जनता की सहानुभूति बटोरी; यादव ने कहा कि भाजपा ने मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को टिकट देकर सहानुभृति की राजनीति की, जबकि सच्चाई अब सीबीआई की चार्जशीट से सामने आ चुकी है। यादव ने मांग की कि भाजपा नेताओं को इस मामले में जनता से माफी मांगनी चाहिए.
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 05, 2025 16:31:24
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 05, 2025 16:30:11
Munger, Bihar:दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गाँवों में बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल, पुलिस जाँच में जुटी.\n\nमुंगेर जिले में सोशल मीडिया में एक तेजी से वीडियो वायरल हो रहा वीडियो में कुछ युवक डंडा लेकर सड़कां पर दौड़ रहे और छत से पत्थर बाजी हो रही है। वायरल वीडियो गढ़ी मंडल टोला के आस-पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर में बने दुर्गा माँ की प्रतिमा का विसर्जन कराने के लिए ग्रामीण जा रहे तभी किसी बात को लेकर गढ़ी मंडल टोला गांव के ग्रामीणों से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ग्रामीण आपस में भिड़ गए और लाठी डंडे चले इस दौरान दोनों ओर ईट-पत्थर चली जहाँ आधा दर्जन से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद रामनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्त के बाद मामला शांत कराया गया। थानाध्यक्ष तारकिशोर कुमार सिंह ने बताया की विसर्जन को लेकर दो गांव के बीच विवाद हुआ जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे, उन्होंने कहा की अभी तक दोनों पक्षों द्वारा आवेदन नहीं गया है। उन्होंने कहा की पुलिस घटना का संज्ञान लेती है और जाँच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है की दोनों गांव के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है।
0
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Oct 05, 2025 16:27:12
3
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 05, 2025 16:17:19
5
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 05, 2025 16:17:08
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बेतिया में केंद्रीय पुलिस बल की 14 कंपनी आ गई है; आठ कंपनी बेतिया अनुमंडल में तैनात रहेगी, 6 कंपनी नरकटियागंज अनुमंडल में तैनात रहेगी। एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में बेतिया में केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने वाहन जांच अभियान चलाया। शहर के हरवटिका चौक, स्टेशन चौक, छावनी में सघन वाहन जांच अभियान चला गया। नरकटियागंज में भी एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल ने सघन वाहन जांच चलाया गया। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आज ही बेतिया में 14 कंपनी पहुंची है। आज इन लोगों के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया है; आगे फ्लैग मार्च, मादक पदार्थ, वारंट की गिरफ्तारी आदि अभियान चलाया जाएगा।
3
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top